संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस संकट की घड़ी में सबकी रक्षा करना

चित्र
मास्टर राधे कृष्ण जी एक सेवा निवृत्त अध्यापक है।जीवन के कई पड़ाव पार कर  परिवार का पालन-पोषण कर स्वयं ही करते आ रहे थे। कोरोना के प्रतिबंध के कारण दैनिक सुबह का भ्रमण और सांयकालीन सत्संग भी नहीं हो पा रहा था। बेमौसम की बरसात के कारण मार्च के अंत तक भी ठंड और गर्मी अपना प्रभा्व डाल ही रही थी। मास्टर जी सुबह दस बजे तक स्वस्थ थे। लेकिन दोपहर तक उन्हें तेज बुखार के साथ खांसी और ये कहिए कोरोना के मरीज के सारे लक्षण दिखाई देने लगे। परिवार में कोरोना का भय तो पहले ही बना था। अब तो मास्टर जी का बीमार होना और भी भयानक हो गया। उनकी खटिया बाहर के कमरे में डाल दी गई। जहां उनके पालतू कुत्ते रोविन का रैन बसेरा था।यह बेचारा भी उन्हें नाली में गिरा पड़ा था। जब वह बहुत छोटा था। "जाको राखे साइयां मार सके न कोय।" मास्टर जी ने उसे बड़े लाड़-प्यार से पाला, नाम दिया रोविन। पीड़ित अवस्था में रोविन और मास्टर जी बाहर के कमरे में रात ब्यतीत कर रहे थे। दोनों बेटों और बहुओं ने दूरी बना ली साथ ही अपने बच्चों को भी उधर न जाने की मनाही कर दी। बुढ़िया बेचारी को भी जाने के लिए मना कर दिया। प्रातः 108नं0की सर

किसान की चिंता तैयार फसल घर कैसे आए

चित्र

लोगों को जान की परवाह नहीं पलायन जारी

चित्र

भारतीय रेलवे 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की यात्रा के सभी टिकटों का पूरा पैसा लौटाएगी

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक की यात्राअवधि के सभी टिकटों का पूर्ण रिफंड देने का निर्णय किया है। ये निर्देश रिफंड नियमों में छूट जारी रखने के लिए 21-03-2020 के निर्देशों के अलावा होंगे। 1. काउंटर पर बुक किए गए पीआरएस टिकट:  27-03-2020 से पहले रद्द किए गए टिकट: टीडीआर (टिकट जमा रसीद) यात्री द्वारा भरा जाएगा जिसमें यात्रा विवरण होगा। रिफंड की बेलेंस राशि प्राप्‍त करने के लिए भरा हुआ फॉर्म किसी भी जोनल रेलवे मुख्‍यालय के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (सीसीएम) (दावा) या मुख्य दावा अधिकारी (सीसीओ) के पास 21 जून 2020 तक जमा कराना होगा। रेलवे व्‍यावहारिक उपयोग में लाए जाने वाला पर्चा प्रदान करेगा जिसके माध्यम से यात्री टिकटों को रद्द करने के दौरान कटौती की गई राशि को वापस लेने का लाभ उठा सकता है। 27-03-2020 के बाद रद्द किए गए टिकट: इस तरह के रद्द किए गए सभी टिकटों के संबंध में पूर्ण वापसी देय होगी। 2.  ई-टिकट  : 27-03-2020 से पहले रद्द किए गए टिकट: बैलेंस रिफंड राशि उस यात्री के उस खाते में जमा कर दी जाएगीजिस खाते से टिकट बुक किया गया था। आईआरसीटीसी बैलेंस रिफंड राशि प

सड़कों पर पैदल श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी राजस्थान रोडवेज बसें

चित्र
जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति के कारण पैदल ही दूसरे जिलों में अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से भी राजस्थान सीमा में प्रवेश कर चुके लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाकर सड़कों से उन्हें हटाने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार एवं संक्रमण का खतरा नहीं रहे। खाचरियावास ने रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर इसके लिए हर समय 20 बसें सेनेटाइज कर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने बताया कि लॉक डाउन  के कारण कई मजदूर, कामगार एवं जनसामान्य अकेले या परिवार के साथ मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि डिपो पर तैयार रखी गईं यह बसें जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर रवाना की जाएंगी जो पैदल यात्रा कर रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। परिवहन मंत्री ने सभी से अपील की है कि लॉक डाउन पूरे देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए है। इसलिए केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घर से निक

दिल्ली में रह रहा हर व्यक्ति मेरा अपना है,किसी को भूखे नहीं सोने देंगे-अरविंद केजरीवाल

चित्र
नई दिल्ली , दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के साथ लाॅक डाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर बताया कि अभी तक दिल्ली सरकार 20 हजार लोगों को प्रतिदिन दोपहर और रात में खाना खिला रही थी, लेकिन अब 2 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा। इसके लिए 325 स्कूलों में खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, 28 मार्च से 4 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड, बंगाल, यूपी, बिहार समेत सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आश्वासन दिया है कि वे चिंता न करें। दिल्ली की सीमा में रहने वाला हर व्यक्ति मेरा अपना है और हम किसी को भूखे नहीं सोने देंगे। वहीं, कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई डाॅ. सरीन की टीम ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को दे दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली में अगर 1000 केस प्रतिदिन आते हैं, तो उसकी व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 मार्च तक

तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

चित्र
ल्युशियाना लाइट और मार्स यूएस के क्रमश: 21 फीसदी और 3 फीसदी बढ़ने के कारण यूएस शेल ऊपर रहा। वहीं अन्य ऑयल मानक जैसे ओपेक बास्केट, यूरल्स, डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में 8 से 13 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इंडियन बास्केट भी करीब 14 फीसदी तक गिरा। इसी प्रकार के ट्रेंड नैचुरल गैस में भी देखने को मिला, जो शुरुआत में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद ओपनिंग प्राइज से 1.5 फीसदी नीचे गिरकर 1.721 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया। ऑयल मार्केट की मौजूदा गिरावट के पीछे कई कारण हैं। ट्रेड वॉर और कोरोना वारयस के प्रभाव के अलावा क्रूड ऑयल अपने प्राइज वार का भी सामना कर रहा है, जहां वैश्विक कंपनियां लगातार कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा रही हैं। वास्तविकता में हो क्या रहा है? पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की जरूरत से ज्यादा सप्लाई हो रही है। ओपेक समूह इसके उत्पादन को सीमित करने में सक्षम हैं। खैर, कोरोनावायरस के विस्तार के कारण वैश्विक मांग में कमी आ गई और यह समूह आपस में बंट गया। मार्च तक किसी भी सर्वसम्मत निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका और ओपेक व नॉन ओपेक देशों ने उत्पादन बढ़ाना जारी रखा। ट्रेड वॉर की ही तरह, अब रूस और सऊद

दिल्ली में ई-काॅमर्स कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की कर सकती हैं होम डिलीवरी -अरविंद केजरीवाल 

चित्र
नई दिल्ली , दिल्ली सरकार ने कोरोना के मद्देनजर किए गए लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं आसानी से पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले ली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं से जुड़ी ई-कामर्स कंपनियों को होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी गई है। ऐसी कंपनियों के कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखा कर सेवा दे सकते हैं। डीएम, डीसीपी, एसडीएम और एसपीपी को अपने क्षेत्र में जरूरी सामान, सब्जी, किराना, राशन, दवा की दुकानें और दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों को खोलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अब आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें 24 घंटे खोले रखने की अनुमति दे दी गई है, ताकि दिन में दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगे। दिल्ली पुलिस को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले लोगों को बिना पास भी जाने की अनुमति देने के लिए निर्देशित किया गया है। दिल्ली में एक और मरीज बढ़ गया है और कुल 36 केस हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना के प्रकोप की रोकथाम और लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाने को लेकर एलजी  श्री अनिल बैजल, मुख्यमंत्री  श्री अरविंद के

कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के यूनियन बैंक में विलय से ग्राहकों को मिलेगें कई फायदे

चित्र
नयी दिल्ली - आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में आगामी विलय के बाद यह भारत का 5वां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन जाएगा। ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस मुहैया कराने की 300 वर्ष की साझा विरासत । विलय के बाद यह 75 हजार कर्मचारियों, 9600 से ज्यादा ब्रांच और 13,500 एटीएम के साथ देश का चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। 1919, 1923 और 1906 में क्रमश: स्थापित हुए यूनियन बैंक, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक, सभी की देश को अपनी बेहतरीन सेवाएं देने की उम्दा विरासत है। तीनों बैंको ने इतने वर्षों में ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं दी हैं और भरोसा जीता है। इस विलय से बड़े नेटवर्क और विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विस के माध्यम से एक बेहतर आर्थिक मापदण्ड स्थापित करने, अच्छी कैपिटल क्षमता और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर में मदद मिलेगी। भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराने के उद्देश्य से तीनों बैंकों के विलय की योजना तैयार की है। इसके प्रक्रिया में के मूल में यह उद्देश्य है कि ग्राहकों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। चूंकि कॉर्पोरेशन

 कोविड-19 के बावजूद कंपनियां डिजिटल मॉल ऑफ एशिया के साथ कामकाज सुरक्षित तरीके से जारी रख सकती हैं

चित्र
नई दिल्ली : कोविड-19 ने दुनियाभर में व्यापक स्तर पर व्यापार को प्रभावित किया है। एक तरफ यह ऑफलाइन कंपनियों को वित्तीय घाटे के कारण खर्च की रणनीति बनाने और बिज़ नेस रोकने और कर्मचारियों की छटनी करने पर विवश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते घरों मे रुकने के कारण ऑनलाइन खरीदी करने वाले ग्राहक तेजी से बढ़े हैं और इससे ऑनलाइन कंपनियों, खासकर ग्रॉसरी सेगमेंट की कंपनियां आपूर्ति बढ़ाने को विवश हैं। इस तरह के तनाव भरे माहौल में, जब कंपनियां संचालन जारी रखने के प्रयास कर रही हैं या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं, डिजिटल मॉल ऑफ एशिया (डीएमए) एक उपहार के रूप में आया है। जहां कंपनियों को अपनी रणनीति को लेकर काफी मंथन करना पड़ रहा है कि उन्हें डिजिटल या टेक्नोलॉजिकल तरीकों का रुख करना चाहिए, वहीं डीएमए उनके लिए कई प्रकार के उपाय लेकर आया है, जो भारत में व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को फायदा पहुंचाएगा। डीएमए, एक इनोवेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो कंपिनियों और व्यापारियों को वर्चुअल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है, जहां कंपनियां या व्यापारी अपने लिए बिना किसी कमीशन के स्पेस र

सेंसेक्स,निफ्टी में आखिर दिखी तेजी 

चित्र
नयी दिल्ली -  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने महत्वपूर्ण लेवल पर वापस लौट आए हैं। मार्केट बंद होने तक निफ्टी-50 190.80 पॉइंट ऊपर चढ़कर 7,801.05 और सेंसेक्स 692.72 पॉइंट ऊपर चढ़कर 26,674.03 पर बंद हुआ। भारतीय बाजारों में तेजी के साथ अन्य एशियाई बाजारों निकेई, हैंग सेंग, एससीआई और कोस्पी भी बढ़त में रहे। मार्केट को सरकार से एक बेहतर प्रोत्साहन पैकेज की अपेक्षा थी। निफ्टी जहां 7900 अंकों पर ट्रेड कर रहा था, वहीं सेंसेक्स 27000 के आसपास था, जब वित्तमंत्री ने 20 मिनट का संबोधन दिया और इसके तुरंत बाद मार्केट में 150 से 200 पॉइंट की तेजी देखने को मिली। खैर सरकार द्वारा किसी आर्थिक पैकेज की घोषणा न होने से निवेशकों में निराशा हुई और फिर एक राउंड की बिकवली हुई। सकारात्मक बात यह रही है कि अंतिम 30 मिनट में मार्केट अपने महत्वपूर्ण लेवल में वापस आ गया। अमेरिकी और यूरोपीय डेटा का आना बाकी: यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों का डेटा बाद में आएगा और इससे विश्व की आर्थिक स्थिति की असल तस्वीर का पता चल पाएगा। कुछ आकलन में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोनावायरस के कारण दूसरी तिमाही में जीडीपी में भारी गिरा

वक्त की इस नाव पर सवार हम

चित्र
सुषमा भंडारी मुक्तक वक्त की इस नाव पर सवार हम  मान कैसे लेंगें अपनी हार हम । यूं ही आयेंगी मुसीबतें सनम फिर भी कर ही लेंगे भव पार हम । कर्म की हो नाव और मंजिलें अपनी ही बन जायेंगे पतवार हम । है तेरा ही आसरा प्रभु जान लो केवट गर प्रभु तो क्यूं मंझधार हम । मुश्किलों की आंधियाँ भी आयेंगी है नहीं फितरत कि माने हार हम । वादियाँ खुशियों भरी हैं जान लो  कर रहे है कब से इंतजार हम । मिलन के वास्ते लहरें किनारे पर भटकती हैं  मगर ये प्रीत की बातें समन्दर को खटकती हैं  लहर के वेग से सुन लो लहर की वेदना के स्वर छनक कर कांच सी बूंदे हाय जब यूँ चटखती हैं  तमन्नओं की आँधी है मैं नन्हा सा हूं इक पत्ता मैं नन्ही सी मधुमक्खी दुनिया शहद का छत्ता निकलना चाह्ती हूं मैं धंसे हैं पांव गहरे तक जो बाजी खेलना जाने है उसके हाथ में सत्ता  

देखो न सखा यूँ प्यार से तुम,मैं राधे हूं पर श्याम हुई

चित्र
सुषमा भंडारी देखो न सखा यूँ प्यार से तुम मैं राधे हूं पर श्याम हुई तेरी छवि न्यारी औ त्रिपुरारी मैं खुश हूं कि बदनाम हुई।।।।।।।। इल्ज़ाम लगाएगी दुनिया ये उनका नजरिया मेरा नहीं ओ श्याम सखा अब सुन तो ले तेरी मेरी कहानी आम हुई मैं राधे हूं मैं श्याम हुई मैं खुश हूं कि बदनाम हुई।।।।।।।।।। मैं प्रेम के पथ पर जाउंगी मैं प्रेम गीत ही गाउँगी बाधाएँ पग- पगआयेंगी मैं गुल से अब गुलफाम हुई मैं राधे हूं मैं श्याम हुई मैं खुश हूं कि बदनाम हुई।।।।।। जीवन का हर क्षण तुमसे है सृष्टि का हर कण तुमसे है तुम बिन मेरा अस्तित्व नहीं तुझ बिन सुबह ना शाम हुई मैं राधे हूं मैं श्याम हुई मैं खुश हूँ कि बदनाम हुई

वह नीर भरी दुःख की बदली

चित्र
वह नीर भरी दुःख की बदली छोड़ अमरलोक वेदना में चली क्योंकि---- उसके पलकों में निर्झरणी मचली वह बीन भी  है वह रागिनी भी सीमा का वह भ्रम वह है स्वर संगम वह रेखा का क्रम जिसने नीहर का हार रचा अतीत के चलचित्र खींचे दीपशिखा की लौ जलाई चाहिए जिसे मिटने का स्वाद छायावाद का वह दीप स्तंभ पथ का वह साथी सच्चा  रश्मि का तड़ित विलास  वह श्रृंखला की अटूट कड़ी महान देवी महादेवी ।   # डॉ शेख अब्दुल वहाब           तमिलनाडु

माँ चिन्तपूर्णी चिंता में•••

चित्र
सुरेखा शर्मा (स्वतन्त्र लेखन/समीक्षक) नारायण •••नारायण •• "माते! यह मैं क्या देख रहा हूं ••! जगत की चिंता दूर करने वाली माँ चिन्तपूर्णी  आज स्वयं चिन्तित हैं •••क्या बात है माँ ,आप किस दुविधा में हैं ?"  माँ दुर्गा कुछ विचार करते हुए बोली, 'तुम नहीं समझोगे नारद ।' "माते,जब तक आप कुछ बताएंगी नहीं तो मैं कैसे समझूंगा भला ," नारायण ••••नारायण । " तुम जानते हो नारद,  आजकल भूलोक वासी पूजा-पाठ बहुत करने लगे हैं । मेरे भक्तों  की संख्या दिन- पर -दिन बढ़ती जा रही है । तुम देखना  आने वाले इन नौ दिनों में तो चारों ओर मेरा ही गुणगान किया जाएगा । भूखे- प्यासे रहकर  उपवास कर नवरात्र अनुष्ठान संपन्न करेंगे । उपवास तो कहने मात्र के लिए होते हैं, सारा दिन फलाहार के नाम पर इतना खाते हैं कि पूछो मत।" ना••रायण••••नारायण, "पर माते,इसमें चिंता की क्या बात है, बल्कि  आप को तो प्रसन्न  होना चाहिए कि पृथ्वी  वासी आपकी भक्ति में डूबने लगे हैं। वे जानते हैंं कि आपकी पूजा से ही उनका कल्याण होगा। "   " यही तो मैं तुम्हे समझाना चाहती हूँ नारद, अब तुम देखो गली-गल

भँवरे गुंजन कर रहे,फूल रहे मुख मोड़

चित्र
लेखिका - सुषमा भंडारी भँवरे गुंजन कर रहे फूल रहे मुख मोड़ । कोरोना का डर हुआ रिश्ते दिये हैं तोड़। । बाग- बगीचे पूछते  क्यूँ धरती खामोश। टेसू और पलाश में क्यूँ फैला है रोष।। रंगों का मेला लगा फिर भी सब रंगहीन । बासन्ती खामोश है पवन हुई गमगीन।। भ्रमर ना चूमे फूल  कोरोना भरमाय। संक्रमण की है घड़ी  कुछ भी समझ न आय।। मकरंद भी सूखा पडा भ्रमर पास न आय। मौसम के प्रतिकूल सब विपदा बढती जाय।। विपदा इतनी बढ़ गई  घर में हैं सब बंद। घर का राशन भी खत्म दूर हुआ आनंद। ।

कोरोना हुआ हावी,बचो इस से

चित्र
लेखिका - सुषमा भंडारी कोरोना हुआ हावी, बचो इस से कोरोना हुआ हावी , बचो इस से 1) काँप रहा है चीन भी  विश्व- व्यापार ठप्प  लुढ़के सब बाजार ही शेयर मारें गप्प छूने से हुआ हावी बचो इस से  कोरोना हुआ हावी बचो इस से 2) भारत की सरकार भी नित- नित करे उपाय देखो क्या लिखे यहाँ  कोरोना अध्याय छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 3)घर से बाहर हो गया जाना भी दुश्वार  जाने क्यूँ लगने लगे सब के सब लाचार छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 4)बन्द सिनेमा घर हुये होटल, जिम और मॉल शादी में रौनक नहीं पड़े हैंं खाली हॉल छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 5) साबुन, नींबू बन गये अब इसके हथियार  हाथ मिलाना छोड़कर करना नमस्कार  छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 6) अब तो केवल लॉक डाउन  है इसका उपचार  आओ इसकी कडियां तोड़े  करें इसे लाचार  छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से

आम जनता से लेकर मरीज़ बेहाल कोई हेल्प लाइन काम नहीं कर रही

चित्र

लोग घरों में सड़कों पर सन्नाटा

चित्र

कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन

चित्र

शाहीन बाग़ आंदोलन 100 दिन बाद हटा

चित्र
आरिफ़ जमाल   देश के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला दिल्ली का शाहीन बाग़ आंदोलन 24 मार्च 2020 की सुबह दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा पूरी तरह से हटा दिया गया । CAA के खिलाफ 100 दिनों तक चलने वाले इस आंदोलन ने देश और दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया साथ ही दुनिया भर में इतना बड़ा अहिंसात्मक आंदोलन शायद ही दुनिया के किसी देश या शहर में हुआ होगा । शाहीन बाग़ आंदोलन की जो सबसे बड़ी विशेषता थी वह थी इस पूरे आंदोलन में महिलाओं की भूमिका प्रमुख रूप से थी । महिलाओं के हाथ में ही इस आंदोलन की कमान थी । इस आंदोलन से प्रेरित होकर दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में लगभग 200 जगहों पर शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर आंदोलन हुए और सभी जगह पर महिलाओं ने ही आंदोलन की कमान अपने हाथों में रखी।  इस आंदोलन के चलते नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की दुनिया भर में काफी किरकिरी हो रही थी । केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार दोनों ही काफी समय से इस आंदोलन को खत्म करवाने का रास्ता खोज रहे थे लेकिन कोई रास्ता नहीं मिल रहा था । आजकल दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर 150 से ज्यादा देश इस महा

कोरोना वायरस के कारण कोमोडिटीज में बना रहेगा दबाव

चित्र
कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण जहां निवेशक मौजूदा समस्याओं को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसके चलते धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। सरकारों द्वारा कई शहरों में लॉकडाउन करने के कारण दुनियाभर में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट के उत्पादन में कमी आई है और इसका असर कच्चे तेल की कीमतों में भी देखा जा सकता है। नीचे कोमोडिटीज के पिछले सप्ताह का सार बताया गया है। गोल्ड: दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है और पिछले सप्ताह इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस वायरस ने दुनियाभर में 2.3 लाख लोगों को संक्रमित किया है और वैश्विक विकास की संभावनाओं पर आघात किया है, जिसके कारण लोग बुलियन की बजाय लिक्विडिटी पर भरोसा कर रहे हैं और इससे गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इसका सीधा असर अमेरिकी डॉलर पर हुआ है। निवेशकों ने गोल्ड बेचकर नकदी जमा की है, जिससे अमेरिकी डॉलर तेजी से बढ़ा है। गोल्ड की कीमत गिरने का दूसरा बड़ा कारण है अमेरिकी सरकार द्वारा 10 खरब डॉलर का राहत पैकेज जारी करना, जो अर्थव्यवस्था को स्थायी बनाए रखने के लिए

ट्रैवलर अपनी बुकिंग को 31 दिसंबर,2020 तक रिसेड्यृल कर सकते हैं

चित्र
कोरोनावायरस ने वैश्विक स्तर पर टूरिज्म को प्रभावित करते हुए, ट्रैवलर्स को अंतिम समय में फ्लाइट्स और एकोमडेशन कैंसल करने पर मजबूर कर रहा है। यात्रियों सुरक्षित रहें और प्लान रद्द होने की वजह से परेशान न हों, इसलिए कम्युनिटी आधारित बेहतरीन अनुभव मुहैया कराने वाले जॉस्टेल ने सभी एकोमडेशन और अन्यु सुविधाओं की कैंसिलेशन फीस माफ कर दी है। नई पॉलिसी के अनुसार जॉस्टेल के वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग का 100 रिफंड तत्काल प्रोसेस कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रैवल एंजेंसी के माध्यम से की गई बुकिंग के मामले में प्लेटफॉर्म यात्रियों द्वारा किए गए एडवांस डिपॉजिट को रिफंड करने के लिए प्रमुख रूप से सहयोग करेगा। भारत में कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 147 होने के साथ ही विश्वभर में 2 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा 8100 पार कर गया है। दुनियाभर में सुरक्षा कारणों के चलते विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कामकाज बंद किए जा रहे हैं और विमान सेवाएं रद्द की जा रही हैं। खैर, जॉस्टेल की नई पॉलिसी यात्रियों को एकोमडेशन बुकिंग को

वर्तमान वित्तीय वर्ष को 30 जून तक बढ़ाया जाए

चित्र
नयी दिल्ली - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने वित्त मंत्री द्वारा आयकर, जीएसटी और अन्य अधिनियमों के तहत विभिन्न वैधानिक अनुपालनों की तारिकोहों को आगे बढ़ाने के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं की सराहना की है। इस विस्तारित तारीख की घोषणा ने देश भर के व्यापारियों को एक बड़े बोझ से मुक्त कर दिया है, जिन्हें इस बात का डर था कि जब सब कुछ लॉकडाउन है तो ऐसे में वैधानिक अनुपालन कैसे होगा। यह कदम व्यापारियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है ! प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैट ने 30 जून, 2020 तक सभी वैधानिक अनुपालन के विस्तार की मांग की थी। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने वित्त मंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि ब्याज दर कम करने के बजाय विस्तारित अवधि के लिए ब्याज वापस लेना बेहतर होगा। दोनों व्यापारी नेताओं ने वित्त मंत्री को विस्तारित अवधि के लिए ब्याज की पूर्ण छूट देने का आग्रह किया!  देश भर में 7 करोड़ व्यापारी बेहद उत्सुकता से  सरकार द्वारा घोषित होने वाले आर्थिक पैकेज की प्रतिसजहा कर रहे हैं! कैट ने  वित्त मंत्री वर्त

बीगो एकजुट होकर जीवन के नायकों को दे रहा है समर्थन-घर पर रहकर कोरोना से लड़ाई में दें योगदान’

चित्र
नई दिल्ली , जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से लड़ाई में एकजुट हो गया है और देश के उन नायकों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है, जो निःस्वार्थ भाव के साथ कोरोना मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं, इसी बीच एक अग्रणी ग्लोबल लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म, बीगो लाईव ने, जनता कफ्र्यू के मौके पर अपने अभियान रुॅम।तमज्ींदानिस के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से अभिभूत हो गया, जब उन्होंने देश के लोगों को सामाजिक दूरी बनाने और जनता कफ्र्यू के दिन उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया, जो बहादुरी के साथ कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं, जिससे आज पूरी दुनिया जूझ रही है।  बीगो लाईव फैमिली, एक आम कवर तस्वीर एवं आभार संदेश के साथ इस लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म पर एकजुट हुई, जिसने रुॅम।तमज्ींदानिस का संदेश दिया। ऐप के द्वारा एक एक्टिविटी पेश की गई, जहां यूज़र्स को लाईव आने एवं उन हज़ारों लोगों को धन्यवाद करने के लिए प्रेरित किया गया, जो इस खतरनाक बीमारी से लड़ने में भारत की मदद कर रहे हैं। इस काॅल के बाद बीगो लाईव के कई कंटेंट क्रिएटर्स शाम के ठीक 5

बिहार में तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान

चित्र
पटना : बिहार में कोरोना वायरस का तीसरा केस सामने आया है. कोरोना संक्रमित युवक को एनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. आइसोलेशन वार्ड में ही रखकर युवक का इलाज किया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि युवक हाल में ही स्कॉटलैंड से लौटा है.इसके पहले बिहार में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई थी. इसके अलावा एक पॉजिटिव केस भी मिला था. यानी कि बिहार में अब तक तीन कोरोना के केस आ चुके हैं.वहीं  मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग के महासचिव दीपक कुमार कहा कि अब इसपर बैठक हो रही है कि आखिर जो केस आया है, उसको कैसे हैंडल करना है. वह कहां से आया था, भर्ती के दौरान किस-किस के संपर्क में आया था और क्या असल कारण रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक पॉजिटिव केस का एम्स में इलाज हो रहा है.आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने पूरे राज्य को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकाय को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिय

दिल्ली जामा मस्जिद से किया गया बड़ा एलान

चित्र

PM Modi के आह्वान पर देश के करोड़ों लोगों ने दिया साथ

चित्र

"शक्ति अराधना के लिए नवरात्र अनुष्ठान" 

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक            देवि  प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद  मातर्जगतो अखिलस्य     प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं  त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य।                                                                                                              भारतवर्ष को धर्म प्रधान देश होने के साथ-साथ त्योहारों का देश भी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । हर मास कोई न कोई पर्व- त्योहार मनाया जाता है । ये त्योहार जनमानस में नई स्फूर्ति व उमंग का संचार करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव तीव्र गति से पड़ता जा रहा है, फिर भी जन साधारण अपनी प्राचीन गौरवमयी संस्कृति में आस्था रखता है । अभी भारतीय संस्कृति के बीज नष्ट नहीं हुए हैं।इसलिए हमारे जीवन में व्रत-उपवास, तीज त्योहार, पूजा-पाठ  विशेष महत्व रखते हैं। विशेषत: हिन्दू धर्म में तो व्रत -अनुष्ठानों का विशेष स्थान है और नवरात्र अनुष्ठान भी नौ दिनों के व्रत से सम्पन्न होता है।           प्रतिपदा से  नवमी तक के नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं।ये वर्ष में दो बार आते हैं ।एक चैत्र मास में दूसरे आश्वि

त्योहारों के सीज़न के लिए घर की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए

चित्र
बसंत का मौसम विकास और फसलों की कटाई का मौसम है; यह नई चीज़ों के विकसित होने का मौसम है। बसंत का मौसम फिर से लौट रहा है, जो अपने साथ पके फल और भरपूर हरियाली लेकर आता है- लेकिन साथ ही धूल और पराग के कण भी लाता है- ऐसे में त्योहारों के इस सीज़न के लिए आपको घर की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए। पहले लोग इस तरह के कामों के लिए अपने दोस्तों और नौकरों की मदद लेते थे, लेकिन आज इन कामों के लिए मदद मिलना मुश्किल होता जा रहा है। दुनिया भर में आज लोग अपने घर की सफाई के लिए स्मार्ट टूल्स पर निर्भर होते चले जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी से मदद लिए बिना आसानी से अपने घर की सफाई कर सकते हैं। तो आइए, ऐसे ही एक टूल झाड़ू के बारे में बाते करते हैं। बाज़ार में घास और अन्य सामग्री से बनी कई तरह के झाड़ू उपलब्ध हैं, लेकिन जब सफाई की बात आती है, तो ज़रूरी है कि झाड़ू हर कोने में पहुंच कर अच्छी तरह सफाई करे। सफाई को आसान बनाने के लिए झाड़ू खरीदते समय कुछ विशेष चीज़ों पर ज़रूर ध्यान दें।  क्या आपका झाड़ू हर कोने तक पहुंच सकता है? सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि झ़ाडू ज़्यादा हिस्सा कवर करे और हर कोने तक पहुंच सके, ताकि आप

जैविक रोगाणु इन ध्वनियों से नष्ट हो जाते हैं

चित्र
आज से लगभग सत्तर बर्ष पहले गांव में महामारी हैजा , चेचक और काला ज्वर हुआ करता था। जो संक्रामक तो होता ही था। हैजा मक्खियों , चेचक मरीज के शरीर से फंगस, छोटी माता भी फंगसिव ही हुआ करती थी। प्लेग पिस्सुओं द्वारा फैला करता था। वास्तव में ये कीटाणु जैविक होते थे और तरह तरह से संक्रमित होते थे।उस समय विक्सनेटर एक टीका लगाता था।जो रोग निरोधक माना जाता था। पुराने जमाने के लोगों केबांयं  हाथ में ये निशान आज भी देखे जा सकते हैं।तीब्र बुखार और टीका पकना अच्छा लक्षण माना जाता था। शेष जीवन रक्षण के लिए वैद्यराज द्वारा लंगन पाचन और आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग होता था। मुख्य रूप से निमोनिया, टाइफाइड, और मलेरिया का उपचार वैद्य लोग कर लेते थे। संक्रामक रोग असाध्य माने जाते थे। उस समय भी लोग घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों में पलायन कर लेते थे, संक्रमित गांवों के रास्ते कांटों से बंद कर दिए जाते थे। उपचारकों को स्वच्छता का ध्यान रखना पड़ता था। मंत्रोच्चारण हवन यज्ञादि का प्रचलन वायु मंडल की शुद्धि और रोग नाशन हेतु किया जाता था। मोदी जी के आह्वान की भांति शंख ताली और थाली बजाने का प्रचलन था। हमारे निकट  सैं

देश भर में लोगों ने बजाई थाली और ताली

चित्र

गूगल असिस्टेंट से संचालित नई आईफैल्कन एआई एंड्रॉइड टीवी

चित्र
नई दिल्ली : क्या आप अपने घर के मनोरंजन को अपग्रेड करने का मौका गंवा चुके हैं जो डिजिटल-रेडी और एआई-पावर्ड है? चिंता मत करो! इस साल आईपीएल के शुरू होने से पहले आईफैल्कन प्रत्येक भारतीय घर में एआई- संचालित एंड्रॉइड टीवी की अत्याधुनिक रेंज ला रहा है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एआई टीवी ब्रांड्स में से आईफैल्कन 19 से 22 मार्च, 2020 तक फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग डेज़ के दौरान अपने स्टेलर रेंज के उत्पादों पर भारी छूट दे रहा है, ताकि लोगों को बेहतर मनोरंजन सॉल्युशन का लुत्फ उठा सके! आईफैल्कन ने यूजर्स  और आलोचकों का दिल जीता है। टाइम्स ऑफ इंडिया गैजेट्स नाउ अवार्ड्स 2019 में प्रतिष्ठित जूरी चॉइस टेलीविज़न ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। लगातार कुछ नया करने के लिए प्रयासरत  आईफैल्कन की एआई-पावर्ड प्रोडक्ट्स की नई रेंज, एफ2ए और के31 रेंज पर  68% तक की भारी छूट उपलब्ध होगी। इस अनूठी सेल पर अपने विचार साझा करते हुए टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “टीसीएल के आईफैल्कन ब्रांड का फोकस भारतीय युवाओं को हाई-एंड मनोरंजन टेक्नोलॉजी देने पर है। हमारे प्रोडक्ट लगातार इनोवेशन कर रहे हैं और हम अ

कोरोना वाइरस एक अभिशाप

चित्र
सुषमा भंडारी कोरोना अभिशाप है कैसे होगा दूर। महामारी का रूप ले  मद में है ये चूर।। आया यह विदेश से  करना होगा दूर । छूने से परहेज कर  जायेगा जरूर।। त्रसित दुनिया हो रही कर- कर सभी उपाय। छींकों और खांसी से  ये विषाणु फैलाय।। स्कूल ,ऑफिस बंद हैं  कॉलेज भी खामोश। घर तक सीमित हो गये नहीं किसी का दोष।। तन्त्र- मन्त्र सब क्या करें दिन- दिन हुये हताश। मचा रहा उत्पात ये विचलित है उल्लास।। हाथ जोड़ प्रणाम हो स्वच्छ सदा हों हाथ। संग हो सेनेटाइजर  सुख की हो प्रभात।। रखना दूरी भीड़ से कोरोना की मांग। वरना कोरोना कहे तुझको, मुझको रॉंग।।

कोरोना का वायरस रूप हुआ विकराल

चित्र
सुषमा भंडारी बीमारी घर द्वार में कहीं फैल न जाय। कोरोना के वायरस तुझ से सब घबराय।।  कोरोना का वायरस रूप हुआ विकराल। छूने से यह फैलता बनकर आता काल।। खाँसी छींक जुकाम अब  धर कोरोना नाम। हूं भयंकर वायरस घर - घर दे पैगाम। । श्वसन तंत्र को फेल कर मृत्यु लाता पास। विचलित मानव सभ्यता गुम सारा उल्लास।। घबराया संसार है कोरोना है काल। फैला पूरे विश्व में कैसा ये जंजाल। ठप्प हो गये काम सब स्कूल कॉलेज बंद। औंधे मुंह शेयर गिरे अर्थव्यवस्था मंद। । साबुन पानी है दवा  और न कुछ ईलाज । सेनेटाजर में छिपा अब जीवन का राज।।

जहाँ अनेक फिल्मों की हुई है शूटिंग

चित्र

बच्चों को दे कोरोना वायरस से बचने की टिप्स

चित्र
  नई दिल्ली : आज कल पूरा देश ख़तरनाक कोरोना वायरस से लड़ रहा है, हर कोई अपने चेहरे पर मास्क लगाकर घूम रहा है। अधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने अनुमति दी, बाजार बंद कर दिए गए, सिनेमाघर बंद हैं, साप्ताहिक बाजार बंद हैं, स्कूल और कॉलेज बंद हैं, लोग थोक में किराने का सामान खरीद रहे हैं, यहाँ तक ​​कि संसद भी कोरोना वायरस के डर से 31 मार्च, 2020 तक बंद है। भारत में कोरोना वायरस के कुल 194 मामले पाए गए हैं और इस ख़तरनाक वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हुई है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्रत्येक नागरिक को कोरोना वायरस के बारे में बताया जाता है क्योंकि सरकार ने घोषणा की है कि अगर ये उपाय काम नहीं करते हैं, तो देश को लॉक डाउन स्थिति का सामना करना पड़ेगा। वायरस के खतरे से बचने लिए बड़े तथा समझदार लोग तो उससे बचने के लिए सावधानी बरतेंगे लेकिन  उन बच्चों के बारे में क्या जिन्हे ये तक नहीं पता की  वायरस से उन्हें कितना खतरा है। माँ बाप अपने बच्चो को समझानें  पहले अध्यापक होते है लेकिन क्योकि बच्चे अपना ज़्यादातर समय स्कूल में बिताते है तो स्कूल अध्याप

कोरोना वायरस के कारण अपने बिज़नेस में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है-विनीत अग्रवाल

चित्र
सात सत्रों तक लगातार गिरने के बाद पिछले दो दिनों में शेयर बाजार ने थोड़ा ठहराव देखने को मिला है। लेकिन इस संक्रमण के विस्तार के कारण बाजार में अस्थिरता देखने को मिली है एंजेल   ब्रोकिंग   में   चीफ   फाइनेंशियल   ऑफिसर   विनीत   अग्रवाल   ने   कोरोना   वायरस   के   प्रकोप   के   कारण   उनके   बिज़नेस   पर   होने   वाले   असर   और   कंपनी   के   ग्रोथ   की   संभावनाओं   पर   चर्चा   की एंजेल ब्रोकिंग एक मुंबई हेडक्वार्टर आधारित ब्रोकरेज है, जो ब्रोकिंग व एडवाइजरी सर्विसेस, मार्जिन फंडिंग, और शेयर के बदले ऋण मुहैया कराती है। प्रश्न : कोरोना वायरस के विस्तार का आपके बिज़नेस पर क्या असर पड़ेगा? बाजार में काफी बिकवली देखने को मिली है... विनीत   अग्रवाल :  हमें अभी तक कोरोना वायरस के कारण अपने बिज़नेस में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है। मार्केट निराशाजनक रहा है और इसके कारण अस्थिरता बढ़ी है, लेकिन हमारे लिए अब तक चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे वॉल्यूम महीने दर महीने लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि हाल ही में चिंता के कारण बिकवली जरूर देखने को मिली है, लेकिन जल्द ही मार्केट इससे उबर जाएगा। कुल मिलाकर

7 करोड़ व्यापारी अपना कारोबार बंद रख जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे

चित्र
दिल्ली के लगभग 15 लाख छोटे बड़े व्यापारी जनता कर्फ्यू के आव्हान में शामिल होकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे ! यह घोषणा कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने करते हुए कहा की कोरोना वायरस के संभावित कम्युनिटी ट्रांसमिशन बढ़ते को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह बहुत ही प्रभावी और सकारात्मक कदम है और दिल्ली के व्यापारी इस घोषणा का पूरी तरह समर्थन करते हैं ! दिल्ली में थोक बाजार रविवार को बंद रहते हैं लेकिन अधिकांश रिटेल बाजार रविवार को खुलते हैं लेकिन इस रविवार को दिल्ली के सभी थोक एवं रिटेल बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे और जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे ! नयी दिल्ली - देश भर में जनता कर्फ्यू के आगवन को अपना समर्थन देते हुए व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने घोषणा करते हुए कहा की देश के 7 करोड़ व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख कर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे और 22 मार्च को देश भर में कोई कारोबार नहीं होगा ! व्यापारियों के 40 करोड़ के लगभग कर्मचारी भी उस दिन घर में रहेंगे ! देश भर में लगभग 40 हजार से ज्यादा व

पेनियरबाई की सुविधा बिना किसी व्यवधान के चल रही है

चित्र
पेनियरबाई देश का सबसे बड़ा हाइपरलोकल फिनटेक नेटवर्क है, जिसने अपनी वित्तीय सेवाओं के माध्यम से देश के ऐसे वर्ग को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके पास बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच नहीं है या बेहद कम है। मुंबई से बाहर स्थित इस कंपनी ने भारत में वित्तीय समावेशन की वास्तविक कहानी को अपने फिजिटल नेटवर्क के माध्यम से संचालित किया है, जिसमें 9 लाख से अधिक खुदरा टचपॉइंट शामिल हैं, जो 19,100 पिनकोड में से 17,000 अधिक में मौजूद हैं, और इस तरह यह वर्तमान में देश में सबसे बड़ा नेटवर्क है। नयी दिल्ली - यस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी निगरानी के तहत रखे जाने के कारण आए बदलाव के मद्देनजर फिनटेक कंपनी पेनियरबाई ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि कंपनी के कामकाज में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सभी सेवाएं अपने प्लेटफॉर्म पर आसानी से चल रही हैं। पेनियरबाई का कारोबारी मॉडल भुगतान तकनीक के एक मजबूत नेटवर्क पर चलता है जिसमें कई बैंकिंग साझेदार होते हैं, और इस प्रकार 9 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं के अपने बड़े डिस्ट्रीब्यूटेड नेटवर्क पर सेवा निर्बाध रूप से जारी रहती है।