वोल्टास हमेशा राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है

नयी दिल्ली - अपने विशेष प्रयासों के तहत वोल्टास ने आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करना जारी रखते हुए कर्मचारियों के विकास और उन्हें कोविड-19 में सुरक्षित और स्वस्थ रहते हुए काम कर पाने के लिए मेडिकल सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है।  विभिन्न अस्पतालों, डेरी और ब्लड बैंकों के कोल्ड स्टोरेज यूनिट्स, ऊर्जा वितरण केंद्रों आदि की एचवीएसी प्रणालियों की रखरखाव में यह कंपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।



वोल्टास द्वारा स्मार्ट वेंटिलेशन सुविधाओं को इस्तेमाल करते हुए वर्तमान मेडिकल सुविधाओं जैसे एम्स, भटिंडा और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामान्य वार्डस को कोविड-19 आइसोलेशन वार्डस में परिवर्तित करने में मदद की जा रही है। इसमें टेस्ट्स सेंटर्स निर्माण करने से लेकर अस्पतालों और जीवन-रक्षक दवाइयां बनाने वाली फार्मास्युटिकल कंपनियों में चिलर्स के भविष्यसूचक रखरखाव तक कई काम शामिल हैं जो करोड़ों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं। कोयंबटूर में वोल्टास ने कोविड-19 के प्रकोप को रोकने में राज्य की मदद के लिए कोवई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक टेस्ट सेंटर बनाया है। पहले यह सेंटर अकेडेमिक ब्लॉक का हिस्सा हुआ करता था, अब जरुरी एचवीएसी बदलावों और सुधारों के बाद इसे कोविड-19 के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।  वोल्टास इसी तरह का रूपांतरण का काम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है।  यह भी देश की उन सुविधाओं में से एक है जिन्हें महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिए सुधारित किया गया है।


 वोल्टास कंपनी ने 14 फार्मास्युटिकल कंपनियों के रखरखाव का काम भी जारी रखा है। इनमें अहमदाबाद की यूनिक फार्मा, गोवा की इन्क्यूब एथिकल्स, 3 आईटी और आईटीईज् और त्रिवेन्द्रम, चेन्नई सहित 3 एयरपोर्ट परिसर शामिल हैं। वोल्टास द्वारा आगरा में जल उपचार संयंत्र और कटक में दो वाटर पम्पिंग स्टेशंस के संचालन और रखरखाव का काम भी किया जा रहा है। वोल्टास की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीमें (ओएंडएम्) जिन “अत्यावश्यक सेवाओं” की साइट्स पर संचालन, रखरखाव और मरम्मत सहायता की जरुरत है वहां जाकर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। फ़िलहाल भारत भर में हमारी ऐसी 260 ग्राहक साइट्स हैं। 


जिन ग्राहकों ने वोल्टास के अप्लायंसेस ख़रीदे हैं उन्हें कंपनी ने आश्वासन दिया है कि कोविड-19 निर्बंधों के दौरान वारंटी समाप्त हो जाने पर भी उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सर्विसिंग से जुडी समस्याओं में ग्राहकों की मदद के लिए वोल्टास द्वारा यूट्यूब पर 'डु इट युवरसेल्फ़' के वीडियोज् अपलोड किए जा रहे हैं ताकि ग्राहकों को अपने वोल्टास अप्लायंसेस के मुलभुत रखरखाव में सहायता मिलें और उनकी समस्याएं तुरंत दूर हो सकें। (डीआईवाई वीडियो के उदहारण - वोल्टास विंडो एसी क्लीनिंग प्रोसेस here और वोल्टास एसी एयर फ़िल्टर क्लीनिंग प्रोसेस here)


अपने हर एक काम को ग्राहकों और कर्मचारियों को केन्द्रस्थान पर रखते हुए करने के वोल्टास के सिद्धांतों के अनुसार इन सभी गतिविधियों को किया जा रहा है।  आज वोल्टास कंपनी भारत भर के सभी सेंटर्स की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक सेवा आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को सेवाओं की भरोसेमंद डिलीवरी करने के लिए इस कंपनी ने कई प्रतिबंधात्मक कदम उठाए हैं।


वोल्टास लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रदीप बक्षी ने बताया, "एक संगठन के रूप में वोल्टास लिमिटेड हमेशा से ही राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में फ्रंट लाइन्स पर रहकर काम कर रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम हमारे कर्मचारियों के आभारी हैं जिन्होंने वोल्टास द्वारा रखरखाव की जाने वाली आवश्यक सेवाओं के लिए अपने आप को समर्पित किया है, साथ ही कोविड-19 के बारे स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए हैं, बीमारी से बचने के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देकर समाज की मदद की है।  हमारी स्थानीय टीमों ने इन प्रोग्राम्स के जरिए हजारों लोगों की जिंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार