संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज जो मुकाम मिला है मेहनत और मजबूत इरादे की देन है-अभिनेता" के के गोस्वामी

चित्र
गबरू,भूत अंकल टिंगू,और पप्पू पास हो गया,संकटमोचन महाबली हनुमान,भाभी जी घर पर हैं,शक्तिमान खली बली [ डबल रोल ],कमसिन : द अनटच्ड,ज्वाला,इश्क़ समंदर जैसे अनेक हिंदी / भोजपुरी फिल्मों में तथा टीवी सीरियल में के के गोस्वामी  का अभिनय आप लोग देख चुके हैं.साथ ही आजकल धारावाहिक "बगल वाली जान मारेली" में, के के गोस्वामी की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है।  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले के के गोस्वामी ने अपनी कॉमेडी और अभिनय के बल पर खुद की एक अलग पहचान बना रखी है। अपने जीवन के बारे में बताते हैं बहुत संघर्षशील मेरा मुकाम रहा पर रात दिन अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है भोजपुरी / हिंदी फिल्म हो या कोई टीवी सीरियल के के गोस्वामी की कॉमेडी भूमिका और इनकी कद काठी निभाए दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लोटपोट करते रहते हैं. वह कहते हैं चाहे रोल कुछ भी बस हुनर हो तो वह पर्दे पर खूब सराही जाती है एक अच्छे कलाकार की यही प्रतिभा होती है। जो सीन, जो कॉमेडी मिले उसमें डूब कर वास्तविक जिंदगी की तरह कैमरे के सामने पेश करे।  अपने जीवन के बारे में बताते हैं कि बहुत संघर्ष और अथक प्रयास से यह मुक

मातृशक्ति का सम्मान हमारा धर्म हो

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। नवद्धाशक्ति में मां के प्रकाट्य रूपों की अनेक प्रकार से स्तुति वंदन का विधान है  सभी कालों भूत, वर्तमान और भविष्य में सर्व सम्पन्न मां को ही नतमस्तक होकर वंदना अर्पण किया गया है। आदिकाल से कुंवारी कन्याओं के वंदन पूजन और जिवाने की प्रथाएं यत्र तत्र सर्वत्र  चली आ रही हैं।         ।नारी सर्वत्र पूजियेत। यह भी इंगित करता है कि निरन्तर चलने वाली आपकी सभी शक्तियों को मै नमन करता हूं जिसकी पूजा प्रतिष्ठा नव रात्राओं में विभिन्न प्रकार से प्रतिपादित की जाती है। नारी की पूजा सृष्टि के आरंभ से की जाती है जो जननी है रत्नगर्भा है। जिसने अपने उदर से संत,महान योद्धा, और विदुषी एवं विद्वानों को जन्म दिया है।       जो सहन शीलता की धरती, ज्ञान की गरिमा, अभिमन्यु की गर्भ में संस्कार स्वरूपा, लक्ष्मी ,रौद्र रूपा महाकाली, अभिज्ञान शाकुन्तलम की रचयिता, ये सभी गौरी , शक्ति, दुर्गा,हर युग में झांसी की रानी, सीता,राधा , द्रोपदी बन कर आती हैं और आती रहेंगी। नारी भोगने की नहीं पूजा की पात्रा हैं। राधा कृष्ण, सीत

नारी का नाम नवधाभक्ति के रूप में मिल जायेंगे

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   प्ररेणा दायक घरवाली से,धन शोहरत मान बढाई घर की लक्ष्मी से मिलती है एक कहानी आती है दो साथी कहते हैं तेरी नाक कहां है एक ने कहा मेरी नाक घर में है दूसरे ने कहा मेरी मेरे पर ही है। फिर दोनों ने परीक्षा के लिए एक दूसरे के घर को चुना।जिसकी अपने पर थी वह घर वाले के घर गया, नमस्कार आदि के बाद उसने घरवाले भाई के बारे में पूछा , उसकी घरवाली ने कहा वे दो दिन के बाहर गए हैं। आप बैठो उसने पूर्ण आवाभगत के साथ उसकी सेवा  की, कहा आ जायेंगे, आप ठहरें वे नहीं है तो मैं तो हूं, यदि आप चले गएऔर वे सुनेगे कि आप आये थे वे नाराज होंगे। आप को कोई परेशानी नहीं होगी।वह वहीं ठहर गया।  दूसरा उस के यहां गए जिसने कहा था मेरी मेरे पर ही है, वहां जाकर वह उसकी पत्नी से मिला उसने  औपचारिक रूप से सेवा अभिवादन किया , वह बोली वह घर में नहीं हैमैं आपको जानती पहचानती नहीं हूं आप कौन हैं जब वह आ जाये तब आना, मुझे बहुत सारे काम करने हैं आप जा सकते । अब दोनों मिले तो उन्होंने कहा सचमुच किसी की घर में होती है जहां प्यार से आवाभगत होती है आदर और सम्मान मिलता है। दूसरी ओर तुम अपने में ही सब कुछ हो। तुम्हारी प

गांधी फिर से तुम आ जाते

चित्र
गांधी की 150 वीं जयंती पर गीत गांधी फिर से तुम आ जाते। हर चेहरे पर खुशियां लाते। पाठ अहिंसा भूल गए जो, उनको फिर से पाठ पढ़ाते, गांधी फिर से तुम आ जाते... बना आज उपहास तुम्हारा, मानव मानव से अब हारा, मोब्लिंचिंग के भाग जगे अब, कमजोरों का छिना सहारा। मानवता की बुझी आग को फिर से तुम इक लौ दिखलाते। गांधी फिर से तुम आ जाते.. नाथू अब फल फूल रहा है। फंदे पर सच झूल रहा है। व्यभिचारी का महिमामंडन आमजनों को शूल रहा है। बिना ढाल बिन खड्ग चलाकर हकदारों को हक़ दिलवाते। गांधी फिर से तुम आ जाते..  देश सभी का है यह अपना। यही सत्य है न एक सपना। पर कुछ का यह काम हुआ अब, देश भूल दुश्मन को जपना। ऐसे गद्दारों को फिर से अब्दुल का तुम विजन दिखाते। गांधी फिर से तुम आ जाते.. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई। यहां सभी थे भाई भाई। आज बने बैरी आपस में, कैसी है यह विपदा आई। सब भारत माँ की संतानें। आकर फिर सबको समझाते। गांधी फिर से तुम आ जाते..

150वीं जयंती पर विशेष "महात्मा गांधी युग प्रवर्तक"

चित्र
वर्तमान युवा पीढीं पूज्य बापू के नाम को मोहन दास करमचंद गांधी के नाम से शायद नहीं  जानते होंगे।वे राष्ट्र पिता , बापू औ र महात्मा गांधी के नाम से अधिक जानें और पहिचाने जाते रहे। दो अक्टूबर को उनका जन्म दिवस गांधी जयंती के नाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सत्याग्रह के अमोघ शस्त्र से भारत मां को आजादी दिलाने और अंग्रेजों के कुटिल काल का नाश महात्मा गांधी जी था।      कभी हम गाया करते थे। देदी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल। साबर मती केसंत तूने कर दिया कमाल।। लेखक - विजय सिंह बिष्ट भले आज का युवा ये नहीं समझ पाया है कि चरखे से आजादी मिलती है। वह चक्र देश के पुरोधाओं नेता जी सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, शाहनवाज,मेजर जनरल लोकनाथन, ढिल्लन,सहगल, शत्रुनाशी लेफ्टिनेंट अब्दुलाखान,वीर हिंद कप्तान मुहम्मद आरफखान,मेजर पारसराम थापा गोरखा सैन्य इन्चार्ज,मेजर लक्ष्मी स्वामी नाथन जिन्होंने भारतीयों की स्वतंत्रता के प्रतिज्ञा की थी। स्व0रासबिहारी बोस कर्नल हौसले,डा0धर्मवीर,डा0सुनील बोस, सतीश चंद्र बोस, तथा अठ्ठारवीं गढ़वाल राइफल के सैनिक जिन्होंने पठान विद्रोहियों

भारत, "सिंगापुर भारत हैकाथन 2019’ की मेजबानी करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - इस साल का हैकाथन तीन विषयों पर केंद्रित है- 'अच्‍छी सेहत और तंदुरुस्‍ती', 'अच्‍छी शिक्षा' तथा 'किफायती और स्‍वच्‍छ ऊर्जा'। सिंगापुर भारत हैकाथन 2019 में 20 टीमें हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रत्‍येक प्रतिभागी टीम में तीन छात्र भारत और तीन छात्र सिंगापुर से होंगे, और इस प्रकार संस्‍कृति और विचारों के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्‍त होगा। सबसे ज्‍यादा नवाचारी समाधान प्रस्‍तुत करने वाली टीम को 10,000 डॉलर, दूसरी, तीसरी और चौथी विजेता टीमों को क्रमश: 8,000 डॉलर 6,000 डॉलर और  4,000 डॉलर दिए जाएंगे। आगे ले जाने की उच्‍च संभावना वाले समाधान प्रस्‍तुत करने वाली छह अन्‍य टीमों को 'प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार' दिए जाएंगे। इसके लिए प्रत्‍येक टीम को  2,000 डॉलर की राशि दी जाएगी।       भारत संयुक्त अंतरराष्ट्रीय हैकाथन के दूसरे संस्करण 'सिंगापुर भारत हैकाथन 2019' का आईआईटी मद्रास में 28 और 29 सितंबर, 2019 को आयोजन करेगा। उच्‍च शिक्षा विभाग के सचिव आर.सुब्रह्मण्‍यम ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में इस बारे में बताया कि सिंगापुर भारत हैकाथन प्रधानमंत्र

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिए जाएंगे

चित्र
नयी दिल्ली - भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय वार्षिक रूप से भ्रमण, पर्यटन तथा आतिथ्य सत्कार वर्गों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार देता है। यह पुरस्कार राज्य सरकारों / केन्द्रशासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटलों, विरासत होटलों, स्वीकृत ट्रेवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, पर्यटक परिवहन ऑपरेटरों, व्यक्तियों और अन्य निजी संगठनों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार भ्रमण, पर्यटन और आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में उपलब्धियों की मान्यता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में उभरा है। विश्व पर्यटन दिवस में कुल 22 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति  एम.वेंकैया नायडू की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2017-18 प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 76 पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के महासचिव श्री जोराब पोलिलीकाशविलिविल उपस्थित रहेंगे। स

7 करोड़ व्यापारी 2 अक्तूबर से प्लास्टिक थैलों का उपयोग नहीं करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - यदि वस्तु उत्पादन में अथवा तैयार माल में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है और वैकल्पिक वस्तुओं को पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है तो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग  निम्न स्तर तक हो सकता क्योंकि इससे जिस व्वैकल्पिक पैकेजिंग में व्यापारियों को निर्माताओं से सामान मिलेगा उसी पैकिंग में उपभोक्ताओं को सामान दिया जा सकता है । एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के प्रबल समर्थन में देश के 7 करोड़ व्यापारी अपनी दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों का उपयोग नहीं करेंगे । यह घोषणा व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने यहाँ की । कैट ने देश भर के उपभोक्ताओं से अपील की है की वो अब शोपिंग के लिए अपना थैला साथ लेकर हीं जाएँ । व्यापारियों की दुकानों से अब उन्हें थैला नहीं मिलेगा ।कैट ने 1 सितम्बर से देश भर में व्यापारियों और लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के उपयोग के प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था और व्यापारियों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक के विकल्प

बौद्धाचार्य/श्रामणेर प्रशिक्षण शिविर तथा विशाल धम्म दीक्षा समारोह 6 अक्टूबर तक

चित्र
नयी दिल्ली - डा.अम्बेडकर भवन(अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी में, भारतीय बौद्ध महासभा दिल्ली (पंजी.) दिल्ली प्रदेश की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें  एम.एल.अम्भौरे अध्यक्ष:भारतीय बौद्ध महासभा दिल्ली प्रदेश। भीम सिंह बौद्ध  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष: भारतीय बौद्ध महासभा राष्ट्रीय।   जी.सी.भारती सहसचिव:भारतीय बौद्ध महासभा दिल्ली प्रदेश। आर.के.बौद्ध सचिव:भारतीय बौद्ध महासभा दिल्ली प्रदेश। वी.पी.सिंह अध्यक्ष:कबीर आश्रम जन कल्याण परिषद,राजनगर।।,पालम कालोनी, नयी दिल्ली। समय सिंह बौद्ध महासचिव:डा.अम्बेडकर समाज संघ(अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी, नयी दिल्ली। सभी ने अपने-2 विचारों से उपस्थित रहे सभी उपासकों को अवगत कराया। अशोक विजय दशमी के पावन अवसर पर केन्द्रीय शिक्षक/बौद्धाचार्य/श्रामणेर प्रशिक्षण शिविर तथा विशाल धम्म दीक्षा समारोह एवं प्रान्तीय बुद्ध धम्म सम्मेलन,इस शिविर का आयोजन दिनाँक 26-9-2019,दिन वीरवार से दिनाँक 05-10-2019,दिन शनिवार तक रहेगा। शिविर का समापन एवं धम्म दीक्षा,सम्मेलन समारोह दिनाँक 06-10-2019,दिन रविवार को प्रातः09:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रहेगा।   एम.

B Sc.(H) नर्सिंग कॉलेज,आर्मी हॉस्पिटल (R&R) दिल्ली कैंट के द्वितीय बैच का कमीशन समारोह

चित्र
नयी दिल्ली - लेफ्टिनेंट पारुल और लेफ्टिनेंट अंकिता मित्रा को उनके बैच में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए कमांडेंट सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट सुकृति चौहान को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड स्टूडेंट ट्रॉफी प्रदान की गई। लेफ्टिनेंट चिंगनीहाट ज़ोउ और लेफ्टिनेंट पारुल को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ छात्र नैदानिक ​​नर्स और पुष्पनरंजन पुरस्कार मिला। 27 युवा नर्सिंग विद्यार्थियों को नई दिल्ली में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में एक शानदार समारोह में लेफ्टिनेंट के रूप में सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) में कमीशन किया गया। इस कॉलेज की स्नातक नर्सों का दूसरा बैच, जो सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन किया गया था, विभिन्न सशस्त्र बलों के अस्पतालों में पदस्थापित किया जाएगा। कमांडेंट, आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) लेफ्टिनेंट जनरल रजत दत्ता समारोह के मुख्य अतिथि थे। जनरल ऑफिसर ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने युवा और उत्साही नर्सिंग अधिकारियों से सेवा की नैतिकता का पोषण करने और संगठन को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का आग्रह किया। उन

PM MODI ‘ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड’ से सम्मानित

चित्र
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी भारत की जनता की बदौलत है। उन्होंने इसे अपना आंदोलन बना लिया और वांछित परिणामों की प्राप्ति सुनिश्चित की।” न्यूयॉर्क - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 'ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान को जनांदोलन में परिवर्तित करने वाले और इसे अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने वाले भारतीयों को समर्पित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी भारत की जनता की बदौलत है। उन्होंने इसे अपना आंदोलन बना लिया और वांछित परिणामों की प्राप्ति सुनिश्चित की।”  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस सम्मान को प्राप्त करने को निजी स्तर पर महत्वपूर्ण क्षण करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान इस बात का प्रमाण है कि जब 130 करोड़ भारतीय कोई शपथ लेते हैं तो किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न

BPR&D ड्रोन टेक्नालॉजी पर राष्ट्रीय सेमिनार और प्रदर्शनी आयोजित करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - सभी राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों, सीएपीएफ, सीपीओ को ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करना और छद्म ड्रोनों के नियंत्रण के लिए व्यापक और समुचित समाधान के बारे में बताना, इस सेमिनार और प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य है। गृह मंत्रालय का पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) 26 सितंबर को नई दिल्ली मुख्यालय में ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी पर आधारित एक राष्ट्रीय सेमिनार और प्रदर्शनी आयोजित करेगा और हरियाणा के भोंडसी में सीमा सुरक्षा बल परिसर में 27 सितंबर को ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करेगा। इस सेमिनार में ' चुनौतीपूर्ण परिदृश्य – सीमा – तेल/गैस – महत्वपूर्ण अवसंरचना – नागर विमानन – आतंकवाद – कानून प्रवर्तन '  विषय पर छद्म ड्रोनों के खतरे के बारे में राज्यों की पुलिस, सीएपीएफ, भारतीय वायुसेना, उद्योगजगत और तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) के विशिष्ट पैनलिस्टों पर चर्चा की जाएगी। 'ड्रोन-रोधी का पता लगाने के कार्य को समझना, पहचान करना, ट्रैकिंग करना, छद्म ड्रोनों को निष्क्रिय करना'  विषय पर नवीनतम ड्र

भारत सरकार ने "सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार" की शुरुआत की

चित्र
पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र होगा। इस पुरस्कार के साथ कोई भी नकद पुरस्कार नहीं होगा। एक वर्ष में तीन से अधिक पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे। यह अति असाधारण और अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा। नयी दिल्ली - भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शुरू किया है। इस पुरस्कार का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और एक मजबूत और अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित करना है। इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर की जाएगी। यह पुरस्कार राष्ट्रपति के द्वारा उनके हस्ताक्षर और मुहर के तहत एक  सनद   के  तौर पर प्रदान किया जाएगा और राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह के साथ एक पुरस्कार समारोह में उनके द्वारा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा एक पुरस्कार समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रपति

तीन दिवसीय इंटरनेशनल मीडिया कांफ़्रेंस 27 से, देश दुनिया के 300 मीडिया विशेषज्ञ भाग लेंगे

चित्र
आकर्षण का केंद्र होगी अनूठी प्रदर्शनी-- वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारी जवाहर कर्णावत द्वारा पिछले 115 वर्षों में देश विदेशों में प्रकाशित अनसुनी और अनदेखी पत्रिकाओं और समाचार पत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। उदयपुर ।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवम जयपुर के प्रीमियर मीडिया एडवोकेसी संगठन 'लोक संवाद संस्थान'  के संयुक्त तत्वावधान में “डिजिटल संचार और सशक्तिकरण: उभरते अवसर और प्रमुख चुनौतियाँ” विषय पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही तीन दिवसीय मीडिया कॉन्फ्रेंस 27 सितंबर को विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती अतिथि गृह सभागार में शुरू होगी। कांफ़्रेंस के आयोजन सचिव डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि इसमे भारत और विदेशों के 300 से अधिक  अकादमिक विशेषज्ञ और प्रख्यात मीडिया पेशेवर भाग लेंगे। उद्धघाटन सत्र के मुख्य वक्ता रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ख्यातनाम पत्रकार पी सांईनाथ होंगे।  उद्घाटन समारोह के अतिथियों में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह राठौड़, यूनिसेफ की चीफ इसाबेले बर्दम सेवड़े, बांग्लादेश के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त ड

किसानों की जरूरतों को पूरा करेगा बहुभाषी मोबाइल ऐप "सीएचसी- फार्म मशीनरी"

चित्र
नयी दिल्ली - यह मोबाइल एप्लिकेशन पहले से ही कस्टम हायरिंग सेवा केंद्रो की तस्वीर / भौगोलिक स्थिति को  उसके भू-निर्देशांक की सटीकता के तथा उसमे उपलब्ध कृषि मशीनरी तस्वीरों को  अपलोड करता है । अभी तक इस  इस मोबाइल एप पर 40,000  से अधिक कस्टम हायरिंग सर्विस सेंटर उनमे उपलब्ध , 1,20,000 से अधिक कृषि मशीनरी को किराये पर दिये जाने हेतू पंजीकृत हो चुके हैं। देश भर के किसानो, विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसान, जो उच्च तक्नीक व मूल्य की कृषि मशीनरी और उपकरण खरीदने में असमर्थ है, को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, ने सभी कृषि मशीनरी कस्टम सेवा प्रदाताओं और किसानों / उपयोगकर्ताओं को एक साझा मंच पर लाने के लिए एक एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के अनुकूल, बहुभाषी मोबाइल ऐप " सीएचसी -  फार्म   मशीनरी " विकसित किया है जिसके माध्यम से विभिन्न राज्यों के स्थानीय किसान फार्म मशीनरी बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर जैसे सभी कस्टम सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ का उपयोग बिना किसी कंप्यूटर सपोर्ट सिस्टम के कर सकते है|  इस ऐप को पूर्ण रूप से आम जनता/किसानो के लिये  किया

NCC ने देश भर में स्‍वच्‍छता साइकिल रैली निकाली

चित्र
नयी दिल्ली - यह रैली देश के चार विभिन्‍न हिस्‍सों, दक्षिण में तिरुअंनतपुरम और पुद्दुचेरी, पूर्वोत्‍तर में गुवाहाटी, उत्‍तर में जम्‍मू तथा पश्चिम में पणजी से शुरू होकर 27 सितम्‍बर, 2019 को नई दिल्‍ली के इंडिया गेट में 'स्‍वच्‍छ भारत हरित भारत' के संदेश के साथ संपन्‍न होगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्‍टूबर, 2014 को नई दिल्‍ली के राजपथ से 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' का शुभारंभ किया था। अभियान का लक्ष्‍य 2 अक्‍टूबर, 2019 तक 'स्‍वच्‍छ भारत' के विजन को पूरा करना है।     नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान का अहम हिस्‍सा बनने की पहल करते हुए इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया है। इसके तहत एनसीसी द्वारा पूरे देश में साइकिल रैली आयोजित की गई है, जिसमें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। रैली के नई दिल्‍ली पहुंचने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रक्षा राज्‍य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक मुख्‍य अतिथि होंगे। इस अवसर पर देश भर से आए एनसीसी के 1800 कैडेट और 725 साइकिल सवार के अलावा कई गणमान्‍य लोग भी उपस्थित रहेंगे।       

देश की सुरक्षा में निजी सुरक्षा गार्डों का महत्वपूर्ण योगदान है

चित्र
नयी दिल्ली - इस पोर्टल के अनेक फायदे हैं और 90 दिन के अंदर सभी भारतीय भाषाओं में यह पोर्टल उपलब्ध होगा।  इस तरह के नियम बनाये जायेंगे कि पोर्टल का अखिल भारतीय स्वरूप हो तथा एक राज्य में रजिस्टर एजेंसी के लिए दूसरे राज्य में कार्य करना आसान हो। निजी सुरक्षा गार्डों के पुलिस वेरिफिकेशन में काफी समय लगता था किंतु अब 90% से ज्यादा थाने ऑनलाइन हैं जिससे गार्ड के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है और इस पोर्टल के माध्यम से सभी गार्डों तथा सुरक्षा एजेंसियों की अधिक से अधिक जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लाइसेंसिंग   पोर्टल के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि निजी सुरक्षा रक्षकों का देश की सुरक्षा में महत्वपूणॆ योगदान है। उनका कहना था कि नरेन्द्र मोदी के देश की 5 ट्रिलियन इकोनामी के संकल्प के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों को तत्पर रहना  चाहिए क्योंकि निजी सुरक्षा रक्षक ही फर्स्ट लाइन आफ रिस्पांडर होते हैं और पहली लाइन जितनी चुस्त-दुरुस्त होगी दूसरी तथा तीसरी लाइन का काम उतना ही आसान होगा।  अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को कहा कि नि

प्‍याज की कीमतों में वृद्धि पर अंकुश के लिए सरकार ने लिए फैसले

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्र सरकार की ओर से केन्‍द्रीय बफर स्‍टॉक अपने पास रखने वाले नैफेड को सफल, मदर डेयरी एवं एनसीसीएफ के स्‍टोरों और स्‍वयं के विक्रय केन्‍द्रों से दिल्‍ली में प्‍याज का वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि इसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। केन्‍द्र सरकार ने भी समान दरों पर अपने चैनलों के जरिए सीधे तौर पर खुदरा बिक्री के लिए अपने बफर स्‍टॉक से दिल्‍ली सरकार को प्‍याज उपलब्‍ध कराने की पेशकश की है। इससे पूरी दिल्‍ली में वितरण केन्‍द्रों की कुल संख्‍या बढ़कर लगभग 700 हो जाएगी। केन्‍द्र सरकार ने प्‍याज की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रण में रखने के लिए अनेक महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए। राज्‍यों से अनुरोध किया गया है कि वे सीधे तौर पर खुदरा बिक्री के लिए केन्‍द्र सरकार के पास उपलब्‍ध 35,000 टन के स्‍टॉक का उपयोग करें, ताकि बढ़ती कीमतों को थामा जा सके। इस संबंध में राज्‍य सरकारों को संदेश भेजकर उनसे केन्‍द्रीय बफर स्‍टॉक से अपनी-अपनी आवश्‍यकताओं के बारे में बताने को कहा गया था। अब तक पांच राज्‍यों यथा हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्‍ली, त्रिपुरा और ओडि़शा न

आठवीं जनगणना पहली बार पेपर सेंसेस से डिजिटल सेंसेस का परिवर्तन होगा

चित्र
नयीं दिल्ली - जनगणना 2021 में मोबाइल एप का प्रयोग कर डिजिटल डाटा एकत्र किया जायेगा और सही तथा विस्तृत डेटा उपलब्ध होने से विश्लेषण कर देश के विकास का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि डेटा विश्लेषण के वैज्ञानिक तरीके से विधानसभा तथा लोकसभा के क्षेत्र तथा आरक्षित क्षेत्रों को तय किया जाता है । उन्होंने कहा कि इससे देश के अर्थ तंत्र को मजबूत करने, विकास की नींव डालने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया जायेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ जनगणना भवन के शिलान्यास समारोह के मौके पर बोलते हुए कहा कि परंपरागत रूप से जनगणना होती आई है परंतु 1865 से 1872 के दौरान जनगणना का वर्तमान स्वरूप आया। शाह ने बताया कि कुल सोलहवीं जनगणना तथा आजादी के बाद आठवीं जनगणना होने जा रही जिसमें सूचना एकत्र करने के लिये मोबाइल एप का प्रयोग भी किया जायेगा। उनका कहना था कि पहली बार पेपर सेंसस से डिजिटल सेंसस का परिवर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इसके अंदर 16 भाषाओं में जानकारी दी जा सकती है जिसका सत्यापन किया जायेगा।  अमित शाह ने कहा कि 2011 की जनगणना में पता चला कि भारत बहुभाषी देश है तथा

जामिया द्वारा उर्दू अकादमी दिल्ली के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित 

चित्र
नयी दिल्ली   - जामिया मिलिया इस्लामिया की उर्दू माध्यम शिक्षक प्रशिक्षण अकादमी द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उर्दू अकादमी दिल्ली द्वारा संचालित उर्दू साक्षरता केंद्रों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई । जामिया द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उर्दू साक्षरता केंद्र के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उर्दू रस्मुल ख़त की तदरीस ,तारीख ए ज़बान उर्दू का तआर्रूफ़ , मनसूबा ए सबक़ की अहमियत, अफसानवी अदब,तदरीस और तरबियत की मुबादियात- शिक्षण और प्रशिक्षण की मूल बातें , मुहावरा,कहावत, ज़र्ब उल मिस्ल,  शायरी की तदरीस पर लेक्चर हुए। प्रोफेसर कौसर मज़हरी,  प्रोफेसर अब्दुल रशीद,डाॅक्टर शोएब रज़ा ख़ान,डाॅक्टर वाहिद नज़ीर,डाॅक्टर हिना आफ़रीं और डाॅक्टर नौशाद आलम ने लेक्चर दिए।  प्रोग्राम के इफ्तेताही इजलास की की सदारत प्रोफेसर शहज़ाद अंजुम सदर शोबा ए उर्दू जामिया मिलिया इस्लामिया ने की उन्होंने अपने ख़ुतबे  में कहा कि शिक्षा देना एक तरह से तरीक़ा ए पेशा ए इबादत की तरह है शिक्षक को चा

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना राजनीतिक मुहावरा बनता जा रहा है

चित्र
पुरातन काल से राजा महाराजाओं की सच्ची परीक्षा गुण ज्ञान प्रजा पालन की चर्चाएं आज भी इतिहास के गर्भ में अंकित हैं। अशोक महान तो  जन जीवन में इतने समाविष्ट हुए कि बर्तमान में अशोक चक्र के विना भारतीय संस्कृति को अधूरा समझा जायेगा। उनका पुरातनकाल क्या था उसको बर्तमान नहीं जानना चाहता। जनता-जनार्दन की चाहत सर्बोपरि होती है। आज का जन-मानस राजनेताओं के गुण एवं अवगुणों विशेषताओं का मूल्यांकन भी कर रहा है। माननीय मोदी जी का दूसरा कार्यकाल इसी परीक्षा का प्रतिफल है। भविष्य निर्धारण करेगा वे जनता की भावनाओं की परीक्षा में आगे कितने सफल होंगे। उनका भावी इतिहास जनता निर्धारित करेगी। पुरानी कहावत है जो जैसा बोयेगा , वैसे फल पायेगा।जनता रूपी भूमि में राजनीति फलती फूलती है। बैठकों का दौर आरम्भ हो गया है। आलोचना और आलोचकों की कमी नहीं है हम और तुम में सदैव अन्तर बना रहा। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना  राजनीतिक मुहावरा बनता जा रहा है।सच् धरातल पर आता है राजा सदैव वीर और मंत्री चतुर होना किसी भी राज्य का विस्तार, विकास का द्योतक माना जाता है विक्रमादित्य का चाणक्य विश्व विजेता बनाता है। दिल्ली के विकास मे

दिल्ली दिव्यांग शिक्षक संघ ने सरकार से रखी अपनी मांग 

चित्र
नयी दिल्ली , दिल्ली की कविता कॉलोनी ( नांगलोई) में दिल्ली दिव्यांग शिक्षक संघ(DDTA) की दिव्यांग अध्यापको की मीटिंग संघ के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट कर्मवीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दिल्ली दिव्यांग शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय सिंह अहलावत ने विस्तार से दिव्यांग शिक्षकों की समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गए नई इमारतें भी सरकारी भाषा में बाधारहित नहीं है। जिसके चलते शिक्षकों को चार मंजिलें भवनों में अलग अलग मंजिलों पर पढ़ाने जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महासचिव सन्दीप तोमर ने समस्याओं का निराकरण के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मीटिंग के मुख्य एजेंडे "दिव्यांग शिक्षकों को पदोन्नति में आरक्षण" पर उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया।मीटिंग में अशोक, निजामुद्दीन कुरैशी, विद्या सागर कौशिक, राकेश सक्सेना, प्रमोद बंसल, अंजना शर्मा, अनिता यादव,उपेंद्र सिंह, रवि दत्त, आदित्य नारायण, विनोद शंकर तिवारी, दलबीर,  के.के. भारद्वाज,परशुराम,रत्नेश चंद द्विवेदी इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे। मीटिंग में दिव्यांग श्रेणी से चयनित अध्य

विक्रम विश्वविद्यालय एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
उज्जैन -महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में द्विदिवसीय साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह संगोष्ठी गाँधी जी के 150 वे जन्मोत्सव पर आधारित थी। हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक जी अपने 16 कार्यकर्ताओं  व सदस्यों के साथ इस संगोष्ठी में शामिल हुये। हिन्दुस्तानी भाषा के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने भी विभिन्न शोधार्थियों के साथ अपना वक्तव्य दिया । बापू को व शहीदों को समर्पित काव्यांजलि भी दी गई ।मनीषा ,नीतू ,सुखवर्षा व सरोज शर्मा की स्त्री विमर्श की रचनाओं का भी भरपूर स्वागत हुआ। सुषमा भंडारी ने अपने अंदाज में नमन शारदे आपको वंदन बारम्बार शब्द पुष्प मैं लाई हूं करना माँ स्वीकार।।                                                                                                                          =========== महाकाल तेरी शरण गर मुझको मिल जाय। राम कसम इस पल मेरा जन्म सफल हो जाय।। महाकाल नगरी तेरी छू कर हुई निहाल। दर्शन तेरे जो हुये हो गई मालामाल।। महाकाल कोई नहीं  समझा मेरी पीर। तुझसे मिलने को मेरा मनुआ हुआ

कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार का विमोचन और किशोर श्रीवास्तव की प्रदर्शनी "खरी-खरी" का प्रदर्शन

चित्र
मुजफ्फरनगर । यहां एसडी इंजिनियरिंग कालेज में प्रसिद्ध साहित्यकार और समाज सेवी (डॉ.) अ. कीर्तिवर्धन की काव्य पुस्तक 'कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार' का भव्य विमोचन कार्यक्रम अनेक अविस्मरणीय पलों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी 'खरी-खरी' का आयोजन भी कालेज के प्रांगण में किया गया। सुलभ इंटरनेशनल के डॉ. अशोक कु. ज्योति के मुख्य आतिथ्य और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरे साथ अलावा विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री बीबी चौरसिया (एसपी यातायात), विद्वान प्रवक्ता प्रो. (डॉ.) राम शर्मा एवं डॉ. गुंजन अग्रवाल आदि की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इनके अलावा आश्चर्यजनक बात यह रही कि श्रोता वर्ग में भी नगर की अत्यंत प्रबुद्ध, वरिष्ठ और विद्वान साहित्यिक हस्तियां शामिल रहीं और पुस्तक तथा मेरी प्रदर्शनी पर उनके अमूल्य विचार सुनने का अवसर भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का अत्यंत सुंदर और रोचक संचालन कलाकर्मी पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक साहित्यिक प्रतिभाओं सर्वश्री अमरीष गोयल,

लाल बिहारी लाल हुए सम्मानित 

चित्र
नई दिल्ली । भोजपुरी औऱ हिंदी के जाने- माने लेखक, कवि  और पत्रकार लाल बिहारी लाल को  इनके के साहित्य सेवा के  लिए नवजागरण प्रकाशन ने हाल ही में  सम्मानित किया  है। यह सम्मान मुख्य अतिथि रंग श्री के संस्थापक डा़ महेन्द्र प्रताप सिंह और साहित्यकार डा़. मंजूला जी द्वारा गांधी शांति पीस फांउडेशन,नई दिल्ली  के सभागार में दिया गया।  लाल पिछला दो दशक से  साहित, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा कर रहे है। इन्हें  कई सरकारी और गैरसरकारी संस्था सम्मानित कर चुकी है। हाल ही में उन्हें   पत्रकारिता के  लिए सुरताल संगम संस्था,लखनऊ के द्वारा सम्मानित किया गया  है। श्री लाल को 100 से  ज्यादा  सम्मान  मिल चुके  है। इनकी भोजपुरी कविता- क्रांति  बिहार के दो   विश्वविद्यालय में  पढायी  जाती  है।

हर घर की यही कहानी

चित्र
किसको सुनाएं अपनी दारुण कथा। आज जो भी मिलता है अपनी कथा अपनों के ही दिये जाने वाले  दुःख दर्द की कहानी वयां करता है। हर घर की कहानी लगभग एक ही सीरियल की तरह है।सास सासुओं के झुरमुट में बहुओं की सारी कहानी शादी के बाद से नाती होने तक की प्रत्येक सीन की तरह सुनाती है। कभी सिर पर मारती है कभी छाती पीटती है। बहू ने मेरे बेटे पर जादू कर डाला है  हम से बोलता तक नहीं, आंखों से गंगा-जमुना बहाना तो बुढ़िया का हर दिन का काम है।नमक मिर्च मिलाने वाले तथा इधर की उधर करने वालों की कमी नहीं है। मतलब सिद्ध करने के लिए बहू के साथ भी ठीक और सासु के साथ भी आंखें मटका कर बात  कर लेती है साथ ही मेरा नाम मत लेना तेरी बहू ऐसा कह रही थी राम राम जमाना बहुत बुरा है । मेरे बहू बेटे अभी मेरे हाथ में हैं मैं जैसा कहती हूं मजाल क्या जो टाल जायं।  यह इसलिए ताकि ये महारानी हमारे घर का भेद न ले सके। वहां की राम कहानी तो और भी भयंकर है।  कुछ खुले मन की होती हैं और कुछ दूसरे का भेद ले लेती हैं अपना नहीं बताती। अधिकतर इन्ही बातों से परिवार बिगड़ते जा रहे। दूसरों पर विश्वास आम बात हो गई है। अपनों पर नहीं। जहां बुजुर्ग पति

फिल्म "चाणक्य" में रावत देव गोस्वामी अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे

चित्र
अनुमान है कि दशहरा में रिलीज़ होने वाली दक्षिण भारतीय भाषी फिल्म जो हिंदी में डब हो कर आने वाली है फिल्म चाणक्य में अभिनेता गोपी चंद के साथ रावतदेव गोस्वामी भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बाड़मेर,थारू,राजस्थान के रावत देव गोस्वामी स्कूली शिक्षा के दौरान ही नाटकों में भाग लेते रहे अनेक नुक्कड़ नाटक में काम करते करते, धीरे-धीरे राजस्थानी फिल्म में काम कर अपनी पहचान बनाने लगे थे। धीरे धीरे इनके अभिनय और प्रतिभा ने बॉलीवुड तक दस्तक दे दी और प्रसिद्ध हिंदी फिल्म में एंट्री हुई। सलमान खान की हिंदी फिल्म बजरंगी भाई जान में छोटा ही सही किरदार निभाकर अपने पहचान बनाई। इस फिल्म में रावतदेव गोस्वामी ने एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई ।   दक्षिण भारत के अभिनेता गोपीचंद के फिल्म चाणक्य जो बहुत जल्द पर्दे पर देखने को मिलेगा इसमें रावत देव गोस्वामी काम करते नजर आएंगे। अनुमान है कि फिल्म रिलीज़ इसी महीने में दशहरा पर होगी । इस फिल्म के निर्देशक:थिरु संगीतकार:,विशाल चंद्रशेकर,कहानीकार:थिरु,पटकथा: थिरु। रावत देव गोस्वामी की एल्बम छोटी सी उमर, हम हैं जो गीदार,ये खुदा,  ओ वीरा, मोला मेरे म

वायु सेना के मार्शल एवं श्रीमती अर्जन सिंह ट्रस्ट सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - मार्शल ऑफ एयर फ़ोर्स अर्जन सिंह डीएफसी, पद्म विभूषण ने 1965 में पाकिस्तानी आर्मर ऑफेन्सिव "ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम" नाम के कोड को रोककर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 1989 में दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने और उनकी पत्नी श्रीमती तेजी सिंह ने 22 सितंबर, 2004 को उक्त परोपकारी ट्रस्ट की स्थापना के लिए 2.25 करोड़ रुपये के अपने व्यक्तिगत धन का योगदान दिया था। भारतीय वायु सेना ने वायु सेना के मार्शल एवं श्रीमती अर्जन सिंह ट्रस्ट को सम्मानित किया। सम्मानित करने का कार्यक्रम ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आकाश वायु सेना के अधिकारियों के मेस, नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी चेयरमैन, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी एवं चीफ ऑफ एयर कमेटी और सेवानिवृत्त वायु सेना अध्यक्ष, ट्रस्टी और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। वायु सेना प्रमुख ने अपने भाषण में ट्रस्ट के संस्थापकों का आभार व्यक्त किया और ट्रस्ट द्वारा उनकी विधवाओं और आश्रितों सहित सेवारत और सेवानिवृत्त वायु यो

भीड़ को बुद्धिजीवी वर्ग,बहुजन समाज में बदल दे,तो बहुजनों की समस्याओं का समाधान संभव

चित्र
नयी दिल्ली -  डा.अम्बेडकर समाज संघ (अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी के सौजन्य से भारतीय समाज निर्माण संघ के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन,अम्बेडकर भवन(अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी में किया गया। *विभिन्न जातियों की जेल से निकल कर,बहुजन लोग  मनुवाद के विरोध में सडक पर आ रहे हैं, जो बहुजन समाज निर्माण की प्रक्रिया का आरम्भ व संकेत है। यदि इस भीड़ को बुद्धिजीवी वर्ग,बहुजन समाज में बदल दे, तो बहुजनों की सभी समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है। *इस विषय पर गहन चर्चा की गई तथा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।प्रोग्राम में उपस्थित हुए सभी बुद्धिजीवी आगुन्तकों ने बहुजन समाज के लोगों को अपने-2 विचारों से अवगत कराया। जिसमें उद्घाटक: मा. डा. संदीप, दिल्ली विश्वविद्यालय। मुख्य वक्ता: मा.गौहर रजा,पूर्व मुख्य वैज्ञानिक एवं बहुजन चिन्तक। वक्ता गण: मा. एम.एस.पुष्कर, सदस्य अम्बेडकर समाज संघ। मा.वी.पी.सिंह,अध्यक्ष कबीर आश्रम। मा. बीर सिंह बहोत,राष्ट्रीय महासचिव  बी.एस.एन.एस.। अध्यक्षता:मा.डी.डी.कल्याणी,राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस.एन.एस.। आर

नाटक "प्यार तेरा पाने को" हुआ सफल मंचन 

चित्र
नयी दिल्ली - लोक कला मंच,लोधी रोड में भव्य कल्चर सोसाइटी व गुनगुन आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के अंतर्गत लेखक प्रेम भारती का लिखा रोमांटिक व हास्य नाटक -'प्यार तेरा पाने को' का संजय अमन पॉपली के सफल निर्देशन में मंजन किया गया, जिसके संयोजक सुनील कुमार ढींगरा व गायक धीरज आनंद है नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है- चंदर( संजय अमन पोपली) सीमा( वंदना कपूर ) पति पत्नी है चंद्र फौज से रिटायरमेंट लेकर आ गया है । उसे शायरी का शौक है। अब फिल्मों में गाने लिखने के लिए एक निर्माता निर्देशक जेटली (विजय शर्मा ) के संपर्क में आता है ।जेटली भोले भाले कलाकारों को पहले आशा , फिर झांसा देकर शोषण किया करता है व रीना (अंजली सिंह ) के अलावा चंद्र की पत्नी सीमा पर भी बुरी नजर रखता है । सीमा स्कूल मे संगीत की टीचर है ।घर का खर्चा उठाती है ,बावजूद इसके माते शशि बाला ( नीना गुप्ता) पति पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा, कलह कराएं रखती है व उन्हें मिलने नहीं देती । चंद्र मजबूरी मे माते के इशारों पर नाचता है ।घर में चंद्र की बहन कविता( श्रुति झा) है जो कब्ज व पेट दर्द से परेशान रहती है ‌। एक नौकर सि