रोज़ा रख कर भी की जा रही है राशन की होम डिलीवरी


नयी दिल्ली -उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् हमदर्द नेशनल फाउंडेशन  मिलकर कोरोना वाइरस की महामारी से हुए लॉकडाउन के बाद देश भर में गरीबों,मज़दूर,झुग्गी झोंपड़ी वालों से लेकर रोजमर्रा के कामकाज लोगों के लिए कोरोना के अलावा भूख और राशन की समस्या भी किसी बड़ी आफत जैसी गुज़र रही है,लेकिन इस महामारी के दौर में बहुत सी स्वंयसेवी संस्थाओं ने गरीबों और ज़रूरतमन्द लोगों के लिए मदद का हाथ बढाया है।


इन संस्थाओं की फेहरिस्त में हमदर्द नेशनल फाउंडेशन भी शामिल है, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने सौफिया  संस्था के साथ मिलकर  उत्तर पूर्वी   दिल्ली के अलग अलग इलाकों में तक़रीबन 200 राशन की किट्स ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है ,इस राशन की किट् में तकरीबन एक महीने का राशन परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। सौफिया  के द्वारा अभी तक तक़रीबन 6500 परिवारों तक राशन पहुंचाया जा चुका है इस लॉकडाउन ने न सिर्फ उनके रोज़गार को उनसे छीन कर राशन और खाने तक की समस्या को भी बढ़ा दिया है,लेकिन इन हालात में भी सामाजिक संस्थाओं ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए गरीब मज़दूरों की समस्याओं को हल करने का प्रण लिया है,दिल्ली के अलग अलग हिस्सों मे समाज सुधार का काम करने वाली संस्था "सोफिया" और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन  ने मिलकर ज़रूरतमन्द लोगों को घरों तक राशन पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उठाई है।


इस राशन वितरण के कार्यक्रम को दिल्ली के अलग अलग इलाकों मे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है,इन इलाकों में मुस्तफाबाद,विजय पार्क,भगीरथी विहार, बाबू नगर, कर्दमपुरी, इंद्रा विहार, भजनपुरा   और नूर ए इलाही जैसे इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सोफिया संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने बताया कि बीते लगभग एक महीने से ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है,और राशन पहुंचाने के इस सिलसिले को रमज़ान के  महीने की शुरुआत में भी जारी रखा गया, सोफ़िया संस्था मे काम करने वाली रुबिया ने रोज़े की हालत में भी जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचाने में ज़रा भी संकोच नही किया,और 2-3 किलोमीटर बाइक से सफर करते हुए ज़रूरतमंद परिवार को राशन पहुंचाने का काम किया। हमारी पूरी कोशिश है कि हर एक मजदूर व् जरूरतमंद को खाने का राशन मिल सके यही हमारी टीम का प्रयास है सौफिया टीम मे राशन बाँटने का काम पार्वती, शोभा, शमा, पूजा, इमरान, सुनील, सर्वेश, सरफ़राज़ सैफी , अज़हर, सलीम, राखी, जुनैद मालिक आदि कर रहे है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार