खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली 


सुषमा भंडारी


द्वार तकूं भीगे नैनों से आया न हरजाई क्यूं 
बाट निहारूं पल-पल तेरी तूने देर लगाई क्यूं


चौक बुहारूं आंगन लीपूं रंगोली में सथिये खीन्चूं
जल भरने मै जाउँ घाट पर कांपती- सी घबराई क्यूं
तूने देर लगाई क्यूं


चन्दा आवे सूरज आवे कोयल आकर गीत सुनावे 
बरस बीत गये तुम न आये सूरतिया न दिखाई क्यूं
तूने देर लगाई क्यूं


न कोई खत है न सन्देशा जाकर बैठ गये हो विदेशा 
फागुन का महीना है आया याद सभी बिसराई क्यूं 
तूने देर लगाई क्यूं


खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली 
चूड़ी-बिन्दिया-कंगन सूना मुझसे रूठे कन्हाई क्यूं 
तुने देर लगाई क्यूं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले