लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को हराया


मशरक : डुमरसन राजापट्टी गोला में दो दिवसीय महावीरी पूजा सह अखाड़ा मेला के दूसरे दिन पहलवानों का दंगल देखने के लिए लोग शाम तक जमे रहे। बिहार के बक्सर की महिला पहलवान शिवानी ने गोरखपुर की महिला पहलवान ज्योति को पटखनी दी। 


लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को पटक दिया। बक्सर के मंगल पहलवान ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बनारस के मोहन पहलवान को पछाड़ा। गोरखपुर के राजबहादुर पहलवान ने आगरा के भीम पहलवान को मात दे दर्शकों से खुब वाहवाही लूटी। मऊ के राहल पहलवान ने गोंडा के शिवजी पहलवान को पटक दिया। बनारस के पुजा पहलवान ने लखनऊ के महिला निशा पहलवान को पटक दिया।


भभुआ के दीपक पहलवान ने कानपुर के बबन पहलवान को पटक दर्शकों से खुब ताली बजवाया। हनुमानगढ के अनुपम पहलवान ने गोरखपुर के बब्लू पहलवान को पट दिया। इसके पूर्व सीओ ललित कुमार सिंह बीडीओ राजीव कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, मुखिया शिवजी शर्मा पूर्व मुखिया बच्चालाल साह एवं पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह व अरूण कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।


 भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के मौजुदगी में डुमरसन अखाड़ा जुलूस एवं राजापट्टी गोला अखाड़ा जुलूस का मिलान एसएच- 90 पर डुमरसन बाजार में हुआ। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, इसुआपुर सीओ अजय ठाकुर, बीडीओ राजीव कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ मौजूद या किसी प्रकार का कोई चूक ना हो इसके लिए प्रशासन काफी मुस्तैद रहा।


प्रशासन की ओर से किसी भी गतिविधि से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम जुलूस का मेले में किया गया था दिलचस्प बात यह थी मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया लोगों लोगों का हुजूम काफी दिखा यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर