केद्रीय हिंदी निदेशालय हीरक जयंती समारोह:हिंदी भाषा के प्रसार,प्रचार एवं उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया

नयी दिल्ली -  केद्रीय हिंदी निदेशालय हीरक जयंती समारोह के सुअवसर पर विज्ञान भवन हॉल में अहिंदी भाषी शिक्षण योजना से जुड़े हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी  के शिक्षक सदस्यों को निदेशालय के आमंत्रण पर अकादमी की ओर से अध्यक्ष सुधाकर,विजय शर्मा,राजकुमार श्रेष्ठ,पुलकित,डॉ.नीरू मोहन 'वागीश्वरी'(देव समाज मॉडर्न स्कूल नेहरू नगर) वनीता (हैप्पी मॉडर्न स्कूल दरिया गंज), शकुंतला ( सेवा निवृत लीलावती स्कूल),सरिता, विदुषी (इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ), नीरा भार्गव ( एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ),सुषमा भण्डारी ,नोरीन (सेवानिवृत एहल्काॅन पब्लिक स्कूल ), डॉ तारा गुप्ता, सीमा आदि उपस्थित रहे ।



समारोह का प्रथम सत्र ज्ञान वर्धक रहा जिसमें भारत के अनेक राज्यो से पधारें विद्वतजनों के विचारों को सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ । अध्यक्षता प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ( कुलपति महात्मा गांधी विश्वविद्यालय वर्धा )  स्वागत भाषण प्रो. अवनीश ( निदेशक हिंदी निदेशालय ), विशिष्ट अतिथि वक्तव्य प्रो. करुणा शंकर उपाध्याय ( मुंबई विश्वविद्यालय ), प्रो. आर एस सर्राजू ( हैदराबाद विश्वविद्यालय ), प्रो. एस तंकमणी अम्मा ( केरल विश्वविद्यालय ) ।




दूसरा सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् काव्य गोष्ठी से संबंधित था । केंद्रीय हिंदी निदेशालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा  हीरक जयंती समारोह के सफल आयोजन उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ । निश्चित रूप से निदेशालय के अथक प्रयास को हिंदी भाषा के प्रसार, प्रचार एवं उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देंगे का सभी ने संकल्प लिया ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले