27 से 29  सितम्बर को आयोजित होने वाली चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस को लेकर प्रसार भारती आकाशवाणी के साथ एक एमओयू किया गया


उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लोक संवाद संस्थान के साझे में 27 से 29  सितम्बर को आयोजित होने वाली चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस  को लेकर प्रसार भारती आकाशवाणी के साथ एक एमओयू किया गया। इस के तहत इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपार्ट आकाशवाणी तैयार करेगी और प्रसारित करेगी।


एमओयू पर कांफ्रेंस के अध्यक्ष कल्याण सिंह कोठारी और आकाशवाणी के कार्यकारी निदेशक लक्ष्मण व्यास ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर आयोजन सचिव और पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य, आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक विनोद शर्मा, संजय व्यास सहित कार्य समिति सदस्य दक्ष गौड़ मौजूद थे।


तीन दिन की इस कांफ्रेंस मे देश के प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया शिक्षक एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकटर्स भाग लेंगे।   'डिजिटल संचार एवं सशक्तिकरण: उभरते अवसर और मख्य चुनौतियां' तीन दिवसीय कांफ़्रेंस का मुख्य विषय होगा।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर