कानून व्यवस्था,अमन शांति भाईचारे को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित हूँ - SHO सूबे सिंह

नयी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम जिले के अंतर्गत आने वाले वाले थाना सागर पुर में एस एच ओ का पदभार संभालने वाले  इंस्पेक्टर सूबे सिंह का पुलिस स्टेशन में अमन चैन कमेटी के सदस्यों ने मुलाक़ात कर उनका स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद पेश की ।



इस मौके पर एस एच ओ सूबे सिंह ने अपना परिचय दिया और संक्षिप्त में अपने बारे में महत्वपूर्ण और रोचक बातें बताईं। एस एच ओ सूबे सिंह ने कहा कि मैं कानून व्यवस्था,अमन शांति भाईचारे को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित हूँ आप भी अपने अपने मोहल्ले ब्लाकों तथा क्षेत्र में शांति भाईचारे और कानून व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए काम करो । मीटिंग में एडिशनल एस एच ओ विनय कुमार ने भी अमन चैन कमेटी के सदस्यों की लाॅक डाऊन में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए तारीफ़ की।



इस अवसर पर इस अवसर पर अमन चैन कमेटी के सदस्यों में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइज़री कमेटी के सदस्य इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी , नूरानी मस्जिद के इमाम व अमन चैन कमेटी के मेम्बर मौलाना यहया अरसलानी, एंटी क्रप्शन के सलीम मलिक, सोशल वर्कर रियाज़ अंसारी, आर डबल्यू ए से  नरेश करोटिया, सुभाष जैन,अनीस सैफ़ी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।


चूंकि कोरोना संकट काल चल रहा है इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सदस्यों ने चार पांच के समूहों में बारी बारी थानाध्यक्ष का स्वागत किया  जिसमें पूरी अमन चैन कमेटी शामिल रही जिसमें नरेश करोटिया, रईस सैफ़ी,जगपाल जी, प्रदीप चौहान, राम कुमार, पप्पू सोलंकी, सिराज अहमद ,श्री भगवान तिवारी, प्रकाश प्रधान ,सुरेश वोहरा ,बिल्लू प्रधान, रामेश्वर दयाल ,मोहम्मद हसमुल्लाह, नूर मोहम्मद,लक्ष्मण दास ,संजय शर्मा ,नसीम खान, जुल्फिकार हुसैन, श्री बत्रा, धीर सिंह,जगपाल,बीएस गरवाल, हर किशन यादव ,बसंत पटेल,और डब्बू सिंह के नाम प्रमुख हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले