नराकास द्वारा राजभाषा सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा


नई दिल्ली। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ. दि) और विभिन्न अन्य कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन के पहले दिन के समापन अवसर पर एनपीएल सभागार, पूसा, नई दिल्ली में मुख्यतः हास्य पर आधारित एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अशोक कुमार के संचालन में सर्वश्री अरुण जेमिनी, नमिता राकेश एवं किशोर श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और उनका मनोरंजन किया। प्रारम्भ में नराकास प्रतिनिधि द्वारा सभी कवियों को पौधा भेंट कर एवं पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले