क्रोफार्म दिल्ली-एनसीआर से 5 हजार महिलाओं को करेगा शामिल

नयी दिल्ली - देश के तेजी से बढ़ते फार्म टू रिटेल एग्रीटेक स्टार्टअप क्रोफार्म के सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से 5 हजार महिलाओं को जोड़ने की योजना की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म जुलाई 2020 में इन महिलाओं को जोड़ने का कार्य करेगा।



वर्तमान में 500 से ज्यादा महिला रिसेलर के साथ काम कर रही कंपनी का लक्ष्य विस्तार करते हुए सोशल मीडिया, जागरुकता अभियान और रेफरल के माध्यम से 5 हजार महिलाओं को जोड़ना है। इस सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़कर महिलाएं अपने आस-पास ताजे फल और सब्जियां सप्लाई कर प्रति माह तकरीबन 60 हजार रुपए तक कमा सकती हैं। ओटिपी रिसेलर प्रति दिन की बिक्री के लगभग 10 प्रतिशत तक मुनाफा कमाते हैं। ओटिपी की वेबसाइट (https://otipy.com/partner.html) या फेसबुक पेज के माध्यम से ओटिपी से जुड़ा जा सकता है।


ओटिपी, प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले नए रिसेलर को बेसिक ट्रेनिंग भी देता है। जिसमें ओटिपी बिजनेस को कैसे बढ़ाना है, रिसेलर पार्टनर एप का उपयोग, सोशल मीडिया प्रमोशन, कस्टमर केयर और डिलिवरी की ट्रेनिंग दी जाती है। क्षमता को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है। कंपनी नए रिसेलर को आधे घंटे में पार्टनर रिसेलर के साथ एक्टिव कर देती है।


ब्रैंड के विकास की योजना के बारे में बात करते हुए ओटिपी के संस्थापक वरुण खुराना ने कहा कि “हमारी 70 फीसदी रिसेलर महिलाएं हैं। हमारे साथ अब तक 500 से ज्यादा महिलाएं जुड़ जुकी हैं और जुलाई के अंत तक हम 5000 महिलाओं को जोड़ने के अपने लक्ष्य पर अडिग हैं। सुरक्षा और वित्तीय स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए हम केवल उचित केवायसी डॉक्यूमेंट वाले रिसेलर को ही शामिल करते हैं। हमने वाट्सएप फीचर भी शुरू किया है, जिसमें महिलाएं अपने नजदीकी ग्राहकों को जोड़ सकती हैं और उनकी जरूरतों को समझ सकती हैं। इससे उन्हें समाज में मजबूत स्थिति बनाने और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी। इसके अलावा इसमें काम शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं है। हम अपने लक्ष्यों को पूरा करने और लोगों तक ताजे फल-सब्जियां और अनाज पहुंचाने का कार्य करेंगे।”


ओटिपी एक सोशल कॉमर्स मॉडल पर काम करता है, जहां कंपनी रिसेलर तक उत्पाद पहुंचाती है, जो अपने आस-पास पड़ोस में इसे डिलीवर कर अच्छा कमीशन कमा सकता है। ओटिपी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में करीब 50 हजार एक्टिव ग्राहकों को सर्विस देता और अब अपना दायरा बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। फल और सब्जियां देश के विभिन्न हिस्सों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र से मगायी जाती हैं। क्रोफार्म को हाल ही में स्माइल ग्रुप से 10 लाख डॉलर की फंडिंग भी मिली है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले