कारवां फाऊंडेशन का "नेकी की दीवार" का बढ़ता कारवां


नयी दिल्ली - धार्मिक एकता की मिसाल बन चुकी कारवां फाऊंडेशन द्वारा पश्चिमी दिल्ली के चाणक्य प्लेस में एक और नेकी की दिवार की शुरुवात की गई है। गौरतलब है कि मधुविहर, महावीर एन्कलेव और पालम के बाद चाणक्य प्लेस में यह चौथी नेकी की दिवार की शुरुआत की गई है।  इसकी शुरुआत कारवां फाऊंडेशन व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति सदस्ये रईस अहमद ने समाजसेवी अख्लाक़ अहमद खान व रज़्ज़ाक खान के साथ की।


इस मोक़े पर रईस अहमद ने बताया कि पिछ्ली तीन नेकी की दिवारों से एक महिने में दौ हज़ार से ज़्यादा कपड़े जरुरतमंद लोगों द्वारा ले जाये जा चुके हैं। कारवां फाऊंडेशन की तरफ से यहाँ गर्म कपड़े मुहय्या कराये जा रहे हैं। जिन्हें ज़रूरत होती है वो अपने लिए कपड़े ले जाते हैं और जिनके पास ज़रूरत से ज़्यादा हो वो लाकर रख देते हैं। जबकि रज़्ज़ाक खान ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी गरीब जरुरतमंद लोग रहते हैं बढ़ती ठंड में इस दिवार की बहुत ज़रूरत थी, इस तरह की दिवार आने वाले वक़्त में बहुत कारगर साबित होगी। 


इस मौक़े पर दीन दयाल गिरि, राकेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, एस. के. मुमताज, गुलाम सरवर, राशिद जमाल, सुहैल मन्सूरी, जमील त्यागी,शब्बीर मन्सूरी के अलावा काफी संख्या में मौजूद लोगों का अख्लाक़ अहमद खान ने शुक्रिया अदा किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार