ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने 50% बिजली की बचत करने वाले पंखे बाज़ार में उतारे 

“इंडक्शन मोटर आधारित पंखे में 70-75 वाट बिजली की खपत होती है जबकि ओरिएंट आई-सीरिज पंखे में सिर्फ 35 वाट बिजली लगती है, जिससे बिजली की खपत आधी रह जाती है। एक विनीत अनुमान से भारत में लगे सभी पंखे अगर आई-सीरिज पंखों से बदल दिए जाएं तो देश को हर साल 10.4 करोड़ MWh ऊर्जा और करीब 67,780 करोड़ रुपए की बचत होगी। नए बिकने वाले पंखे भी अगर इनवर्टर मोटर वाले हों तो बचत और ज्यादा और वृद्धिशील होगी।



नयी दिल्ली -ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है,  ने सामान्य पंखों की तुलना में 50% बिजली की बचत करने वाले आई-सीरिज पंखे पेश किए हैं। बिजली की बचत के लिए यह ईसीएम टेक्नालॉजी से युक्त है और इस तरह यह उपभोक्ताओं के लिए बिजली के बिल में अच्छी-खासी बचत का वादा करते हैं। एक पंखा साल में लगभग 1500 रुपए की बचत करता है। नई रेंज में आई-फ्लोरल, हेक्टर 500 और आईओटी इनेबल्ड तथा ध्वनि नियंत्रित आई-फ्लोट फैन शामिल है जो भिन्न रंगों और डिजाइन में उपलब्ध है ताकि किसी भी सजावट से मेल खा सके। कंपनी की यह पेशकश बिजली की बचत करने वाले पंखों के वर्ग में अग्रणी होकर उभरने और साथ ही साथ प्रीमियम पंखों के वर्ग में भी अपनी पकड़ और ज्यादा मज़बूत करने की योजना का भाग है।


राकेश खन्ना, एमडी एवं सीईओ,ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम निरंतर ऐसे उत्पादों के विकास पर केंद्रित हैं, जो इनोवेटिव होने के साथ अद्वितीय हों। जलवायु से संबंधित आपात स्थिति, पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्तावाद में वृद्धि तथा ऊर्जा की बचत पर सरकार द्वारा लगातार प्रयासों के मद्देनजर यह हमारी और से एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इनवर्टर मोटर से युक्त आई-सीरिज पंखों की यह रेंज स्मार्ट, ऊर्जा कुशल, आईओटी इनेबल्ड और पर्यावरण अनुकूल है। आई-सीरीज़ रेंज किफायती मूल्य में विश्वस्तरीय टेक्नॉलॉजी प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत फैंस के लिए एक विशाल बाजार है। सोचिए जरा कि देश के उपभोक्ताओं को इसके द्वारा बिजली एवं खर्च में कितनी बचत मिल सकती है। हम एनर्जी एफिशियंट उत्पादों का विकास कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने तथा कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’


अतुल जैन, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने कहा, “ओरिएंट के लिए यह इस रेंज को पेश करने का सही मौका है क्योंकि जुलाई 2020 से बीईई के ऊर्जा कुशल नियम लागू होने वाले हैं और इनका अनुपालन जरूरी हो जाएगा। हम पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऊर्जा कुशल उत्पादों का निरंतर विकास करते रहते हैं। बिजली की खपत और पैसे बचाने के साथ-साथ ओरियंट आईसीरीज पंखे कार्बन फुटप्रिंट कम करने में भी सहायक हैं।” एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में यह नई रेंज हमारी ओर से की गई सोची समझी पेशकश है और इसका उद्देश्य भारत को बिजली की बचत करने तथा कार्बन फुटप्रिंट कम करने में सहायता करना है।


ओरिएंट आई-सीरिज पंखे बीईई 5-स्टार रेटेड हैं और सामान्य पंखों के मुकाबले 50% बेहतर सर्विस वैल्यू प्रदान करते हैं । ये पंखे 230 सीएमएम हवा देते हैं और कम वोल्टेज पर भी कम ध्वनि एंव दक्षता के साथ काम करते हैं। नई रेंज में तीन मॉडल हैं जिनके नाम हैं आई-फ्लोट, आई-फ्लोरल और हेक्टर 500। यह पंखे एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए हैं और शोर ना करने वाली मोटर, 100 प्रतिशत जंग रोधक ब्लेड्स तथा हाई ग्लॉस प्रीमियम फिनिश से युक्त हैं। आई-फ्लोट फैन आईओटी इनेबल्ड है और इसे को ओरिएंट स्मार्ट मोबाइल ऐप्प या ऐलेक्सा तथा गूगल असिस्टैंट के जरिए आसानी से संचालित किया जा सकता है। ओरिएंट आईसीरिज पंखे की कीमत 2850 रुपए से शुरू होती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर