संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्षामंत्री 02 से 06 सितंबर तक जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - जापान यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाना है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान 02 से 03 सितंबर और दक्षिण कोरिया 05 से 06 सितंबर का दौरा करेंगे। दक्षिण कोरिया में राजनाथ सिंह वहां के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से भेंट करेंगे। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योग से सरकार (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर वार्ता होगी।

मीडिया की आजादी लोकतंत्र की बुनियाद है - जावड़ेकर

चित्र
नयी दिल्ली - जावड़ेकर ने मीडिया की स्वतंत्रता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, 'मीडिया की आजादी लोकतंत्र की बुनियाद है। लेकिन यह भी समझना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक समाज में आजादी को उत्तरदायित्व के साथ जुड़ा होना चाहिए। उत्तरदायित्व के साथ जुड़ी आजादी नियम से बंधी आजादी नहीं होती। वह अपने तरीके से खुद को नियमों में ढालती है।' सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि भीड़ हिंसा की घटनाएं देश में सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों के कारण हो रही है। यह सोशल मीडिया में स्व-नियामक व्यवस्था या प्राधिकार के अभाव में होता है।    एक प्रश्न के उत्तर में  जावड़ेकर ने कहा कि सरकार हर तरह की आलोचना का स्वागत करती है, क्योंकि इससे शासन की समझ मिलती है। उन्होंने कहा, 'हम स्वतंत्र संस्थाओं में विश्वास करते हैं, क्योंकि ये लोकतंत्र की ताकत होते हैं।'कश्मीर में मीडिया की आजादी का उल्लेख करते हुए  जावड़ेकर ने कहा कि हालांकि वहां उचित प्रतिबंधों का दौर रहा है, लेकिन ज्यादातर प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। हम जल्द ही सामान्य स्थिति में पहुंच जाएंगे और नये कश्मीर तथा नये

नृपेंद्र मिश्र प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का पद छोड़ेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ने अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने उनसे दो सप्ताह और इस पद पर बने रहने के लिए कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष ड्यूटी पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी पी.के.सिन्हा की नियुक्ति की है। एक बयान में नृपेंद्र मिश्र ने कहा : “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिला। मैं तहे दिल से उनका आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया और मुझमें विश्वास व्यक्त किया। मैंने पांच वर्ष से अधिक समय हर घंटे संतोषजनक तरीके से कार्य करने का आनंद उठाया। अब समय आ गया है जब मैं आगे कूच करें, हालांकि मैं जनता के हितों और राष्ट्रीय हितों के प्रति समर्पित हूं। मैं सरकार के भीतर और बाहर सभी सहयोगियों, मित्रों और मेरे परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफलता की कामना करता हूं जो हमारे देश को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।

शिक्षा में पूर्व और वर्तमान में बुनियादी अन्तर

चित्र
विजय सिंह बिष्ट - सेवा निवृत शिक्षक - उत्तराखंड  हमारे समय में दूरस्थ विद्यालय होने के कारण बच्चे परिपक्व अवस्था में प्रवेश ले पाते थे, छः वर्ष का होना भी अनिवार्य था वर्तमान में दो साल का बच्चा प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी में जा रहा है हमारे समय में शिक्षक भी दूर दराज के हुआ करते थे, इस लिए पाठशाला में ही नि्वास होता था। आज वे विद्यालय खंडहर पड़े हैं।हर गांव में आंगनबाड़ी और विद्यालय हैं। जमाने में विद्यालयों में छात्र संख्या पर्याप्त होती थी। आज पलायन और छात्र संख्या की कमी के कारण विद्यालय बंद हो रहे हैं आजादी के बाद तक भी कक्षा एक से चौथी तक प्राइमरी,कक्षा पांचवीं से सातवीं तक वर्नाक्यूलर, एवं आठवीं से दसवीं तक इंटरेश हुआ करता था। आइए ,अब शिक्षा पर प्रकाश डालें हमने स्वर सोलह और व्यंजन छत्तीस पढ़ें है  मेरा जन्म वर्ष 1941ई0में  हुआ था। मैंने शिक्षा में बहुत परिवर्तन  शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त होने तक देखें हैं। हमारे जमाने में विद्यालय गांवों से दूर  हुआ करते थे,जो बहुत सारे गांवों के लोग सुविधा अनुसार अपने धन और श्रमदान से बनाते थे। शिक्षक भी जनता अपने खर्चे पर रखते थे,अथक प्रयास क

जम्मू कश्मीर व्यापार समन्वय कमेटी का गठन किया जाए

चित्र
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि शेष भारत के व्यापारी अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापार के बड़े अवसर देखते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सरकार को जम्मू कश्मीर को देश के सबसे अच्छे व्यापारिक केंद्रों में से एक बनाने की सहायक नीतियों को बनाने की आवश्यकता है । अब जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों को भारत के बाकी हिस्सों में अपना कारोबार बढ़ाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा  जम्मू और कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद इस हिस्से में व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है जम्मू कश्मीर में व्यापारी किस प्रकार सरकार के साथ सहयोग कर सकतें है को लेकर कन्फ़ेडरेशनऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन जम्मू के व्यापारी नेताओं के साथ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह से नई दिल्ली में मिला और जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में इसे कैसे व्यापार एवं लघु उधयोग को व्यापार की बड़ी सम्भावनाएँ दी जा सकती है पर विस्तृत चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल ने यह भी सुझाव दिया कि जम्मू-कश्मीर में जम्मू कश्मीर व्यापार समन्वय कमेटी का गठन किया जाए जो यह

देश के हर जिले में कम्युनिटी रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों के संचालन के लिए 89.6 और 90.0 मेगाहर्ट्ज की दो अतिरिक्‍त विशेष फ्रीक्‍वेंसी आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में हाल ही में की गई बढ़ोतरी की तर्ज पर सामु‍दायिक रेडियो के लिए विज्ञापन दरों को दो माह के भीतर आउटरीच एवं संचार ब्यूरो (बीओसी) द्वारा संशोधित किया जाएगा। खरे ने यह भी घोषणा की कि शिकायत निवारण और हितधारकों से प्राप्‍त कार्रवाई योग्‍य सुझावों के संकलन के लिए मंत्रालय में एक सामुदायिक रेडियो प्रकोष्‍ठ स्‍थापित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्रालयों की मीडिया एवं संचार योजना में सामुदायिक रेडियो को भी अवश्‍य शामिल किया जाना चाहिए, ताकि जमीनी स्‍तर पर इन स्‍टेशनों की अच्‍छी पैठ एवं पहुंच से लाभ उठाया जा सके। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश भर में सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों पर प्रसारित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों के सार-संग्रह को सभी जिलाधीशों के बीच वितरित किया जाएगा, ताकि इन्‍हें अपने स्‍थानीय संचार प्रयासों के तहत सामुदायिक

🙏🏻जय शिक्षक दिवस🙏🏻

चित्र
🙏🏻 जय शिक्षक दिवस 🙏🏻 शत् शत् नमन शिक्षक,  कोटि-कोटि प्रणाम्। बारंम्बार नमन उस आत्मा को, जन्म दिवस पर दिया यह नाम।। शिक्षक तुम गुरु हो  सबल राष्ट्र प्रहरी। जगा दो जन मानस को, जिनको है अज्ञान की नींद पड़ी। उठो राष्ट्र के प्रकाश स्तम्भ, स्वयं ज्ञान का उत्थान करो। हो, राष्ट्र निर्माता तुम, नव जागरण का आह्वान करो।। राष्ट्र धर्म और राज धर्म का, तुम्हें पाठ पढ़ाना है। हर युवक युवती को आत्म निर्भर बनाना है।। शिक्षा के दीपक की लौ आगे बढ़ाते जायेंगे। शिक्षक दिवस अमर रहे हर वर्ष मनाते जायेंगे।।  

एविएशन जॉब्स पोर्टल शुरु

चित्र
नयी दिल्ली - पोर्टल की शुरुआत पर नागर विमानन सचिव ने कहा, “इस पोर्टल के माध्यम से, मंत्रालय नौकरियों के इच्छुक लोगों को आगे बढ़ाने और नियोक्ता को एक सुलभ माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचने की सुविधा प्रदान कर रहा है। फर्जी कंपनियों से उम्मीदवारों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।" पोर्टल तक इस लिंक के जरिए पहुँचा जा सकता है:  http://aviationjobs.co.in  जो मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विमानन नौकरियां नियोक्ताओं के संबंध में कोई सिफारिश नहीं करती हैं। केन्द्रीय नागर विमानन, आवास और शहरी कार्य और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में आकांक्षी और भावी नियोक्ताओं के लिए एक एविएशन जॉब्स पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल का उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को नागर विमानन के विभिन्न उप-क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना है। भावी नियोक्ता, जिन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के एमसीए -21 डेटाबेस के अंतर्गत अपना केवाईसी पूरा कर लिया है, वह पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पूरी ने कहा, “एविए

PM योगा पुरस्‍कार प्रदान करेंगे और 12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - वर्ष 2019 के योग पुरस्‍कार विजेता हैं,- व्यक्तिगत-राष्ट्रीय श्रेणी में लाइफ मिशन, गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि, , व्‍यक्तिगत-अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में इटली की सुश्री एंटोइत्ता रोजी, संगठन-राष्ट्रीय श्रेणी में, बिहार स्कूल ऑफ योग, मुंगेर, बिहार और अंतर्राष्ट्रीय संगठन श्रेणी में जापान योग निकेतन, संगठन जापान तथा वर्ष 2018 के योग पुरस्कार के विजेता हैं- व्यक्तिगत-राष्ट्रीय श्रेणी में श्री विश्वास मांडलिक, नासिक और संगठन - राष्ट्रीय श्रेणी में  योग संस्थान, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार  के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इन पुरस्‍कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे।      इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्वानों, चिकित्‍सकों और आयुष प्रणालियों से इलाज करने वालों के सम्‍मान में 12 स्‍मारक डाक टिकटें जारी करेंगे। इन स्‍मारक डाक

मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों में 300,000 परिवारों की आजीविका में सुधार

चित्र
नयी दिल्ली - पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना (एनईआरएलपी) ने मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों के 58 विकास खंडों के अंतर्गत 1,645 गांवों में गरीबों को सशक्त बनाया और 300,000 परिवारों की आजीविका में सुधार किया। इस परियोजना के अंतर्गत कौशल विकास और नियोजन में 10462 लड़के/लड़कियों को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया और आज उनमें से 5494 को रोजगार मिला हुआ है। एनईआरएलपी विश्व बैंक से सहायता प्राप्त पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अंतर्गत 683 करोड़ रुपये (144.4 मिलियन अमरीकी डॉलर) की बहु-राज्यीय आजीविका परियोजना है जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी। इस परियोजना को मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों में लागू किया गया था परियोजना का उद्देश्य चार पूर्वोत्तर राज्यों के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं, बेरोजगार युवकों और वंचितों सी आजीविका में सुधार लाना है। परियोजना में सामाजिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, साझेदारी विकास परियोजना प्रबंधन और आजीविका तथा मूल्य श्रृंखला विकास पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है।

अपनी जीवन शैली बदलें, फिटनेस को आदत बनाएं PM

चित्र
फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आवश्यक स्तंभ है। जब हम लड़ाई के लिए खुद को तैयार करते हैं, हम देश को लोहे की तरह मजबूत बनाते हैं। फिटनेस हमारी ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है। नयी दिल्ली - भारत के हर कोने में फिटनेस से जुड़े खेल और खेल-कूद होते हैं। शरीर को तैयार करते समय शरीर के अंगों पर अधिक ध्यान देकर और शरीर के हिस्सों के बीच तालमेल बनाकर दिमाग को भी शिक्षित किया जाता है। नए भारत को फिट भारत बनाने के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति, एक स्वस्थ परिवार और एक स्वस्थ समाज आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में फिट इंडिया अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे फिटनेस को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जन अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने खेल और तकनीक से दुनिया का दिल जीतने वाले भारत के खेल प्रतिमान मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के उन युवा खिलाड़ियों को बधाई दी जिन्होंने अपने प्रयासों से विश्व मंच पर तिरंगा लहराया। प्रधानमंत

100% FDI से देश में प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा

चित्र
100 प्रतिशत एफडीआई हमारे समय का सबसे बड़ा सुधार है और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों के आगमन से भारत में एक दक्ष एवं प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा नयी दिल्ली - कोयला क्षेत्र में संबंधित प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचे सहित कोयला खनन गतिविधियों के लिए स्‍वत: रूट के तहत 100 प्रतिशत एफडीआई (प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश) का निर्णय मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार है जिससे सभी को चौबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने में मदद मिलेगी।       केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, '100 प्रतिशत एफडीआई हमारे समय का सबसे बड़ा सुधार है और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों के आगमन से भारत में एक दक्ष एवं प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा। यह उम्‍मीद की जा रही है कि देश में अत्‍याधुनिक कोयला खनन प्रौद्योगिकी आएगी जिससे पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ खनन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस निर्णय से कोयला भंडार वाले क्षेत्रों में प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे और इसका इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।' उन्‍होंने कहा कि इस सुधार से कोयला भंडार वाले राज्‍य

विश्व का पहला फेशियल बायोमैट्रिक डेटा आधारित नाविक पहचान पत्र लांच

चित्र
बीएसआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, विशाखापत्तन और कांडला में 9 डेटा संग्रह केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसे भारत सरकार द्वारा जारी कन्टिन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट प्राप्त है उसे बीएसआईडी कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा। वर्तमान में 3,50,000 भारतीय नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान के सभी नाविकों को दो वर्षों के अंदर बीएसआईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक वर्ष 15,000 नए नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी) जारी किए है। केन्द्रीय शिपिंग और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में इस परियोजना को लांच किया। उन्होंने पांच भारतीय नाविकों को नए बीएसआईडी कार्ड सौंपे। नई फेशियल बायोमैट्रिक तकनीक दो अंगुली या आंख की पुतली आधारित बायोमैट्रिक डेटा से बेहतर है। इसमें आधुनिक सुरक्षा उपाय भी है। इससे एसआईडी कार्ड प्राप्त न

शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव सीट पर किराये में छूट अगले महीने के अंत में लागू होगी

चित्र
नयी दिल्ली - शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी रेलगाड़ियों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना अगले महीने के अंत से लागू होगी। रेल किराये में छूट देने का अधिकार क्षेत्रीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दी गई है।   यह छूट सिर्फ उन्हीं रेलगाड़ियों में दी जाएंगी जिनमें पिछले साल मासिक 50 फीसदी से कम सीटें ही आरक्षित हो पाई थी।     रेल टिकटों में यह छूट मूल किराए पर 25 फीसदी तक मिल सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी इत्यादि अलग से लागू होंगे। यह छूट यात्रा के पहले चरण और/या अंतिम चरण के लिए मान्य होगी। यह छूट यात्रा के बीच के खंड और/या पूरी यात्रा के लिए भी प्राप्त की जा सकती है। छूट का लाभ सप्ताह के दिन, सप्ताहांत, महीनावार, सीजनल, वर्ष के एक हिस्से के लिए या पूरे वर्ष के लिए प्राप्त किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के वाणिज्य निदेशालय ने सभी मंडल कार्यालयों को सभी रेलगाड़ियों में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग के कुल आरक्षित सीटों की 30 सितंबर, 2019 तक समीक्षा करने और फिर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।   वर्तमान में जारी छूट योजन

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का समापन,कई फिल्मों को दिए गए अवॉर्ड्स

चित्र
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड सिंगापुर से  लैट अस बी हीरोज़ – द ट्रू कॉस्ट ऑफ ऑवर फूड चॉइसेज़  को दिया गया। कनाडा से  द फस्ट एंड लास्ट टाइम को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया। भारतीय फिल्म  द कॉमर्शियल ब्रेक  को बेस्ट एड फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। जयपुर । आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का तीसरा दिन फिल्मों के प्रदर्शन और पुरस्कारों के नाम रहा। शहर में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल तथा 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का भव्य समापन हुआ। गौरतलब है कि तीन दिवसीय समारोह में 19 देशों से आई 47 फिल्में दिखाई गईं। डॉल्फिंस हाई स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जानकी देवी स्कूल और विमुक्ति संस्थान, जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, भाभा पब्लिक स्कूल, एस.एम.एस. स्कूल, संस्कार  स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइड लैंड स्कूल,जागृति संस्थान तथा दिशा फाउण्डेशन, गवर्नमेंट स्कूल [किरणी फाटक के निकट] सहित 25 स्कूलों के लगभग पन्द्रह हज़ार बच्चों ने फिल्मों का आनंद लिया। यहां तक कि मूक बधिर बच्चों ने भी फिल्म

रानू मंडल पर महिका शर्मा का रिएक्शन किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती

चित्र
रेनू मंडल के बारे में बात करते हुए महिका शर्मा ने कहा, "रानू मंडल जी बहुत खुशकिस्मत महिलाओं में से हैं कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ लोगों सोशल गोल्स सेट करने लिए ब्रेक दिया. लेकिन मनोरंजन की दुनिया असल में इतनी अच्छी नहीं है. ऐसी लॉटरी लोगों के पास दशकों में आती है. वर्ना हम जैसी खूबसूरत लड़कियों को सिर्फ दरिंदे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. फिर 'मीटू' जैसे मामले सामने आते हैं." पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानो को गा अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत बदल गई है. इसी पर अभिनेत्री महिका शर्मा ने अपने रिएक्शन देते हु्ए कहा है कि हर किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए सबसे ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है. महिका शर्मा ने इसके आगे कहा,ल "मनोरंजन की दुनिया में प्लेटफॉर्म हासिल करना सबसे बड़ी स्ट्रगल है. यहां पर लोग आपको मीटिंग के बहाने 10 बार बुलाएंगे जिसमें से 9 बार आपकी खूब तारीफ करेंगे और फिर 10वीं बार वो आपको किसी फेवर के लिए कहेंगे. दिलचस्प बात ये है कि वो आपसे ये साफ साफ नह

भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ 6 सितंबर को होगी रिलीज

चित्र
हमारी इस फिल्‍म को पूरी साउथ की टीम ने बनाया है। भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्‍म 'बाहुबली' में विलेन कालिके का किरदार निभाने वाले प्रभाकर ने इस फिल्‍म में विलेन का किरदार किया है। तेलगू की चर्चित अभिनेत्री पावनी मेरे अपोजिट हैं। सबों ने कमाल का काम किया है। रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म 'नायक' फाइनली अब 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस बारे में खुद फिल्‍म के लीड स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' 6 सितंबर को बिहार – झारखंड और मुंबई – गुजरात में एक साथ रिलीज होगी। इसके दो हफ्ते बाद यह फिल्‍म यूपी और अन्‍य जगहों पर भी रिलीज होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। फिल्‍म बेहद पारिवारिक है, इसलिए दर्शकों से निवेदन है कि वे किसी भी सिनेमाघर में जाकर फिल्‍म जरूर देखें। फिल्‍म की कहानी दर्शकों के मन की बात से जुड़ता है। रमना मोगली निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' की कहानी नई और रोचक है। वैसे भोजपुरी सिनेमा में नई कहानियों पर कम ही फिल्‍में बनती है। फिल्‍म में कमाल का मैसेज भी है। इसलिए कोई भी इसे मि

गणेश चतुर्थी स्‍पेशल गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ रिलीज

चित्र
नरजिस म्‍यूजिक प्रस्‍तुत 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' का लिरिक्‍स लिरिक्‍स फणींद्र राव ने नये सिरे से तैयार किया है, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत है। इसके अलावा गाने की धुन लोगों को झूमने को मजबूर करने वाला है। उसमें चर्चित कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की शानदार कोरियोग्राफी गाने को वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है। गाने में अभिनेता रोहित राज यादव ,अभिनेत्री ऋतु सिंह और वंदना सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री लाजवाब है। विघ्‍नहर्ता गणपति के आगमन में अभी चार दिन बचे हैं, लेकिन उनके भक्‍तों के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर चहल पहल शुरू हो गया है। भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर नरजिस म्‍यूजिक ने एक बेहद खूबसूरत गाना 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' रिलीज किया है, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल यह गाना गपपति बप्‍पा के स्‍वागत के लिए गाया गया है, जिसे राजा हसन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के निर्माता बी एन यादव और निर्देशक राम यादव हैं। गणपति बप्‍पा को लेकर यूं तो कई बेहतरीन गाने आये हैं

मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत

चित्र
भारत की महिलाओं को सस्‍ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्‍ध कराने और उन्‍हें सुगम बनाने के लिए सरकार ने अब तय किया है कि इन पैडों को 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध कराया जाएगा नयी दिल्ली - रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने मोबाइल एप्‍लीकेशन 'जन औषधि सुगम' की शुरुआत की और उन्‍होंने घोषणा की कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध होंगे। इस अवसर पर नौवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया भी उपस्थित थे। जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन की घोषणा करते हुए कहा कि इस सबंध में 1 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिया गया आश्‍वासन अब पूरा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि 'जन औषधि सुगम' से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी।   रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने कहा कि बेहतर सेनेटरी नैपकीन के अभाव के कारण 28 मिलियन लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं, क्‍योंकि नैपकीन पैड उन्‍हें उचित दाम

रक्षा संवाददाता कोर्स एमडब्‍ल्‍यूसी, मुंबई में शुरू

चित्र
मुंबई - क्षेत्रीय और राष्‍ट्रीय मीडिया के चुने हुए पत्रकारों के लिए एक महीने का रक्षा संवाददाता कोर्स (डीसीसी) मैरीटाइम वारफेयर सेंटर (एमडब्‍ल्‍यूसी) में शुरू हुआ। पश्चिमी नौसैनिक कमान प्रमुख ने उद्घाटन भाषण दिया और एमडब्‍ल्‍यूसी के निदेशक ने कोर्स में भाग ले रहे 32 प्रतिभागियों का स्‍वागत किया। एमडब्‍ल्‍यूसी का उद्देश्‍य सभी स्‍तरों पर ऐसे पत्रकारों का एक समूह तैयार करना है, जिसे सशस्‍त्र सेनाओं के बारे में समझ हो और वह समुद्री माहौल से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करते समय उसके कार्य क्षेत्र से परिचित हो। अगले एक सप्‍ताह इन प्रतिभागियों को नौसेना और तटरक्षक विशेषज्ञ अपने विषयों की जानकारी देंगे और उन्‍हें नौसेना से जुड़े कार्यों जैसे विमानवाहक पोत का परिचालन, नौसेना कूटनीति, नौसेना की मानवीय सहायता और आपदा राहत में भूमिका, नौसेना और तटरक्षक के संगठनात्‍मक ढांचे से अवगत कराया जाएगा। प्रतिभागी नौसैनिक और तटरक्षक जहाजों, पनडुब्बियों और नौसैनिक गोदियों का भी दौरा करेंगे। इस कोर्स के नौसैनिक हिस्‍से की विशेषता अग्रिम जहाजी बेड़े पर समुद्री सैन्‍य हमले के रूप में प्रतिभागियों द्वारा नौसेना

फिल्‍म ‘गुंडा’ का रिलीज डेट हुआ आउट

चित्र
फिल्‍म क्राइम थ्रिलर है, लेकिन इसकी कहानी कई आयामों वाली है, जो फिल्‍म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा। फिल्‍म मेकिंग में उन्‍नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं पटना - बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता विनोद यादव की बहुप्रीतिक्षत भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडा' का रिलीज डेट आउट हो गया है। फिल्‍म 'गुंडा' 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्राइम बेस्‍ड स्‍टोरी वाली इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसके बाद फिल्‍म के निर्माता सिकंदर खान और निर्देशक इकबाल बख्‍श को फिल्‍म से उम्‍मीदें काफी बढ़ गई है। इस बारे में इकबाल बख्‍श ने बताया कि फिल्‍म क्राइम थ्रिलर जरूर है, लेकिन इसकी कहानी के कई आयामों वाली है, जो फिल्‍म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा। हमने फिल्‍म को पूरी तरह से कमर्सियल तरीके से बनाया है। इस फिल्‍म की मेकिंग में हमने उन्‍नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्‍म को व्‍यापक बनाती है। फिल्‍म की कहानी ऐसी है‍ कि दर्शक इससे आसानी से जुड़ पायेंगे। फिल्‍म में गाने और डायलॉग भी क

'कुम्भ' के व्‍यापक अर्थ से परिचय करायेगी फिल्‍म 'कुम्भ'

चित्र
प्रज्ञा फिल्‍म्‍स ने 'कुम्भ' का निर्माण किया है, जिसकी निर्माता वंदना श्रीवास्तव व रितेश कुमार और निर्देशक मनोज कुमार हैं। मनोज कुमार काफी एनर्जेटिक और प्रतिभाशाली हैं मुंबई - 'कुम्भ' का नाम सुनकर आपके जेहन में जो छवि उभरती है, वह यकीनन मेला का होता है। लेकिन भोजपुरी फिल्‍म 'कुम्भ' इस शब्‍द के व्‍यापक अर्थ से दर्शकों को राबता करायेगी। ये कहना है फिल्‍म के अभिनेता आनंद ओझा का, जो अपनी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। आनंद ओझा ने बताया कि उनकी इस फिल्‍म में जीवन के आदर्शों और उतार – चढ़ाव को दिखाया गया है। इस फिल्‍म में उनकी फीमेल लीड भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह हैं। फिलहाल इस फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जोर शोर से मुंबई में चल रहा है। आनंद ओझा इससे पहले फिल्म ''हीरोगिरी'' और ''लव एक्‍सप्रेस'' जैसी सुपर हिट फिल्‍में कर चुके हैं, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। लेकिन भोजपुरी फिल्‍म 'कुम्भ' में उनकी भूमिका बिलकुल डिफरेंट है, जिस बारे में खुद आनंद ओझा ने बताया कि फिल्‍म में उनका किरदार बेहद रोचक है। स

भोपाल : दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा सामाजिक एकता स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

चित्र
भोपाल ,मध्यप्रदेश- संपूर्ण भारत के दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकता स्थापित करने हेतु दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी भोपाल में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित की गई । आयोजन सिद्धि विनायक गार्डन में रखा गया। बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक एकता के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम चरण में श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद गिरि द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के अलावा विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज संगठन के राष्ट्रीय विधि सलाहकार एड शंकर गिरि,देवास, विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य महंत केवल भारती , छत्तीसगढ़, अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के प्रदेश प्रभारी  राजेन्द्र भारती, इंदौर, राष्ट्रीय गोस्वामी दशनाम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय गिरि, उड़ीसा, विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.आर. गिरि, गुजरात, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर गिरि, उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय सचिव मदन पुरी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष वीरेन्द्र गिरि, धर्मर

अमित शाह ने कहा " PM मोदी जिस नए भारत के निर्माण की बात करते हैं उसमें वामपंथी उग्रवाद के लिये कोई जगह नहीं "

चित्र
अमित शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद में पहले से काफी गिरावट आई है। उनका कहना था कि जहाँ 2009 में वामपंथी उग्रवाद की 2258 घटनायें हुईं वहीं 2018 में घटकर 833 हुई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल केवल 60 जिलों में वामपंथी उग्रवाद की घटना नोट की गई है और इस कमी में राज्य सरकार, राज्य के सुरक्षा बल तथा केंद्रीय बलोंके संयुक्त प्रयासों से सफलता प्राप्त हुई है। उन्होँने कहा कि हमें समन्वय के साथ काम करना होगा तभी वामपंथी उग्रवादको निर्मूल किया जा सकता है। नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने यहाँ वामपंथी उग्रवाद पर केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों तथा केंद्र व राज्यों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि वामपंथी उग्रवाद पिछले कुछ दशकों से देश के सामने बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि वामपंथी उग्रवाद लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करता और वामपंथी उग्रवादी सत्ता हथियाने एवं अपने लाभ के लिए सबसे कम विकसित क्षेत्रों में निर्दोष लोगों को गुमराह करते हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस नए भारत के निर्माण की बात करते ह

Atlanta Kaashhyap ने America के Amazon जंगल में लगी आग का किया खुलासा

चित्र
बीते 10 सालों से PM नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के सुपर स्‍टार के बारे में सफल भविष्‍यवाणी कर चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap ने अभी हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े जंगल Amazon (अमेरिका) में लगी आग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कैलकुलेशन है, जिसका निष्‍कर्ष Astrology, Numerology, Kabalah Sastra, Tarrot Card की गणना के बाद आता है, इसलिए उनका हर प्रीडिक्‍शन सटीक होता है। इस वजह से लोगों के बीच वे भारत की अनोखी Future Predictor बनकर उभरी हैं। उन्‍होंने साउथ सुपर स्‍टार महेश बाबू की अमेजन प्रेयर पोस्‍ट को री-पोस्‍ट करते हुए ने कैलकुलेशन में कहा है कि Amazon जंगल में आग लगने की तारीख 10 अगस्‍त 2019 है। जब Saturn में Sun पावर था और यह एक भायनक वक्‍त है। वैसे भी सूर्य और शनि पिता पुत्र का कभी जमा नहीं। इस बार यह आग गर्मी या किसी नेचुरल कारण से नहीं लगी है, लेकिन इसके परिणाम बेहद भयावह होने वाले हैं।  अमेरिका के आमेजन जंगल को दुनिया के (Heart) कलेजा यानी फेफड़ा कहा जाता है, क्‍योंकि धरती को 20% से 25% तक ऑक्‍सीजन वहीं से मिलती है। लेकिन इस समय यह जंगल कई दिनों से जल रही है।

कम्‍युनिटी रेडियो सम्‍मेलन 27 से 29 अगस्‍त दिल्‍ली में होगा

चित्र
28 अगस्‍त को सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशनों को विभिन्‍न शैलियों में विकास संबंधी कार्यक्रमों के प्रसारण, स्‍थानीय संस्‍कृति को बढ़ावा देने, सबसे अधिक रचनात्‍मक और प्रगतिशील विषयों को शामिल करने में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।     नयी दिल्ली - सातवां कम्‍युनिटी रेडियो सम्‍मेलन नई दिल्‍ली के डॉ. बी.आर. अम्‍ब्‍ेडकर भवन में 27 से 29 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्‍मेलन में देश भर में चल रहे सभी रेडियो स्‍टेशनों की भागीदारी देखने को मिलेगी।    इस वर्ष के सम्‍मेलन का विषय 'एसडीजी के लिए कम्‍युनिटी रेडियो' है। कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशनों के प्रतिनिधि अपने अनुभवों के बारे में चर्चा करेंगे और निरंतर विकास लक्ष्‍य के बारे में लोगों के बीच बेहतर जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम संबंधी योजनाएं तैयार करने की संभावनाओं का पता लगाएंगे।    सम्‍मेलन में सरकार के विभिन्‍न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे जल शक्ति अभियान और आपदा जोखिम कम करने के प्रयासों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा

सभी गांव ग्रामनेट के जरिये वाई-फाई से जुड़ेंगे

चित्र
सी-डॉट की सी-सैट-फाई प्रौद्योगिकी से भारत के लोग, खासतौर से गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके जरिये उन्हें टेलीफोन और वाई-फाई सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रौद्योगिकी से देश के सभी भागों में यह सुविधा सभी मोबाइल फोनों पर उपलब्ध होगी। नयी दिल्ली - सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि ग्रामनेट के जरिये सभी गांव में वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कनेक्टिविटी 10 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस गति के बीच होगी। नई दिल्ली में सी-डॉट के 36वें स्थापना दिवस समारोह में संचार राज्य मंत्री  संजय शामराव धोत्रे ने मुख्य वक्तव्य देते हुए कहा कि भारतनेट 01 जीबीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है, जिसे 10 जीबीपीएस तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सी-डॉट के. जारी होने वाले एक्सजीएसपीओएन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायता होगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनका सपना था कि भारत के गांव आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी से सुदूर स्थानों पर रहने वाले लोग उपग्रह के जरिये संपर्कता प्राप्त करके मुख्यधा

राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति के मसौदे पर जनता की टिप्‍पणियां आमंत्रित करने की तारीख बढ़ाई

चित्र
राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति का मसौदा (i) दीर्घकालिक विकास लक्ष्‍य को हासिल करने और भूमंडलीय सीमाओं के भीतर रहने की बात को ध्‍यान में रखकर प्राथमिक संसाधनों के उपभोग में 'वहनीय' स्‍तरों तक कटौती, (ii) संसाधन दक्षता और संसाधनों के निरंतर उपयोग के जरिए कम वस्‍तुओं के साथ उच्‍च मूल्‍य तैयार करना (iii) कचरे को न्‍यूनतम करने (iv) वस्‍तुओं की सुरक्षा, और रोजगार के अवसर तथा पर्यावरण संरक्षण और उसे बहाल करने के लिए लाभकारी बिजनेस मॉडल से निर्देशित है नयी दिल्ली - राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति (एनआरईपी), 2019 को लागू करने की गति को देखते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जनता की टिप्‍पणियां आमंत्रित करने की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी है।      मंत्रालय ने जनता के हितों को ध्‍यान में रखते हुए मसौदा नीति के आसान और व्‍यवस्थित कार्यान्‍वयन के लिए इस समय सीमा को बढ़ाने पर सहमति व्‍यक्‍त की।     इससे पहले मंत्रालय ने 25.07.2019 को रक्षा संसाधन दक्षता नीति, 2019 का मसौदा जारी कर सार्वजनिक/निजी संगठनों, विशेषज्ञों और संबद्ध नागरिकों सहित साझेदारों से मसौदा न

इंडिया प्राइड अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
भोपाल । यहाँ एक सखा वेलफेयर और एंटी हराशमेन्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में मार्क होटल, भोपाल में भारत गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  इस समारोह में हमारे साथ अन्य लोगों में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जैन (अपर आयुक्त, पुलिस), सेलिब्रिटी गेस्ट अरुण वर्मा (वालीवुड स्टार, मुम्बई) एम एस बुखारी (डायरेक्टर ऑफ एचपी इंडस्ट्रीज, क़तर) एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में दिल्ली के कलाकर्मी और भारत सरकार के पूर्व प्रथम श्रेणी अधिकारी किशोर श्रीवास्तव तथा कु शैफाली शर्मा (मिस मल्टीनेशनल ऑफ इंडिया/मॉडल/एक्ट्रेस) मंच पर उपस्थित रहे और सभी अतिथियों ने दूर-दूर से पधारी विभिन्न क्षेत्र की अनूठी प्रतिभाओं को संबोधित भी किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुरेंद्र जैन एवं सुरभि शर्मा ने किया एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष शुभम चौरसिया ने किया। अंत में कु. प्रतिभा पायल वाईकर ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनूठी प्रतिभाओं को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें हमारे प

बहरीन के सामाजिक आर्थिक जीवन में उनके योगदान के कारण बहरीन में भारतीयों के प्रति सद्भाव है PM Modi

चित्र
प्रधानमन्‍त्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आप जल्‍द ही बहरीन में रूपे कार्ड से लेन-देन कर सकेंगे। रूपे कार्ड के इस्‍तेमाल के लिए आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। हमारा इरादा आप लोगों को भारत में अपने घर पर धनराशि भेजने के लिए रूपे कार्ड की सुविधा प्रदान करना है। अब आप यह कह सकेंगे कि बहरीन-रूपे से भुगतान। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि विदेशों में रह रहे करोड़ों भारतीयों और देश में रह रहे 130 करोड़ भारतीयों का सिर हमेशा ऊंचा रहे। आज यदि भारत दुनिया को सम्‍मान से देखता है, तो इसका एक बड़ा कारण आप जैसे लाखों साथी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लेगा। मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपने स्‍तर पर कुछ नई प्रतिज्ञाएं लें। आप फैसला कीजिए कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति हर वर्ष बहरीन के अपने कुछ मित्रों को भारत के खूबसूरत पहाड़ी स्‍थानों से लेकर समृद्ध अध्‍यात्‍म और सांस्‍कृतिक विरासत को देखने के लिए भारत यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगा। हमने शपथ ली है कि हम भारत को 2022 तक प्‍लास्टिक के एकल इस्‍तेमाल से मुक्‍त कर देंगे। प्रधानम

सेनाध्‍यक्षों की समिति के अध्‍यक्ष और वायु सेनाध्‍यक्ष थाईलैंड की यात्रा पर

चित्र
सम्‍मेलन में भाग लेने वाले देशों के सामने मौजूद साझा चुनौतियों के बारे में योजना तैयार की जाएगी और इस पर खुली चर्चा होगी। सम्‍मेलन में 33 से अधिक देशों के रक्षा प्रमुख भाग लेंगे। नयी दिल्ली - सेनाध्‍यक्षों की समिति के अध्‍यक्ष और वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेन्‍दर सिंह धनोवा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी 26 से 28 अगस्‍त तक थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। वह बैंकाक में भारत प्रशांत रक्षा प्रमुखों (सीएचओडी) के सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सम्‍मेलन का विषय - 'स्‍वतंत्र और खुला भारत-प्रशांत सहयोग' है।       भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोगों को राजनीतिक, आर्थिक और सांस्‍कृतिक स्‍तरों पर संबंधों में संपूर्ण सुधार के साथ भारत की 'लुक/एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी' के परिणामस्‍वरूप गति मिली है। मई 2003 में शुरू सुरक्षा सहयोग पर संयुक्‍त कार्य दल ने सहयोग मजबूत बनाने के लिए सात प्रमुख क्षेत्रों में से एक के रूप में सैनिक सहयोग पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान केंद्रित किया। जनवरी, 2012 में थाईलैंड के प्रधानमन्‍त्री की भारत की सरकारी यात्रा के दौरान संयुक्‍त वक्‍त

पीएनजी कनेक्‍शनों, सीएनजी वाहनों तथा सीएनजी स्‍टेशनों की संख्‍या दोगुने से भी अधिक हो गई है

चित्र
घरेलू गैस उत्‍पादन 2018-19 में 32.87 बिलियन क्‍यूबिक मीटर था, जिसके 2020-21 तक बढ़कर 39.3 बिलियन क्‍यूबिक मीटर हो जाने का अनुमान है। अगले तीन-चार वर्षों में एलएनजी टर्मिनल क्षमता मौजूदा 38.8 एमएमटीपीए से बढ़कर 52.5 एमएमटीपीए हो जाने की उम्‍मीद है। गैस ग्रिड मौजूदा 16788 किलोमीटर है, इसमें 14788 अतिरिक्‍त किलोमीटर जोड़ने का काम प्रगति पर है नयी दिल्ली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने 10वें सिटी गैस वितरण (सीजीडी) बोली राउंड के कार्य का शुभारंभ किया। इसमें 124 जिलों के 50 भौगालिक क्षेत्र शामिल होंगे। श्री प्रधान ने 1 मार्च, 2019 को इस राउंड के 12 सफल बोलीदाताओं को आशय-पत्र वितरित किये थे। 10वें राउंड के पूरा होने के बाद देश की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या और 52.73 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र सीजीडी के तहत आ जायेगा। पीएनजीआरजी द्वारा 10वें राउंड के लिए अनुमोदित न्‍यूनतम कार्यक्रम के अनुसार 2.02 करोड़ पीएनजी घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि 9वें और 10वें राउंड की समाप्ति के बाद देश ने सीजीडी में लंबी छलांग लगाई है। पिछले प

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज़

चित्र
चर्चित फिल्म  उड़ चले  के निर्देशक अनिल गजराज ने फेस्टिवल को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे समारोह फिल्मों के बेहतर भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है। वहीं फिल्म प्रदर्शन के बाद, उन्होने बच्चों के साथ सवाल – जवाब भी किये। चूंकि फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली और इसकी प्रांसगिकता के बारे में ही है, बच्चों ने फिल्म को ख़ासा पसंद किया। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पहले दिन हुई, वहीं दोबारा आज भी प्रदर्शित की जाएगी।  जयपुर:  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आगाज़ हो चुका है। ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना है।  फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में चल रहा है। शहर भर से हज़ारों बच्चों ने फिल्मों का आनन्द लिया। इसे फिल्म समारोह की उपलब्धि की तरह देखा जाना चाहिए कि इस मर्तबा शहर के अलग अलग स्कूल्स के 

Big Boss फेम अर्शी खान ने बताई कांग्रेस न ज्‍वाइन करने की वजह

चित्र
अर्शी खान ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनके सपने में आकर कमल देने की बात पर हंस कर कहा कि वो मजाक था। लेकिन मोदी जी के कार्यों से काफी खुश हूं। देश का पूरा आवाम उन्‍हें पसंद करता है, तो मैं बेवकूफ हूं जो उनकी बुराई करूंगी। उन्‍होंने देश हित में कई महत्‍वपूर्ण काम किये हैं। मुंबई  - कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम था, जिससे वहां के हालात बदलेंगे। वहीं, पाकिस्‍तान में परफॉर्म करने पर कलाकारों द्वारा मीका को बैन किये जाने के बाद Big Boss विजेता और अर्शी की दोस्‍त शिल्‍पा शिंदे के बयान हो उन्‍होंने कलाकार के रूप में सही बताया, लेकिन ये भी कहा कि भारत – पाकिस्‍तान के बीच जो हालात हैं, उसमें वे परफॉर्मेंस के लिए पाकिस्‍तान कभी नहीं जायेंगी। अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी को लेकर हिंदुस्‍तान के दिलों पर राज करने वाली Big Boss फेम अर्शी खान ने आखिरकार ये खुलासा कर ही दिया कि उन्‍होंने कांग्रेस में जाने से क्‍यों तौबा कर लिया था। अर्शी ने इस बात का खुलासा संदीप कुमार की अपकमिंग फिल्‍म 'रहम दिल कातिल' के सेट पर एक स्‍पेशल गाने की शूटिंग के दौरान की। अर्शी ने इस बाबत कहा कि दरअसल

CAIT ने दिए प्लास्टिक पर रोक लगाने के सुझाव

चित्र
नयी दिल्ली - सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निर्माताओं, पैकेजिंग उद्योग आदि को एक निर्देश दिया जाए  कि वे अपने उत्पादन लाइन या पैकिंग अथवा तैयार माल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें। 50 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक शीट काउत्पादन तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए! प्लास्टिक के एकल उपयोग के लिए उचित वैकल्पिक उत्पादों को विकसित किया जाना चाहिए और उपयोगकर्ताओं को उपलब्धकराया जाना चाहिए ताकि प्लास्टिक बैग आदि का उपयोग 2 अक्टूबर से बंद हो जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि एक विशेष कार्यबल जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारऔर उद्योग के प्रतिनिधि , प्लास्टिक निर्माताओं आदि शामिल हों  को एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव को समझने के लिए और सरकार को उपचारात्मक उपायों कीसिफारिश करने के लिए गठित किया जाना चाहिए ताकि इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव  उद्योग और रोजगार पर न पड़े ! 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के  सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के आह्वान जिसे 25 अगस्त को प्रसारित अपने "मन की बात" कार्यक्रम में दोहराया है के सन्दर्भ में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिय