ऊबर केयर ने 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचाया

दुनिया की अग्रणी ऑन डिमांड, राईडशेयरिंग कंपनी, ऊबर ने घोषणा की कि ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर से पहले साल में 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचा है 2018 में लॉन्च किया गया ऊबर केयर हजारों ड्राईवर्स को जीवन बीमा, परिवार का स्वास्थ्य बीमा एवं माईक्रो लोन आदि सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराता है। वो सर्वोच्च पाँच शहर, जहां इस कार्यक्रम का लाभ सर्वाधिक संख्या में ड्राईवर्स को मिला, उनमें दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद एवं पुणे शामिल हैं।


ऊबर केयर की पहली सालगिरह पर पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा,‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि हमारी जिम्मेदारी केवल ड्राईवर्स को यह प्लेटफॉर्म देकर उनके लिए अवसरों का निर्माण करके पूरी नहीं होती, बल्कि हमने लाखों ड्राईवर्स के समुदाय का भी निर्माण किया है और हम उनके साथ संलग्न होकर उनके जीवन में सुधार लाते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर द्वारा हमने हजारों ड्राईवर्स को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय सहयोग, बच्चों की शिक्षा एवं मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराया है। भविष्य में हम ऊबर केयर को और ज्यादा मजबूत करेंगे, ताकि ड्राईवर्स के जीवन में सुधार लाया जा सके।’’


ऊबर केयर दो मुख्य श्रेणियों में व्यवहारिक कल्याण कार्यक्रम प्रस्तुत करता है -,सामाजिकआर्थिक लाभ ,हैल्थबेनेफिट सामाजिक आर्थिक अभियान के तहत इस कार्यक्रम द्वारा शिक्षा, मौलिक जरूरतों, पैसे कमाने के अवसरों का निर्माण तथा सामाजिक व्यवस्था आदि के लिए सहयोग शामिल है। स्वास्थ्य के अभियानों में ड्राईवर्स एवं उनके परिवारों के लिए मेडिकल चेकअप और इलाज शामिल है।


ऊबर केयर की पहली सालगिरह की उपलब्धियां


सामाजिक आर्थिक लाभ



  • आज तक विविध शहरों के हजारों ड्राईवर्स को 35.6 करोड़ रु. के माईक्रो लोन दिए जा चुके हैं।

  • ऊबर ने ड्राईवर्स को आईओसीएल के सभी पेट्रोल पंप्स पर पेट्रोल, डीज़ल एवं सीएनजी में छूट देने के लिए आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) एवं पेटीएम के साथ साझेदारी की है। पिछले साल हजारों ड्राईवर्स को 38.7 करोड़ रु. के फ्यूल क्रेडिट दिए जा चुके हैं।

  • ऊबर किफायत के तहत, 34000 कार सर्विसिंग पैकेज दिए जा चुके हैं, जिससे ड्राईवर्स को 95 लाख रु. की बचत हुई है।

  • ड्राईवर्स को व्यवसाय के अलावा जीवन के हर क्षेत्र में सहयोग करने के लिए ऊबर ने एनजीओ एवं विशेषज्ञों के साथ साझेदारी की है ताकि ड्राईवर्स के बच्चों को शिक्षा का अधिकार ज्यादा आसानी से मिल सके। आज तक इस प्रोग्राम द्वारा 600 से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है।


हैल्थ बेनेफिट्स



  • ऊबर ने हाल ही में ऊबर केयर के तहत डॉक्सऐप के साथ साझेदारी की है ताकि यह अपने प्लेटफॉर्म पर ड्राईवर्स को डॉक्टर का निशुल्क परामर्श, रियायती मूल्य में दवाईयों तथा लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान कर सके। आज तक डॉक्सऐप में लगभग 92,000 ड्राईवर्स ने साईन अप किया है। ऊबर केयर के तहत प्रस्तुत की गई यह सेवा नई है, लेकिन इसमें हर सप्ताह लगभग 1,000 परामर्श प्राप्त किए जाने लगे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले