आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज़

चर्चित फिल्म उड़ चले के निर्देशक अनिल गजराज ने फेस्टिवल को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे समारोह फिल्मों के बेहतर भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है। वहीं फिल्म प्रदर्शन के बाद, उन्होने बच्चों के साथ सवाल – जवाब भी किये। चूंकि फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली और इसकी प्रांसगिकता के बारे में ही है, बच्चों ने फिल्म को ख़ासा पसंद किया। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पहले दिन हुई, वहीं दोबारा आज भी प्रदर्शित की जाएगी। 



जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आगाज़ हो चुका है। ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना है। 


फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में चल रहा है। शहर भर से हज़ारों बच्चों ने फिल्मों का आनन्द लिया।



इसे फिल्म समारोह की उपलब्धि की तरह देखा जाना चाहिए कि इस मर्तबा शहर के अलग अलग स्कूल्स के लगभग 6,000 बच्चे फिल्म देखने पहुँचे। बच्चों ने ना केवल फिल्म देखी, बल्कि फिल्म देखने के बाद यह भी साझा किया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।


जय श्री पेड़ीवाल स्कूल में सुबोध पब्लिक स्कूल, भाभा पब्लिक स्कूल और जागृति संस्थान के बच्चों ने फिल्म देखी। वहीं डॉल्फिंस हाई स्कूल में विमुक्ति संस्थान, निम्स इंटरेशनल स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ड स्कूल व डिफेंस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फिल्मों का आनंद लिया।



आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स की ओपनिंग 26 अगस्त को जय श्री पेड़ीवाल स्कूल में सुबह 9:00 बजे हुई।


स्कूल की छात्राओं ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी कड़ी में फिल्म समारोह का प्रारम्भ, मेहमानों ने दीप प्रज्विलत कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट मेहमान (मुख्य अतिथि) रहे फिल्म निर्देशक हरिहरन, जय श्री पेड़ीवाल, आइनॉक्स के जनरल मैनेज अमिताभ जैन, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक हनु रोज़, फिल्म मेकर चन्द्रशेखर, फिल्म निर्देशक अनिल गजराज, तथा यू.एस.ए. से आए फिल्म मेकर माइकल थाउ उपस्थित रहे। डॉल्फिंस स्कूल में स्क्रीनिंग, प्रिंसिपल बीना सिंह और सी.एम.डी. जगदीश मंगलानी की उपस्थिति में शुरू हुई। संस्कार स्कूल में फिल्मों की स्क्रीनिंग, नीलम भारद्वाज की मौजूदगी में शुरू हुई। एस.एम.एस स्कूल और कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल में प्रिंसिपल और स्कूल एल्यूमनाई की मौजूदगी में स्क्रीनिंग की शुरुआत हुई।



फिल्म निर्देशक हरिहरन ने नन्हे दर्शकों को आर्शीवाद देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। वहीं, जिफ संस्थापक हनु रोज़ ने बताया कि यह इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल, उनके दिवंगत पुत्र आर्यन को श्रद्धांजलि है। यही कारण है कि फेस्टिवल का नाम, आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल रहेगा।


फेस्टिवल के पहले दिन जय श्री पेड़ीवाल स्कूल में प्रदर्शित हुई उड़ चले, वॉयलेट इज़ ब्लू, आयम आर्बर, गॉडस्पीड तथा मून मैलॉडी। वहीं डॉलफिंस हाई स्कूल में ख़ास दिखाई गई –रैड हैंड्स, टर्निंग, गुड गेमदा बिगनिंग। एस.एम.एस. स्कूल में यू.एस. में बनी फिल्म फिलाइन पैराडॉक्स और एडवेंचर्स ऑफ जैक एंड मॉलीप्रदर्शित हुई। साथ ही18त्रिशा, कीपिंग मम भी दिखाई गई। वहीं कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल में दिखाई गई –रेस टाइम और एक आशा


आज जय श्री पेड़ीवाल स्कूल में प्रदर्शित होने वाली फिल्में रहेंगी नो टर्निंग बैक, तथा वो जो था एक मसीहा – मौलाना आज़ाद। एस.एम.एस. स्कूल में दिखाई जाएगीमून मैल़डीग्रांडफादर, स्नो फॉर वॉटर, पिंकी की पढ़ाई, आयम आर्बर, रैड हैंड्स, गॉड स्पीड तथा दा ब्रेकफास्ट। वहीं कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल में दिखाई जाएंगीआयम आर्बर, बघीरा, लैट अस बी हीरोज़, पापा नहीं मानेंगे तथा फॉर दा 670 मिलियन यंग इंडियंस। संस्कार स्कूल में आज दिखाई जाएगी विंग्स ऑफ माइंड, 18+त्रिशा, गॉड स्पीड और उड़ चले


 


 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर