कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार का विमोचन और किशोर श्रीवास्तव की प्रदर्शनी "खरी-खरी" का प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। यहां एसडी इंजिनियरिंग कालेज में प्रसिद्ध साहित्यकार और समाज सेवी (डॉ.) अ. कीर्तिवर्धन की काव्य पुस्तक 'कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार' का भव्य विमोचन कार्यक्रम अनेक अविस्मरणीय पलों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी 'खरी-खरी' का आयोजन भी कालेज के प्रांगण में किया गया।



सुलभ इंटरनेशनल के डॉ. अशोक कु. ज्योति के मुख्य आतिथ्य और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरे साथ अलावा विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री बीबी चौरसिया (एसपी यातायात), विद्वान प्रवक्ता प्रो. (डॉ.) राम शर्मा एवं डॉ. गुंजन अग्रवाल आदि की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इनके अलावा आश्चर्यजनक बात यह रही कि श्रोता वर्ग में भी नगर की अत्यंत प्रबुद्ध, वरिष्ठ और विद्वान साहित्यिक हस्तियां शामिल रहीं और पुस्तक तथा मेरी प्रदर्शनी पर उनके अमूल्य विचार सुनने का अवसर भी प्राप्त हुआ।



कार्यक्रम का अत्यंत सुंदर और रोचक संचालन कलाकर्मी पंकज शर्मा ने किया।



कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक साहित्यिक प्रतिभाओं सर्वश्री अमरीष गोयल, राकेश दुलारा, निशा मित्तल, मेहताब अहमद आज़ाद एवं सविता वर्मा एवं श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी का सक्रिय सहयोग रहा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर