फ़िल्म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू



पटना  - निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म की शूटिंग पनवेल में की जा रही है, जिसमें कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव, कीर्ति पाठक, जैतोष कुमा, अनुप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, उमाकांत राय, श्रद्धा नवल, मेहश आचार्य, दीप्ति तिवारी और अल्‍का गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं।


फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं, जिन्‍होंने बताया कि 'दिल का रिश्ता' की कहानी बेहद खूबसूरत है, जो दर्शकों के दिल से आसान से रिश्‍ता कायम कर सकेगी। इसलिए हमें पूरा विश्‍वास है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है और हम सभी इसको लेकर एक्‍साइटेड भी हैं।



 



वहीं, कुणाल तिवारी ने भी शूटिंग के बीच से समय निकाल कर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अभी फिल्‍म के बारे में सब कुछ कहना सही नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है, जो कॉमर्सियल होने के बाद भी अपने दायरे में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इसलिए फिल्‍म की पूरी टीम फिलहाल शूट के दौरान अपना बेस्‍ट दे रही है। मेरा किरदार फिल्‍म में काफी दमदार है, इसलिए मैंने हर शॉट में परफेक्‍शन के लिए बेहद तैयारियां भी की हैं।



 



उन्‍होंने निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी को एक बेहतरीन निर्देशक बताया और कहा कि अभी हमने उनके साथ एक विवाह ऐसा भी पूरा किया है। अब हम फिर से साथ में 'दिल का रिश्ता' कर रहे हैं। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। प्रवीण मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से हैं। मैं लकी हूं कि मेरी इस फ़िल्म में भी मेरे पसन्द के डायरेक्टर हैं। बता दें कि विवान एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म 'दिल का रिश्ता' के निर्माता अशोक शुक्ला हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार हैं।



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले