ऊबर डोनर्स को प्लाज़्मा बैंक तक आने-जाने के लिए उपलब्ध कराएगा फ्री वाहन

नई दिल्ली :  ऊबर प्लाज़्मा डोनर्स को इन्स्टीट्यूट ऑफ लीवर एण्ड बाइलरी साइन्सेज़ (ILBS) तक पहुंचाने के लिए अपनी ऊबरमेडिक राईड्स निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है, इस संस्थान में देश का पहला प्लाज़्मा बैंक स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री की अपील को समर्थन प्रदान करते हुए यह ठीक हो चुके मरीज़ों को प्रोत्साहित कर रहा है कि आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों की मदद करें।



इस साझेदारी पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर, ऑपरेशन्स एण्ड हैड ऑफ सिटीज़, ऊबर इण्डिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है और यह साझेदारी दिल्ली एवं इसके निवासियों को सहयोग प्रदान करने में हमारा योगदान दर्शाती है। आने वाले कुछ दिनों और सप्ताहों के दौरान हम कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीज़ों को अपनी ऊबरमेडिक राईड्स निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे ताकि वे प्लाज़्मा डोनेट कर लोगों की ज़िंदगियां बचा सकें। इस मुश्किल समय में सरकार को सहयोग प्रदान करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हम अपने शहरों को फिर से सामान्य बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’


महामारी की शुरूआत से ही, ऊबर ने सरकार एवं देश के विभिन्न समुदायों को सहयोग प्रदान करने के लिए कई पहलें की हैं। अप्रैल में ऊबर ने फ्रन्टलाईन स्वास्थ्यकर्मियों के परिवहन के लिए आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु दिल्ली सरकार को रु 75 लाख की निःशुल्क राईड्स उपलब्ध कराई तथा सेंट्रलाइज़्ड एम्बुलेन्स ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) एम्बुलेन्स हेल्पलाईन के सहयोग से गैर-कोविड मरीज़ों के परिवहन के लिए 200 ऊबरमेडिक कारें निःशुल्क उपलब्ध कराईं।


सुरक्षा एवं हाइजीन के सर्वोच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए आईएलबीएस तक ट्रिप्स उपलब्ध कराई गई, सभी ऊबरमेडिक कारों में फर्श से छत तक प्लास्टिक की शीट लगाई गई है जो ड्राइवर और राइडर के बीच बैरियर का काम करती है। इसके अलावा ऊबरमेडिक ड्राइवरों को निजी सुरक्षा के उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और डिसइन्फेक्टेन्ट मुहैया कराए जाते हैं, ताकि हर राईड के बाद कार को सैनिटाइज़ किया जा सके। 


पिछले कुछ सप्ताहों में ऊबर ने सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई पहलों की शुरूआत की है जैसे गो ऑनलाईन चैकलिस्ट, ड्राइवर और राइडर के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, ड्राइवरों के लिए ट्रिप से पहले मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, ड्राइवरों का प्रशिक्षण तथा ड्राइवर एवं राइडर के लिए अपडेटेड कैन्सिलेशन पॉलिसी, अगर वे राईड को लेकर सुरक्षित महसूस न करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित