20+ शहर से बढ़कर 33 शहरों में सक्रिय हुई 'सबकी रसोई'


नयी दिल्ली - लोगों की भारी मांग को देखते हुए 'सबकी रसोई' ने 20+ शहर से बढ़ाकर 33 शहर में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का फैसला किया है।इसके तहत प्रतिदिन 1.50 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य था, लेकिन 'सबकी रसोई' के हेल्पलाइन नंबर 6900869008 पर आ रही लोगों की मांग को देखते हुए 1.50 लाख भोजन प्रतिदिन के लक्ष्य से अधिक अब 1.80 लाख से ज्यादा लोगो को भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है।  


I-PAC 7 दिन में ही 10 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। अब तक पिछले 8 दिनों में देश के 33 शहरों में 11.94 लाख भोजन मुहैया कराया जा चुका है। अगर दिल्ली की बात करें, तो पिछले 8 दिनों में दिल्ली में 2 Lakh भोजन प्रदान किया जा चुका है। आईपैक ने सबकी रसोई पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को की थी। इस पहल के तहत जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराना था। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले