वेंचर कैटेलिस्ट्स ने 2019 में 500 करोड़ का निवेश किया

नयी दिल्ली - तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के रूप में भारत में 42,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स हैं। देश का पहला और सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर वेंचर कैटेलिस्ट्स एशिया के टॉप-3 में है और उसने सही स्टार्टअप्स को पहचानने की कला में महारत हासिल की है। इनक्यूबेटर ने 2019 में 63 डील्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें चार से कम वर्षों में 30 सफल एक्जिट्स दिए हैं। इस उपलब्धि के साथ वेंचर कैटेलिस्ट्स ने इंडस्ट्री के मौजूदा स्टैंडर्ड्स को पार कर लिया है।



वेंचर कैटेलिस्ट्स भारत का पहला इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर है, जो लंबी अवधि के लिए एंड्यूरिंग वैल्यू बनाने की क्षमता वाले स्टार्टअस्प के शुरुआती चरण में 250 हजार से 1.5 मिलियन डॉलर का निवेश करता है। 2016 के बाद से 27 शहरों में 14,000 से अधिक स्टार्ट-अप्स वेंचर कैटेलिस्ट्स से सही दिशा में मेंटरिंग और प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर कुचे हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों में फैले 5000 से अधिक एंजिल्स के विशाल नेटवर्क के साथ प्लेटफार्म ने अब तक 171 डील्स क्लोज की है और वैल्युएशन 1.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसने तीन से 70 गुना तक रिटर्न दिया है- जो किसी भी अन्य असेट क्लास में किसी ने सुना नहीं होगा।


 वेंचर कैटेलिस्ट्स के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक,डॉ.अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “वेंचर कैटेलिस्ट्स ने छोटे शहरों के हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) के बीच निवेश क्षमता को पहचाना, जिन्होंने कुछ साल पहले तक सिर्फ शेयर बाजारों और रियल एस्टेट में निवेश किया है। लेकिन 2008 के सब-प्राइम संकट के बाद से निवेशकों की यह कैटेगरी नए असेट क्लास की तलाश में थी जो उन्हें बेहतर आरओआई दे सके।" एचएनआई के अलावा वेंचर कैटेलिस्ट्स पोर्टफोलियो ने अपने बिजनेस मॉडल के जरिए कॉर्पोरेट जगत के कुछ सबसे बड़े नामों का भरोसा हासिल किया है। इनमें 40+ प्रसिद्ध और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं जैसे कि गूगल इंक, जेड वैल्यू, एक्सिस कैपिटल, वेवमेकर, अमालथिया कैपिटल एंड फाउंडर्स फैक्ट्री आदि।


इंडिया और भारत के बीच के अंतर को पाटने के उद्देश्य से वेंचर केटिल्स्ट्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करता है। वेंचर कैटेलिस्ट्स ने जिन स्टार्ट-अप्स में निवेश किया है, उन्होंने 2,165 से अधिक लोगों को सीधे-सीधे रोजगार दिया है। फंड ने अब तक 11 कंपनियों में निवेश किया है जो 31,600 से अधिक छोटे उद्यमियों को पंख दिए हैं। इनमें कुछ नामों में Cleansecar.com, क्लीयरदेखो, Supr, रेअर प्लानेट, Fashor और Playtoome शामिल हैं।


वेंचर कैटेलिस्ट्स ने सप्लाई चेन और रेवेन्यू लीकेज के प्रबंधन में मदद कर 2 मिलियन से अधिक एसएमई को सुविधा प्रदान की है। भारतपे, नुपे, ब्लोहॉर्न, कूटलूट, अडरकप, और जम्पस्टार्ट सहित वेंचर कैटेलिस्ट्स द्वारा फंडेड लगभग 14 पोर्टफोलियो कंपनियों ने एसएमई को पेमेंट और उनकी कार्यशील पूंजी जरूरतों के प्रबंधन में मदद की है। इस बीच लेनडेनक्लब, होम कैपिटल, आइडियल इंश्योरेंस, लिक्वीलोंस और ओटीओ कैपिटल जैसी लगभग 7 फिनटेक कंपनियों ने वेंचर कैटेलिस्ट्स से फंडिंग पाई और 20 मिलियन से अधिक यूपीआई लेन-देन सक्षम किए, जिसमें 19 मिलियन डॉलर के माइक्रोलोन्स और बीमा के डीप डिस्ट्रिब्यूशन हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर