हुला ग्लोबल का पीपीई गारमेंट्स की बिक्री के लिए 74 शहरों में डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का लक्ष्य

नोएडा : कोविड-19 महामारी और उसकी वजह से लगाए लॉकडाउन ने देश के लाखों असुरक्षित छोटे व्यवसायों को बड़ा झटका दिया है। इस नकारात्मकता को कम करने के लिए भारत के अग्रणी निर्माता और मेडिकल पीपीई गियर के डिस्ट्रिब्यूटर हुला ग्लोबल ने अपने चैनल डिस्ट्रिब्यूशन प्रोग्राम की शुरुआत की है।



इस प्रोग्राम के एक हिस्से के तौर पर हुला ग्लोबल अपने पीपीई कपड़ों और उपकरणों की बिक्री को बढ़ाने के लिए भारत की 74 लोकेशन सिटी में अपने डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसका उद्देश्य कमाई का एक अतिरिक्त जरिया प्रदान कर टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों में छोटे और मध्यम आकार के कारोबारियों को सशक्त बनाना है।


कोविड-19 से बचाव में कारगर कवरऑल्स, सर्जिकल गाउन, एन95 मास्क जैसे ब्रांडेड प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट शुरू में चुनिंदा सरकारी उद्यमों के लिए ही उपलब्ध थे, लेकिन अब आम जनता के पास भी यह उपलब्ध हो सकेंगे। डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से हुला ग्लोबल टियर-1 शहरों में 2 लाख से अधिक उपकरण, टियर-2 शहरों में एक लाख से अधिक, टियर-3 शहरों में लगभग 50,000 और टियर शहरों में 20,000 से अधिक किट बेचेगी। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, जब प्रोटेक्टिव गियर या मास्क का उपयोग सामान्य हो गया है, इस कदम से बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट्स के साथ-साथ एमएसएमई को भी लाभ होगा।


 हुला ग्लोबल पीपीई कपड़ों की एक विस्तृत रेजं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के दस्ताने, मास्क आदि शामिल हैं, जो घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए 100% भारत में बने हैं। वर्तमान में, इसकी मासिक उत्पादन क्षमता एन95 मास्क के 50 लाख पीस, फेस शील्ड के 10 लाख पीस, सर्जिकल गाउन के 80 लाख पीस है।


नई व्यावसायिक पहल पर बोलते हुए हुला ग्लोबल के एमडी करण बोस ने कहा, “देश भर में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय अभूतपूर्व समय में लागत और राजस्व की हानि को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लॉकडाउन में हालिया ढील के साथ, पीपीई इक्विपमेंट और शील्ड की मांग बढ़ी है, न केवल फ्रंट-लाइन हेल्थकेयर कर्मचारियों की ओर से बल्कि अन्य सेवा क्षेत्रों से भी। हमारे डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में एक्सक्लूसिव डिस्ट्रिब्यूटर, नॉन-इन्क्लूसिव डिस्ट्रिब्यूटर के साथ ही रीसेलर भी शामिल हैं जो उन्हें अतिरिक्त कमाई का जरिया प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं और उन्हें अपने बिजनेस को फिर से जीवित करने में मददगार साबित हो सकते हैं। इस बीच, इस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये हुला ग्लोबल बिक्री और प्रोडक्शन को और अधिक बढ़ाने में सक्षम होगा।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार