त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन

नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ,शिक्षा विभाग प: क्षे में त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन सुभाष नगर 6 ब्लॉक के विद्यालय में हुआ। पश्चिमी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 से 29 तक के सभी स्कूलों के नर्सरी के बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया । यह कहानी व बालगीत की प्रतियोगिता थी जिस में बहुत ही चर्चित व आवश्यक विषयों पर बच्चों ने एक्टिंग के साथ गीतों को बेहतरीन ढंग से सुनाया और कहानी का मन्चन किया।



स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हरे नीले डस्टबिन का प्रयोग गीत के माध्यम से समझाया गया। बाल मजदूरी का विरोध , शिक्षा की अनिवार्यता, एकता में बल ,जल संकट से बचने के उपाय,रामकथा व देशभक्ति की भावना को,आदर्शों को गीतों व कहानियों के माध्यम से चार- पांच वर्ष के नन्हे बच्चों ने बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अध्यापकों की मेहनत और उनका उत्साह साफ़  नजर आ रहा था।



आज की प्रतियोगिता के अवलोकन हेतु कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय निरीक्षिका (शारीरिक) अनीता डागर, नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी, प्रधानाचार्या नीलू भारद्वाज (संगीत),खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद, खेल इंचार्ज यशपाल चौहान तथा  सुभाष नगर 6 ब्लॉक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि की उपस्तिथि विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।
तीन दिन तक चली प्रतियोगिताएं बहुत ही सारगर्भित, विषयानुकूल,मनोरंजक तथा मनमोहक रही। इस कार्यक्रम को सफल तथा सारगर्भित बनाने में सभी अध्यापिकाओं ,अधिकारियों की विशेष भूमिका और अथक प्रयास रहा है। सभी अध्यापक ,अधिकारी तथा स्कूल बधाई का पात्र है।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार