संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्‍ली में खोये हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए ‘Central Equipment Identity Register की शुरुआत

चित्र
दिल्‍ली में इस प्रोजेक्ट से चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोन को ब्‍लॉक कराने का ग्राहकों का अनुरोध। मोबाइल नेटवर्क पर ऐसे मोबाइल फोनों को ब्‍लॉक कराना। समान आईएमईआई नंबर के साथ मोबाइल फोन वाले अन्‍य वर्तमान ग्राहकों के लिए सेवाओं की अनुमति। मोबाइल का पता लग जाने की तारीख को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करना। चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोनों के बरामद होने पर उन्‍हें खोलना।    नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय संचार, विधि और न्‍याय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि मोबाइल सुरक्षा हमारी राष्‍ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए, क्‍योंकि मोबाइल हैंडसेट हर प्रकार के ऑनलाइन कार्यों के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपकरण बन गया है। दिल्‍ली के ग्राहकों के लिए 'केन्‍द्रीय उपकरण पहचान रजिस्‍टर (सीईआईआर)' नाम के एक वेब पोर्टल की शुरुआत करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल, दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्‍यक्ष प्रकाश, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त अमूल्‍य पाठक, डिजिटल संचार आयोग के सदस्‍य (टेक्‍नोलॉजी) एस.के. गुप्‍ता भी मौजूद थे।  रवि शं

नए साल की पूर्व संध्या में बॉलीवुड गायक गुरु रंधावा के गानों ने जीता सबका दिल

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय रॉकस्टार और युवा आइकन गुरु रंधावा के प्रदर्शन से लोगों को अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर किया। इस कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ, गुरु रंधावा के द्वारा 90 मिनट के संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नयी दिल्ली - एआरपीएल द्वारा नए साल जश्न के लिए गुरु रंधावा की लाइव परफॉरमेंस का आयोजन हुआ। एआरपीएल के ब्रांड एम्बेस्डर मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा उत्सव का केंद्र रहें। अवर सचिव (गृह मंत्रालय) और सीएसएसओएस के अध्यक्ष,नेह श्रीवास्तव को इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मीडिया से बात करते हुए, गुरु रंधावा ने कहा, "मैं ऐसे अपने चाहने वालों प्यारे लोगो के सामने प्रदर्शन करने के लिए वास्तव में धन्य और सम्मानित महसूस करता हूं। दिल्ली में मुझे जो आदर सत्कार मिला है, वह बहुत ही शानदार है। दिल्ली से मुझे हमेशा प्यार मिला हैं और दिल्ली वालो से कहना चाहता हू बस ऐसे प्यार करते रहे |" स्टेडियम में संगीत प्रेमियों को गुरु रंधावा के बॉलीवुड हिट्स जैसे सूट-करदा, इश्क तेरा, लाहौर जैसे गीतों पर झूमने को मिला। गुरु द्वारा शानदार प्रदर्शन के ब

सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019

चित्र
सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019 "हम सब साथ साथ" के सफल व यादगार कार्यक्रम के लिये हार्दिक शुभकामनाएं। भीलवाड़ा ,राजस्थान में हुए कार्यक्रम में सुषमा भंडारी द्वारा सस्वर रचना प्रस्तुत।                सुषमा भंडारी         (यादगार पलों का सफर)              1)   मरूं भूमि को मैं करूं               वंदन बारम्बार।               विद्यापीठ विनायका                कर लेना स्वीकार।।         2) जिले के न्यायधीश ने              किया शुभारम्भ।              दीप प्रज्ज्वलन आरती               हुआ सत्र प्रारम्भ।।                      3) हम सब साथ साथ हैं               मिलकर करें विचार।             भाई चारा धर्म हो             सुन्दर हो परिवार ।        4) दो दिन के इस संग में            खुशियां मिली अनेक।            बने हमारे दोस्त सब             हुनर भरा प्रत्येक ।।       5) बांसुरी ने मोह लिया            ज्यूँ कृष्णा गोपाल।            खुशियाँ मिली अपार सब            हो गये मालामाल।।       6)   नन्ही नृत्यांगना            परियों का -सा रूप।            सात सुरों में गायकी            लगे किशोर ज्

नये साल मे नई उमंगे नये जोश के संग

चित्र
सुषमा भंडारी नये साल मे नई उमंगे नये जोश के संग नई रोशनी नया उजाला नये नये हों रंग आओ बाँटे इन रंगों को खुशियाँ हों अनमोल मिलकर रहना सबसे उत्तम  है जीने का ढंग खूब उजाड़ा है धरती को आओ इसे बचायें नन्ही-नन्ही पौध लगायें हरियाली फैलायें नई जिन्दगी नये तराने  खुशियों भरी हों राहें कर्म को अपना साथी मानें और सफलता पायें क्लेश- द्वेष ये मारामारी हों सब बीती बातें आंखों में हों स्वप्न नयें  और मीठी- मीठी रातें देश द्वार और अपने घर में हर प्राणी मुस्काय आओ दूर करें मिलकर हम  शकुनि जैसी घातें नये गीत हों छन्द नये हों दोहों की भरमार नये वर्ष में सृष्टी को मैं दे दूं कुछ उपहार लेखन में हो सत्य साधना  श्रद्धा और विश्वास झूठ के आगे कभी झुकूं ना मानूं कभी न हार

लघुकथा -"हैप्पी न्यू ईयर दीदी"

चित्र
'' धर्मु ••• अरे ओ धर्मु •••।अरे उठा नहीं अब तक ? छः बज गए ,सूरज चढ़ आया सिर पर ,रजाई में पड़ा है अभी तक ।" उसकी रजाई खींचते हुए दादी बोली। उनकी तेज आवाज से मेरी नींद भी  खुल गई । आज ठंड बहुत ज्यादा थी । अभी से सूरज कहां उग आया?  पता नही दादी सुबह-सुबह क्यों झूठ बोलती हैं ?  नव वर्ष के आने की खुशी में देर रात तक पार्टी चलने के कारण सभी देर से सोए थे। धर्मु भी रसोई  का सारा काम निपटाकर ही सोया था ताकि सुबह आराम से उठे,पर दादी ने उसका कंबल खींच कर उठा ही दिया और कान पकड़कर बोली, " हैं रे धर्मु , कल मैंने तुझे  गैराज से कुतिया के बच्चे बाहर गली में रखकर आने को कहा था, पर वे तो अभी भी वहीं हैं। कुतिया ने गंद फैला रखा है, एक बार में समझ नही आता •••?" " दादी, अभी वे बहोत छोटे हैं । उनकी तो आँखें भी नहीं खुली। बाहर ठंड में मर जाएँगे । मुझे पाप लगेगा दादी !" धर्मु ने कुतिया के बच्चों के प्रति दया दिखाते हुए कहा ।         "जुबान लड़ाता है मुझसे, तेरी इतनी हिम्मत ? पाप- पुण्य के बारे में मुझे बताएगा ? हर रोज मंदिर जाती हूँ ।ठाकुर जी को भोग लगाए बिना मुँह झूठ

वेंचर कैटेलिस्ट्स ने 2019 में 500 करोड़ का निवेश किया

चित्र
नयी दिल्ली - तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के रूप में भारत में 42,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स हैं। देश का पहला और सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर वेंचर कैटेलिस्ट्स एशिया के टॉप-3 में है और उसने सही स्टार्टअप्स को पहचानने की कला में महारत हासिल की है। इनक्यूबेटर ने 2019 में 63 डील्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें चार से कम वर्षों में 30 सफल एक्जिट्स दिए हैं। इस उपलब्धि के साथ वेंचर कैटेलिस्ट्स ने इंडस्ट्री के मौजूदा स्टैंडर्ड्स को पार कर लिया है। वेंचर कैटेलिस्ट्स भारत का पहला इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर है, जो लंबी अवधि के लिए एंड्यूरिंग वैल्यू बनाने की क्षमता वाले स्टार्टअस्प के शुरुआती चरण में 250 हजार से 1.5 मिलियन डॉलर का निवेश करता है। 2016 के बाद से 27 शहरों में 14,000 से अधिक स्टार्ट-अप्स वेंचर कैटेलिस्ट्स से सही दिशा में मेंटरिंग और प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर कुचे हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों में फैले 5000 से अधिक एंजिल्स के विशाल नेटवर्क के साथ प्लेटफार्म ने अब तक 171 डील्स क्लोज की है और वैल्युएशन 1.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसने तीन से 70 गुना तक रिटर्न द

"आओ नूतन वर्ष मनायें"

चित्र
विजय सिंह बिष्ट आओ नूतन वर्ष मनायें विगत वर्ष को दें विदाई, आओ नव-वर्ष मनायें। विगत  रात्रि कहें अलविदा, नव प्रभात पर हर्ष मनायें। आओ मिलकर नव वर्ष मनायें शुभ संदेश दें जन जन को , नूतन कर्म करने को हाथ बढायें। आओ  भारत मां को सबल बनायें। आओ नव-वर्ष मनायें। मन में हों आशा की किरणें , कुछ करें, करके दिखलायें। हर श्रृंगार करें भारत मां का, नव विकास की ज्योति जलायें। आओ नूतन वर्ष मनायें। मंगल गीतों से गूंजे धरती , आओ इसको स्वर्ग बनायें। गर्भित हो दुनिया सारी हम पर, ऐसी स्वर्णिम आभा फैलायें। आओ मिलकर नव-वर्ष मनायें। आओ विकसित भारत वर्ष बनायें। आओ नव-वर्ष मनायें।       

नव वर्ष 2020 पर विशेष कविता Hindi Poem on the New Year

चित्र

JIFF 2020 में छाएगा चीन की फिल्मों का जादू

चित्र
जयपुर । गुलाबी शहर की गुलाबी सर्दियों में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) । दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  [ जिफ ]   का 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट  और  आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी को आयनॉक्स सिनेमा हॉल,जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल   इस बात के लिए जाना जाता है कि यहां दुनिया भर के देशों से आई फिल्में दिखाई जाती हैं। सिनेप्रेमियों के लिए यह जानना ख़ास होगा कि जिफ 2020 में चीन से आई कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।चीनी फिल्मों में इन दा मड| नैगिंग| दा जोकर| फीलिंग्स टू टैल| मोज़ैक पोट्रेट| हैवी क्रेविंग|   दा नॉट|प्रॉहिबिट रिटर्न|अनस्टॉपेबल| रिडिकुलस स्कॉलर|ब्लडी डेज़ी और सन राइज़ेस फ्रॉम दा ईस्ट पोल का प्रदर्शन ख़ास रहेगा। इन दा मड यह शॉर्ट फिक्शन फिल्म 21वीं सदी में चीन के सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के बारे में है। वर्ष 2

सामाजिक,धार्मिक व सांस्कृतिक विसंगतियों का आइना है "अपना हाथ जगन्नाथ"

चित्र
उपन्यास अलग तरह के धर्म, मजहब,संस्कृति, समाज, देश की प्रचलित धारणाएं लेकर सामने आया है । उपन्यास में जितेन्द्र और सायमा वह कड़ी है जो एक पात्र को दूसरे पात्र से जोड़ता है व एक घटना को दूसरी घटना से जोड़ती है ,जो प्रारंभ से अंत तक चलती हैं । उपन्यासकार ने इस कथा के माध्यम से सामाजिक,धार्मिक व सांस्कृतिक विसंगतियों के  समाधानों की ओर संकेत दिए हैं।कथा नायक के जीवन के विविध पक्षों को विविध पात्रों के माध्यम से उभारा है। यथा-अपना हाथ जगन्नाथ का कथा सूत्र जुडता है तो  अविरल चलता है । इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि उपन्यास में हिम्मत और विश्वास को चेहरा दिया है ।पात्रों का  वर्णन रचनाकार ने बखूबी तन्मयता से किया है । कथाकार का मन स्वयं विषयवस्तु से एकाकार होकर चले तभी पाठक भी उससे एकाकार हो सकता है । यही कृति का सच है । उपन्यास प्रारंभ से ही कौतूहल बनाए रखता है।जिससे पठनीयता का सिलसिला जानकारियों के साथ चलता चला जाता है ।   हिन्दी साहित्य के समकालीन परिदृश्य में नरेंद्र लाहड़ एक सुपरिचत नाम है। जो बिना किसी शोर-शराबे के निरन्तर अपनी साहित्य सर्जना करते रहे हैं। समसामयिक जनजीवन के प्रतिदिन बदलत

महाराणा प्रताप के 17वें वंशज महाराज शिवदान सिंह राणावत से मुलाकात

चित्र

नए साल 2020 पर नया संकल्प,नई उम्मीद के संग संदेश

चित्र

फिटनेस और आरोग्‍य के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी गतिविधियाँ चलाई जाएंगी

चित्र
नयी दिल्ली - फिट इंडिया अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए अब दोनों मंत्रालयों की गतिविधियों का समावेश होगा, क्योंकि इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्‍य सकारात्मक, निवारक और प्रोत्‍साहक स्वास्थ्य और आरोग्‍य के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना है। उन्‍होंने कहा कि यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज विश्‍व हमारी बदलती जीवन शैली के कारण बढ़ रहे गैर-संचारी रोगों के बोझ से ग्रस्‍त है। योग, ध्‍यान, दैनिक शारीरिक गतिविधियां जुंबा आदि स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य के अभिन्‍न अंग है। उन्‍होंने कहा कि कुछ राज्‍यों जैसे गुजरात में शिरोधारा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्रों में प्रयुक्‍त की जाती है। पैदल चलना, साइकिल चलाना, कार्यालय और काम के घंटों के दौरान स्ट्रेचिंग, जिमिंग और जॉगिंग से हमें फिट और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, युवा मामले और खेल मंत्रालयों की गतिविधियों का परस्‍पर समावेश किया जाएगा।  इस आंदोलन की शुरूआत दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके लोगों को स्वस्थ और फिट बने रहने के ल

म्‍यांमार, थाइलैंड और मलेशिया के रास्‍ते मलेशिया-सिंगापुर सीमा तक साइक्लिंग अभियान

चित्र
नयी दिल्ली - राष्‍ट्रीय पर्वतारोहण और सम्‍बद्ध खेल संस्‍थान (एनआईएमएएस) के दीरांग स्थित कर्मचारियों का एक साइक्लिंग अभियान दल  यांगो पहुंचा। इसमें भारतीय सेना के तीन सेवारत अधिकारी और एक असैनिक प्रशिक्षक शामिल है। यह दल म्‍यांमार, थाइलैंड और मलेशिया के रास्‍ते मलेशिया-सिंगापुर सीमा तक साइक्लिंग (कठिन पहाड़ी क्षेत्र में साइकिल चलाना) करेगा। अभियान ने अपनी यात्रा मोरेह-तामू आईएमबी क्रॉसिंग से 16 दिसम्‍बर 2019 को शुरू की। इसका नेतृत्‍व एनआईएमएएस के निदेशक कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा वित्‍तपोषित अभियान होने के कारण, रक्षा खंड म्‍यांमार में विभिन्‍न एजेंसियों जैसे विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और स्‍वास्‍थ्‍य और खेल मंत्रालय के साथ तालमेल बनाए हुए है। तालमेल प्रयास आसान अप्रवास, मेजबान देश के रास्‍ते संरक्षित और सुरक्षित निकास, लॉजिस्टिक्‍स और स्‍थानीय मीडिया तक पहुंच पर केन्द्रित हैं। म्‍यामांर साइक्लिंग फैडरेशन के साइक्लिस्‍टों को इसमें शामिल करना अहमियत रखता है। उसके साइकिल सवार भी भारतीय दल के साथ यात्रा में रहेंगे। इस दल का मंडालय और यांगो स्थित दूतावास में स्

रक्षा मंत्री ने डेफएक्सपो 2020 मोबाइल ऐप लॉन्च किया

चित्र
डेफएक्सपो 2020, पांच से आठ फरवरी, 2020 के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा। एक्सपो की थीम 'इंडियाः दि इमरजिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' है। डेफएक्सपो 2020 के विषय में विस्तृत जानकारी  www.defexpo.gov.in  पर उपलब्ध है। नयी दिल्ली - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी डेफएक्सपो 2020 के मोबाइल ऐप को लॉन्च किया। यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की मुख्य विशेषताएं 'इंफॉर्म, इंगेज, फीडबैक' हैं। ऐप में दैनिक आयोजनों, हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकर्ताओं, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, सेमिनार/वेबिनार में हिस्सा लेने वाले मेहमान वक्ताओं, इलेक्ट्रॉनिक पुस्तिकाओं व ई-पुस्तकों जैसे प्रकाशन, स्थलों के मानचित्र व दिशा-निर्देश तथा शहर के मौसम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।       इस ऐप को रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग ने विकसित किया है, जिसका उद्देश्य आगंतुकों तथा प्रदर्शनकर्ताओं को सहायता प्रदान करना है। ऐप की अन्य विशेषताओं में व्यापार के मद्देनजर प्रदर्शनकर्ताओं का संपर्क, प्रदर्शनकर्ताओं की आपसी बातचीत, टिकट बुकिंग, तंबू आधारित शह

फिल्म,पत्रकारिता और एनिमेशन के विधार्थियों को रिसर्च के लिए JIFF देगा एक लाख की स्कॉलरशिप

चित्र
जिफ की ओर से रिसर्च के लिए एक लाख रुपयों की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस क्रम में एक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें वे ही रिसर्च स्कॉलर्स हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होने फेस्टिवल के दौरान फिल्में देखी हों। परीक्षा में टॉप पर रहने वाले 4 छात्रों को जिफ की ओर से स्कॉलरशिप अवॉर्ड होगी। जयपुर । गुलाबी नगरी के सिनेप्रेमियों के लिए तो वर्ष 2020 ख़ास होगा ही,सिनेमा स्कॉलर्स के लिए भी यह एक विशेष अवसर होने जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट  और  आर्यन रोज़ फाउण्डेशन  की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी को आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] में आयोजित होने जा रहा है। जहां आयनॉक्स सिनेमा हॉल में 69 दुनिया भर से आई 240 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, वहीं शहर के क्लाक्स आमेर होटल में सिनेमा से जुड़ी विविध चर्चाएं होंगी। फिल्मों के लगातार प्रदर्शन के साथ ही फिल्मकार, निर्माता – निर्दशक और सिनेमा से जुड़े ख़ास लोग सिने जगत की बारीकियों पर बात करेंगे। समाज पर सिनेमा के प्रभाव को समझने के लिए जिफ का अभिनव प्रयास यह जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 12व

दिल्ली की कड़ाके की ठंड मे डूसिब और सौफिया बचा रहा है बेघरों की जान 

चित्र
नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड दिल्ली सरकार मिलकर इस कड़ाके की ठंड मे बेघर बचाव दल बेघरों की जान बचाने के लिए उत्तर पूर्वी जिले मे पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार बेघरों को रोड से समझाकर व् दिल्ली सरकार द्वाराआश्रय घरों मे दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी देकर उन्हें इतनी जानलेवा ठण्ड से बचाने के लिए रोजाना करीब 10 से 15 लोगो को स्तान्तरित कर रहे है जिससे उनकी जान बचना सुनिश्चित हो रहा है इस साल दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली मे करीब 245 रैनबसेरों मे 18 हजार बेघरों को आश्रय देने की व्यवस्था की है जिसमे कम्बल, गद्दे, तकिया, बैड शीट, साफ पीने का पानी व्साफ सुथरे शौचालय के साथ साथ वहाँ पर सोने वाले बेघरों के साथ कर्मचारियों को अपना बर्ताब अच्छा रखने के लिए समुचित तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है पर्यावरण की शुद्धिकरणहेतु वायु शुद्ध करने वाले व् रैन बसेरों को खूबसूरत बनाने केलिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर वातावरण को प्रभावीबनाया गया है मनोरंजन के लिए सभी रैन बसेरों मे टीवी भी लगाए गए है और समय समय पर प्रोजेक्टर के द्वार

उचित भोजन से बीमारियों को कम करने में मदद मिलेगी

चित्र
"द पर्पल बुक" यह बीमारियों के लिए उचित आहार बताने वाली पुस्तिका है। इस पुस्तिका में अस्पतालों के लिए मधुमेह, अत्यधिक तनाव, कैंसर, पेट की बीमारियां आदि से संबंधित भोजन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह पुस्तिका www.fssai.gov.in   से निशुल्क डाउनलोड की जा सकती है। नयी दिल्ली - भारत एक तरफ अल्प-पोषण से जूझ रहा है जिससे एक तरफ वास्टिंग और स्टंटिंग जैसी बीमारियां सामने आई हैं और दूसरी तरफ लोग मोटापे से ग्रसित हो रहे हैं। मोटापे का मुख्य कारण अधिक मात्रा में जंक फूड का उपभोग, गलत आहार का चयन अधिक मात्रा में भोजन लेना और व्यायाम की कमी है। भोजन से संबंधित बीमारियों की वृद्धि से पता चलता है कि पिछले दशक की तुलना में लोग कम स्वास्थ्यप्रद भोजन ले रहे हैं। इस संदर्भ में एफएसएसएआई द्वारा शुरु किया गया ईट राइट आंदोलन समय की मांग के अनुरूप है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में दूसरे ईट राइट मेले (खानपान की अच्छी आदतों से जुड़ा मेला) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उचित भोजन से बीमारियां कम होगी। स्वस्थ भोजन की आदत डालन

EC ने दिल्‍ली विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

चित्र
निर्वाचन आयोग की ओर से दिल्‍ली के मतदाताओं को सलाम शीर्षक से एक कॉफी टेबुल बुक जारी की गई । यह बुक 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रकाशित की गई थी। नयी दिल्ली - चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई विजिल के जरिए चुनाव से संबंधित मिलने वाली शिकायतों पर तुंरत कार्रवाई करें और इसके साथ ही ईवीएम और वीपैट के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर ध्‍यान रखें। बैठक के दौरान मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डा. रणबीर सिंह ने चुनाव  तैयारियों पर एक प्रस्‍तुति भी दी जिसमें मतदाता सूची की स्थिति, चुनाव के लिए मानव संसाधन की उपलब्‍धता,सभी चुनाव अधिकारियों के लिए ईवीएम/वीवीपैट के प्रशिक्षण तथा कम मतदान प्रतिशत की आशंका वाले क्षेत्रों में मतदाओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करने  के लिए स्‍वीप जैसी ग‍तिविधियों की जानकारी दी गई। निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनिल अरोड़ा की अध्‍यक्षता में निर्वाचन आयोग के नयी दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा भी

‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
नयी दिल्ली -महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2019 के लिए 'नारी शक्ति पुरस्कार' के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रति वर्ष उन व्यक्तियों, समूहों एवं संस्थानों को दिया जाता है, जो महिला सशक्तिकरण, विशेषकर कमजोर और हाशिए पर पड़ी या अधिकार विहीन महिलाओं के हित में असाधारण योगदान करने के लिए दिया जाता है। 8 मार्च, 2020 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगभग 40 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किए जाएंगे।इससे जुड़े पात्रता मानदंडों और दिशा-निर्देशों का विवरण www.narishaktipuraskar.wcd.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है आवेदनों/नामांकनों को अवश्‍य ही पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि उन पर विचार किया जा सके। आवेदन/नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2020 है।  महिला और बाल विकास मंत्रालय ही महिलाओं के कल्याण से जुड़ा नोडल या प्रमुख मंत्रालय है। यह महिला सशक्ति‍करण के क्षेत्र में प्रख्यात संगठनों और संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्‍हें नारी शक्ति पुरस्कार के साथ सम्मानित करते हुए हर साल अंतर्राष्ट्

“रिलायंस फाउंडेशन ने 4000 बच्चों के साथ जियोवंडरलैंड-मुंबई के नए फेस्टिव एक्स्ट्रावेगेंजा में स्पेशल प्रिव्यू आयोजित किया”

चित्र
मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन ने सुविधाओं से वंचित 4000 से अधिक बच्चों को फेस्टिव सीजन की खुशियां प्रदान करते हुए जियोवंडरलैंड की जादुई दुनिया का एक स्पेशल प्रिव्यू देखने का मौका दिया। वार्षिक मेगा आयोजन-एक्स्ट्रावेगेंजा, जियो वंडरलैंड, मुंबई शहर के वार्षिक आयोजनों में से एक बनने के लिए तैयार है। इंटरनेशनल कार्निवाल्स के स्तर के आयोजन, जियोवंडरलैंड ने बच्चों को ड्रोन शो, हिंडोला, मैजिक एक्ट्स, फेरिस व्हील, ट्रैम्पोलिन पार्क जैसे रोमांचक आकर्षणों का एक विशेष प्रिव्यू दिया। इसके साथ ही उन्हें सेंटा  क्लॉज के साथ मिलना और अभिवादन करना, फोटो खिंचवाना और बहुत कुछ करने मौका मिला। हैम्ले फैमिली के प्रतिष्ठित हैम्ले और हैटी भालू सहित एक विशेष कैरेक्टर ने परेड के दौरान बच्चों को खुशियां मनाने का मौका दिया। इस दौरान जहां बच्चों ने अपने पसंदीदा कैरेक्टर्स को देखा और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। युवाओं ने भी खास यादों को अपने साथ सहेजा और श्रीमति अंबानी और सेंटा ने बच्चों को विशेष उपहार भी दिए। श्रीमति नीता एम.अंबानी, संस्थापक और चेयरपर्सन, रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि ''यह खुशियां मनाने और ल

NEG 300 चयनित छात्रों को देगा पूर्ण छात्रवृत्ति

चित्र
नयी दिल्ली - अपने उद्देशय को प्राप्त करने के लिए एनईजी छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित कर रहा है जिसमे लगभग 300 चयनित छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति के साथ सम्मानित किया जाएगा और अन्य योग्य छात्रों को 2000 लैपटॉप और 3000 टैबलेट देंगे और कुछ छात्रों को आंशिक छात्रवृति से भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदूषण मुक्त भारत और इकोफ्रेंडली इंडिया की पहल करते हुए उन्होंने छात्रों को लगभग 50 साइकिल वितरित की है। इनका उद्देश्य वर्ष 2025 तक 1,00,000 छात्रों के जीवन को चमकाना है। "शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है और अपने कल को सवांरने के लिए आज ही तैयारी करनी होगी, शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है जिसे प्राप्त करने के लिए हमे निरंतर प्रयत्नशील रहना होता है, शिक्षा के माध्यम से ही आज के युवा आगे बढ़ सकते है बशर्ते उन्हें एक ऐसा संस्थान मिले जो उनका मार्गदर्शन कर पाए, आज महानगरों में तो कई संस्थान है जो बारहवीं के बाद कई कोर्स की कोचिंग देकर छात्रों को तैयार करते है, लेकिन देश में कई ऐसी जगह है जहाँ युवाओ को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है यह कहना है निज़ामिया एजुकेशन ग्रुप (एनईजी) के निदेशक मक़सूद अहमद का जो छात्रों

रोहतांग दर्रे के नीचे बनी सुरंग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया

चित्र
8.8 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनायी गयी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे सड़क मार्ग से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी।  साथ ही इससे परिवहन का खर्च भी कई करोड़ रूपए कम हो जाएगा। यह 10.5 मीटर चौडी दो लेन वाली सुरंग है। इसमें आग से सुरक्षा के सभी उपाय मौजूद हैं साथ ही आपात निकासी के लिए सुरंग के साथ ही बगल में एक और सुरंग बनायी गयी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान के सम्‍मान स्‍वरूप रोहतांग दर्रे के नीचे बनी रणनीतिक महत्‍व की सुंरग का नाम उनके नाम पर रखने को मंजूरी दे दी है। सुरंग को नया नाम 25 दिसंबर 2019 को वाजपेयी की जंयती के अवसर पर दिया गया , रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्‍व की सुरंग  बनाए जाने का ऐतिहासिक फैसला  3 जून 2000 को लिया गया था जब वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। सुंरग के दक्षिणी हिस्‍से को जोड़ने वाली सड़क की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी।  इसके निर्माण के दौरान सीमा सड़क संगठन को कई तरह की भौगोलिक और मौसब संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। खासतौर से सेरी नाला फॉल्‍ट जोन के 587 मीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य का

अटल भूजल योजना 7 राज्यों के 8350 गांवों में लोगों तक पहुँचाया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - अटल जल योजना पर प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि जल का विषय वाजपेयी जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उनके हृदय के बहुत निकट था। हमारी सरकार उनके विजन को कार्यान्वित करने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जल योजना या जल जीवन मिशन से संबंधित दिशा-निर्देश 2024 तक देश के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि यह जल संकट एक परिवार, एक नागरिक और एक देश के रूप में हमारे लिए बहुत चिंताजनक है और यह विकास को भी प्रभावित करता है। नवीन भारत को हमें जल संकट की प्रत्येक स्थिति से निपटने में तैयार करना है। इसके लिए हम एकजुट होकर पांच स्तरों पर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि जल शक्ति मंत्रालय ने जल को वर्गीकृत दृष्टिकोण से मुक्त किया और एक व्यापक तथा समग्र दृष्टिकोण पर बल दिया। हमने देखा है कि जल शक्ति मंत्रालय से समाज की तरफ से जल संरक्षण के लिए कितने व्यापक प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जल जीवन मिशन प्रत्येक घर में पाइप जलापूर्ति पहुंचाने की दिशा में कार्य करेगा और दूसरी ओर अटल जल योजना उन क्षेत्र

कारवां फाऊंडेशन का "नेकी की दीवार" का बढ़ता कारवां

चित्र
नयी दिल्ली - धार्मिक एकता की मिसाल बन चुकी कारवां फाऊंडेशन द्वारा पश्चिमी दिल्ली के चाणक्य प्लेस में एक और नेकी की दिवार की शुरुवात की गई है। गौरतलब है कि मधुविहर, महावीर एन्कलेव और पालम के बाद चाणक्य प्लेस में यह चौथी नेकी की दिवार की शुरुआत की गई है।  इसकी शुरुआत कारवां फाऊंडेशन व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति सदस्ये रईस अहमद ने समाजसेवी अख्लाक़ अहमद खान व रज़्ज़ाक खान के साथ की। इस मोक़े पर रईस अहमद ने बताया कि पिछ्ली तीन नेकी की दिवारों से एक महिने में दौ हज़ार से ज़्यादा कपड़े जरुरतमंद लोगों द्वारा ले जाये जा चुके हैं। कारवां फाऊंडेशन की तरफ से यहाँ गर्म कपड़े मुहय्या कराये जा रहे हैं। जिन्हें ज़रूरत होती है वो अपने लिए कपड़े ले जाते हैं और जिनके पास ज़रूरत से ज़्यादा हो वो लाकर रख देते हैं। जबकि रज़्ज़ाक खान ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी गरीब जरुरतमंद लोग रहते हैं बढ़ती ठंड में इस दिवार की बहुत ज़रूरत थी, इस तरह की दिवार आने वाले वक़्त में बहुत कारगर साबित होगी।  इस मौक़े पर दीन दयाल गिरि, राकेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, एस. के. मुमताज, गुलाम सरवर, राशिद जमाल, सुहैल मन्सूरी, जमील त्या

इतिहास बनते नहीं बनाये जाते हैं

चित्र
लेखक > विजय सिंह बिष्ट  महाभारत और रामायण की रचना वेद व्यास और तुलसीदास जी की एक अमूल्य रचनाएं हैं। जो हमारे देश ही नहीं विश्व में अपनी प्रसिद्ध को बनाए रखती हैं। रामचंद्र जी सतयुग में और कृष्ण त्रेता में पैदा हुए थे। लेकिन तुलसी की रामचरितमानस पंद्रहवीं शताब्दी में लिखी गई। रामायण के समस्त पात्रों का चित्रण तुलसीदास जी अपनी अभिव्यक्ति है। जिसको उन्होंने अपनी लेखनी से सादृश्य रूप में संजीव चित्रित किया है।वह पाठक और श्रोता पर आज भी राम लीला मंचन की तरह  चित्रों को उकेर देता है। इसी प्रकार महाभारत में समस्त पात्रों और योद्धाओं का चित्रण  चित्रपट और टीवी पर चित्रित किया जाता है। सूरदास जी रचित सूरसागर के पात्र भी कृष्ण लीलाओं का वर्णन उनकी दिव्य चक्षुहीन कल्पनाओं का अंकन करता है। उनके उद्भव भी गोपियों की विरह लीला कल्पना की उत्प्रेष्ठा को ही आमंत्रित करती हैं। पृथ्वीराज रासो चंद्र बरदाई भाट , मृगनयनी की कथा वस्तु लेखक की अपनी कल्पना और उनके कृतित्व को उल्लेखित करता है।आधुनिक हिंदी साहित्य के सृजन में मुंशी प्रेमचंद की कहानियां अपना अमूल्य छाप ही नहीं छोड़ती वरन तात्कालिक समय का जीता ज

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS के लिए मोदी सरकार ने दी मंज़ूरी

चित्र

4 स्टार जनरल के रैंक का होगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद

चित्र
15 अगस्‍त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, 'भारत में खंडित दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए। हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एकजुट होकर काम करना होगा और आगे बढ़ना होगा। सभी तीनों सेवाओं को एक साथ एक ही गति से आगे बढ़ना चाहिए। अच्छा सामंजस्‍य होना चाहिए और यह देशवासियों की आशा एवं आकांक्षाओं के लिए प्रासंगिक होना चाहिए। यह विश्‍व भर में बदलते युद्ध और सुरक्षा परिदृश्‍य के अनुरूप होना चाहिए। इस पद (सीडीएस) के सृजन के बाद तीनों ही सेनाओं को शीर्ष स्तर पर प्रभावशाली नेतृत्व सुनिश्चित होगा।' केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए देश में उच्च रक्षा प्रबंधन में जबरदस्त सुधार के साथ 4 स्टार जनरल के रैंक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है, जिनका वेतन और अतिरिक्त सुविधाएँ सर्विस चीफ के बराबर होंगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ सैनिक मामलों के विभाग (डीएमए) का भी प्रमुख होगा, जिसका गठन रक्षा मंत्रालय के भीतर किया जाएगा और वह उसके सचिव के रूप में कार्य करेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ के नेतृत्व में सैन्य मामलों का विभाग इन क्षेत्रों

भारत की पहली ‘सीएनजी बस’ का अनावरण :1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

चित्र
नयी दिल्ली - कई अन्‍य देशों की तुलना में भारत प्रदूषण फैलाने वाला देश नहीं है, बल्कि एक जवाबदेह राष्‍ट्र है। प्रधान ने कहा कि सरकार गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में ऊर्जा से जुड़ी अवसंरचना में 100 अरब डॉलर का निवेश किया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल, सीएनजी और एलएनजी की घर-घर डिलीवरी शुरू करना चाहती है, जैसा कि मोबाइल डिस्पेंसर द्वारा डीजल के लिए किया जा रहा है। भारत को गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था बनाने और सीएनजी को देश में लंबी दूरी के आवागमन का पर्यावरण-अनुकूल विकल्‍प बनाने की दिशा में एक प्रमुख कदम उठाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत की लंबी दूरी तय करने वाली प्रथम सीएनजी बस का अनावरण किया। इसमें संयोजित (कंपोजिट) सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं, जो एक बार पूरी तरह सीएनजी से भर जाने पर लगभग 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकती है। इस परियोजना को इन्‍द्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कार्यान्वित किया है और यह उपलब्‍धि‍ बसों में उत्‍कृष्‍ट डिजाइन वाले टाइप-IV  संयोजित सिलेंडरों के

 "सरप्राइज" को खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

चित्र
खजुराहो / उज्जैन : बॉलीवुड फेम सिनेमेटोग्राफर व डायरेक्टर वसीम अब्बास द्वारा पिता-पुत्र के रिश्तों पर केंद्रित वृद्धाश्रम पर आधारित हिंदी शार्ट फिल्म " सरप्राइज " की स्कीनिंग मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित "खजुराहों अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल - 2019" में किया गया।    जहाँ देश सहित विश्व स्तर से आयी फिल्मों में चुनिंदा फिल्मों का प्रसारण किया गया जिनमे वसीम अब्बास द्वारा निर्देशित "सरप्राइज" की सराहना दर्शकों सहित आयोजन समिति द्वारा की गयी वहीँ फिल्म सरप्राइज के लिए निर्देशक निर्माता अब्बास को मुख्य मंच से बॉलीवुड व रंगांच की विख्यात अदाकारा सुस्मिता मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया।    बॉलीवुड में बतौर सिनेमेटोग्राफर व निर्देशक के तौर पर अपने आपको स्थापित करने वाले मधरा प्रदेश के उज्जैन शहर के 45 वर्षीय वसीम अब्बास का कहना है की किसी भी कलाकार का मुख्य सपना सिर्फ सम्मान ही होता है सम्मान से बढ़ कर कलाकार की कोई कीमत नहीं होती. वसीम अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पिता पुत्र पर केंद्रित शार्ट फिल्म "सरप्राइज" पिता के वृद्धावस्था में आज

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत के सबसे बड़े पुरस्कारों का आयोजन

चित्र
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सभी कैटेगरी में सबसे अधिक पुरस्कार मिले और उसे दोपहिया वाहनों के लिए 'ओईएम ऑफ द ईयर' चुना गया, जबकि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने चार पहिया वाहनों के लिए 'ओईएम ऑफ द ईयर' का प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस समारोह के निर्णायक मंडल में अरविंद विजय मोहन, गरिमा अवतार, सिद्धार्थ शर्मा, आशीष झा, और देवव्रत सरकार शामिल थे। प्रसिद्ध इंडियन-पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय ने बेहतरीन प्रस्तुति दी और उत्साह के स्तर को कई गुना बढ़ा दिया। दंगल-फेम एक्टर अपारशक्ति खुराना और अभिनेत्री गौहर खान ने एंटरटेनिंग होस्ट के तौर पर दर्शकों के लिए ग्लैमर का तड़का लगाया! नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े और अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन बाजार ड्रूम ने हाल ही में ड्रूम प्री-ओन्ड (पुराने) ऑटोमोटिव अवार्ड्स एंड कॉन्फ्रेंस के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। आईटीसी मौर्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अवार्ड कैटेगरी के लिए 50 ओईएम प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्

अमिताभ बच्‍चन को 29 दिसंबर को 50 वें दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा

चित्र
 राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्‍ट्रपति भवन में 29 दिसंबर को पुरस्‍कार विजेताओं के लिए जलपान की मेजबानी करेंगे, साथ ही भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्‍चन को भारतीय फिल्‍म उद्योग में उनके 50 वें वर्ष के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्‍च सम्‍मान दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। नयी दिल्ली - उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों के अंतर्गत वर्ष 2018 के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किए। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर;  मंत्रालय में सचिव रवि मित्‍तल; फीचर फिल्‍म श्रेणी के अध्‍यक्ष राहुल रवेल; गैर-फीचर फिल्‍म श्रेणी के अध्‍यक्ष ए.एस. कनल; सिनेमा पर सर्वश्रेष्‍ठ लेखन के अध्‍यक्ष उत्‍पल बोरपुजारी और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।  उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्‍थान नहीं है और फिल्‍म निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्‍मों के संवाद, पात्रों का वर्णन और उनका पहनावा इस प्रकार हो कि उसमें भारत की संस्‍कृति, रिवाजों, परम्‍पराओं की झलक मिले। उन्‍होंने

दिल्ली कॉमिक कॉन के दौरान भारतीय कलाकारों का एक्सक्लूसिव लॉन्च

चित्र
समारोह में पेंग्विन रैंडम हाउस की ओर से डीसी कॉमिक्स एंड कोडान्शा, हैशेट की ओर से मार्वल कॉमिक्स, सिमॉन एंड शूटर द्वारा विज़ मीडिया, राज कॉमिक्स, स्कॉलस्टिक, क्रॉसवर्ड बुक स्टोर्स, ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग, कैम्प फायर ग्राफिक नॉवेल्स, डीके पब्लिशिंग, द सॉल स्टोर, प्लेनेट सुपरहीरोज, एपिक स्टफ, मैकमेरीज़, मैड फैट मंकी एंड फंको बाय विज़प्लेक्स जैसे प्रमुख प्रदर्शकों के स्टॉल पर एनिमेशन और पॉप संस्कृति का प्रभाव दिखा। नई दिल्ली : राजधानी के एनएसआईसी मैदान में रोमांचक और रचनात्मक क्षणों के साथ मारुति सुजुकी एरेना दिल्ली कॉमिक कॉन 2019 के 9वें संस्करण का समापन हुआ। हजारों प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा फिल्मों, किरदारों, टीवी शो, किताबों, एनिमेशंस का जश्न मनाते हुए और म्युजिकल प्लेलिस्ट, बेहतरीन नए लॉन्च, कॉसप्ले और बहुत कुछ का लुत्फ उठाया। यह 2019 में जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, यह इस साल का सर्वश्रेष्ठ वीकेंड (#BestWeekendofTheYear) साबित हुआ।   ऑल-टाइम फेवरेट आर्ची कॉमिक्स, सबरीना एंड जोसी और पुसीकैट के कलाकार और कहानीकार बिल गोलिहर; डीसी कॉमिक्स और हार्ले क्विन सीरीज से जुड़े रहे इलस्ट्रेटर चाड ह

JVWU Woman Icon Award से वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल सम्मानित

चित्र

Jamia Millia Islamia Protest मोदी सरकार को CAA+NRC कानून वापस लेना होगा

चित्र

Banaras Protest Against NRC+CAA पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी

चित्र

पुराना प्रेम प्यार और मानवता नहीं दिखाई देती

चित्र
राम राज की कल्पना नहीं  राम राज आ गया है। केवल वह पुराना प्रेम प्यार, और मानवता नहीं दिखाई देती। दूर दराज गांवों में जहां अंधकार था वहां बिजली और सौर ऊर्जा पहुंच गई है। जहां चिठ्ठी पत्री तथा मनिआडर के इंतजार में महीनों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी , आज इंटरनेट से जुड़ गया है। स्थान,स्थान पर बैंक और डाकघर बन गये हैं। शादी व्याह और अन्य कार्यों में गांव के लोगों की सहभागिता से हो जाया करते थे, यहां तक वर्तन और बिस्तर गांव परिवार से इकठ्ठा करने होते थे। आज शादी गृह और खाना बनाने वाले सुलभ हो जाते हैं। पेड़ काटने, फाड़ने सरान के लिए गांव के लोगों की सहायता की आवश्यकता होती थी। आज गैस सिलेंडर और डिस्पोजल पतलों से काम चलाया जा रहा है। हम लोग आजादी से पूर्व के जन मानस हैं। हमारे जमाने में चलने के लिए पैदल रास्ते थे , नदी और नाले पार करने पड़ते थे।उन पर पुल नहीं लकड़ी के डंडों से झूले होते थे। उन हिलते हुए झूलों को पार करना भी साहसिक कदम था। आज छोटे बड़े नदी नालों में सीमेंट और लोहे के पुल बने हुए हैं। एक जमाना था शहर आने के लिए पैदल मीलों चलना पड़ता था। वर्ष 1958ई0 तक सतपुली और रामनगर के लिए सुबह

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 69 देशों की 240 फिल्में होंगी प्रदर्शित

चित्र
जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल। दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान और जगह बना चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी 2020 को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जिफ में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह जिफ की एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां दुनिया भर में सबसे अधिक संख्या में फिल्मों का चयन होता है। या यूं कहें,  यहां होता है विश्व की फिल्मों का हाइएस्ट सलेक्शन। जिफ पिछले साल से ही विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटीव फिल्म फेस्टिवल है। आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] के स्क्रीन – 1, 3, 6 और 7 में फिल्में प्रदर्शित होंगी। 18 से 21 जनवरी तक सुबह 9:30 से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगी। 17 जनवरी 2020 को ओपनिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगी । इसके बाद