खबरी का दृष्टिहीन और दृष्टिबाधितों के लिए एक्सक्लूसिव हेल्पलाइन पोर्टल


नई दिल्ली, ऐसे समय जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के मद्देनजर नई व्यवस्था के अनुसार खुद को एडजस्ट करने में व्यस्त है, हमारी आबादी का वह बड़ा हिस्सा जो दृष्टिबाधित है, अनदेखी का शिकार हो रहा है। जब सोशल डिस्टेंसिंग नया सर्वमान्य नियम बनकर लागू हो रहा है तब छूकर महसूस करने वाले दृष्टिहीनों और दृष्टिबाधितों के लिए पूरी दुनिया ही बदलने वाली है। इस विजन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय भाषाओं में भारत के पहले डिजिटल ऑडियो प्लेटफार्म खबरी ने पूरे भारत में दृष्टिहीनों के लिए एक एक्सक्लूसिव हेल्पलाइन पोर्टल/प्लेटफार्म तैयार किया है।


इस पहल के एक भाग के रूप में खबरी इस सेग्मेंट में चिकित्सा, मनोविज्ञान, सामाजिक या वित्तीय सहित अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञ जानकारी के साथ सहायता प्रदान करेगा। कॉरपोरेट घरानों के साथ-साथ सरकार भी इस पहल का हिस्सा बन सकती है जो डोनेशन या किसी अन्य सहयोग के जरिये उद्देश्य को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। इस पहल के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य जागरुकता बढ़ाना और इसके ईर्द-गिर्द दूसरों को जागरूक करने का प्रयास करना है। जिन्हें जरूरत है वे खबरी की टीम से सीधे 9810511211, टोल फ्री नंबर 18001542214, मोबाइल, व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं या खबरी के आधिकारिक ऐप के जरिए उन तक पहुंच सकते हैं।


मौजूदा स्थिति के बारे में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए खबरी के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक संदीप सिंह ने कहा, “आम लोग सोशल डिस्टेंस को फॉलो कर रहे हैं लेकिन  दृष्टिहीन और दृष्टिबाधितों का एक बड़ा तबका कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है। यह चुनौतियां सामाजिक, चिकित्सकीय और मनोवैज्ञानिक भी हो सकती हैं। इस अभूतपूर्व कालखंड में उन्हें अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि उनका पूरा जीवन छूकर और महसूस करने के ईर्द-गिर्द ही रहा है। हमारे हेल्पलाइन पोर्टल के जरिये हम उस तक पहुंचने और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा हम प्रत्यक्ष बातचीत के लिए विशेषज्ञों के साथ लाइव सेशन आयोजित करने की योजना भी बना रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि दृष्टिहीनों और दृष्टिबाधितों का समुदाय पीछे न रहे।"


इस पर टिप्पणी करते हुए एनएबी के मानद सचिव प्रभारी एस.के. सिंह ने कहा, “हमें यह देखकर खुशी हुई कि खबरी जैसे संगठन इन कठिन समय में भी हमारे बारे में सोच रहे हैं। हेल्पलाइन पोर्टल देशभर में दृष्टिहीन लोगों के समुदाय के लिए बड़ी राहत के रूप में आई है और उम्मीद है कि इस परिस्थिति में आगे जाकर उन्हें मजबूत बनाएगी। आम लोगों के अलावा दृष्टिहीनों के लिए समस्याएं अलग होती हैं, जिसे अब खबरी की मदद से देखा और दूर किया जाएगा। हम इस शानदार विचार को संभावित वास्तविकता में बदलने के लिए खबरी और इसकी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं।”


खबरी एक समर्पित कंटेंट चैनल, लाइव काउंसलिंग सेशन और सेलेब्रिटी के नेतृत्व वाला टॉक शो लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जो पूरे भारत में दृष्टिहीन समुदाय को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार