नांगलोई में जलसा ए अज़मत ए क़ुरआन शरीफ़ का आयोजन 


नई दिल्ली, यहाँ  नांगलोई कैम्प नं 2, के अम्बेडकर भवन में एक अजीमुशशान जलसा अजमत ए क़ुरआन दुआईया प्रोग्राम का एहतमाम किया गया जिसमें मदरसा इल्मुल क़ुरआन सेंटर के तलबा व तालबात ने मुख्तलिफ अंदाज़ में प्रोग्राम पेश किए.



इस प्रोग्राम के सरपरस्त रहे हज़रत मौलाना डाक्टर सईददीन क़ासमी ,और मेहमान खुसूसी रहे हज़रत मौलाना मुमताज़ अहमद क़ासमी मोहतमिम मदरसा दारूल क़ुरआन मादीपुर, हज़रत मौलाना नसीम अहमद क़ासमी ईमाम व खतीब जामा मसजिद मुहम्मदी नांगलोई शायर ए इस्लाम जनाब कारी फखरुददीन अशरफ नहाल विहार दिल्ली ने अपनी शायरी से प्रोग्राम को रोनक बख्शी इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में साथियों ने ज़बरदस्त मेहनत की और बराबर शरीक रहें।


प्रोग्राम के निजामत फरमा रहे मोहम्मद रफीक ने सामेइन का शुक्रिया अदा किया आखिर में हाफ़िज़ नसीम अख्तर के गुजारिश पर मौलाना मुमताज़ अहमद क़ासमी ने दुआ कराई ,बाहर से आए मेहमनों और काओम के मुअज्जज हस्तियों के हाथों बच्चों को इनामात तक्सीम किये इस प्रोग्राम को सफ़ल बनाने में  मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सलीम, फजलुर्रहमान, अब्दुशकोर , इस्लामुद्दीन, मुश्ताक, अब्दुर्रशिद, व अन्य समस्त नांगलोई निवासियों का विशेष योगदान रहा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार