CCI ने अमेजन डॉट कॉम द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स में हिस्‍सेदारी खरीद के लिए मंज़ूरी दी


नयी दिल्ली - भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग्‍स एलएलसी (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स (प्राइवेट) लिमिटेड (एफसीएल/लक्षित कंपनी) में हिस्‍सेदारी खरीद को स्‍वीकृति दे दी।


 कंपनी के वोटिंग और गैर-वोटिंग इक्विटी शेयरों के लगभग 49 प्रतिशत की खरीद से जुड़ा हुआ है। प्रस्‍तावित अधिग्रहण में एफसीएल, फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और फ्यूटर रिटेल लिमिटेड से जुड़े कुछ अन्‍य घटक कदम शामिल हैं। अधिग्रहणकर्ता विश्‍व भर में अन्‍य कंपनियों में निवेश करने के व्‍यवसाय में शामिल है। यह अमेजन डॉट कॉम, इंक. (एसीआई) की एक प्रत्‍यक्ष सहयोगी कंपनी है और इसका वास्‍ता अमेजन समूह से है। एसीआई दरअसल अमेजन ग्रुप का परम मूल निकाय है।


एफसीआरपीएल प्रबंधन सलाहकार सेवाओं के साथ-साथ वस्‍तुओं एवं सेवाओं की ट्रेडिंग में संलग्‍न है और इसने फ्यूचर कंपनी समूह में भी निवेश कर रखा है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले