सारेगामापा लिटिल चैंप्स में ऑडिशन के लिए 19 जनवरी को दिल्ली में


नयी दिल्ली । देशभर के बेहतरीन टैलेंट की मधुर आवाज और उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने और दर्शकों का दिल जीतने के बाद, बच्चों के लिए ज़ी टीवी का भव्य रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स वापस आ चुका है। तो यदि आपको लगता है कि आपमें वो बात है, जो आपको अगला लिटिल चैम्प बना सकती है, तो इस शो के ताजातरीन नए सीजन के ऑडिशन के लिए अपने निकटतम स्थान पर पहुंच जाइए !


जहां सुगंधा दाते पिछले सीजन की विजेता रही थीं, वहीं इस शो के जरिए पूरे देश को अनेक टैलेंटेड बाल प्रतिभाओं से रूबरू कराया गया, जिनमें श्रेयन भट्टाचार्य, अंजलि गायकवाड़, तान्या शर्मा, षणमुखप्रिया, सोनाक्षी कर और सभी के पसंदीदा ‘छोटे भगवान‘ जयस कुमार शामिल थे। बाल गायकों की पहचान करने और उन्हें इतनी कम उम्र में अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह शो एक बार फिर नन्हें प्रतिभाशाली गायकों के नए बैच की खोज में निकल पड़ा है। अब अलग-अलग शहरों में इस शो के लिए ऑडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली में रविवार 19 जनवरी 2020 को सुबह 8 बजे से हैप्पी मॉडल स्कूल, जनकपुरी, नई दिल्ली में इस शो के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे।


लेकिन इस ऑडिशन में सिर्फ वही प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। तो यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में अपनी मधुर आवाज से देश का दिल जीतने की काबिलियत और टैलेंट है और उनकी उम्र 15 वर्ष तक की है, तो आप भी ऑडिशन में अपना स्थान सुनिश्चित कर लीजिए। ऑडिशन में रजिस्टर होने के लिए 7304189194/8828290291 पर कॉल कीजिए। आने वाले दिनों में नागपुर और मुंबई में भी ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार