दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्सौल्लास से मनाया गया


नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्सौल्लास से मनाया गया। DCऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चेयरमैन कैलाश सांखला व निगम पार्षद सुषमा चोपडा ने इस अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



पश्चिमी क्षेत्र के निगम स्कूलों के बच्चों ने स्कूली बैंड द्वारा मेहमानों का स्वागत किया व बच्चों द्वारा देश भक्ति गान व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया । इस अवसर पर निगम के सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। चेयरमैन कैलाश सांखला ने अपने संबोधन में शिक्षा विभाग की भूरी - भूरी प्रशंसा की। इस अवसर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया जो कश्मीर को समर्पित था, काव्य पाठ में Ex.En. अतुल भारद्वाज,विद्यालय निरीक्षक प्रागीलाल व सुषमा भण्डारी ने भाग लिया।



विभाग से ही फतह सिंह सहित दो कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत सुना कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अतुल भारद्वाज ने किया चेयरमैन , निगम पार्षद  एवं शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा के कर कमलों द्वारा बच्चों को इनाम दिये गये।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार