विनोद यादव की ''गुंडा'' और कल्लू की ‘छलिया’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर


स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के बारे में निर्माता गौतम सिंह ने कहा कि अब हमने फिल्‍म के लिए पूरी स्‍ट्रेटजी तैयार कर ली है। अक्‍टूबर फेस्टिवल का सीजन है। ऐसे में यह दर्शकों के मनोरंजन के लिए भी काफी खास मौका है। बिहार में फिल्‍म बड़े पैमान पर रिलीज कर रहे हैं।


18 अक्‍टूबर का दिन बिहार के सिने प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्‍योंकि इस दिन बिहार के लगभग सभी सिनेमाघरों में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू की मच अवेटेड फिल्‍म 'छलिया' और नवोदित विनोद यादव की सुपर हिट फिल्‍म 'गुंडा' आमने - सामने होगी बॉक्स ऑफिस पर । अरविन्द अकेला कल्‍लू की फिल्‍म 'छलिया' को प्रमोद शास्‍त्री ने डायरेक्‍ट किया है, जबकि इकबाल बख्‍स ने फिल्‍म 'गुंडा' को डायरेक्‍ट किया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि दोनों फिल्‍मों में मुकाबला हेड ऑन होता दिख रहा है। क्‍योंकि कल्‍लू की फिल्‍मों का बिहार के दर्शकों के बीच इंतजार रहता है। वहीं, विनोद यादव की फिल्‍म 'गुंडा' ने यूपी व मुंबई में धमाल मचाया है, जिसके बाद बिहार में भी इसका जलवा चल सकता है।


 फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह,  कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान,म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के लिरिक्‍स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं।

फिल्‍म 'गुंडा' के अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि यूपी और मुंबई में जिस तरह से दर्शकों ने मेरी फिल्‍म को देखा और प्‍यार दिया उससे मुझे पूरी उम्‍मीद है कि बिहार के दर्शकों को मेरी फिल्‍म खूब पसंद आने वाली है। फिल्‍म में मेरे साथ भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह भी नजर आयी हैं। उनके साथ मेरी केमेस्‍ट्री काफी खूबसूरत रही है।


यह फिल्‍म देखने पर दर्शकों को पसंद चल जायेगा। ऐसी फिल्‍म उन्‍होंने कभी नहीं देखी होगी। आपको बता दें कि निर्माता  सिकंदर खान निर्मित व इकबाल बक्‍श निर्देशित फिल्‍म 'गुंडा' के में विनोद यादव के साथ अंजना सिंह, गुंजन पंत,सिकंदर खान,एहसान खान, सुशील सिंह, अयाज खान, अमजद कुरैशी, सुभाष यादव, नमिता पांडेय जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म के खूबसूरत गाने का लिरिक्‍स तैयार किया है आजाद सिंह, प्‍यारे लाल यादव और सेहकर मधुर ने। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कहानी सुरेंद्र मिश्रा की है। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार