"आखर" में हाड़ौती के गीतकार किशनलाल वर्मा का रचना पाठ


जयपुर । खेतान फाउंडेशन के तत्वावधान में हाड़ौती के सुप्रसिद्ध गीतकार किशन लाल वर्मा, झालावाड़ का आई टी सी राजपुताना में  'आखर' कार्यक्रम के तहत  रचना पाठ हुआ और सृजन जीवन यात्रा के विभिन्न पड़ावों  के साथ रचना प्रक्रिया प्रक्रिया  पर गहन चर्चा  हुई।



सुश्री गीता सामौर ने श्री वर्मा का परिचय प्रस्तुत किया और आयोजन संयोजक प्रमोद शर्मा ने आखर की उपलब्धियों की जानकारी कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अतिथि कवि गीतकार वर्मा को आखर की ओर से पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया।



इस अवसर पर पद्मश्री तिलक गीतई, मशहूर आर्टिस्ट दीपा माथुर, सौगिता स्वामी, अनुराग सोनी,रोहित कृष्ण नंदन, सुरेंद्र शर्मा, अभिलाषा पारीक, नवनीत कौर, राजेन्द्र के एस ,पुष्कर उपाध्याय, कमल वशिष्ठ, अमित वर्मा, दीपू सैनी, सावित्री चौधरी, बिलकीश आफ़रीदी, जितेंद्र निर्मोही, हरदान हर्ष सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर