कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए ‘स्टेज़ फॉर सरवाईवर्स’ अभियान लॉन्च


नयी दिल्ली । लोगों के स्वास्थ्य पर आए इस अप्रत्याशित संकट के समय हैल्थकेयर समुदाय को सहयोग देने के लिए मेकमाईट्रिप (NASDAQ: MMYT), ने ‘स्टेज़ फॉर सेवियर्स’ अभियान लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य कोविड-19 से अग्रिम कतार में लड़ाई लड़ रहे मेडिकल कर्मियों को अस्थायी आवास उपलब्ध कराना है। यह अभियान होटल चेन एवं स्वतंत्र होटलों के साथ साझेदारी में प्रस्तुत किया गया है, जो 26 राज्यों एवं 4 केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे हैल्थकेयर क्षेत्र के इन नायकों का सहयोग करने के लिए एकजुट हुए हैं।


यह अभियान मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को मेकमाईट्रिप ऐप पर भारत के 200 शहरों में स्थित 900 से ज्यादा होटलों में कमरे देखकर उन्हें बुक करने की सुविधा देगा। ‘स्टेज़ फॉर सेवियर्स’ अभियान द्वारा अनेक प्रतिष्ठित होटल चेन, जैसे द पार्क होटल्स, आईएचजी, जिंजर होटल्स, ट्रीहाऊस, लेमन ट्री होटल्स, ओयो होटल्स, कीज़ ग्रुप, सरोवर होटल्स, रॉयल ऑर्किड, सिट्रस ग्रुप, इंटैलिस्टे, जुस्टा, गोल्डन टुलिप होटल्स चेन, लीव्यू ग्रुप एवं सैकड़ों स्वतंत्र होटल्स ने भारत में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष थैंकयू दरों पर होटल के कमरे देना शुरू किया है।


इस अभियान के बारे में, दीप कालरा, एक्ज़िक्यूटिव चेयरमैन, मेकमाईट्रिप लिमिटेड ने कहा, ‘‘दुनिया में कोविड-19 की महामारी फैलने की वजह से हम सभी अप्रत्याशित दौर में पहुंच गए हैं, मानवता के लिए इस महामारी के खिलाफ अग्रिम कतार में रहकर लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को सभी के सहयोग व प्रोत्साहन की आवश्यकता है। हम अपने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रदर्शित किए गए साहस के लिए उनके आभारी हैं और हम उन्हें आरामदायक आवास रियायती दरों पर उपलब्ध कराके उनके इस उल्लेखनीय कार्य में उनका सहयोग करना चाहते हैं। उनकी सेवाभावना के साथ हम इस अवधि में उनकी जरूरतों के अनुरूप उन्हें अस्थायी आवास आसानी से उपलब्ध कराना चाहते हैं।’’


यह कैसे काम करेगाः


अग्रिम कतार में रहकर काम कर रहे मेडिकल समुदाय के कार्यकर्ता मेकमाईट्रिप पर चल रहे ‘स्टे फॉर सेवियर्स’ के तहत 26 राज्यों एवं 4 केंद्रशासित प्रदेशों में 27000 से ज्यादा कमरे तलाशकर बुक कर सकते हैं। चेक-इन करने पर आपको हमें अपना वैध आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिससे आपको मेडिकल स्टाफ के लिए निर्धारित कमरे विशेष थैंकयू दरों पर मिलेंगे, जिन्हें केवल मेडिकल समुदाय ही उपयोग में लाएगा। राजेश मागो, ग्रुप सीईओ, मेकमाईट्रिप लिमिटेड ने कहा, ‘‘मेडिकल कर्मी सबसे आगे रहकर काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें सेवाएं देते हुए वायरस का जोखिम सर्वाधिक है। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उन्हें हमारे सहयोग व देखभाल की आवश्यकता आज सबसे ज्यादा है। हमारा अभियान ‘स्टेज़ फॉर सेवियर्स’, हमारे बहुमूल्य पार्टनर होटल्स ने संभव बनाया, जो संकट के इस समय निष्ठा के साथ मानवता की सेवा करने वाले मेडिकल समुदाय के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं। इस अभियान में पूरी निष्ठा से अपना सहयोग देने के लिए हम अपने होटल पार्टनर्स के आभारी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित