एक्टर अपने कैरेक्टर को पूरी ईमानदारी और लगन से नहीं निभाएगा तो कामयाब नहीं होगा : सुख रंधावा

फिल्म और टीवी एक्टर सुख रंधावा ने छोटे पर्दे अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाले सुख रंधावा आज बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए हैं। सुख रंधावा पिछले 15 सालों से हिंदी सीरियल और फिल्म में अभिनय करते आ रहे हैं। 



पंजाब के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुख रंधावा के पिता आर्मी में होने की वजह से कई शहरों में इनका रहना हुआ। धीरे धीरे सुख रंधावा ने अपने पक्के इरादे,कड़ी मेहनत से फिल्म और टीवी स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की।


बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी नाम कमा चुके सुख रंधावा टीवी सीरियल में लगातार 2005 से मनोरंजन कर रहे हैं। इनके हिंदी टीवी 
सीरियल स्टार प्लस "चांद छुपा बादल में" ,क्वींस हैं हम,"वीराने" क्राइम पेट्रोल ,"सी आई डी" सावधान इंडिया जैसे हिंदी टीवी सीरियल में लोग इनकी प्रतिभा को देख और पसंद कर चुके हैं। इस के अलावा हिंदी फिल्म "टकीला नाइट" में सिविल कॉप का कैरेक्टर सुख रंधवा निभा चुके हैं। 2015 में भी हिंदी फिल्म "लव एक्सचेंज" राज शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस  इस फिल्म में वकील के करैक्टर में सुख रंधावा नज़र आ चुके हैं। 2019 में "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी" इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में अजय के कलेक्टर में काम किया साथ ही अनेक विज्ञापन में भी काम कर चुके हैं।  नोकिआ पॉकेट डांस पेट्रोलियम मंत्रालय के भी ऐड में काम कर चुके सुख रंधावा  इन दिनों शब्द नाटक रंगमंच में ट्रेनिंग ले रहे हैं


ऑस्ट्रेलियन बेस्ट स्टूडेंट मूवी में स्पाई के रूप में काम करने वाले सुख रंधावा अपने एक्टिंग और भविष्य को ले कर आशावान हैं वह कहते हैं कि जल्द ही एक बड़े प्रॉजेक्ट के साथ वह अलग ही रूप में नज़र आयेंगें।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले