नाटक "प्यार तेरा पाने को" हुआ सफल मंचन 


नयी दिल्ली - लोक कला मंच,लोधी रोड में भव्य कल्चर सोसाइटी व गुनगुन आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के अंतर्गत लेखक प्रेम भारती का लिखा रोमांटिक व हास्य नाटक -'प्यार तेरा पाने को' का संजय अमन पॉपली के सफल निर्देशन में मंजन किया गया, जिसके संयोजक सुनील कुमार ढींगरा व गायक धीरज आनंद है नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है-



चंदर( संजय अमन पोपली) सीमा( वंदना कपूर ) पति पत्नी है चंद्र फौज से रिटायरमेंट लेकर आ गया है । उसे शायरी का शौक है। अब फिल्मों में गाने लिखने के लिए एक निर्माता निर्देशक जेटली (विजय शर्मा ) के संपर्क में आता है ।जेटली भोले भाले कलाकारों को पहले आशा , फिर झांसा देकर शोषण किया करता है व रीना (अंजली सिंह ) के अलावा चंद्र की पत्नी सीमा पर भी बुरी नजर रखता है । सीमा स्कूल मे संगीत की टीचर है ।घर का खर्चा उठाती है ,बावजूद इसके माते शशि बाला ( नीना गुप्ता) पति पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा, कलह कराएं रखती है व उन्हें मिलने नहीं देती ।



चंद्र मजबूरी मे माते के इशारों पर नाचता है ।घर में चंद्र की बहन कविता( श्रुति झा) है जो कब्ज व पेट दर्द से परेशान रहती है ‌। एक नौकर सिद्धू (मनजीत सिंह सेठी) भी है जो हंसमुख है और गीत सुना कर सबका मनोरंजन किया करता है।वह कविता पर लाइन मारता है।



घर के कलह और चद्र की बेरुखी से परेशान होकर सीमा अपना दुखड़ा स्कूल की सहेली प्रिया( नीतू सिंह ) को सुनाती है उसकी बात से प्रिया को भी दुख होता है सोच विचार करने के बाद प्रिया उसकी समस्या का एक समाधान सुझाती है । वह समाधान शुरू में तो अति सरल और रोमांचकारी लगता है ,लेकिन धीरे-धीरे जटिल होता चला जाता है ‌।यही नहीं पुलिस स्टेशन में पहुंचने तक की नौबत आ जाती है ‌।फिर परत दर परत राज का खुलासा होता जाता है ,कि किस तरह पति का प्यार पाने के लिए यह सब नाटक रचा गया था।



वह नाटक क्या था ,उसी को निर्देशक ने हास्य व रोचकता पूर्ण तरीके से इस प्ले प्यार तेरा पाने को में दिखाया है।
वंदना कपूर ,संजय अमन पोपली, नीता गुप्ता, विजय शर्मा, मनजीत सिंह सेठी, नीतू सिंह, कविता आनंद, पीके आर्य ,हरीश चौधरी, प्रशांत कुमार, अंजली सिंह ,श्रुति झा, व गुनगुन के सशक्त अभिनय व प्रेम भारती की स्क्रिप्ट ने दर्शकों को 2 घंटे तक बांधे रखा। बीच-बीच में गुदगुदाने वाले गीत भी थे।



जिन्हें लेखक प्रेम भारती ने ही लिखा व धीरज आनंद ने मस्ती भरे अंदाज में गाया । कुल मिलाकर' प्यार तेरा पाने को'  एक सफल प्रदर्शन रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार