14 अप्रैल तक 15 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा


नयी दिल्ली - इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत दिल्ली समेत देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 3.8 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली में लगभग 21,000 भोजन प्रदान किए गए थे | दिल्ली में 4  ग्रासरूट फीडिंग पार्टनर की मदद से 3,550  ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया। 


इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें यहां कॉल कर सकते हैं: 6900869008 ड्रॉप पॉइंट स्थान (दिल्ली में): Vasant Kunj, Old Mustafabad, ITO Metro Station, New Seemapuri, Baby Nagar


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर