संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा भाषाओं के संरक्षण में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा

चित्र
नयी दिल्ली - हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा 'भाषाओं के संरक्षण में शिक्षकों की भूमिका' विषयक वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वेब संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ताओं के रूप में शिक्षाविद, लेखिका, समीक्षक एवं मीडिया विश्लेषक प्रो. कुमुद शर्मा , कवि, लेखक एवं प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) राकेश मिश्र, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष अवनीश कुमार तथा हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक उपस्थित थे। हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका 'हिन्दुस्तानी भाषा भारती' के संथाली भाषा विशेषांक के लोकार्पण के साथ ही आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस संगोष्ठी को दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में विशिष्ट वक्ताओं ने भाषाओं के संरक्षण में शिक्षकों की रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए वहीं दूसरे सत्र में प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र किया गया जहाँ वक्ताओं ने उनके जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का तर्कपूर्ण उत्तर दिया। साहित्य एवं मीडिया से लम्बे समय से जुड़े तथा ऑल इंडिया रेडियो, राँची में कार्यरत सुनील बादल ने संथाल

एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा योग्य बनाने के लिए अभियान ‘‘ग्लोबल भारत’’ लॉन्च

चित्र
नई दिल्ली । एस ए पी इंडिया ने ग्लोबल भारत के लॉन्च की घोषणा की। यह प्रोग्राम भारतीय एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाने के लिए डिजिटल टेक्नॉलॉजी उपलब्ध कराएगा। नैसकॉम फाउंडेशन, यूनाईटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) और प्रथम इन्फोटेक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार के विज़न में सहयोग करेगा और उन्हें वैश्विक बाजार, कार्यबल के लिए डिजिटल स्किल एवं व्यवसायिक प्रक्रियाओं में परिवर्तन करने के साधन उपलब्ध कराएगा। मौजूदा व्यवसायिक वातावरण एवं अर्थव्यवस्था की स्थिति देखते हुए ग्लोबल भारत भारतीय एमएसएमई को भविष्य के लिए तैयार करेगा तथा निम्नलिखित 3 अभियान अपनाकर ज्यादा एफिशियंसी लेकर आएगा: वैश्विक बाजार की एक्सेस प्राप्त करना: एमएसएमई को एस ए पी अरीबा डिस्कवरी की स्वतंत्र एक्सेस मिलेगी, जहां पर खरीददार सोर्सिंग की जरूरतें पोस्ट कर सकेंगे और अरीबी नेटवर्क के कोई भी चार मिलियन सप्लायर वस्तु व सेवाएं देने की अपनी सामर्थ्य के अनुरूप उन पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। 31 दिसंबर, 2020 तक इसके लिए कोई शुल्क नहीं होगा। अरीबा नेट

“एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट” के तहत 6 और स्टार्ट-अप्स के साथ करार

चित्र
गुरुग्राम : एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने घोषणा की कि उसने अपने मौजूदा एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट के लिए 6 और स्टार्ट-अप्स के साथ करार किया है। छह फाइनलिस्ट में हाईवे डिलाइट, सोशलकोर, इनकैबएक्स, कैमकॉम, क्लियरक्वोट और एलेक्सा-आधारित प्रोजेक्ट मीसीक्स शामिल हैं। इन स्टार्ट-अप्स को टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स से ग्रांट और मेंटरिंग मिलेगी और चयनित प्रोजेक्ट्स पर विशेष एमजी टीमों के साथ सीधे काम करने का अवसर मिल सकता है। स्टार्ट-अप कम्युनिटी के भीतर इनोवेशन को प्रोत्साहित करने पर अपना फोकस रखते हुए एमजी मोटर इंडिया ने भारत के ऑटोमोबाइल स्पेस में इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए 2017 से अब तक पहले ही 60 से अधिक स्टार्ट-अप को सपोर्ट किया है। इस तरह के स्टार्ट-अप इंजन एंड एमिशन, टेक्नोलॉजी, कार में चाइल्ड सेफ्टी, नेविगेशन, कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम के साथ-साथ दूसरों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का समग्र उद्देश्य एक विशेष अनुदान का निर्माण कर स्थानीय स्टार्ट-अप कम्युनिटी का समर्थन करना है। ब्रांड स्वदेशी रूप से इनोवेशन को बढ़ावा देने का इरादा रखता है और भारत में

PCOD/PCOS से पाए छुटकारा इन घरेलु नुस्खों के साथ : डॉ. चंचल शर्मा

चित्र
नई दिल्ली : इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी लोग न वक़्त पर खाना कहते है, न पूरी नींद ले पा रहे है, यहाँ तक की खुद के लिए भी समय निकलना मुश्किल हो जाता है और जब बात महिलाओं की आती  है तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है, दिन भर ऑफिस के काम रहना और फिर शाम को घर लौट कर घर काम करना, बच्चों का ख्याल रखना। आज के समय में हर पाँच में से एक महिला पीसीओडी/पीसीओएस से ग्रस्त है, महिलाएं शुरुवात में होने वाले लक्षणों को नज़रअंदाज़ करती है। जिससे उम्र बढ़ते-बढ़ते यह लक्षण पीसीओडी/पीसीओएस में परिवर्तित हो जाती है। पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) या पॉली सिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर (PCOD) एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है, जिसमें आमतौर पर रिप्रोडक्टिव उम्र की महिलाओं में हॉर्मोनस के असंतुलन (hormonal imbalance) पाया जाता है। इसमें महिला के शरीर में male हॉरमोन – 'Androgen' – का लेवल बढ़ जाता है व ओवरीज पर एक से ज्यादा सिस्ट हो जाते हैं। ● यह समस्या आनुवांशिक रूप से भी हो सकती है और ज्यादा वज़न होने पर भी इसके होने की संभावना बढ़ जाती है। ज़्यादा तनाव भरी जिंदगी भी इसका एक मुख्य कारण हो सकती है। यह समस्या 13-40  की महिला एवं बच्चिय

पिता पर आधारित साझा  ई बुक साझा संकलन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

चित्र
जोधपुर @ वेब पोर्टल साहित्यदर्शन डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित साझा ई बुक संकलन का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंह सुधाकर शिकरत की वही कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका 'सोनी प्रीत' भी उपस्थित थी । मंच को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिता परिवार की आधारशिला हैं । इस पुस्तक में गद्य एवं पद्य रचनाओं के माध्यम से पिता जैसे सुरक्षा कवच का गुणगान किया गया । इनसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर सिंह सुधाकर ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज माँ पर सबसे ज्यादा रचना एवं पुस्तकें आ रही हैं इसी बीच पिता पर यह एक अनुपम कृति है । उन्होंने संपादक एल० आर० सेजु थोब 'प्रिंस' सह संपादक भूताराम जाखल एवं मोनिका महाजन की इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रसंशा की । सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई बुक के संपादक एल आर सेजु थोब 'प्रिंस' बताया कि यह मेरे पिता स्व. खिया राम को समर्पित हैं । उन हर पिता को समर्पित है जो संतान के प्रति अपना दायित्व भलीभांति से निभाते हैं ।  गौरतलब है कि फादर्स

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन

चित्र
भोपाल - वैश्विक महामारी नहीं थाम सकी कलम कारों की कलम ,न रुकीं साहित्यिक गतिविधियां ! अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित किया गया ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन । कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ, मुख्य अतिथि नीता श्रीवास्तव रायपुर तथा सारस्वत अतिथि पवन जैन जबलपुर ने की । अपने स्वागत भाषण में  संस्था की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठिन दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक दूसरे से मिलने का अवसर देते हैं और रचनाकार अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को रचनामय बना देते हैं । अतिथियों का स्वागत अनीता श्रीवास्तव ने सुंदर स्वागत कार्ड से किया।  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिलेश दीक्षित जी ने लघुकथा की बारीकियों पर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया । कार्यक्रम में 38 लघुकथाकारों ने दिए हुए चित्र पर आधारित लघुकथाएं सुनाईं।  चित्र ने बेटी बचाओ का सुंदर संदेश दिया। सभी लघुकथाओं का आकलन डॉ विनीता राहुरीकर ने किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन महिमा वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 120 रचनाकारों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

पीपुल्स एलाइंस ने सिद्धार्थनगर के आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर परिजनों से की मुलाकात

चित्र
सिद्धार्थनगर :  पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील, शोहरतगढ़ तहसील में किया दौरा। इटवा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई।मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। परिजनों ने बताया अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाया है और न ही अभी तक सांसद, विधायक परिजनों से मिलने आए। पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शोहरतगढ़ तहसील के कई गांव में दौरा किया। नेपाल से सटा सिद्धार्थनगर जनपद तराई क्षेत्र में आता है और बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से मिट्टी कटान होने से नदी के पानी से गाँव में पानी भर जाता है। जिससे सिद्धार्थनगर के सैकड़ों गांव हर साल पानी-पानी हो जाता है। बढ़नी ब्लॉक के गाँव खैरी शीतल प्रशाद में बीतें तीन साल पहले बाढ़ के वक़्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए थे। उस समय 2017 में शोहरतगढ़ तहसील के सैकड़ों से ज्यादा गांव पानी से भर गया था, गांव वालों को कंहीं आने जाने के लिए नाव का साधन अपनाना पड़ता है।  खैरी शीतल प्रशाद गांव के निवासियों ने बताया कि गांव के पास की बूढ़ी राप्ती नदी मिट्टी की कटान हर साल करता है, जिससे

मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी स्नेहा किरण अररिया जिला संयोजिका नियुक्त

चित्र
अररिया - मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी पीपुल्स पॉवर बिहार प्रवक्ता और अशोका साहित्य अकादमी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति स्नेहा किरण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कई वर्षों से युवा राजनीति को सकारात्मक दिशा देने की उनकी विशिष्ट कार्यशैली और कार्यनिष्ठा को देखते हुए अररिया जिला संयोजिका ( प्रसार विभाग राष्ट्रवादी धारा बिहार प्रदेश) नियुक्त किया है। अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की बेटी जिला गौरव सम्मान और सर्वश्रेष्ठ नवोदित प्रतिभा सम्मान से सम्मानित जानी-मानी लेखिका , पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा किरण को परिजनों ने इस बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है ।स्नेहा किरण ने  करोड़ो सदस्यों के साथ जुड़े इस अंतराष्ट्रीय संस्था और भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है। पहली बार किसी महिला को यह प्रभार दिया गया है..!! उन्होंने कहा की वे अपनी पूरी क्षमता से संघ के लिए काम करेंगी और हमेशा हिंदुत्व की बजाए एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनी रहेंगी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की राष्ट्रवादी धारा क

कोरोना संकट के चलते दुनिया के आईने में भारत

चित्र
दुनिया भर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत चौथे नम्बर पर है। भारत में 21 जून तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,25,282 थी। इसमें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके रोगियों की संख्या 55.76% जबकि ठीक होने वालों की तुलना में 5.77% लोग मौत का शिकार हो गए। अमरीका और ब्राज़ील की तुलना में यह आंकड़े काफी राहत देते हैं। इसी अवधि में अमरीका और ब्राज़ील में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 23,24,956 और 10,86,990 है। ठीक हो जाने वालों की संख्या 31% और 50% है। जबकि ठीक होने वालों के मुकाबले दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 16.87% और 9.33% है। लेकिन तीसरे नम्बर पर रूस में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,280 और ठीक होने वालों का प्रतिशत 58% है जबकि कुल 2.38% रोगी काल के गाल में समा गए। रूस की तुलना में भारत पिछड़ता हुआ नज़र आता है। इन तीनों देशों ने संक्रमण की चरम अवस्था या तो देख ली है या उसे काफी हद तक पार कर लिया है। जबकि भारत में अभी चरम आना बाकी है। इन देशों में संक्रमितों की प्रति दस लाख संख्या क्रमशः 7055, 5143 और 4036 है जबकि भारत में यह संख्या मात्र 313 है। इन देशों की

आपकी संघर्ष यात्रा थमेगी नहीं, चितरंजन सिंह ज़िन्दा रहेंगे हमारे जीवन में - मुहम्मद शुऐब

चित्र
लखनऊ । रिहाई मंच ने वरिष्ठ मानवाधिकार नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पीयूसीएल अध्यक्ष चितरंजन सिंह का बलिया में उनके पैतृक गांव सुलतानपुर (मनियर) में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि चितरंजन सिंह ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर मानवाधिकार आंदोलनों की दुनिया में अपने मानवीय विचार, कड़ी मेहनत और निष्ठा से एक मुकाम हासिल करने वाले कुछ चुनिंदा नेताओं में से एक थे। धरातल पर चल रहे विभिन्न जन आंदोलनों में न केवल उनकी सक्रिय भागीदारी रही बल्कि हम जैसों के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे, विपरीत परिस्‍थितियों में उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। आज़मगढ़ रिहाई मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि सितंबर 2008 में आतंकवाद के नाम पर तत्कालीन केंद्र सरकार और एजेंसियों के इशारे पर मीडिया आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ और ‘आतंक की नर्सरी’ का नाम देकर पूरे जनपद में भय का माहौल बना रहा था, जगह-जगह छापे डाले जा रहे थे। नवजावानों की गिरफ्तारियां की जा रही थीं, उस काले दौर में चितरंजन सिंह के नेतृत्व में आज़मगढ़ मुख्यालय पर “आज़मगढ़, आतंकवाद: मिथक या यथार्थ” विषय से 6 अक्तूबर 2008 को ध

फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा की 12वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पण समारोह आयोजित

चित्र
नयी दिल्ली - फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, एमसी की 12वीं पुण्य तिथि मनाने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन द्वारा  पारसी जोरोस्ट्रियन सीमेट्री, उधगमंडलम द्वारा पुष्पांजलि अर्पण समारोह आयोजित किया गया। तीनों सेनाओं की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल वाईवीके मोहन, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन द्वारा स्थानीय पारसी समुदाय की उपस्थिति के बीच सम्मानित सैनिक को उनकी अंतिम विदाई के स्थल पर माल्यार्पण किया गया। फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा का जन्म 03 अप्रैल 1914 को अमृतसर में हुआ था। उनका चार दशकों का शानदार सैन्य कैरियर रहा। द्वितीय विश्व युद्ध में, एक युवा कैप्टन के रूप में उन्होंने बर्मा में युद्ध में भाग लिया और गंभीर रूप से घायल हो गए। शत्रु के समक्ष दिखाई गई अतुलनीय बहादुरी के लिए उन्हें 1942 में मिलट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया। 1946-47 के दौरान फील्ड मार्शल मानेकशा की नियुक्ति सैन्य प्रचालन निदेशालय में हुई और वहां उन्होंने विभाजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के योजना निर्माण तथा प्रशासन और बाद में जम्मू एवं कश्मीर म

जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी एसएमएस के माध्यम से ज़ीरो  जीएसटीआर-1 भरने की सुविधा

चित्र
नयी दिल्ली - एसएमएस के माध्यम से शून्य मासिक जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने की सुविधा 8 जून, 2020 से ही उपलब्ध करा दी गई है। शून्य प्रपत्र जीएसटीआर-3बी वाले करदाता रिटर्न भरने के लिए एसएमएस की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। एसएमएस की सुविधा शुरू करने के लिए, अपने प्रपत्र जीएसटीआर-1 में शून्य स्टेटमेंट भरने के इच्छुक करदाताओं को NIL<space>R1<space>GSTIN number<space>Tax period (in MMYYYY) के क्रम में 14409 पर एसएमएस भेजना होता है। उदाहरण के लिए : NIL R1 09XXXXXXXXXXXZC 042020 (अप्रैल, 2020 के मासिक रिटर्न के लिए) या NIL R1 09XXXXXXXXXXXZC 062020 (अप्रैल-जून, 2020 के तिमाही रिटर्न के लिए)। जीएसटी करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने जुलाई, 2020 के पहले सप्ताह से जीएसटीआर-1 प्रपत्र के निल (शून्य) स्टेटमेंट के लिए एसएमएस से फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि जीएसटीआर-1 प्रपत्र में निल स्टेटमेंट की एसएमएस के माध्यम फाइलिंग की सुविधा से 12 लाख से ज्यादा पंजीकृत करदाता

कोरोना किसी बंदीगृह से कम नहीं ,बाहर से गांव में लौट रहे बेबस लाचर

चित्र
उत्तराखंड - कोरोना किसी बंदीगृह से कम नहीं ,बाहर से गांव में लौट रहे बेबस लाचर और घरों से भी रहित लोगों का जानने पूछने जो हाल है।वह चौदह दिन के बंदीगृह में सोचनीय ही नहीं विचारणीय भी है। जो लोग कोटद्वार में एक सप्ताह के लिए कोराना क्वारंन्टाइन सैंन्टर में रखे जा रहे हैं। उनकी सारी व्यवस्थाएं सरकार कर रही है। वहीं जो गांव पहुंच रहे हैं विद्यालयों में रखे जा रहे हैं उनका कहना है यहां पर प्रधान ग्राम सभा अथवा सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है।जब कि सरकार का आदेश है कि ग्रामसभाओं को धन मुहैया करा दिया गया है। विजय सिंह बिष्ट   लेकिन ऐसे लोग अपने पर ही निर्भर हैं। दूसरी ओर गांव के लोगों का भी ऐसे गरीब बेसहारा लोगों को सहायता देने का फर्ज बनता है। गांव में मंदिर का धन है, जहां वनपंचायत हैं उनके पास भी आय के साधन हैं सामूहिक रूप से मदद की जा सकती है। इनमें कुछ लोगों का यह कहना भी उचित है कि जब तक हम नौकरी पर थे  उस समय कितने ही बीमार लोगों को जिनको खून चाहिए थी हमने रक्तदान किया है और हर प्रकार का सहयोग किया । आज इस महामारी ने हमारा सब कुछ लुटा दिया हमें कोई पूछने वाला नहीं है। सरकार को वो

Delhi NCR में टिड्डी दल का हमला

चित्र

विदेशी तब्लीगी जमाअत के लोगों की रिहाई के लिए इम्पार की मांग

चित्र
नयी दिल्ली : इंसानी बुनियादों पर विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को छोड़ने के लिए भारत सरकार के होम सेक्रेट्री अजय कुमार भल्ला को इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स (IMPAR) की ओर से एक पत्र लिखा गया है, जिसमें करोना को लेकर भारत सरकार की कोशिशों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए जो कदम उठाए हैं वह सराहनीय हैं। साथ ही साथ इस पूरी महामारी में सरकार की ओर से जो कदम आम जनता के हितों की रक्षा में लिए उठाये जा रहे हैं इम्पार उसकी प्रशंसा करता है।   पत्र में भारत सरकार के गृह सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया है कि चेन्नई तमिलनाडु में फंसी 12 महिलाओं सहित 125 विदेशी तबलीगी जमात के लोगों की रिहाई को लेकर आप से अपील करते हैं। पत्र में कहा गया है कि माननीय न्यायालय द्वारा उनकी रिहाई का आदेश दिया गया है लेकिन राज्य के वरिष्ठ पुलिस और जेल अधिकारियों ने कहा है कि MHA ने इस दिशा में आदेश जारी कर रखा है। जब तक गृह मंत्रालय आदेश वापस नहीं लेता है तब तक यह संभव नहीं है। अहम बात यह है कि उन्होंने किसी भी वीजा की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है या क

‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ पारिवारिक फिल्‍म है

चित्र
अरूण कुमार दुबे ने कहा कि अभी हम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगे हुए हैं। उम्‍मीद है जल्‍द ही फिल्‍म को हम सेंसर बोर्ड तक भी भेजेंगे। जहां तक रिलीज की बात है, तो पुरी दुनिया में अभी कोरोना काल चल रहा है। हमारे देश में भी कोरोना का संक्रमण रूक नहीं रहा है, इसलिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, अभी सिनेमाघर बंद हैं। लेकिन जैसे ही सरकार सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति देगी, हम फिल्‍म को रिलीज करेंगे। दुबे ने कहा कि कोरोना काल में भले लोग सिनेमाई मनोरंजन से दूर रहे, लेकिन सरकार से हरी झंडी मिलते ही हम फिल्‍म को रिलीज कर देंगे। मुंबई  - श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और रीगल फिल्‍म एंड म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ का शूटिंग लॉकडाउन के पहले पूरी हो गई थी इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन तेजी से मुंबई में चल रहा है। इस फिल्‍म के मुख्य कलाकार है प्रेम सिंह, गुंजन पंत, विमल पांडेय, पल्‍लवी कुलकर्णी, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, जे पी सिंह, अरूण कुमार दुबे, साहब लालधारी, पूनम राय , रवीना सिंह, चंद्र मुखी आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। इसकी जानकारी फिल्‍म के

फील गुड शॉवर जेल्स के साथ इमोशनल गुडनेस की खुराक के लिए तैयार रहें

चित्र
नयी दिल्ली : प्रमुख डायरेक्ट-सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो न केवल आपको न केवल सुंदर दिखाते हैं बल्कि महसूस भी कराते हैं। समग्र सुंदरता पर अपने ठोस विश्वास को आधार बनाकर यह ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स विकसित करता है और इसी के तहत ब्रांड ने अपने फील गुड शॉवर जेल लॉन्च किए हैं। सेंसरीयल शॉवर जेल में आवश्यक तेल और अन्य अवयवों को इन्फ्यूज किया गया है जो एक विशिष्ट मूड या भावना को विकसित करने के लिए जाने जाते हैं। जब फील गुड शॉवर जेल आपके साधारण स्नान को भी खुशनुमा बना सकता है तो एक साधारण स्नान क्यों करना? मल्टी-सेंसरियल शॉवर जेल दो नए वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं- चिल आउट और बी हैप्पी। चिल आउट शॉवर जेल को लैवेंडर - ऐसी खुशबू है जिसका इस्तेमाल व्यापक रूप से विश्राम के लिए किया जाता है- और देवदार- जो कामुक, मिट्टी के और मीठी सुगंध के साथ परफेक्ट हैं, के साथ इन्फ्यूज किया गया है। इसके नाम से पता चलता है, चिल आउट शॉवर जेल का क्लींजिंग और कामिंग इफेक्ट आपको एक और एक्शन से भरपूर दिन शुरू करने से पहले आराम करने और सुस्ताने में मदद करेगा। हंसना बंद करो क्

टाइड इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने आयुष्मान खुराना

चित्र
टाइड के विज्ञापनों की एक नई श्रृंखला के साथ इस साझेदारी की शुरुआत होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना बेहद मज़ेदार और अनोखे तरीके से एक परिवार के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। अभिनेता ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में इन सभी किरदारों को निभाया है। मुंबई - भारत में P&G के सबसे बड़े फैब्रिक केयर ब्रांडों में से एक, टाइड ने बेहद प्रतिभाशाली और वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी के बाद टाइड ने अभिनेता के साथ अपने पहले विज्ञापन को लॉन्च कर दिया है, जो टाइड अल्ट्रा वेरिएंट के लिए है और इसे विशेष रूप से वॉशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत में टाइड को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था, जो 'उत्कृष्ट सफाई' प्रदान करता है और इसने कपड़ों की धुलाई में उच्चतम मानदंड निर्धारित किया है। घर में हाथों से कपड़े की धुलाई के लिए एक डिटर्जेंट के तौर पर इस ब्रांड ने शुरुआत की थी जो टाइड अल्ट्रा के लॉन्च के साथ अब मशीन में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के तौर पर भी विकसित हो चुका है, साथ ही स्टेन मैग्नेट के साथ यह पहले से और बे

नामचीन कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की 

चित्र
पटना : विभिन्न विधाओं में महारथ हासिल बिहार के कई कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ , बिहार प्रदेश द्वारा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बिहार के करीब 55 कलाकारों को सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम के आरंभ में सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने गर्ल 1 घाटी में शहीद हुए  सैनिकों के लिए  एवं दिवगंत अभिनेता व बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के लिए और साथ ही लगभग 103 लोग जो कल वज्रपात से  हमारे बीच नहीं रहे  उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी । इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष  संजय जायसवाल , विशिस्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री जनक राम, प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह, प्रदेश सह संयोजक सचिन मोढ़निया व बरुन सिंह द्वारा कलाकारों को माला, गमछा व तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय जयसवाल ने कहा

महाराष्ट्र : साठ साल से अधिक आयु के कैदियों को आंतरिम ज़मानत या आपातकाल पैरोल दिए जाने मांग

चित्र
लख़नऊ - देश के विभिन्न संगठनों ने कोविद 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र महाराष्ट्र की जेलों और कथित क्वरंटीन सेंटरों की दुर्दशा पर महराष्ट्र सरकार पत्र लिखा है। पत्र में वरिष्ठ मानवाधिकारवादी गौतम नवलखा द्वारा उनकी पत्नी को बताई गई बातों का हवाला देते हुए कहा गया है कि महराष्ट्र की तालोजा, धुले और यरावदा जेलों में 4 संक्रमित कैदियों की मौत हो चुकी है, जेलों में क्षमता से काफी अधिक बंदी कैद हैं। जिससे बंदियों में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत बढ़ जाता है। पत्र में जनपद रायगढ़ के नामदार कृष्ण गोखले हाई स्कूल स्थित क्वरंटीन सेंटर का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि वहां 350 कैदियों को छः कक्षाओं में भर दिया गया है। सुविधा के नाम पर केवल तीन शौचालय, सात मूत्रालय और एक स्नान गृह जहां बाल्टी और मग तक नहीं है। लोग राहदारी और बरामदे तक में सोने को मजबूर हैं। पत्र में वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न रोगों से ग्रस्त कैदियों के जीवन के खतरों को रेखांकित करते हुए महाराष्ट्र सरकार से मांग की गई है कि किसी भी अपराध में आरोपित साठ साल से अधिक आयु के कैदियों को आंतरिम ज़मानत या आपातकाल पैरोल दिया जाए। क्वरंटी

क्यों जी कहां हो क्या हो रहा है कहने वाले चितरंजन जी नहीं रहे

चित्र
महाश्वेता देवी के शब्दों में आंदोलन यानी चितरंजन सिंह आपातकाल की बरसी पर हम सबको छोड़कर चले गए. मानवाधिकार-लोकतांत्रिक अधिकार आंदोलन से जुड़े तो यूपी के किसी जिले में शुरुआती दौर में किसी प्रशासनिक या पत्रकारिता से जुड़े शख्श से मनवाधिकारों की बात आते ही चितरंजन सिंह का नाम आ जाता था. कंधे पर गमछा डाले हल्की सी मुस्कराहट लिए हुए चितरंजन जी का महीने-तीन महीनें में फोन आ ही जाता था. पिछली बार पिछले साल आया कि कहां हो भतीजे की शादी पटना में है आना है और कुछ बातें. बलवन्त भाई से बात हुई तो पटना के महेंद्र भाई के साथ गए. पर अफसोस कि उस दिन भी तबीयत ठीक न होने के चलते चितरंजन जी से मुलाकात न हो सकी.पिछले दिनों बलवन्त भाई ने उनकी तबीयत के बारे में बताया तो लक्ष्मण प्रसाद भाई से बात हुई तो वे चित्रकूट से आए तो उनके साथ बलिया आना हुआ. इमरान भाई और राम प्रकाश जी के साथ जब उनके गांव सुल्तानपुर गए तो घर पर खामोशी छाई हुई थी. मनियर से रामप्रकाश जी भी साथ हो गए जो चितरंजन सिंह के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लेकर लम्बे समय तक साथ-साथ काम कर चुके हैं. उनके भाई मनोरंजन सिंह जी ने थोड़ी देर बाद बरामदे के

Uttarakhand गाँव के लोग चीड़ के पेड़ों से परेशान

चित्र

हिमालय को नज़दीक से देखना है तो यहां आइए

चित्र

अब APP से मिला करेगा BLOOD

चित्र

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के ‘ईब्‍लडसर्विसेस’ मोबाइल ऐप से ब्लडयूनिट हासिल करना होगा आसान

चित्र
नयी दिल्ली - एनएचक्‍यू ब्लड बैंक ने 2896 यूनिट रक्त एकत्र करने वाले 55 रक्तदान शिविर आयोजित किए। लॉकडाउन अवधि के दौरान कुल 5221 यूनिटरक्‍त एकत्र किया गया। 7113 रोगियों को रक्त जारी किया गया है, जिसमें 2923 थैलेसेमिया रोगियों के साथ-साथ सरकारी अस्पताल जैसे एम्स दिल्ली (378 यूनिट) और लेडी हार्डिंग (624 यूनिट) शामिल हैं। इसके अलावा, आईआरसीएसने 3,00,00,000 से अधिक पका हुआ भोजन बांटा हैऔर 11,00,000 से अधिक परिवारों को राशन प्रदान किया है केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईसीआरएस) द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘ईब्‍लडसर्विसेस’ की शुरूआत की।  इस एप्‍लीकेशन को डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (सीडैक) की ई-रक्तकोष टीम ने विकसित किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,“ यह रक्तदान ऐप इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि डिजिटल इंडिया योजना किस प्रकार रक्त सेवाओं तक पहुँचने की आवश्यकता को पूरा कर रही है।” उन्होंने कहा कि "कई लोगों को परिवार में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कुछ परिस्थितियां होन

संजीवनम आयुर्वेद अस्पताल “अयूर डायमंड स्टार क्लासिफिकेशन” से सम्मानित

चित्र
केरल  : संजीवनम आयुर्वेद अस्पताल, नए युग का आयुर्वेद अस्पताल जो चिकित्सा की आधुनिक अवधारणाओं को बेहतरीन तरीके से संयोजित किए हुए है, को  यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि यह केरल का पहला आयुर्वेदिक अस्पताल बन गया है जिसने अयूर डायमंड स्टार क्लासिफिकेशन हासिल किया है. पर्यटन विभाग, केरल सरकार द्वारा उसे ये मान्यता मिली है. यह मान्यता अस्पताल द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपचार और सेवाओं की गुणवत्ता का परिचायक है. अयूर डायमंड आयुर्वेद अस्पतालों को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च क्लासिफिकेशन है, जो राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करने पर दिया जाता है. इन शर्तों में योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक, उच्च-गुणवत्ता वाले उपचार/कार्यक्रम और दवाएं, स्वच्छता और स्वच्छ उपकरण, पर्यावरण, सुविधाएं और बुनियादी ढांचे आदि शामिल हैं. यह प्रमाणन सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक उपचार, डॉक्टरों और टीम की गुणवत्ता और दक्षता प्रदान करने की संजीवनम की प्रतिबद्धता की स्वीकारोक्ति है. एवीए समूह के प्रबंध निदेशक डॉ ए.वी. अनूप ने कहा, “पर्यटन विभाग द्वारा उच्चतम क्लासिफिकेशन के साथ सम्मानि

शैक्षणिक सफलता में अपने पिता की भूमिका को सकारात्मक मानते हैं 76.3% छात्र

चित्र
नयी दिल्ली : फादर्स डे की पृष्ठभूमि में ब्रेनली ने एक बच्चे की शिक्षा में पिता की भूमिका का आकलन करने के लिए अपने भारतीय यूजर बेस के बीच सर्वेक्षण किया। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन शिक्षण मंच ब्रेनली ने 2,137 प्रतिभागियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के जरिये दिलचस्प जानकारी हासिल की। वर्तमान स्थिति का आकलन करने और भारतीय छात्रों व अभिभावकों से जानकारी साझा करने के लिए ब्रेनली नियमित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर समय-प्रासंगिक सर्वेक्षण करता है। ब्रेनली के तीन-चौथाई से अधिक यूजर्स (76.3%) ने स्वीकार किया कि पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक सफलता में अभिन्न भूमिका निभाते हैं। ब्रेनली ने यह भी जांचा कि क्या देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पिताओं की भागीदारी बढ़ गई थी, और इसके सकारात्मक परिणाम मिले। उत्तरदाताओं के लगभग पांचवें हिस्से (21.4%) ने कहा कि हाल ही में उनके पिता की भागीदारी बढ़ गई थी। बड़ी संख्या में छात्रों (48.6%) ने भी कहा कि शिक्षाविदों में उनके पिता की भागीदारी लॉकडाउन से पहले और उसके बाद के दोनों परिदृश्यों के दौरान समान रही। 48% यानी सर्वेक्षण में भाग

मास्टर आदिल रियाज़ का शिक्षा जगत में रहा है महत्वपूर्ण योगदान

चित्र
नई दिल्ली - इस कोरोना महामारी ने बहुत से दुख दिए हैं जिनकी भरपाई अब नामुमकिन है ऐसी ही एक  शख़्सियत थे मास्टर आदिल रियाज सैफ़ी । जिनका निधन विगत 23 जून को एम्स हॉस्पिटल में कोरोना की बीमारी से लड़ते उपचार के दौरान हो गया था। आप 58 साल के थे, आपका जन्म 12 अगस्त सन 1962 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था  आपने प्राथमिक तथा इन्टर की  शिक्षा मेरठ से ही प्राप्त की उसके बाद आपने जामिया मिलिया इस्लामिया से उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर आप पहले उत्तर प्रदेश में शिक्षक के तौर पर नौकरी पर लगे उसके बाद  दिल्ली में यमुना विहार के नगर निगम विद्यालय में लंबे समय तक शिक्षक के रूप में कार्य किया तदोपरांत तरक्क़ी होकर आप एक सरकारी विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। आप जब भी किसी से मिलते थे तो बहुत ही प्यार से मिलते, नरम रवैया , ख़ुश अख़लाक,  ख़ुश मिज़ाज शख्सियत के मालिक आदिल रियाज वाक़ई में अपने नाम के मुताबिक एक गुलिस्तान थे एक चमन थे एक शख्सियत में बहुत सारी खूबियां पाई जाती थीं वाक़ई आपके चले जाने से शिक्षा जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । इनके बेटे सफ़दर रियाज़ ने बताया कि आपको  30 मई को एम्

श्री सीमेंट को 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक का सम्मान प्राप्त

चित्र
कोलकाता : ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा, श्री सीमेंट को देश की 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक का सम्मान दिया गया। यह सम्मान भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों और भारत के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में से एक होने के लिए दिया गया। ग्रेट प्लेस टू वर्क® विश्व की सबसे विख्यात एम्प्लॉयर-ऑफ-चॉइस ’मान्यता है जिसको प्राप्त करने की आकांक्षा हर संस्थान रखता है। इस मान्यता को, कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा समान रूप से ग्रेट वर्क प्लेस, में ’गोल्ड स्टैंडर्ड’माना जाता है। हर साल 60 देशों के 10,000 से अधिक संगठन इस मान्यता के लिए आवेदन करते हैं। भारतीय रैंकिंग के लिए, इस वर्ष, 21+ उद्योगों से, 1000+ कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने 2.1 मिलियन + कर्म चारियों का प्रतिनिधित्व किया। इनमें से 100 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों का चयन किया गया। संस्था के प्रतिगौरव, नेतृत्व की विश्वसनीयता और कर्मचारियों के लिए विश्वास, सम्मान, निष्पक्षता और टीम वर्क के आधार पर यह मान्यता दी गई है। श्री सीमेंट साल-दर-साल मानक स्कोर प्राप्त कर रहा है। 2018 में भी हमें विनिर्माण क्षेत्र में

इंडिया गेट बासमती राईस ने किया वृन्दावन मेें महिलाओं के लिए भोजन वितरण अभियान

चित्र
वृन्दावन - कोविड की शुरूआत से ही, इंडिया गेट बासमती राईस भारत के लोगों की सहायता के लिए लाखों ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े राईस मिलर्स-केआरबीएल के प्रमुख ब्राण्ड इंडिया गेट बासमती राईस ने देश भर में ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य के साथ रुउम्मीद हैं हम पहल का लाॅन्च किया। पिछले तीन महीनों में ब्राण्ड 20 से अधिक शहरों में 2.5 मिलियन से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुका है। इसी के साथ ब्राण्ड का यह अभियान भोजन दान करने की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा एवं सबसे प्रभावी अभियान बन गया है।    ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंदों तक पहुंचने के लिए केआरबीएल लिमिटेड-इंडिया गेट ने वृन्दावन के आश्रमों एवं वृद्धाश्रमों  में रहने वाली असंख्य महिलाओं के लिए भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन वृन्दावन के इस्काॅन मंदिर में किया गया, जिसके तहत देवताओं और मंदिरों के इस छोटे से शहर में, कई वृद्धाश्रमों में 2 लाख से अधिक भोजन दिए गए। यह वृन्दावन में रह रही महिलाओं के सहयोग के लिए ब्राण्ड द्वारा आयोजित सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है।    इनमें से ज़्यादातर व

पब्स,बार्स एवं रेस्टोरेन्ट्स के सहयोग एवं सुधार के लिए रु 75 करोड़ का प्रोग्राम

चित्र
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बाद फिर से सुधार करने और उपभोक्ताओं का स्वागत करने के प्रयास में शराब उपलब्ध कराने वाले बार्स, पब्स एवं रेस्टोरेन्ट्स को सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ डियाजियो इंडिया ने  75 करोड़ के एक प्रोग्राम ‘रेज़िंग द बार’ की घोषणा की है। बार मालिकों की ज़रूरतों को समझने और फिर से उनका संचालन शुरू करने में मदद करने के लिए, दुनिया भर में किए गए एक सर्वेक्षण के बाद डियाजियो ने ‘रेज़िंग द बार’ प्रोग्राम पेश किया है। इसकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल हैं- हाइजीन के उपाय, डिजिटल सपोर्ट, व्यवहारिक उपकरण एवं प्रशिक्षण- जो इन आउटलेट्स के फिर से खुलने के बाद इनके संचालन के तरीके को पूरी तरह बदल देंगे। ‘रेज़िंग द बार’ प्रोगा्रम गैर-नकदी सहयोग प्रदान करेगा, जिसमें आउटलेट्स फिर से खोलने के लिए ज़रूरी फिज़िकल उपकरण जैसे उच्च गुणवत्ता के स्थायी सैनिटाइज़र डिस्पेंसर, मेडिकल ग्रेड हैण्ड सेनिटाइज़र और निजी सुरक्षा उपकरणों (जैसे मास्क और दस्ताने) से युक्त ‘हाइजीन किट्स’ शामिल होंगे; शराब बेचने वाले बार्स, पब्स एवं रेस्टोरेन्ट्स को ऑनलाईन रिज़र्वेशन एवं कैशलैस सिस्टम में सक्षम बनाय

मारुति सुजुकी का ग्राहकों के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम

चित्र
ग्राहकों को चार स्तरों में वर्गीकृत किया जाएगा- सदस्य, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम।उन्हें एक गेमिफिकेशन फीचर “ बैज “ के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा जो ग्राहकों को मारूति सुजुकी के साथ बातचीत को और अधिक रोमांचक बना देगा और उन्हें एक्सक्लुज़िव इवेंट्स एवं ऑफर्स का लाभ उठाने का अवसर देगा। नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने  एक विशिष्ट लॉयल्टी प्रोग्राम- मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स लॉन्च किया है। अपनी तरह का अनूठा यह लॉयल्टी प्रोग्राम एरिना, नेक्सा एवं ट्रू वैल्यू आउटलेट्स से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स ग्राहकों को लाभान्वित करेगा। मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स एक व्यापक कार्यक्रम है, जो कार, सर्विस, मारूति बीमा, कार पार्ट और एक्सेसरीज़, ग्राहक रेफरल्स और कंपनी के साथ कई अन्य ‘एसोसिएशनो की लेन देन पर  कई लाभ के साथ आता है। ग्राहक अब मारूति सुजुकी रिवॉर्ड्स वेबसाइट की मदद से डिजिटल रूप से समर्थित कार्ड -लैस प्रोग्राम का अनुभव कर सकते हैं और मारूति सुजुकी के साथ किये गए हर लेनदेन के साथ रिवॉर्ड पॉइन्ट्स को बढ़ते हुए देख सकते हैं। इस लॉन्च के अवसर पर केनिची आयुकावा, एमडी एवं सीईओ, मारूति सजुकी ने कहा,

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैश्विक कारोबार में दर्ज की 7.6% की वृद्धि

चित्र
नयी दिल्ली ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेशक मंडल ने 31, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही एवं वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की। बैंक का वैश्विक कारोबार 7.6% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 797589 करोड़ हो गया है। बैंक की कुल वैश्विक जमाराशि 8.4% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 450668 करोड़ हो गयी है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 2602 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 10.6% की दर से बढ़कर 2878 करोड़ हो गयी है। गैर ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1272 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 58.6% की वृद्धि के साथ 2018 करोड़ हो गयी है। बैंक का परिचालन लाभ वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1730 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 53.3% के वृद्धि दर के साथ 2653 करोड़ हो गया है। जमा राशि की लागत वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 5.66 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में सुधार के साथ 5.46% रहा। आय पर लागत अनुपात वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 55.33% के सापेक्ष व

ऑरिफ्लेम का पर्सनलाइड् इंटिमेट केयर सॉल्युशन फेमेनेल शुरू

चित्र
नई दिल्ली : आज हमें पता है कि अपने शरीर, त्वचा और बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए क्या करने की आवश्यकता है। हालांकि, हममें से बहुत लोगों ने अंतरंग स्वच्छता का ध्यान रखने को कभी आवश्यक महत्व नहीं दिया है। संपूर्ण भलाई के लिए हमारी त्वचा के प्रति बहुत ज्यादा कठोर न होते हुए अपनी अंतरंग स्वच्छता आवश्यकताओं पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। महिलाओं की विभिन्न अंतरंग देखभाल आवश्यकताओं को समझते हुए प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ने फेमिनेल नाम से ब्रांड मार्केट में उतारा है। यह कस्टमाइज्ड अंतरंग देखभाल रेंज है जो अंतरंग स्वच्छता को कोमलता और प्रभावी ढंग से बनाए रखती है। अनूठी प्राकृतिक स्वीडिश एक्स्ट्रेक्ट से इंफ्यूज्ड प्रत्येक फॉर्मूले को प्रत्येक महिला की आवश्यकताओं के अनुसार सावधानी से कस्टमाइज किया गया है। पीएच संतुलन बनाए रखने और स्वच्छ व स्वस्थ अंतरंग माइक्रो-बायोम सुनिश्चित करने के लिए लैक्टिक एसिड और अन्य प्रीबायोटिक तत्वों को इसमें शामिल किया गया है। सुरक्षित और प्रभावी प्रोडक्ट बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए फेमिनेल अंतरंग देखभाल प्

दुनिया भर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि

चित्र
नयी दिल्ली - दुनिया भर की सरकार के लिए मुख्य चिंता यह सुनिश्चित करने पर फोकस रही कि अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति में लौट आए, नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करे।प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च नॉन एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड कहते हैं कि  सोना सोमवार को स्पॉट गोल्ड की कीमतें 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1754.5 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं क्योंकि नए कोरोनोवायरस मामले अमेरिका और चीन के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ते रहे। महामारी के आसपास की अनिश्चितता ने सेफ-हैवन संपत्ति, सोने के लिए अपील बढ़ाई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रिपोर्टों ने निराशाजनक तथ्य की ओर इशारा किया कि यदि पर्याप्त उपाय लागू नहीं किए गए तो बेरोजगारी बढ़ सकती है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने व्यावहारिक प्रोत्साहन और आसव उपायों ने पीली धातु की कीमतों को सपोर्ट किया है। सिल्वर सोमवार को स्पॉट सिल्वर की कीमतें 1.25 प्रतिशत बढ़कर 17.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर कीमतें 0.28 प्रतिशत कम होकर 4,8500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं। कच्चा तेल सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रू

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ ‘टाईमज़ यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में सर्वश्रेष्ठ

चित्र
‘दा यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ 50 वर्ष से कम उम्र की सबसे शानदार यूनिवर्सिटयों पर ध्यान केंद्रित करती है और निम्न पैरामीटरों के साथ अध्यापन, शोध, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि और औद्योगिक आऊटपुट के पांच व्यापक मापदंडों का प्रयोग करती है: अध्यापन: 30 फीसदी, शोध: 30 फीसदी, हवाला पत्र: 30फीसदी, अंतर्राष्ट्रीय: 7.5फीसदी, और उद्योग: 2.5 फीसदी रोपड़ : आई. आई. टी रोपड़ ने एक ओर मिसाल कायम करते हुए यू.के. में घोषित किए गए ‘टाईमज़ हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहले 70 संस्थानों में अपना स्थान कायम किया है। संस्थान को दुनिया के सर्वोच्च 70 सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों की सूची में 62वें स्थान प्राप्त हुआ है। आई. आई. टी रोपड़ की सफलता पीछे इसका अत्याधुनिक शोध बुनियादी ढांचा, जो कि विश्व स्तरीय शोध का समर्थन करने के लिए समर्पित है, संस्थान के अत्याधुनिक उपकरण और उच्च योग्यता प्राप्त संकाय सदस्य आदि हैं जो कि इस संस्थान की सफलता हेतू प्रेरक शक्ति के तौर पर अहम रोल अदा कर रहे हैं। यह विश्व स्तरीय फेकल्टी आई. आई. टी रोपड़ की वैज्ञानिक और शोध सामर्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए सक्रियता के साथ योगदान

भारतीय मुसलमान इस साल हज के लिए नहीं जा पाएंगें

चित्र
नयी दिल्ली - सऊदी अरब हज एवं उमराह मंत्रालय ने कहा है कि “वैश्विक कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि विभिन्न देशों के जो लोग इस समय सऊदी अरब में रह रहे हैं उन्ही द्वारा बहुत सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हज किया जायेगा।“ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सऊदी अरब सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए, हालात के मद्देनजर लोगों की सेहत-सलामती को प्राथमिकता देते हुए, यह फैसला किया गया है कि हज (1441 H/ 2020 AD) के लिए भारतीय मुसलमान सऊदी अरब नहीं जायेंगे।  नकवी ने कहा कि कोरोना की गंभीर चुनौतियों से पूरी दुनिया प्रभावित है, सऊदी अरब में भी इसका असर देखा जा रहा है। अब तक हज 2020 के लिए 2 लाख 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी आवेदकों द्वारा जमा कराया गया पूरा पैसा बिना किसी कटौती के तत्काल वापस किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पैसा ऑनलाइन डीबीटी के जरिये आवेदकों के खाते में भेजा जायेगा।  इस वर्ष भी 2300 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने बिना "मेहरम (पुर

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि द्वारा कोविड-19 के उपचार के बारे में जांच पूरी होने तक विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लिए कहा

चित्र
नयी दिल्ली - आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उसके पास पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) के द्वारा कोविड-19 के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में हाल में वैज्ञानिक अध्ययन के दावे के तथ्यों और विवरण के बारे में मंत्रालय को इसकी कोई जानकारी नहीं है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा किये गए दावे में आयुर्वेदिक दवा विनिर्माता कंपनी ने बताया है कि आयुर्वेदिक औषधियों सहित दवाओं के ऐसे विज्ञापन औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के प्रावधानों और उसके नियमों तथा कोविड महामारी के क्रम में केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अंतर्गत विनियमित हैं।  उपरोक्त तत्थों और दावों के सत्यापन के प्रति मंत्रालय को सूचित किए जाने के क्रम में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से उन दवाओं के नाम और संयोजन; स्थानों/ अस्पताल जहां कोविड-19 के लिए शोध कराया गया; प्रोटोकॉल, नमूना आकार, संस्थागत आचार समिति की मंजूरी, सीटीआरआई पंजीकरण और शोध के नतीजे के विवरण उपलब्ध कराने तथा इस मसले की विधिवत जांच पूरी होने तक ऐसे दावों के विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लि

कृति को जीवित रहने के लिए तुरंत ब्लड स्टेम सेल डोनेशन की आवश्यकता है

चित्र
नई दिल्ली :  कृति, झारखंड के हजारीबाग में रहने वाली 22 साल की एक महत्वकांक्षी लड़की है, उसे क्रोनिक माइलॉयड लयूकेमिया की बीमारी है, जो की एक घातक ब्लड कैंसर है| उसका इलाज दिल्ली में किया जा रहा है जहाँ पर डॉक्टरों ने ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट को एकमात्र विकल्प के रूप में सलाह दी है| इसके बारे में बताने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए, DKMS BMST फाउंडेशन इंडिया ने कृति के लिए एक वर्चुअल ड्राइव लांच किया है जहाँ पर एक व्यक्ति एक सशक्त जीवन रक्षक और कृति जैसे रोगियों को बचाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है| कृति 12 साल की थी जब उसे ब्लड कैंसर के बारे में पता चला और पिछले 10 सालों से उसका इलाज चल रहा है| वह प्रत्येक दिन जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन अब वह एक ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है जहाँ उसके जीवित रहने के लिए स्टेम सेल ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचा है| उसका स्टेम सेल ट्रांसप्लांट केवल तभी सम्भव है यदि उसे एक मैचिंग ब्लड स्टेम सेल डोनर मिलता है| डॉक्टर दिनेश भुरानी, डायरेक्टर, हीमाटो-ऑन्कोलॉजी और बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट और रि