संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में जुटेंगे देशभर के पत्रकार

चित्र
जयपुर । नेशनल यूनियन ऑफ  जनज़्लिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 1 व 2 फ रवरी, 2020 को जयपुर के परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर में होगी। इस बैठक में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के सभी राज्यों के प्रतिष्ठित और नामी मीडिया संस्थानों के करीब तीन सौ वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे। इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ  राजस्थान (जार) को दी गई है। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और प्रदेश महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आनन्द बाजार पत्रिका कोलकाता के वाणिज्य संपादक श्री प्रज्ञानंद चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव एवं चौथी दुनिया के प्रभारी श्री शिव कुमार अग्रवाल की सान्निध्य में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट पर कुठाराघात, एनयूजेआई की आगामी द्विवार्षिक बैठक और चुनाव कार्यक्

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य और नेपाली साहित्यकारों के सम्मान में काव्य संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
नोएडा । बसंत पंचमी और नेपाल से भारत पधारे प्रख्यात साहित्यकार पुष्प अधिकारी 'अञ्जलि' और ऊषा तिवारी के सम्मान में एक सामाजिक/राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत काव्य संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर 15 में कवयित्री/कलाकर्मी अंजू मोटवानी के संयोजन और हम सब साथ साथ,दिल्ली के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत और अंजू मोटवानी द्वारा स्वनिर्मित सुंदर पेंटिंग्स की भेंट के साथ हुआ तत्पश्चात सुषमा भंडारी ने सुंदरसी सरस्वती वंदना गाकर समूचे माहौल को बसंतमय कर दिया।  इसके पश्चात दिल्ली और एनसीआर के कुछ श्रेष्ठ कवि / कवयित्रियों सर्वश्री उमेश कुमार, सूक्ष्मलता महाजन, अभिलाषा विनय, गोविंद सिंह पवार, असलम जावेद, अंजू मोटवानी, शशि पांडेय, सुनैना जायसवाल, राजिंदर महाजन, गीता गंगोत्री, परिणीता सिन्हा एवं श्रीमती शशि श्रीवास्तव ने अपनी सामाजिक, मेल मिलाप, भाईचारे और अन्य राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत कविताएं सुनकर संगोष्ठी को मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर नेपाली अतिथि पुष्प अधिकारी की नेपाल-भारत सम्बन्धों पर नेपाली कविता और ऊषा तिवारी की ह

सरकार संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी। वह 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर संसद सदस्यों ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए कहा हैं। मैं इसका स्वागत करता हूं और हमें आपके द्वारा सुझाए गए आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे देखें कि देश मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से कैसे लाभान्वित हो सकता है। उन्होंन कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में कैसे मोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में और नये साल की शुरुआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा दे सकते हैं, तो यह देश के लिए बेहतर होगा। सदस्यों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपके द्वारा उठाये गये अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप सभी से सहमत हूं। और मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। पिछले दो सत्रों का उल्लेख करते हुए प्रधा

गुमशुदा लोगों की खोज और वाहन एनओसी प्राप्त करने के लिए दो ऑनलाइन राष्ट्रीय सेवाएं शुरू

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने सीसीटीएनएस प्लेटफॉर्म पर पुलिस की नागरिक केन्द्रित सेवाओं को लान्च किया। समारोह की अध्यक्षता गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक अरविन्द कुमार ने की। इन ऑनलाइन सेवाओं से गुमशुदा व्यक्तियों को खोजने और वाहनों का अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) ऑनलाइन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इन सेवाओं को ‘digitalpolicecitizenservices.gov.in’ पोर्टल पर या वर्तमान डिजिटल पुलिस पोर्टल पर दिए गए लिंक से एक्सेस किया जा सकता है। अभी तक ऐसी सेवाएं राज्य नागरिक पोर्टलों के माध्यम से दी जा रही थी और यह पहला मौका है जब केन्द्रीय रूप से ये सेवाएं लान्च की जा रही हैं।  एनसीआरबी के निदेशक रामफल पवार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति की खोज (मिसिंग पर्सन सर्च) तथा ‘जेनरेट व्हीकल एनओसी’ सेवाएं अब नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। अब नागरिक अज्ञात पाए गए व्यक्ति, पहचानरहित मृतक की खोज राष्ट्रीय डाटाबेस से घर बैठे कर सकते हैं। इससे गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों को लाभ होगा और उन्हें दौड़-धूप नहीं करनी पड़ेगी। क्राइम तथा क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में फोटो सहित सारे विवरण

न्यूजीलैंड ने विजिटर वीजा की टूरिज्म इंडस्ट्री पार्टनरशिप की घोषणा की

चित्र
नई दिल्ली : प्राचीन काल से ही भारतीय सूर्य नमस्कार (सूर्य को अभिवादन) से सुपरिचित हैं। यह एक लोकप्रिय योग आसन है, जो इस ग्रह पर जीवन को बनाए रखने को लेकर सूर्य के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए जाना जाता है । इसी तरह, न्यूजीलैंड भी सुबह का कीर्तिगान करता है, और इसे दर्शाने के लिए टूरिज्म न्यूजीलैंड ने भारत में अपना नया ग्लोबल ब्रांड मार्केटिंग अभियान - '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड’ लॉन्च किया है। न्यूजीलैंड उन चुनिंदा जगहों में से एक है, जहां नए दिन की पहली किरण सबसे पहले पड़ती है। इस तथ्य से प्रेरित होकर टूरिज्म न्यूजीलैंड ने '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड' के तहत प्रचार सामग्रियों की एक श्रृंखला जारी की है। इसमें स्थानीय लोग आगंतुकों को देशभर में उनकी पसंदीदा जगहों से 'गुड मॉर्निंग वर्ल्ड' के संदेश देते नजर आते हैं। अभियान दिखाता है कि कैसे गर्मजोशी से भरपूर दोस्ताना लोग, हैरान कर देने परिदृश्य और शामिल होने के लिए ढेर सारी तरह-तरह की गतिविधियां न्यूजीलैंड को एक अनूठा अवकाश गंतव्य बनाती हैं। टूरिज्म न्यूजीलैंड की रीजनल कंज्यूमर मार्केटिंग मैने

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ( शिक्षा विभाग) ने बच्चों को अनमोल तोहफा दिया

चित्र

जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ( शिक्षा विभाग) पश्चिमी क्षेत्र ने अपने बच्चों को एक अनमोल तोहफा दिया है। जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना की गई है ,इस विज्ञान संग्रहालय में भिन्न- भिन्न प्रकार के डायनासोर लगाये गये हैं ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ पृकृति को नज़दीक से तथा विज्ञान के प्रति रुचि विकसित कर सके और इतिहास को दिलचस्पी के साथ जान सकें । इस अवसर पर नजदीकी स्कूलों के बच्चों ने किया भ्रमण , इनकी कौतुहलता , जिज्ञासा व खुशी इनके चेहरों से साफ झलक रही थी । आगामी समय मे ये संग्रहालय विभाग के बच्चों के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चों के लिये प्रेरणास्त्रोत व भ्रमणस्थल बनेगा ऐसा प्रतीत होता है।  

दिल्ली में लिटिल बडी प्रीस्कूल,ब्रिटेन आधारित एक इकाई

चित्र
लिटिल बडी प्रीस्कूल प्राइवेट लिमिटेड जो देश की कॉन कैपिटल से बाहर है, एक ऐसी उद्यम है जो स्कूली शिक्षा पूर्व और बच्चों के विकास पर केंद्रित है। वे फ्रेंचाइजी मॉडल के रूप में संचालित हैं, जिसमें शिक्षा, शिक्षा और विकास, पाठ्यक्रम वितरण, फ्रेंचाइजी के लिए प्रचालनात्मक और कार्यात्मक मूल संरचना का विकास, तैयार और अनुश्रवण ब्रांड द्वारा किया जाता है, जिससे प्री-स्कूलीकरण के लिए बिना किसी छेड़छाड़ के शैक्षिक और विकास वितरण मॉडल को सुरक्षा के उच्चतम मानकों के साथ सुनिश्चित किया जाता है। नई दिल्ली । लिटिल बडी प्रीस्कूल ने लंदन, ब्रिटेन में स्थापित पंजीकृत कार्यालय तथा अपने कार्पोरेट कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना के साथ अब दिल्ली में अपना विशिष्ट फ्रेंचाइजी मॉडल शुरू किया है। ब्रांड की शुरुआत में कंपनी के प्रोमोटर ने दिल्ली, ऊ.प्र., एवं एन.सी.आर. क्षेत्र के लिए मास्टर फ्रेंचाइजी के साथ अपने नए लोगो का अनावरण किया और उनके मास्कोट रुडो को भी पेश किया। इस कार्यक्रम अनावरण सुनील दीवान और डॉ मंजू दीवान द्वारा किया गया। लिटिल बडी प्रीस्कूल में अपनाई गई शिक्षा की धारणा और दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए

Poet,Author KAVITA MUKHAR Exclusive Interview

चित्र

जी-5 ने विश्व स्तरीय ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से एडुआरा के साथ साझेदारी की  

चित्र
इस साझेदारी के बाद पारंपरिक शिक्षण प्रणाली का परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा और कक्षा 6 से 12 वीं के छात्रों को उनके एजुकेशन बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी और अंग्रेजी में कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की जाएगी। शिक्षण सामग्री प्रत्येक विषय पर आधारित होगी और इसमें कॉन्सेप्ट को समझाने वाले अभिनव और इंटरैक्टिव तरीकों का उपयोग किया जाएगा। अध्ययन सामग्री विभिन्न एजुकेशन बोर्ड के अनुरूप होगी, जिनमें आईसीएसई, सीबीएसई और सात राज्यों (महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु) के शिक्षा बोर्ड भी शामिल हैं। नयी दिल्ली -  देश के सबसे बड़े ‘कॉनटेक‘ ब्रांड जी-5 ने प्रीमियर डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म एडुआरा के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की। ओवर द टॉप कंटेंट के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कंटेंट परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करने और 100 से अधिक मूल कार्यक्रम, सिनेमा, समाचार और अपनी नई जेमिफिकेशन सामग्री की एक सीरीज के साथ लाखों लोगों का मनोरंजन करने के बाद जी-5 ने देशभर में अपने दर्शकों तक उद्देश्यपूर्ण सामग्री पहुंचाने के लिहाज से एक मजबूत कदम उठाया ह

सरकार आम बजट 2020 में इंश्योरेंस के लिए सैंडबॉक्स नीति अपनाए

चित्र
नयी दिल्ली - पॉलिसीबाज़ार.कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर एवं सह-संस्थापक तरुण माथुर ने बताया कि देश की सिर्फ 8% जनसंख्या के पास टर्म, हेल्थ जैसा किसी एक प्रकार का इंश्योरेंस है, और प्योर प्रोटेक्शन वाले इंश्योरेंसधारकों की संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि , “ हमारे यहां यूरोप की तरह एक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध नहीं है , जिसमें सरकार अपने नागरिकों के रिटायरमेंट के बाद उनकी सभी ज़रूरतों का ख्याल रखती है। बल्कि , हमारे देश में नागरिकों को सिर्फ इंश्योरेंस के रूप में ही सामाजिक सुरक्षा मिलती है। इसलिए , सरकार के लिए यह ज़रूरी होगा कि आम बजट 2020 में इंश्योरेंस के लिए सैंडबॉक्स नीति अपनाए और देश को सामाजिक रूप से सुरक्षित बनाने वाले लोगों को प्रोत्साहन दिया जाए।”

कैट देश भर के व्यापारियों की जनसख्यां का रजिस्टर बनाएगा

चित्र
रिटेल व्यापार के लिए न कोई नीति है अथवा न कोई मंत्रालय है ! इस डेटा के तैयार होने के बाद कैट बेहद मजबूती से पृथक रूप से एक मंत्रालय गठित करने की मांग करेगा! नयी दिल्ली - नेशनल पापुलेशन रजिस्टर की तर्ज़ पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के व्यापारियों एवं उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारियों का एक डेटा तैयार करेगा जिससे देश भर के व्यापारियों की बुनियादी समस्याओं को बेहतर तरीके से सरकार के सामने रखा जाए और सरकार उस डेटा के आधार पर व्यापारी वर्ग के लिए नीतियां बना सके ! कैट ने यह अभियान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल के उस सुझाव पर तैयार करने का निर्णय लिया है जो उन्होंने 27 जनवरी को दिल्ली में कैट द्वारा आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में दिया था ! कैट ने माना है कि  गोयल का सुझाव बेहद तार्किक है और देश के रिटेल व्यापार के लिए केंद्र एवं अन्य राज्यों में सरकारों से सुविधाओं के अधिकार को मांगने एवं व्यापार के लिए समर्थन नीति बनवाने में इस डेटा का बहुत महत्व होगा ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प

आपके व्यक्तित्व के लिए "कॉपर" का एक रॉयल टच

चित्र
पुरुषों के लिए सबसे अच्छे इत्र ब्रांड में से एक, लायला ब्लांक, इसकी शानदार सुगंध ‘ रॉयल टच ’ को पेश करता है। अमीर इत्र, रॉयल टच कॉपर एक देहाती और शाही लालित्य के साथ एक उल्लेखनीय स्थायी खुशबू है। एक पार्टी या देर रात के खाने के लिए आदर्श, 'रॉयल टच कॉपर' में एक सुंदर खुशबू है जिसे आकस्मिक घटनाओं या विशेष अवसरों पर सजाया जा सकता है। यह एक शानदार शादी के तोहफे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी शानदार बनावट और स्थायी खुशबू है। रॉयल टच कॉपर इत्र में पैचौली और तम्बाकू की सुगंध शामिल है जो कि देवदार, कस्तूरी, चंदन और थोड़ा खट्टे के साथ पूरी तरह से उपयोग किया जाता है, जो एक सुंदर सुगंध प्रदान करता है जो बाकी भीड़ से अलग खड़ा करता है। एक इत्र जो लंबे समय तक टिका रहता है, शाम को आपके व्यक्तित्व में एक "रॉयल टच" जोड़ता है। 

बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार देना विद्यालय का मुख्य काम

चित्र
इसुआपुर (सारण) :- गणतंत्र दिवस के मौके पर इसुआपुर प्रखंड के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक सह इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया । वहीं झण्डोत्तोलन के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय किशोर प्रसाद, इसुआपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दास, डा० बी० के० सिंह, डा० संदीप कुमार, डा० ददन प्रसाद, गंडक विभाग के एस०डी०ओ० अशोक सिंह, डा० बलिराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रकाश दास, राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह ने संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया । इस अवसर पर अतिथियों को स्कूल के निदेशक सह मुखिया संगम बाबा ने अंगवस्त्र व विधालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा० विजय किशोर प्रसाद ने कहा की इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विधि व्यवस्था के साथ बच्चों को शिक्षा देना अपने आप में बहूत बङी बात है ।  वहीं डा० बी० के० ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह विधालय का नाम संस्कारदीप है वैसे हीं बच्चों में संस्कार व अनुशासन देखकर लगा की गाँव में रहकर भी बच्च

उत्तराखंड एकता मंच द्वारा उतरायणी महोत्सव "एकता का प्रतीक"

चित्र
नयी दिल्ली - उत्तराखंड एकता मंच द्वारा उतरायणी महोत्सव के पावन पर्व पर दादा देव के विशाल प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एकता के प्रतीक इस समारोह का आयोजन यदि महिला आयोजकों द्वारा बहुत कम समय की उपलब्धि पर आयोजित किया गया, लेकिन उनका प्रयास इतना सफल हुआ कि उत्तराखंड वासियों द्वारा ही नहीं अपितु पालम क्षेत्र के समस्त निवासियों दादा देव का विशाल मैदान भी कम पड़ गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जन जन के मन को जहां आनंदित किया वहीं अपनी गढ़वाली ,कुमांउनी उत्तराखंडी संस्कृति से सबको तरोताजी यादों मैं सरोबार कर डाला। कार्यक्रम में सभी वर्गों को स्थान दिया जाना भी एकता का ही स्वरूप है। छात्र छात्राओं की लेखन,कला, एवं निबंध प्रतियोगिता, देश में उत्तराखंड का सम्मान बढ़ाने वाले सभी युवा युवतियों को मंच में सम्मानित किया गया। एकता मंच की एक विशेषता, सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति अवर्णीय थी उनका मधुरता पूर्वक आतिथ्य स्वीकार किया जाना, साथ ही सहयोग एकता का परिचायक है। निकट भविष्य में उत्तराखंड के युवाओं से ऐसी आशा की जाती है कि वे अपनी एकता की डोर को इतनी मजबूत बनायें कि उनका राजनैतिक और सामाज

बुरी आदत 

चित्र
संत कुमार गोस्वामी एक बार स्वामी रामकृष्ण से एक साधक ने पूछा- 'मैं हमेशा भगवान का नाम लेता रहता हूँ। भजन-कीर्तन करता हूँ, ध्यान लगाता हूँ, फिर भी मेरे मन में कुविचार क्यों उठते हैं?' यह सुनकर स्वामीजी मुस्कुराए। उन्होंने साधक को समझाने के लिए एक किस्सा सुनाया। एक आदमी ने कुत्ता पाला हुआ था। वह उससे बहुत प्यार करता था। कभी उसे गोद में लेता, कभी पुचकारता। यहाँ तक कि खाते-पीते, सोते-जागते या बाहर जाते समय भी कुत्ता उसके साथ ही रहता था।  उसकी इस हरकत को देखकर किसी दिन एक बुजुर्ग ने उससे कहा कि एक कुत्ते से इतना लगाव ठीक नहीं। आखिरकार है तो पशु ही। क्या पता कब किसी दिन कोई अनहोनी कर बैठे। तुम्हें नुकसान पहुंचा दे या काट ले।  यह बात उस आदमी के दिमाग में घर कर गई। उसने तुरंत कुत्ते से दूर रहने की ठान ली। लेकिन वह कुत्ता इस बात को भला कैसे समझे! वह तो मालिक को देखते ही दौड़कर उसकी गोद में आ जाता था। मुंह चाटने की कोशिश करता। मालिक उसे मार-मारकर भगा भी देता। लेकिन कुत्ता अपनी आदत नहीं छोड़ता था।  बहुत दिनों की कठिन मेहनत और कुत्ते को दुत्कारने के बाद कुत्ते की यह आदत छूटी। कथा सुनाकर स्वा

दीक्षांत संस्था द्वारा निस्वार्थ एवं निःशुल्क कार्य अत्यन्त सराहनीय

चित्र
कानपुर - दीक्षांत सामाजिक संस्था द्वारा गोद लिए प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर विद्या मन्दिर किदवई नगर कानपुर में स्वास्थ परीक्षण, आत्मरक्षा, शिक्षक,अभिभावक छात्र / छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही मतदाता शपथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकांे की समस्या को सुनकर उनके निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु जन सुनवाई के माध्यम से किया।  उन्होनेे कहा कि दीक्षांत संस्था द्वारा किये जा रहे निस्वार्थ एवं निशुल्क कार्य अत्यन्त सराहनीय है। इनके द्वारा किये जा रहे कार्य मन को प्रफुल्लित करते है और इसी प्रकार से समाज की अन्य संस्थाओं को विभाग तथा संस्था से सीख लेनी चाहिए। जन सुनवाई में अधिकांश समस्याए बिजली बिल, आवास तथा व्यक्तिगत स्वास्थ से सम्बन्धित थी। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग कानपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डा0 सन्दीप कुमार सिंह ने शासन एवं शासन एवं राजभवन के निर्देशों के अनुरूप पढ़े कानपुर बढे कानपुर पर विस्तृत चर्चा की तथा बच

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूलों में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्रों के सभी स्कूलों में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । रजापुर खुर्द नम्बर स्कूल के कार्यक्रम की कुछ झलकियां । विद्यालय में अभिभावकों ने भी अध्यापकों के साथ मतदान करने की शपथ ली । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नन्हे बच्चों ने सब का मन मोह लिया ।  क्षेत्रीय कार्यालय से विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा ने कार्यक्रम में शिरकत की। प्रधानाचार्या व सभी  अध्यापक / अध्यापिकाओं व बच्चों ने बहुत मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया।

एकता का मूलमंत्र ही गणतन्त्र है

चित्र
सुषमा भंडारी एकता का मूल मंत्र जान लो  भारती होने का तन्त्र जान लो । देश की लिये ही जीना मरना हो पूर्णतः स्वतन्त्र हो ये जान लो ।। शत्रु है वो देश का जो चाहता विनाश है ना ही उसकी धरती है ना ही आकाश है दुश्मनों से कर रहा मुकाबला जो बिन डरे गहरे अँधियारे का प्रकाश वो प्रकाश है।   एकता की' ढाल को सम्भाल लो प्यार को हृदय में तुम पाल लो। कोई कुछ बिगाड पायेगा नहीं दिल से नफरतोंं को तुम टाल लो।।

लोकतंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस

चित्र

विश्वविद्यालयों में प्रसिद्ध महिलाओं के नाम पर पीठों की स्थापना की जाएगी

चित्र
नयी दिल्ली - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 पीठों का गठन करेगा, ताकि अनुसंधान गतिविधियों के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। इस पहल को ‘विश्वविद्यालयों में पीठों की स्थापना’ का नाम दिया गया है। इसके तहत प्रशासन, कला, विज्ञान और सामाजिक सुधार में प्रसिद्ध महिलाओं के नाम पर पीठों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सहायता देगा। इस पहल से उच्च शिक्षा के लिए देश की बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित करने की योजना है।         प्रति पीठ के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपये का वित्तीय प्रस्ताव किया गया है और सभी 10 पीठों की स्थापना के लिए हर वर्ष लगभग 5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। आरम्भ में 5 वर्षों की अवधि के लिए पीठों की स्थापना की जाएगी।       पीठों की अकादमिक गतिविधियों में अनुसंधान को शामिल किया गया है, जिसके तहत अध्ययन के क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ावा देना, जन-नीति बनाने में विश्वविद्यालय/अकादमिक संस्थानों की भूमिका को मजबूत करना और उच्च शिक्षा में अध्यापकों के लिए अल्पकालीन क्षमता निर्माण कार्यक्रम तैय

हाइड्रोपोनिक्स फल और सब्ज़ियाँ ऑनलाइन/ डिजिटल बाजार में

चित्र
नयी दिल्ली :  खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाली कंपनी डी एस ग्रुप ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से उत्पादित ताजे फल और सब्जियों के लिए नया ब्रांड ‘नेचर मिरेकल लाँच करने की घोषणा की है। ग्रुप ने नीदरलैंड से तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ, देश में पहले पूरी तरह से स्वचालित हाइड्रोपोनिक ग्लास ग्रीनहाउस की ग्रेटर नोएडा में स्थापना की है। हाइड्रोपोनिक्स पानी में खनिज पोषक तत्वों के समाधान का उपयोग करके पौधों को उगाने की एक कृषि प्रौद्योगिकी है यानि मिट्टी का प्रयोग किए बिना सिर्फ पानी से खेती की जाती है। डी एस ग्रुप ने  ग्रेटर नोएडा में चार हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले ग्लास ग्रीन हाउस को तापमान, आर्द्रता, ईसी / पीएच को नियंत्रित करने और अनुकूलित करने के लिए पूरी तरह से मशीनीकरण किया है, जहां पर विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। ग्रुप का द नेचर मिरेकल के उत्पाद दिल्ली एनसीआर में हाई-एंड रिटेल और आधुनिक ट्रेड स्टोर में उपलब्ध हैं। इन उत्पादों के निर्यात के उद्देश्य से एफएसएसएआई प्रमाणन भी हासिल कर लिया है। ग्रुप ने द नेचर मिरेकल नाम से स्नैकिंग रेंज उतारी है जो अभी

आओ मिलकर कदम बढ़ायें

चित्र
लेखक - विजय सिंह बिष्ट  आओ मिलकर कदम बढ़ायें। नेक कदम हों, रुकने न पायें। बढ़ते रहें,पल पल बढ़ते जायें। सत्य पथ पर से डिगने न पायें। आओ मिलकर कदम बढायें। करते रहें सुकर्म , मुड़ने न पायें। आत्म विश्वास से बढ़ते जायें। विपत्तियों को दूर भगायें। सिर कटे भले, पर पीठ न दिखायें। मातृभूमि रक्षण में जीवन लगायें। प्रगति पथ पर , बढ़ते जायें। आओ मिलकर कदम बढायें। एक एक कर जुड़ते जायें। परहित करके  दिखलायें। सद्भावना हो मन में,द्वेश मिटायें। आओ मिलकर कदम बढायें। राजनीति की चाहे पैनी हो धार। दल बलों की चाहे चले बयार। नहीं बदलेंगे हम, अपना व्यवहार। अपने मातृभाव को सदा बनायें। आओ मिलकर देश बनायें। प्यारा भारत देश हमारा इसकी रक्षा में बलि बलि जायें। आओ मिलकर कदम बढ़ायें।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2020 के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। ये 49 पुरस्कृत बच्चे देश के विभिन्न राज्यों के हैं,जिनमें एक-एक पुरस्कृत बच्चा जम्मू एवं कश्मीर, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश का है। इन बच्चों ने कला एवं संस्कृति, नवाचार, प्रतिभा, समाज सेवा, खेल और बहादूरी जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किया है। भारत सरकार राष्ट्र निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करती है। उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को मान्यता देकर उनकी उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जाता है। इनमें से कुछ बच्चों की उपलब्धियां अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की शानदार उपलब्धियों के लिए हर वर्ष सरकार उन्हें पुरस्कार प्रदान करती है।  

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार 2020 की घोषणा

चित्र
वर्ष 2020 के लिए, आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्था श्रेणी में) और कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) को आपदा प्रबंधन में उनके सराहनीय कार्य के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है। संस्था के विजेता होने की स्थिति में, उसे एक प्रमाणपत्र और 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह नकद पुरस्कार केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों के लिए विजेता संस्था द्वारा उपयोग किया जाएगा। विजेता के व्यक्तिगत होने के मामले में, उसे प्रमाणपत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। किसी भी आपदा के बाद, कई संगठन और व्यक्ति प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए चुपचाप किंतु प्रभावी तरीके से काम करते हैं। प्रारंभिक चेतावनी, रोकथाम, शमन, तैयारी, बचाव, राहत और पुनर्वास के क्षेत्र में अनुसंधान/ नवाचारों के लिए भी काफी काम किया जाता है। भारत में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए, भारत सरकार ने एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है, जिसे सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार के नाम से जान

MG मोटर इंडिया ने देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी ZS EV लॉन्च की

चित्र
नई दिल्ली : एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी, जेडएस ईवी, लॉन्च की है, जो 17 जनवरी 2020 की आधी रात से पहले बुक करने वाले ग्राहकों को XX लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। जेडएस ईवी एक्साइट अब XX लाख रुपए में जबकि जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव XX लाख रुपए में उपलब्ध है। बेस्ट ऑनरशिप अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में कार निर्माता ने एमजी ईशील्ड पेश किया है, जो निजी तौर पर रजिस्टर्ड ग्राहकों को कार पर असीमित किलोमीटर के लिए 5 साल की मैन्यूफेक्चर वारंटी और बैटरी पर 8 साल /150 हजार किमी वारंटी प्रदान करता है। यह निजी तौर पर रजिस्टर्ड कारों के लिए 5 साल की अवधि के लिए राउंड-द-क्लॉक रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) प्रदान करता है, साथ ही 5 लेबर-फ्री सर्विसेस भी देता है। जेडएस ईवी एक रुपए प्रति किलोमीटर (100,000 किलोमीटर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू बिजली दरों के साथ-साथ पार्ट्स, कंज्यूमेबल्स, लेबर और टैक्स सहित बचावात्मक रखरखाव के आधार पर) से कम की रनिंग कॉस्ट के साथ आती है। यह 3 साल के लिए 7,700 र

जयपुर बुकमार्क का शुभारम्भ :दुनिया भर से बुक इंडस्ट्री के स्टॉक होल्डर्स एकत्र

चित्र
जयपुर : प्रत्येक जनवरी, जब पूरी दुनिया जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शब्दों का जश्न मनाने आती है, तब फेस्टिवल के समानांतर चलने वाले जयपुर बुकमार्क में प्रकाशन के दिग्गज इकट्ठा होते हैं| जयपुर बुकमार्क, वेयर बुक्स मीन बिजनेस, लेखकों, साहित्यिक एजेंट्स, अनुवादकों, प्रकाशकों, डिजाइनर, मार्किट के लोगों, पब्लिसिस्ट, बुकसेलर्स और फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर्स के साथ मिलकर प्रकाशन के नए विचारों पर अमल करता है| ये ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ किताबों के व्यावसायिक पहलु पर विचार किया जाता है, इस मंच पर अनुवाद के अधिकारों की भी अदला-बदली होती है, जो हमेशा से जेबीएम का फोकस रहा है| जयपुर बुकमार्क के 7वें संस्करण का आयोजन 22 से 25 जनवरी को किया जायेगा| जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) दुनियाभर से बुक इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स को एकत्र करता है| ये संवाद को प्रेरित कर, प्रकाशन से जुड़े सत्रों के साथ ही राउंडटेबल सत्रों के साथ ऐसा मंच देता है, जहाँ आमने-सामने की मीटिंग्स, नेटवर्किंग और बिजनेस संभावनाओं पर बात की जाती है| उद्घाटन संबोधन नोर्वे के राजदूत हेंस जैकब फ्राईडेनले ने दिया| उद्घाटन के समय नीता गुप्ता, नमिता गोखल

"रेत होते रिश्ते" दरकते रिश्तों की,सामाजिक,पारिवारिक जीवन की झलक

चित्र
पुस्तक - रेत होते रिश्ते   (माननीय राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ) लेखिका -- डॉक्टर मुक्ता ,प्रकाशक -पेसिफिक बुक्स इन्टरनेशनल  पृष्ठ -128,मूल्य - ₹ 220/- समीक्षक - सुरेखा शर्मा मैं यहाँ कैसे आ गई ? शायद मेरे पति ने मुझे मृत समझ कर यहां फेंक दिया होगा ताकि उसे क्रिया-कर्म करने से छुटकारा मिल जाए।परन्तु मैं अभागिन बच गई ।शायद मेरे कर्मों का लेखा-जोखा पूरा नहीं हुआ ।न जाने कितने दिन तक दुख सहने हैं ?' ये कुछ अंश हैं लघुकथा संग्रह की कहानी 'सुक़ून की तलाश ' के जो पुस्तक पढ़ने के बाद भी मन मस्तिष्क को कुरेदते रहते हैं। रेत होते रिश्ते की रचनाएँ भाव-भूमि पर रची गई हैं।जो सहज व सरल होने के साथ -साथ वैचारिक रूप से प्रखर और उद्वेलित करती हैं।    ' रेत होते रिश्ते 'संग्रह में 127 लघु भावकथा हैं।जिनमें दरकते रिश्तों की, सामाजिक, पारिवारिक जनजीवन की झलक स्पष्ट मिलती है। ये भावकथाएँ हर वर्ग के  मानव को उसके अस्तित्व से परिचित करवाने में सफल हुई हैं। लेखिका ने अपने लेखन में जीवन में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं को बहुत ही सहज व सार्थक भावाभिव्यक्ति के बाद हमारे समक्ष यह भावकथा संग

संस्कार :

चित्र
संत कुमार गोस्वामी एक गांव में एक बहुत समझदार और संस्कारी औरत रहती थी।एक बार वह अपने बेटे के साथ सुबह-सुबह कहीं जा रही थी तभी एक पागल औरत उन दोनों मां-बेटे के रास्ते में आ गई और उस लड़के की मां को बहुत बुरा-भला कहने लगी।इस पागल औरत ने लड़के की मां को बहुत सारे अपशब्द कहे लेकिन फिर भी उस औरत की बातों का मां पर कोई असर नहीं हुआ और वह मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गई।* जब उस पागल औरत ने देखा कि इस औरत पर तो उसकी बातों का कोई असर ही नहीं हो रहा है, तो वह और भी गुस्सा हो गई और उसने सोचा कि मैं और ज्यादा बुरा बोलती हूं।अब वो पागल औरत उस लड़के की मां,उसके पति और परिवार के लिए भला-बुरा कहने लगी।लड़के की मां फिर भी बिना कुछ बोले आगे बढ़ते रही।काफी देर भला-बुरा कहने के बाद भी जब सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पागल औरत थककर लड़के की मां के रास्ते से हट गई और दूसरे रास्ते पर चली गई। उस औरत के जाते ही बेटे ने अपनी मां से पूछा कि मां उस औरत ने आपको इतना बुरा-भला कहा,पिताजी और घर के अन्य लोगों तक के लिए बुरी बातें कही, आपने उस दुष्ट की बातों का कोई जवाब क्यों नहीं दिया?वो औरत कुछ भी जो मन में आया बोलती

सिवान डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को 19 मेडल

चित्र
छपरा - पांचवा दीक्षांत समारोह का आयोजन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में संपन्न हुआ सिवान डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को 19 मेडल पर कब्जा जमाया। डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य अजय कुमार पंडित के अनुसार सत्र 2015 से 2017 2014 से 2016 के छात्र छात्राओं को मिला। नूर आलम भूगोल,शाजिया इमाम,रसायन शास्त्र,भूगोलआफ़ताब ,इतिहास संदीप कुमार,हिंदी प्रियंका कुमारी,गणित अर्पणा कुमारी, भौतिकी पूजा कुमारी,राजनीति विज्ञानं के किरण कुमारी, साइकोलॉजी ब्यूटी कुमारी को स्वर्ण पदक  विश्वविद्यालय के प्रांगण में दिया गया। 2014 सत्र अर्थशास्त्र की श्रुति निगम इतिहास की अलंकृता राज, राजनीतिक विज्ञान की हिना खाहम, उर्दू की नाहिदा परवीन, जूलॉजी की नीलू कुमारी स्वर्ण पदक मिला। वही हिंदी विषय में अभयतोष गिरि को मिला इन से खास बातचीत हुआ इन्होंनेj बताया इसके लिए अथक परिश्रम करना पड़ा आज यह गोल्ड मेडल मिला लिए आप लोगों का स्नेह आशीर्वाद का देन है। 

Exclusive Interview with Poet/Writer/Artist ANJU MOTWANI

चित्र

डिजिटल पेमेंटस के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर

चित्र
नयी दिल्ली - फुल-स्टैक फाइनेंशियल कंपनी, रेजरपे ने ‘द एरा ऑफ राइजिंग फिनटेक’ रिपोर्ट का चौथा संस्करण लॉन्च किया। यह रिपोर्ट भारत में तेजी से विकसित हो रहे फिनटेक इकोसिस्टम का गहन अध्ययन प्रदान करती है। रिपोर्ट  डिजिटल लेनदेन के पैटर्न और यूपीआई जैसे उद्योग नवाचारों के प्रभाव का विश्लेषण करती है जो इस डिजिटल समावेशी अर्थव्यवस्था का उपयोग कर रहे हैं। इस रिपोर्ट  के सभी निष्कर्ष जनवरी 2018 से दिसंबर 2019 तक रेजरपे प्लेटफार्म पर हुए लेनदेन पर आधारित हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले डेढ़ साल में, बीमा और म्यूचुअल फंड जैसे पारंपरिक क्षेत्र भी भुगतान स्वीकृति के लिए ऑनलाइन तरीकों को अपना रहे हैं। 2019 में, वित्तीय सेवा क्षेत्र में 12 फीसदी की वृद्धि हुई, 80 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन क्रेडिट से, 14 फीसदी बीमा से और 5 फीसदी म्यूचुअल फंड से आया। रेजरपे के सीईओ और को-फाउंडर श्री हर्षिल माथुर ने कहा, ‘पिछले साल दिल्ली में फिनटेक क्षेत्र के लिए काफी जोर रहा, नए डिजिटल भुगतान मोड को अपनाने के साथ, डिजिटल मुद्रा को मुख्यधारा में लाया गया है। और पिछले छह महीनों में क्षेत्र में डिजिटल भुगतान के व्यवसायों और उ

एआई-संचालित डीप टेक वर्नाकुलर स्टार्टअप इनस्टोरीड को एसओएसवी से मिली फंडिंग

चित्र
किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर टूल को इंटिग्रेट करने में मदद करने के लिए इनस्टोरीड ने वेब एप्लिकेशन और एपीआई बनाए हैं, और यह कई भाषाई यूजर्स के लिए टूल का लाइसेंस बेचता है। वर्तमान में यह टूल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। इनस्टोरीड के सॉल्युशन कंटेंट मार्केट के लिए हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 300 बिलियन डॉलर है। नयी दिल्ली - : एआई-संचालित डीप टेक कंटेंट स्टार्टअप इनस्टोरीड ने एसओएसवी और पूरी दुनिया में स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग उपलब्ध कराने वाले शंघाई-बेस्ड चाइनाएक्सीलेटर से निवेश प्राप्त हुआ है। इनस्टोरीड ब्रांड्स को उनके कंटेंट से ग्राहकों के दिमाग पर पड़ने वाले भावनात्मक असर के बारे में बताता है। एसओएसवी ने अब तक 940 स्टार्टअप्स में फंडिंग की है। इनस्टोरीड का टूल ब्रांड के इमोशन कोशंट को पहचानकर तथा उनके लिए अनुकूलित सिफारिशें देकर अपने ग्राहकों की भावनात्मक जरूरतों को टारगेट करने में मदद करता है, जिससे एआई का उपयोग करके रियलटाइम में एंगेजमेंट और कंटेंट प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर टूल को इंटिग्रेट करने में मदद करने के लिए इनस्टोरीड ने वेब एप्लिकेशन और एपीआई बनाए हैं, और

आवश्यकता है देश के चहुंमुखी विकास के लिए एक विचारधारा की

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   उद्बुध्यध्वं समनस:संकाय:                                                                                                                         समग्निमिन्ध्वं बहव:सनीला:। दधिक्रामग्निमुषसं च देवीमिन्द्रावतोsवसे नि ह्वये व:।।             (ऋग्वेद,१०/१०/१) अर्थात  जिस समाज में सर्वाधिक लोग मन बचन और कर्म से संकल्पित होते हैं वह समाज उन्नतिशील होता है। वहां लोग तेजस्वी होते हैं। वैसे प्रत्येक व्यक्ति मन बचन और कर्म से भिन्न होते हैं।हर व्यक्ति का अपना दृष्टिकोण होता है। इसीलिए वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रखता है।वह जो चाहे कर सकता है बोल सकता है, किंतु सामूहिक रूप से किया गया कार्य सर्वस्वीकार्य  माना जाता है। चिंतन मनन और संकल्प से किया जाने वाले कर्म  में सफलता निश्चित होती है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज का एक अभिन्न अंग माना जाता है। यदि वह अपने स्वार्थ में डूबा हुआ रहेगा तो समाज का हित करने की अपेक्षा समाज का अहित करने में संलिप्त हो जायेगा। आज आवश्यकता है देश के चहुंमुखी विकास के लिए एक ऐसी विचारधारा की जो भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं को सही और सम्यक राह दिखा

खेल के साथ अपने कैरियर पर भी ध्यान  देने की जरूरत-संगम बाबा

चित्र
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के जैथर खेल मैदान में जयथर प्रीमियर लीग के बैनर तले T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जयथर बनाम धनौती के बीच खेला गया । वहीं मैच के पूर्व में इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई । वहीं टॉस जीतकर धनौती ने जैथर को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया । बल्लेबाजी करते हुए जैथर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खङा किया । जवाबी पारी खेलते हुये। धनौती 15.2 ओवरों में 129 रन बनाकर आल आउट हो गई । और जैथर की टीम 41 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली । मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के आकाश कुमार सिंह को मिला । आयोजक नीरज कुमार सिंह, अनूप बाबा, पंकज सिंह सरपंच, कामेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह,हैप्पी कुमार व अंपायर पवन सिंह, बंटी व कमेंटेटर सतेंद्र थे । 

पर्वतारोही रिज़वाना को पूर्व सी एम अखिलेश यादव का मदद का आश्वासन

चित्र
लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिज़वाना खान पर्वतारोही को परमिट के लिए पर्याप्त धन राशि देने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने  कहा कि रिज़वाना के लिए जो भी पार्टी हित से होगा वो पूरी मदद की जाएगी। गौरतलब है कि रिज़वाना ख़ान लोनी के अखलाक़ प्रधान के साथ लखनऊ गई थीं जहाँ अखलाक प्रधान ने  लखनऊ पार्टी कार्यालय पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराई तथा सहयोग करने का आग्रह किया । जम्मु एन्ड कश्मीर की जवाहर मॉन्टेनरिग इंस्टीट्यूट एन्ड विंटर स्पोर्ट्स से कई कोर्स किये रिज़वाना खान को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट आफताब सैफ़ी ,अमन सैफ़ी, साजिया सैफ़ी ओर रिज़वाना के पिता इंतज़ार अली भी मौजूद रहे।

दिल्ली के सारेगामापा लिटिल चैंप्स ऑडिशन में 900 उम्मीदवारों में से चुने गए 32

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय टेलीविजन के पहले सिंगिंग टैलेंट हंट शो - ज़ी टीवी के -सारेगामापा- ने बीते दो दशकों से देश को संगीत जगत के कुछ अनमोल रत्न देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिनमें श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, शेखर रावजियानी, बेला शेंडे, संजीवनी और कमाल खान जैसे नाम शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित मंच हजारों उभरते गायकों के लिए उम्मीद की एक किरण है, जिसने अपने हर सीजन में इन गायकों को उनका टैलेंट दिखाने के लिए एक बड़ा मंच दिया। सारेगामापा लिटिल चैंप्स, हमारे देश के उन टैलेंटेड बच्चों के लिए नए द्वार खोलता है, जो सबसे बड़े बाल गायक बनने का सपना देखते हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए सारेगामापा लिटिल चैंप्स के ऑडिशन को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। ऑडिशन के लिए करीब 900 उम्मीदवार कतार में खड़े थे, जो अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इन टैलेंटेड बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। क्लासिकल से लेकर मधुर रोमांटिक गानों तक, इन प्रतिभागियों ने अलग-अलग जॉनर के गाने प्रस्तुत किए। इनमें से कुछ प्रतिभागियों ने तो वाकई दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसे सुनकर क्रिएटिव टीम

5वाँ वाणी फ़ाउण्डेशन विशिष्ट अनुवादक पुरस्कार अवार्ड 22 जनवरी को

चित्र
पुरस्कार स्वरूप लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ वाणी प्रकाशन ग्रुप का सम्मान चिन्ह दिया जाएगा।   वर्ष   2019  में प्रख्यात कवि ,  कथाकार ,  अनुवादक और चित्रकार तेजी ग्रोवर को नवाज़ा गया था।   पुरस्कार   22  जनवरी   2020  को जयपुर बुकमार्क हवेली ,  डिग्गी पैलेस ,  जयपुर दिया जाएगा।                                                                                                                                                                                           नई दिल्ली  : वाणी प्रकाशन ग्रुप और टीमवर्क आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड  की ओर से प्रत्येक वर्ष विशिष्ट अनुवादक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार भारत के उन अनुवादकों को दिया जाता है जिन्होंने निरन्तर और कम से कम दो भारतीय भाषाओं के बीच साहित्यिक और भाषाई सम्बन्ध विकसित करने की दिशा में गुणात्मक योगदान दिया है| इस वर्ष विशिष्ट अनुवादक पुरस्कार 22 जनवरी 2020 को  जयपुर बुकमार्क हवेली, डिग्गी पैलेस, जयपुर दिया जाएगा. यह पुरस्कार विशेष रूप से उन अनुवादकों को दिया जाता है जिन्होंने निरन्तर लेखन व अनुवाद के माध्यम से साहित्यिक