किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए-फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि


हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि सिवान जिला के सत जोड़ा मठिया के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम जगत गिरि है। भोजपुरी के बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म बाजीगर ,भोजपुरी जगत के सुपर स्टार हीरो पवन सिंह तथा रवि किशन के साथ भी अभिषेक कुमार ने काम किया हैं



अभिनेता अभिषेक गिरि विगत 6 वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं , इन्होंने हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है,और यह समाज के कार्यों से भी जुड़े हुए हैं । इनकी आने वाली हिंदी फिल्में रोडसाइड सिंगर रकिब है, तुझे सलाम इंडिया , कमबख्त कैरियर आदि प्रमुख है और अभी भारत एक्सप्रेस नामक एक ट्रेवल शो पे काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग विगत कुछ दिनों से पटना में चल रही है, जो बहुत ही जल्द वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।



 अभिषेक कुमार से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह सामाजिक कार्य में भी काफी रुचि रखते हैं और बच्चों के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी भी खोल रखी हैं समय-समय पर लोगों के प्रति सेवारत रहते हैं तथा अपने गांव में महावीरी अखाड़े का आयोजन धूमधाम से कराते हैं


अभी पटना में शूटिंग में व्यस्त हैं उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिए बस ललक होना चाहिए वह अपने सपने जरूर पूरा करें युवा वर्ग के लिए उन्होंने कहा समाज के प्रति आप सेवारत रहे मुंबई में अपना ठिकाना जमाए एक्टर अभिषेक कुमार के बीच काफी लोकप्रिय बन चुके हैं. 


भोजपुरी के बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म बाजीगर भोजपुरी जगत के सुपर स्टार हीरो पवन सिंह रवि किशन के साथ अभिषेक कुमार काम किए हैं इनकी लोकप्रियता की बात करें तो कोई भी रोल मिले उसको बखूबी करते हैं ताकि दर्शकों को मनोरंजन कराने में कोई कसर ना छूट जाए अभी हाल ही में रवि किशन के साथ एक भोजपुरी फिल्म में भी काम करते नजर आएंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर