ASMNI की बैठक में न्यूज प्रिंट कागज पर GST हटवाने पर दिया गया जोर


बैठक में लघु एवं मध्यम  समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा -न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर.बैठक का संचालन बैठक के सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया,महामंत्री शंकर कतीरा ने बैठक को सम्बोधित किया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की ।



कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है। 


उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन बैठक के  सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया।  बैठक में  सेक्रेटरी लांग सिंह टेरन द्वारा प्रस्तुत पिछ्ली बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई। महामंत्री शंकर कतीरा ने बैठक को सम्बोधित किया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की ।


प्रादेशिक अध्यक्षों द्वारा प्रदेश में हो रही गतिविधियों से अवगत कराया । बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदौला, उड़ीसा से रबी रथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंकट रेड्डी, कमल कुमार, के परशुराम, एस कोंडलाराव, एम अरुणा, महाराष्ट्र से प्रवीण पाटिल, गोरख तावड़े, अजिंक्या म्हात्रे, राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, डॉ अनंत शर्मा, गुजरात से शंकर कतीरा, जे मणियार, मयूर बोरिचा, दशरथ भाई, असम से लांग सिंह टेरन, उप्र से श्याम सिंह, अतुल दीक्षित, उमा मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, के के साहू, सुनील साहू, गुलनाज रशीद, राजीव मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर