उपराष्‍ट्रपति के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन होगा


देशभर में उपराष्‍ट्रपति ने 61 दीक्षांत सम्‍बोधन दिए हैं, 35 बार विद्यार्थियों से वार्ताएं की हैं, 97 विज्ञान व तकनीक अनुसंधान संस्‍थान की यात्राएं की हैं तथा 25 विशेष व्‍याख्‍यान दिए हैं। पुस्‍तक में उपराष्‍ट्रपति की 19 देशों की यात्राओं का भी उल्‍लेख है। वे पहले उपराष्‍ट्रपति हैं, जिन्‍होंने पनामा, ग्‍वाटेमाला, कोस्‍टारिका और माल्टा की यात्राएं की हैं।


नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अगस्‍त को कलईवनार आरंगम, चेन्‍नई में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। केन्‍द्रीय पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम के आयोजक हैं। 'लिस्निंग, लर्निंग एंड लिडिंग' पुस्‍तक में पिछले दो वर्षों के दौरान विभिन्‍न राज्‍यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों में उपराष्‍ट्रपति के 330 कार्यक्रमों की कुछ झलकियां हैं।


 पुस्‍तक में राज्‍यसभा सभापति के रूप में उपराष्‍ट्रपति की उपलब्धियों का भी उल्‍लेख है। इस समारोह में तमिलनाडू के राज्‍यपाल  बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडू के मुख्‍यमंत्री ई. के. पलनीस्‍वामी तथा तमिलनाडू के उपमुख्‍यमंत्री ओ. पनीरसेलवम भी शामिल होंगे।


      समारोह में विख्‍यात कृषि वैज्ञानिक प्रो. एम. स्‍वामीनाथन, इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. के. कस्‍तुरी रंगन, भारत के पूर्व महाधिवक्‍ता  के. परासरन, तुगलक के सम्‍पादक श्रीस्‍वामीनाथन गुरूमूर्ति, अपोलो अस्‍पताल समूह के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी, वी.आई.टी. के संस्‍थापक डॉ. जी विश्‍वनाथन, भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपी चन्‍द  और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति शामिल होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले