छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं रतिकांत कामिला


रतिकांत कमिला को 2015 में जीवन का पहला ब्रेक और बड़ा काम दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' से मिला जिस में इनको नकारात्मक भूमिका के रूप में काम मिला. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों ने भारी प्रशंसा की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूमिका निभाने का लक्ष्य तय किया।


बॉलीवुड फिल्मों में अवसर के लिए वह मुंबई में टीवी धारावाहिक में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया और अंत में प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल Crime Pratol 100 में काम मिला। इस तरह से उन्होंने कई धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिका में काम किया।



दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' के 425 एपिसोड में लगातार काम किया जिस से इनकी अभिनय के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनी , इसके अलावा StarPuls हिंदी सीरियल " सुहानी से एक , StarPuls "क़यामत की रात " ,StarPuls पर आने वाला सीरियल " महाराज की जय हो " अगस्त माह में टेलीकॉस्ट होगा. . 


 इस के साथ ही रतिकांत कमिला के काम करने की लंबी लिस्ट है जिस में से कुछ का वर्णन यहां प्रस्तुत है।  Sony sab Tv "साहब बीवी और बॉस , Sony Entertainment "संकट मोचन महाबली हनुमान ",Sony Entertainment "क्राइम पेट्रोल 100 ,Bigmagic "अकबर बीरबल ", Colors Tv "Chandranadini",Colors Tv "इश्क़ में मर जावां ", ZeeTv"दिल ढूंढ़ता है " , ZeeTv" ऐसी दीवानगी देखि नहीं कहीं , ZeeTv "Fear Files...डर की सच्ची तस्वीरें "(बालिका बधु ) ,Zee Tv "आप के आ जाने से ",&TV " मेरी हानिकारक बीवी ",  &Tv "अग्नि फेरा ",&TV "सिद्धि विनायक ",& TV "विक्रम बेताल "  ,&Tv "लाल इश्क़ " जैसे सीरियल में काम कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। 


इन्होने एड फिल्म :-Odisa Government Ad Film (Promotion ad film  Naven Pattanaik),Social Add film में भी काम किया है।  


अपने अभिनय के दम पर अनेक पुरुस्कार हासिल कर चुके रतिकांत कामिला छोटे और बड़े पर्दे पर एक चर्चित नाम हैं। रतिकांत का जन्म 16 अप्रैल 1991 बलेसौर ,ओड़िसा के एक हिंदू परिवार में जन्म हुआ था।पिता का नाम बरेंद्र कमिला, माता कंचन कमिला । वह अपने छह भाई-बहनों का सब से  छोटे है । उन्होंने एस० आर० महाविद्यालय,बलेसौर,ओड़िसा से बीए मेंग्रेजुएशन की है । अपनी स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद रतिकान्त ने अपनी शिक्षा NATIONAL ACADEMY OF CINEMA  AND  TELEVISION"(NACT) BANGALORE  से एक्टिंग की तालीम पूरी की। इसके के बाद सन् 2011 में अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया।


FILM :-
Bhajpuri Film : Tuhi to mari jan hai Radha 2  ( भोजपुरी फिल्म) ' (रिलीज नवंबर 2017 ) ' में काम करने का मौका मिला । उन्होंने इस फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने डीडी नेशनल शो ' लाड़ली ' में लीड रोल किया ।


रतिकांत कामिला का पसंदीदा रंग :- सफेद ,पसंदीदा भोजन :- दक्षिण भारतीय ,पसंदीदा पोशाक :- पठानी सूट ,पसंदीदा जगह :- बनारस ,पसंदीदा गीत :- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,पसंदीदा गायक :- सोनू निगम ,पसंदीदा मूवी :-  3 idiots ( आमिर खान) ,पसंदीदा फिल्म निर्देशक :- राम गोपाल वर्मा ,पसंदीदा कलाकार :- कमल हासन हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित