रवि यादव ने किया यूपी के रामपुर महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ


रामपुर महोत्‍सव में रवि यादव ने परफॉर्म भी किया और अपने शानदार प्रदर्शन से महोत्‍सव में आये लोगों का दिल जीत लिया। यूं तो रवि यादव की अभी कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई, लेकिन फिर भी उनके फैंस की संख्‍या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि कि उनके पास कई फिल्‍में हैं, जो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में होंगी। लेकिन उससे पहले इस तरह की लोकप्रियता इस बात की ओर इशारा करती है कि बंदे में दम है और वह आने वाले दिनों में सुपर स्‍टार बनने की पूरी क्षमता रखता है।


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद स्थित रामपुर धाम में आयोजित भव्‍य रामपुर महोत्‍सव का शुभारंभ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में चंबल बॉय के नाम से मशूहर रवि यादव ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया। इस मौके को उन्‍होंने अपने जीवन का यादगार पल बताया और साथ ही महोत्‍सव के चेयरमैन आनंद मोहन और कुलदीप वर्मा का आभार व्‍यक्‍त किया। रवि यादव रामपुर महोत्‍सव में बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हुए थे। उन्‍होंने महोत्‍सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि रामपुर महोत्‍सव में जिस तरह मुझे मान और सम्‍मान मिला, उसके लिए मैं सबका आभारी हूं। मुझे यहां आकर बेहद अच्‍छा लगा। यह महोत्‍सव कहीं न कहीं हमारी समृद्ध संस्‍कृति का प्रतिबिंब है। और इसमें शामिल होना मेरे जिंदगी का यादगार लम्‍हा बन गया।


 रवि यादव के साथ रामपुर महोत्‍सव में अभिनेता समर सिंह भी शामिल होंगे। इसको लेकर रवि यादव एक्‍साइटेड हैं और कहते हैं कि मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मुझे यह शो करने का मौका मिला है। यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा, जब मैं इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों के साथ स्‍टेज शेयर करूंगा। अभी तो मेरा डेब्‍यू राजकुमार आर पांडे की फिल्‍म पांचाली से हुआ है, जिसमें रानी चटर्जी जैसी दिग्‍गज अदाकारा के साथ काम करने का मौका मिला है।   उम्‍मीद करता हूं कि मैं अपने फैंस के उम्‍मीदों पर खड़ा उतर सकूं। मैं इस शो के लिए रामपुर महोत्‍सव के चेयरमैन कुलदीप वर्मा जी को भी धन्‍यवाद देता हूं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर