यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैश्विक कारोबार में दर्ज की 7.6% की वृद्धि

नयी दिल्ली ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेशक मंडल ने 31, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही एवं वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की। बैंक का वैश्विक कारोबार 7.6% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 797589 करोड़ हो गया है। बैंक की कुल वैश्विक जमाराशि 8.4% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 450668 करोड़ हो गयी है।



बैंक की शुद्ध ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 2602 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 10.6% की दर से बढ़कर 2878 करोड़ हो गयी है। गैर ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1272 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 58.6% की वृद्धि के साथ 2018 करोड़ हो गयी है।


बैंक का परिचालन लाभ वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1730 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 53.3% के वृद्धि दर के साथ 2653 करोड़ हो गया है। जमा राशि की लागत वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 5.66 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में सुधार के साथ 5.46% रहा। आय पर लागत अनुपात वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 55.33% के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 के चौथी तिमाही में सुधार के साथ 45.82% रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार