हिमालया बेबीकेयर का जेंटल लॉन्ड्री वॉश - दाग के लिए कठोर त्वचा के लिए मुलायम

नयी दिल्ली । भारत के अग्रणी होमग्रोन वैलनेस ब्रांड, द हिमालया ड्रग कंपनी ने ‘जेंटल बेबी लॉन्ड्री वॉश लॉन्च किया है, जो खासकर शिशुओं के कपड़ों के लिए बनाया गया है। इसमें प्रकृति से प्राप्त किए गए क्लीनज़िंग एजेंट्स एवं औषधियां हैं, जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण हैं। ये 99.9 प्रतिशत  तक कीटाणु को खत्म कर देते हैं। माता-पिता को आम डिटरजेंट में पाए जाने वाले कठोर कैमिकल्स की चिंता होती है, जो कपड़ों में अवशेष के रूप में पीछे छूट जाते हैं। शिशुओं की त्वचा व्यस्कों के मुकाबले काफी ज्यादा संवेदनशील होती है, इसलिए अवशेष के रूप में छूटे ये कैमिकल्स अक्सर उन्हें एलर्जी कर देते हैं।



फिलिप हेडन, सीईओ, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘द हिमालया बेबीकेयर का मानना है कि एक सेहतमंद शिशु ही प्रसन्न शिशु होता है। हम अपने उत्पादों द्वारा शिशुओं की सर्वश्रेष्ठ देखभाल करने पर केंद्रित हैं। हमारे उत्पाद सुरक्षित हैं एवं इनमें ठोस वैज्ञानिक शोध के साथ आयुर्वेद के गुण हैं। हम निरंतर इनोवेट कर रहे हैं और मुलायम एवं शोधपूर्ण उत्पादों के साथ माता-पिता को उनके शिशुओं के लिए सुरक्षित व प्रभावशाली समाधान प्रदान कर रहे हैं।’’


चक्रवर्ती एन वी, बिज़नेस हेड, द हिमालया बेबी केयर ने कहा, ‘‘अपने उत्पादों द्वारा हम अपने ग्राहकों को एक प्रभावशाली समाधान देने पर केंद्रित हैं, जो शिशुओं की संवेदनशील स्किन के लिए सुरक्षित हो। हिमालया की कोमल बेबी के कपड़ों के लिए लॉन्ड्री वॉश हमारा लेटेस्ट उत्पाद है। इसमें प्रकृति से प्राप्त किए गए क्लीनज़िंग एजेंट्स एवं एंटीबैक्टीरियल औषधियां हैं, जो शिशुओं में स्किन के नुकसान तथा एलर्जिक रिएक्शन को रोकती हैं। हमें उम्मीद है कि हम उत्पाद के इन इनोवेशंस के साथ वैलनेस द्वारा खुशी का प्रसार करेंगे।’’


हिमालया बेबीकेयर कोमल बेबी के लॉन्ड्री वॉश में नुकसानदायक कैमिकल्स जैसे फॉस्फोरस, पैराबंस, एसएलएस/एसएलईएस, सिंथेटिक कलर, अतिरिक्त ब्लीच, सिलिकेट्स एवं फ्लोरेसेंट नहीं हैं। इसमें प्राकृतिक तत्व जैसे नीम, सोपनट, लैमन एवं जेरेनियम हैं। नीम एवं लैमन में एंटीमाईक्रोबियल गुण हैं, जबकि सोपनट कपड़ों को सैनिटाईज़ कर दाग को प्रभावशाली तरीके से हटाता है। जेरेनियम बदबू को दूर करता है। हिमालया जेंटल बेबी लॉन्ड्री वॉश से कोई भी अवशेष पीछे नहीं छूटता और यह शिशु की स्किन पर जेंटल है एवं क्लिनिकली जाँचा जा चुका है। यह उत्पाद सभी अग्रणी रिटेल आउटलेट्स एवं आॅनलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह 500 मिली की बोतल एवं 1 लीटर की बोतल में रिफिल पैक्स के साथ आता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले