द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन ने मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019 को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया
मुम्बई : फैशन जगत से जुड़ी तमाम खबरे देश और दुनिया के सामने रखने के लिए द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन लांच की गई, फैशन जगत से जुड़े डॉ अनिल नायर और सायरस पोस्टनजी ने मैगज़ीन शुरू की है, मुम्बई ओशिवारा स्थित परकअप होटल में लॉन्चिग कार्यक्रम हुआ,
जिसमें डॉ अनिल नायर चेयरमैन ऑफ डिप्लोमेटिक ग्लोबल मिशन,सायरस पोस्टनजी पब्लिशर एण्ड ओनर ऑफ द निक मैगज़ीन,मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019,सुहास मालवीय,ओनर ऑफ फ़्लैश एडवरटाइजिंग,सचिन यादव प्रोड्यूसर डायरेक्टर और राकेश सबरवाल प्रोड्यूसर डायरेक्टर अंड डिस्ट्रीब्यूटर,विशेष तौर पर मौजूद रहे
डॉ अनिल नायर ने बताया कि आने वाले 23 नवंबर को मैगज़ीन के लिए भव्य फोटोशूट होने जा रहा है,जिसमें शामिल होने वाले लड़के लड़कियों को वो सब सुविधा मुहैया कराई जायेगी जो आज तक किसी ने नहीं किया, डॉ अनिल नायर ने कहा की निक मैगज़ीन आने वाले दिनों में नये लड़के लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।