रिजिजु ने इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की खेल सुविधाओं का मुआयना किया


नयी दिल्ली - युवा मामले तथा खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजु ने दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की सुविधाओं की जानकारी ली। वह साइक्लिंग वेलोड्रोम गये और वहां प्रशिक्षुओं से बातचीत की। रिजिजु अगले महीने जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में होने वाली विश्‍व जूनियर साईकिल चालन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले साईकिल चालकों से मुलाकात की। रिजिजु बॉक्सिंग क्षेत्र में भी गये, जहां एशियाई खेलों की स्‍वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम सहित अनेक मुक्‍केबाज प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।


 रिजिजु ने सभी एथलीटों को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया और प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आधारभूत संरचना सुविधाएं प्रदान करने का भी आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने एथलीटों को प्रोत्‍साहित किया, ताकि एथलीट देश के लिए श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकें । एथलीटों ने रिजिजु को बताया कि सुविधाएं तथा आधारभूत सरंचनाएं बहुत अच्‍छी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार