पिता पर आधारित साझा  ई बुक साझा संकलन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

जोधपुर@ वेब पोर्टल साहित्यदर्शन डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित साझा ई बुक संकलन का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंह सुधाकर शिकरत की वही कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका 'सोनी प्रीत' भी उपस्थित थी । मंच को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिता परिवार की आधारशिला हैं ।



इस पुस्तक में गद्य एवं पद्य रचनाओं के माध्यम से पिता जैसे सुरक्षा कवच का गुणगान किया गया । इनसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर सिंह सुधाकर ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज माँ पर सबसे ज्यादा रचना एवं पुस्तकें आ रही हैं इसी बीच पिता पर यह एक अनुपम कृति है । उन्होंने संपादक एल० आर० सेजु थोब 'प्रिंस' सह संपादक भूताराम जाखल एवं मोनिका महाजन की इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रसंशा की । सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई बुक के संपादक एल आर सेजु थोब 'प्रिंस' बताया कि यह मेरे पिता स्व. खिया राम को समर्पित हैं । उन हर पिता को समर्पित है जो संतान के प्रति अपना दायित्व भलीभांति से निभाते हैं । 


गौरतलब है कि फादर्स डे पर साहित्य सेवक पटल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में प्रेषित श्रेष्ठ रचनाओं का ई बुक संकलन प्रकाशित किया गया था । मज़े की बात यह है कि इस संकलन को प्रतिभाग करने वाली अनोमा मालसमिंदर जो कि सबसे छोटी (कक्षा 4 की विद्यार्थी) बाल रचनाकार भी है ।


इस ई बुक में देशभर के कुल 61 साहित्यकारों की रचनाओं को स्थान दिया गया । जिनमें सीमा निगम, मोनिका पालीवाल, चेतना सिंह 'चितेरी', स्वप्निल प्रदीप जैन, शंकुतला मित्तल, दिग्विजय टेंगसे, भागीरथ मकवाना, भूताराम जाखल, मोनिका महाजन "मणि", सुधीर सिंह सुधाकर , यशवंत 'यश' सूर्यवंशी, अंकिता वीरेंद्र नारायण श्रीवास्तव, डा. नरेश कुमार 'सागर', अरविंद कालमा, डा. एन. के. सेठी, शंकुतला (पावनी), हेमंती शिव कुमार शर्मा, भगवती कालमा, अपर्णा शर्मा 'शिव संगीनी', गौरव सिंह घाणेराव, कुमार जितेन्द्र 'जीत', प्रो.डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़, स्वप्निल प्रदीप जैन, प्रेरणा सेंद्रे, गीतांजली, निक्की शर्मा, मोनिका पालीवाल, अनोमा मालसमिंदर, शिवानंद चौबे,


अर्चना कटारे, मदन सिंह सिन्दल 'कनक', शकुन्तला मित्तल, चेतना सिंह 'चितेरी', डॉ.नीना छिब्बर, जयरुप पटेल जेपी, कामनी गुप्ता, दयानंद त्रिपाठी, डुंगर पारीक 'मेघ', अर्चना पाठक, मीनू नागपाल, संजय जैन, कवि कृष्णा सेंदल 'तेजस्वी, हिमांशू रावत, रीतू प्रज्ञा, नितेश साबू, बुद्धि प्रकाश 'मन' महावर, प्रकाश भारतीय 'मस्त', भूप सिंह भारती, सौदामिनी खरे, नंदलाल मणि त्रिपाठी, अलका जैन, इंजी. बी के रंजेश राय रत्न, खेमराज साहू राजन, स्मिता पाण्डेय, कुन्दन पाटिल, पवन सोलंकी, परमानंद निषाद, दयाराम धोरावत, डॉ. रश्मि दिक्षित, सुषमा भंडारी व एल. आर. सेजू थोब "प्रिन्स" सहित प्रतिभाग किया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले