यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैश्विक कारोबार में दर्ज की 7.6% की वृद्धि

नयी दिल्ली ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेशक मंडल ने 31, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही एवं वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की। बैंक का वैश्विक कारोबार 7.6% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 797589 करोड़ हो गया है। बैंक की कुल वैश्विक जमाराशि 8.4% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 450668 करोड़ हो गयी है।



बैंक की शुद्ध ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 2602 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 10.6% की दर से बढ़कर 2878 करोड़ हो गयी है। गैर ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1272 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 58.6% की वृद्धि के साथ 2018 करोड़ हो गयी है।


बैंक का परिचालन लाभ वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1730 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 53.3% के वृद्धि दर के साथ 2653 करोड़ हो गया है। जमा राशि की लागत वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 5.66 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में सुधार के साथ 5.46% रहा। आय पर लागत अनुपात वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 55.33% के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 के चौथी तिमाही में सुधार के साथ 45.82% रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से लाखो लीटर पेय जल रोज नाले के हवाले

बनोधिया वैश्य सभा के तत्वाधान मे होली मिलन एवं विवाह परिचय सम्मेलन

दूरसंचार डायरेक्टर जनरल पर पूर्व पत्नी ने लगाया संपत्ति हड़पने, हिंसा व सरकारी तंत्र दुरुपयोग का आरोप

विश्वास कुमार स्मृति व्याख्यान माला में पत्रकारिता पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा

किया गांधी विचारको ने युवा पीढ़ी को जुड़ने का आवाह्न