शैक्षिक व सहशैक्षिक सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा विशेष सम्मान से विभूषित

नयी दिल्ली -  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर सुनीता कांगड़ा ने शैक्षिक व सहशैक्षिक सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा को विशेष सम्मान से विभूषित किया । महापौर ने प्रशस्ति पत्र ,मैडल व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । महेश चंद्रा के कथनानुसार यह सम्मान सभी के सहयोग,साथी अधिकारियों के सहयोग ,डी डी ई रिषिपाल राणा प: क्षेत्र व सभी उच्चाधिकारियों के उचित निर्देशन में कार्य करने के कारण ही प्राप्त हुआ है ।




ये महापौर सुनीता कांगड़ा की नई पहल है कर्मठ व्यक्तित्व को पह्चान देना उनके काम की सराहना करनी ताकि वे और अधिक तल्लीनता व खुशी से काम करें । इसी नीति के तहत महापौर अपने वार्ड मादी पुर के निगम विद्यालयों में समय- समय पर जाकर दिशा- निर्देश देती रह्ती हैं। कमियां होने पर सुधार के लिये संकेत देना व खूबियाँ होने पर उनके कामों के लिये पीठ थपथपाना उनकी आदत में शुमार है ये उनके व्यक्तित्व से झलकता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित