संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग का "घर- घर जाकर दाखिला अभियान" 

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग,पश्चिमी क्षेत्र-शिक्षा समिति अध्यक्ष सुर्यान के दिशा निर्देशों में "घर- घर जाकर दाखिला अभियान" के तहत अध्यापकों ने इस मुहिम को जारी रखा। जहां एक तरफ निगम के अध्यापक कोविड में ड्यूटी देने से नहीं घबराये वहीं दूसरी तरफ घर-घर  जाकर बच्चों का दाखिला करने से भी पीछे नहीं रहे ।    वैसे तो भिन्न- भिन्न तरह के सर्वेक्षण में अध्यापकों की ड्यूटी लगती रह्ती है। किन्तु इस वर्ष कोरोना आपात की वजह से दाखिले की इस मुहिम को तीव्र गति देना आवश्यक हो गया था । अध्यापकों के साथ- साथ प्रधानाचार्य व क्षेत्र की डी डी ई नीरा सहित सभी अधिकारियों ने  बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।    पश्चिमी क्षेत्र के सभी वार्डॉ मेँ यह कार्य सुचारू रूप से हुआ रन्होला ,बापरोला, कोटला हस्तसाल ,उत्तम नगर ,नवादा,जनक पुरी, तिलक नगर , राजौरी , चौखन्डी, चान्द नगर, बिंदापुर , महावीर  एन्क्लेव 2/3 और सभी 145 विद्यालय , पश्चिमी क्षेत्र एक तरफ नजफगढ से जुड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ पश्चिम विहार नार्थ डी एम सी से, ऐसे ही एक तरफ द्वारका से जुड़ा है तो दूसरी तरफ दिल्ली कैंट से ।   सभी क्षेत्रो

एक 'अदृश्य हाथ' ने मेरा मार्गदर्शन किया: लॉर्ड भीखू पारेख

चित्र
कोलकाता : कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित लाइव ऑनलाइन सत्र एक मुलाकात में लंदन से सुप्रसिद्ध राजनीतिक सिद्धांतकार और मार्गदर्शक, लॉर्ड भीखू पारेख ने अपने जीवन के अनुभवों और विचारों को साझा किया। लॉर्ड पारेख ने महिला सशक्तीकरण, भारतीय संस्कृति, भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली, माता-पिता के प्रति प्रेम के प्रति ग्लोबल प्लेटफॉर्म में बातचीत के दौरान लेडी मोहिनी केंट नून के साथ अपने विचारों को दर्शकों और श्रोताओं के समक्ष साझा किया।लॉर्ड भीखू छोटेलाल पारेख एक शिक्षाविद और विचारक के तौर पर प्रसिद्ध हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पीएचडी की और ब्रिटेन में बहुसंस्कृतिवाद और सद्भाव की अवधारणा को लेकर लोगों को विस्तृत जानकारी दी। वह पद्म भूषण प्राप्त हैं और उन्होंने कई अन्य लोगों के बीच ग्लोबल थिंकर अवार्ड – ‘सर यशायाह बर्लिन पुरस्कार’ भी जीता है। लॉर्ड भीखू पारेख ने अपने विचारों के आदान प्रदान के दौरान कहा: वर्ष 1935 में गुजरात में जन्म लेने के बाद मुझे एक सोनार के रूप में अपने पारिवारिक पेशे को अपनाना था। मेरे स्कूल के हेड मास्टर ने म

ओटिपी ने गुरुग्राम में शुरू किया नया वेयरहाउस

चित्र
गुरुग्राम -दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए फार्म टु फोर्क एग्रीटेक स्टार्टअप क्रोफार्म के सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी ग्ररुग्राम में नया वेयरहाउस खोल दिया गया है । वेयरहाउस मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा और यह कंपनी के मौजूदा वेयरहाउस सूची में शामिल होगा। इस बारे में बात करते हुए ओटिपी के संस्थापक वरुण खुराना ने कहा कि “ओटिपी की स्थापना मांग के अनुसार टेक्नोलॉजी आधारित सप्लाई चेन मुहैया कराने की सोच के साथ की गई थी। देश के पहले सोशल कॉमर्स मॉडल होने के नाते यह ग्राहकों को सीधे तौर पर किसानों से जोड़ता है। हम लगातार ग्राहकों के लिए अपनी सुविधाएं बेहतर कर रहे हैं और रिसेलर के लिए अपने प्लेटफॉर्म को और सहज बना रहे हैं। यह नया वेयरहाउस हमें अपनी सुविधाएं बेहतर करने में मदद करेगा। हम जैसे-जैसे देश में अपना विस्तार करेंगे, ऐसे अन्य वेयरहाउस शुरू किए जाएंगे।” 2016 में स्थापित किए गए सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी की बी2बी2सी सेगमेंट के विकास दर काफी अच्छी रही है। दौड़ में सबसे आगे चल रहा यह ब्रैंड अगले 3 वर्षों में टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपना विस्तार करे

सरकार का यू टर्न ,पुराने फॉरमेट पर एनपीआर करवाएगी 

चित्र
लखनऊ . पुराने फॉरमेट पर एनपीआर करवाने के सरकार के फैसले को रिहाई मंच ने आंदोलनकारियों की मांगों के न्यूनतम आदर के प्रति सरकार द्वारा देर से उठाया गया कदम बताया. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि सरकार द्वारा 2010 के फारमेट पर एनपीआर कराने की खबरों से एक बात तो साफ हो गई कि नए प्रश्नों के साथ एनपीआर करवाने के लिए उसके कई तरह के लाभ बताने की सरकार की कोशिश भविष्य में कोई कल्याणकारी योजना बनाने या देश की सुरक्षा को लेकर आवश्यक अभियान न होकर कुछ लोगों की अहंकारी सोच की उपज थी. एनआरसी⁄सीएए के खिलाफ प्रतिवाद ने व्यापक आंदोलन का रूप उस वक़्त ले लिया जब 2010 के एनपीआर फॉरमेट में कुछ और सवाल जोड़ दिए गए जिनका सम्बंध व्यक्ति की निजता से था. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पुलिस और साम्प्रदायिक तत्वों ने इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए आंदोलनकारियों पर हिंसक हमले किए और बाद में इसी हिंसा प्रति हिंसा दोनों को आंदोलनकारियों के सिर मढ़कर दमनात्मक कार्रवाइयां शुरू कर दी. इस दमनचक्र में बेगुनाहों पर गंभीर धाराओं में मुकदमें कायम कर गिरफ्तारियां की गईं और क्षतिपूर्ति के नाम पर उनका जीना हराम कर दिया ग

मिजोरम : बिना दुकानदार की दुकान

चित्र

यूनानी इलाज पर है लोगों का भरोसा

चित्र

कविता // हाँ ! मैं गृहिणी हूँ’

चित्र
स्वीटी सिंघल ‘सखी’ एक रिश्तेदार ने  मेरी कविताएँ सुनकर फ़रमाया, या यूँ कहूँ कि तारीफ़ के बहाने  मेरा मज़ाक़ उड़ाया। बोले, “अच्छा लिख लेती हो! पर ये तो बताओ  इतना वक़्त कहाँ से लाती हो? अरे हाँ! तुम तो गृहिणी हो,  घर पर ख़ाली ही तो रहती हो।” बात मेरे दिल को कुछ खली, और हमेशा की तरह अंदर से बस कविता ही निकली। जी हाँ, मैं गृहिणी हूँ, कमाती नहीं, बस घर संभालती हूँ। क्या ग़लत है जो अपने जज़्बात  कविता में ढालती हूँ? जब पतिदेव चले जाते हैं अॉफिस और बच्चे अपने स्कूल, या घर पर होते हुए भी रहते हैं अपने कामों में मशगूल। तब इधर-उधर बिखरा सामान फिर क़रीने से लगाती हूँ, साथ मन में बिखरे बेतरतीब ख़्यालात समेटती जाती हूँ। कुर्सी मेज़ झाड़ते हुए जब पुरानी यादों की धूल झड़ जाती है, किसी अधूरी कविता में कुछ पक्तियाँ  अपने आप जुड़ जाती हैं। खाना बनाते हुए जब पुराने ज़ख़्म सिकने लगते हैं, खुद-ब-खुद मन के कोनों में दबे शब्द पिघलने लगते हैं। जब इस्तरी करने बैठती हूँ कपड़े  कई रिश्तों में सलवटें दिखाई पड़ती हैं, और सब ठीक करने की चाहत एक नई कविता गढ़ती है। धुले बर्तनों की चमक में  जब अपना अक्स निहारती हूँ,

महिंद्रा ने बीएस- VI के मानक वाला मराज़ो लॉन्‍च किया

चित्र
नयी दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 19.4 बिलियन वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने  बीएस VI मानक वाला मराज़ो लॉन्‍च किया। भारत का सबसे सुरक्षित एमपीवी, मराज़ो अब 11.25 लाख रु. की शुरुआती कीमत से बीएस VI-मानक युक्‍त पावरट्रेन के साथ उपलब्‍ध होगा। नया वैरिएंट लाइन-अप समान रूप से महत्‍वपूर्ण है जो विकल्‍प को सरल बनाते हुए ग्राहक को अधिक मूल्‍य प्रदान करता है। अब मराज़ो तीन वैरिएंट्स में उपलब्‍ध हैं जिनके नाम हैं - M2, M4+ और M6+। ब्रांड के नये टॉप-वैरिएंट के रूप में, M6+ अब 17-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्‍हील्‍स, स्‍टीयरिंग-एडेप्टिव गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और ऑटोमेटिक ड्राइव-साइड विंडोज से लैस है। इसके अलावा, इसमें कई अन्‍य टॉप-एंड फीचर्स भी हैं जैसे - 7-इंच का टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और महिंद्रा की इंडस्‍ट्री की पहली सराउंड कूल टेक्‍नोलॉजी। ये सभी खूबियां 13.51 लाख रु. की आकर्षक कीमत पर उपलब्‍ध है। नये मिड-वैरिएंट M4+ में अब 16-इंच के एलॉय व्‍हील्‍स के साथ अन्‍य आकर्षक खूबियां हैं, जो ग्राहकों के लिए 12.37 लाख रु. की शानदार कीमत पर

यूरोकिड्स इंटरनेशनल की ऑफ़लाइन होम स्‍कूलिंग किट,अभिभावक बच्‍चों की पढ़ाई में सहायता कर सकेंगे

चित्र
नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी अर्ली चाइल्‍डहुड कंपनी, यूरोकिड्स इंटरनेशनल ने 2 से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्‍चों (पीजी और नर्सरी) के लिए 26-हफ्ते का नया ऑफ़लाइन होम स्‍कूलिंग किट लॉन्‍च किया है। इस किट को उन अभिभावकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने बच्‍चों के स्‍क्रीन टाइम को लेकर चिंतित हैं और लेकिन अपने बच्‍चों की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखने के इच्‍छुक हैं।  यूरोकिड्स होम स्‍कूलिंग, अभिभावकों के लिए एक पूर्णत: ऑफ़लाइन, आसान, संरचित एवं सुविधाजनक समाधान प्रदान करता है ताकि वो अपने छोटे बच्‍चों की भाषा, संख्‍या ज्ञान और विज्ञान कौशल सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रख सकें।  एजुकेशन एक्‍सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किये गये, यूरोकिड्स इंटरनेशनल के होम स्‍कूलिंग किट में ऐसी गतिविधियां शामिल हैं जिनसे छोटे बच्‍चों की ग्रॉस एवं फाइन मोटर स्किल्‍स, समस्‍या समाधान, सूक्ष्‍म विचार, संज्ञानात्‍मक एवं रचनात्‍मक विकास कौशल का संवर्द्धन होगा और महामारी के दौरान भी उनका अध्‍ययन निर्बाध रूप से चलता रहेगा। अभिभावक, होम स्‍कूलिंग किट में एक्‍सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गये विस्‍तृत दैनिक प्‍लान्‍स का उपयो

सिद्धार्थनगर के हथपरा गांव कांड में उपद्रवियों पर प्रशासन की चुप्पी

चित्र
गांव वालो ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है। प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रही है। दो अलग-अलग साम्प्रदाय के घरों की लड़ाई में नफ़रत की राजनीति करने वालों ने गाँव के मुस्लिम समुदाय को बलि का बकरा बना दिया। गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों पर उपद्रवियों के दमन पर पुलिस प्रशासन की चुप्पी ख़तरनाक साबित हो रही है। उ०प्र० सिद्धार्थनगर : पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना के अंतर्गत हथपरा गाँव कांड का फैक्ट फाइंडिंग के लिए दौरा किया। हथपरा गांव में गुरुवार, 20 अगस्त शाम को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। वंही ध्रुवराज चौधरी नामक बुजुर्ग को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इस घटना को साम्प्रदायिक ताकतों ने राजनीतिक अवसर में तब्दील कर साम्प्रदायिक रंग दे दिया। जिसके बाद से उपद्रवियों ने गांव की स्तिथि को तनावपूर्ण बना दिया है। घटना के दूसरे दिन आसपास के गांव से सुबह उपद्रवियों ने उन्मादी नारा लगाते हुए गांव को घेर लिया। उसके बाद भीड़ ने मुस्लिम घरों को चिन्हित कर डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों को लूटा, तोड़फोड़, आगजनी और

लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन के तीसरे शिखर सम्मेलन में बच्चों पर मंडराते वैश्विक संकट पर होगी चर्चा

चित्र
नयी दिल्ली । लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन कारोना संकट काल में दुनियाभर के बच्चों को शोषण और हिंसा से बचाने के मकसद से वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। 9-10 सितंबर, 2020 को आयोजित इस वैश्विक आभाषी सम्मेलन में दुनिया के उन 20 फीसदी उपेक्षित और हाशिए के बच्चों की समस्याओं और उनके निकारण पर चर्चा की जाएगी, जो कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोना महामारी से उपजे स्वास्थ्य और आर्थिक संकट ने सबसे ज्यादा समाज के वंचित और अति पिछड़े तबके के लोगों को ही प्रभावित किया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि इसकी वजह से बाल श्रम और बाल दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) के साथ-साथ बच्चों का यौन शोषण भी बढ़ेगा। इस सम्मेलन में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के अलावा दुनिया के हरेक क्षेत्र की प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय हस्तियां भाग लेंगी। लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन नामक संस्था की स्थापना भारत के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने की है।   कैलाश सत्यार्थी की अगुआई में आयोजित लॉरिएट्स एंड लीडर्स सम्मिट फॉर चिल्ड्रेन में शामिल होने वाली प्रमुख हस्तियों में नोबे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित

चित्र
नयी दिल्ली - बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले बच्चों को मान्यता प्रदान करना है, वहीं बाल कल्याण पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाती है, जिन्होंने बच्चों की सेवा करने के लिए बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की स्थापना देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए की गई थी। ये पुरस्कार दो श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाते हैं- बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार। इन पुरस्कारों को राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले के सप्ताह में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में प्रदान किया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता, नई

दिल्ली की जामा मस्जिद से आँखों देखा हाल

चित्र

उत्तर प्रदेश : अपराधियों के हौसले बुलंद,सुरेंद्र यादव की हत्या

चित्र

Uttarakhand "टिमरू"अनेक रोगों के लिए राम बाण

चित्र

ट्रांसजेंडर के लिए ऱाष्ट्रीय परिषद का गठन

चित्र

स्वास्थ्य के लिए घर में बना खाना बन रहा है सब की पसंद

चित्र
नयी दिल्ली :  भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून अब स्थिर हो चूका है।  बारिश में अपने शरीर की प्रतिरक्षा को मजबूत करने के लिए ग्राहकों ने मसालों और भारतीय खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल बढ़ाया है।  नीलसन के हाल ही के एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान माहमारी से लड़ने के लिए निवारक उपाय के रूप में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शरीर की प्रतिरक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के घरेलु नुख्सों में हल्दी का उपयोग पुराने समय से किया जा रहा है , इन दिनों कई लोगों ने हल्दी दूध या काढ़े बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बढ़ाया है। हल्दी और दूसरे मसालों के साथ-साथ काली मिर्च , अदरक , लहसुन , तुलसी , पुदीना आदि को भी एंटीसेप्टिक , जीवाणुरोधी गुणों के लिए पहचाना जाता है , यह पदार्थ मानसून के दौरान बिमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं , उनकी मांग भी काफी बढ़ चुकी है। जिन भारतीय मसालों की मांग बढ़ रही है उनमें हल्दी की मांग में खास तेजी देखी गयी है , पिछले कुछ महीनों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मांग में 40% वृद्धि हुई है। नीलसन रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि अगले छह मही

शुरुआत में लापरवाही का नतीजा हैं कोविड–19 के भयावह आंकड़े

चित्र
कोरोना पॉज़िटिव रोगियों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल 75,760 के साथ भारत ने ब्राज़ील के 69,074 और अमरीका के 75,682 एक दिन के सर्वाधिक रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। आंकड़े जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अधिक जांच ने प्रभावी उपकरण का काम किया है, संक्रमण दर में कमी आई है। हालांकि संक्रमण की रफ्तार के हिसाब से पिछले कुछ समय से भारत सबसे आगे है। इससे निबटने के प्रयासों से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, बेरोज़गारी बढ़ी है, गरीब जनता की आय घटी है, शिक्षा प्रभावित हुई है और सामान्य रोगियों के इलाज में बाधा आई है। देश में कई तरफ से कोविड–19 से लड़ने के सरकार के तौर तरीकों की आलोचना की जा रही थी। आलोचना के प्रमुख बिंदु थे कि जहां भी संक्रमण पाया जाए, जांच को व्यापक किया जाए और संक्रमित व्यक्तियों के दूसरे स्थानों तक जाने पर रोक लगे ताकि संक्रमण से बचे क्षेत्रों तक महामारी न फैले। यह काम भी एक समय सीमा के अंदर करना था क्योंकि लम्बे समय तक सब कुछ रोक पाना न तो आसान था और न ही भारत की आर्थिक स्‍थिति, गरीबी, अशिक्षा और प्रवासियों, खासकर प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं को देखते हुए यह

मोहर्रम : दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं

चित्र
नयी दिल्ली - डीसीपी साउथ वेस्ट के जरिए डीसीपी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 थानों के एसएचओ और अमन-चैन कमेटी की एक संयुक्त ऑनलाइन मीटिंग रखी गई जिसमे आने वाले मोहर्रम को लेकर के जरूरी दिशा निर्देश दिए गये साथ ही यह सख्त हिदायत दी गई कि दिल्ली में कोरोना के चलते दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं होगी दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देश है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर कोई जुलूस या कोई भीड़ भाड़ नहीं होगी और सभी से कानून का पालन करने का आह्वान किया है। अमन कमेटी के लोगों ने भी प्रशासन से सहमति जताते हुए अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है और यह सुनिश्चित किया है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर ना कोई ताज़िया  जुलूस निकाला जाएगा और ना ही किसी प्रकार का अखाड़ा भी नहीं खेला जाएगा। मीटिंग में विभिन्न लोग मौजूद रहे जिसमें सोशल वर्कर व पत्रकार इरफान राही,मौलाना यहया अरसलानी,अनीस सैफ़ी,मोहम्मद सलीम उस्ताद अखाड़े वाले, मोहम्मद हसमुल्लाह,पिन्टू कुमार, रियाज़ आरफी,कमरूद्दीन,पप्पू भाई सहित सागर पुर के एसएचओ सुबे सिंह तथा एडिशनल एस एचओ विनय कुमार ने सहभागिता की ।

टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पांचवी से नौवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

चित्र
तीन चरणों की इस प्रतियोगिता में क्वालिफाइंग राउंड शामिल है, घर से ही ऑनलाइन असेस्मेंट्स के जरिए इस राउंड को पूरा किया जा सकता है। उसके बाद फिजिटल मोड में और आखिर में राष्ट्रीय स्तर पर महाअंतिम प्रतियोगिता होगी।  टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम के विजेताओं और अंतिम चरण में पहुंचने वालों को आकर्षक नकद पुरस्कार, आधुनिक खिलौने, ट्रॉफियां, पदक और प्रमाण पत्र, पुस्तकें और सदस्यता जीतने के साथ-साथ लीडरशिप ट्रेनिंग जीतने का भी मौका है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। नयी दिल्ली : आईटी सेवा, परामर्श और व्यवसाय समाधान प्रदान करने वाले अग्रणी वैश्विक संगठन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) (बीएसई: 532540, एनएसई: टीसीएस) ने टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम के तीसरे एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की घोषणा की  है। टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पांचवी से नौवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पहले से डिज़ाइन किया गया, पद्धतिबद्ध परिक्षण है जो युवा शिक्षार्थि

कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के इलाज के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस नोकार्क एच210 आई बाजार में 

चित्र
नयी दिल्ली : कोविड-19 के मरीजों की मदद करने के लिए, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर की इन्क्यूबेटी कंपनी, नोक्का रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चिकित्सकीय रूप से मान्य, प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले क्रिटिकल केयर उपकरण की पेशकश करते हुए, एक हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक डिवाइस कोविड-19 रोगियों के उपचार में प्रभावी साबित हुआ है और रोगियों के लिए उपयोग में आसान और आरामदायक है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी इंटुबैशन की संभावना को काफी कम कर देता है। नोकार्क एच210 मौजूदा महामारी और कोविड-19 के मरीज़ों के बढ़ते मामलों की वजह से देश में हाई फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस की भारी ज़रूरत को दूर करता है। एचएफओटी (हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस) नेज़ल कैनुला के ज़रिये रोगियों को आर्द्रता युक्त ऑक्सीजन वाली हवा देता है, जिससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी आसान ओरल सक्शन और एक्सपेक्टोरेशन देती है। गर्म और नमीयुक्त गैस एपिथिलियल म्यूको-सिलिअरी को भी बढ़ाती है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं जैसे निमोनिया और डेलिरियम को कम किया जा सकता है। एचएफओटी में

अपबीट ट्यून के साथ, यह एंथम लोगों को अपने दिल की बात कहने के लिए प्रोत्साहित करता है

चित्र
नई दिल्ली : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते लाइफस्टाइल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ट्रेल ने भारत में अपने दिल और दिमाग की बात कहने के लिए एक नया एथम पेश किया है। यह गीत कहानी कहने की कला का जश्न मनाता है और लोगों को अपना दिल खोलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह उन्हें अपनी राय बिना कहे अपने तक सीमित नहीं रखने देता, क्योंकि हर कहानी अनोखी है। इस अपबीट एंथम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है जो अपने इंस्ट्रूमेंट्स के साथ शामिल हुए विभिन्न कलाकारों के साथ कोलेबोरेट कर सटीक वोकल और टोन प्रदान करते हैं। टाइटल कह जो कहना है, गीत एक अपबीट ट्यून और प्रेरक गीत के साथ अकाउस्टिक का एक दुर्लभ मिश्रण है। लोगों की भाषा से जुड़ी बाधाओं को तोड़ने में सक्षम करने के लिए ट्रेल की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह एंथम लोगों को अपनी अनूठी कहानियों, विचारों और राय को बिना किसी बाधा के शेयर करते हुए सिंगल कम्युनिटी के रूप में साथ आने का आग्रह करता है। एंथम के लिए वीडियो को लॉकडाउन के दौरान सोचा गया और शूट किया गया। इसमें ट्रेल के प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाने वालों को फीचर किया गया है। इ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के छह में से पांच क्षेत्र अब वाइल्ड पोलियो से मुक्त

चित्र
अफ्रीका में रोटरी के तकरीबन 32,000 सदस्यों ने धनराशि जुटाने एवं पोलियो के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर, दुनिया भर की सरकारों के साथ काम कर, स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन के प्रयासों द्वारा क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया भर में रोटरी के सदस्यों ने पोलियो उन्मूलन में योगदान देने के लिए अपना समय और पैसा दान में दिया है, पोलियो उन्मूलन संगठन की मुख्य प्राथमिकता रही है। नयी दिल्ली : रोटरी और ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनीशिएटिव (जीपीईआई- विश्वस्तरीय पोलियो उन्मूलन पहल) में इसके साझेदारों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अफ्रीकी क्षेत्र को अब वाइल्ड पोलियो वायरस से मुक्त घोषित कर दिया गया है। नाइजीरिया को चार साल बाद यह उपलब्धि प्राप्त हुई है, जो अफ्रीका में पोलियो के मामलों में युक्त आखिरी देश था- जीपीईआई साझेदारों, स्थानीय एवं राष्ट्रीय नेताओं और अफ्रीकी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस प्रयास के दौरान ओरल पोलियो व

दिल्ली-एनसीआर में कार के बाद अब ऊबर ने ऑटो रेंटल शुरू किया

चित्र
नयी दिल्ली । ऊबर भारत में 24/7 ‘ऑटो रेंटल’ सेवा लॉन्च करने वाली भारत की पहली राईडशेयरिंग कंपनी बन गयी है। इस सेवा द्वारा राईडर्स ऑटो एवं उसके ड्राईवर को कई घंटों तक बुक कर सकेंगे और वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक भी सकेंगे। यह सफर उन्हें बिल्कुल वैसा लगेगा, जैसे वो अपने व्यक्तिगत वाहन से सफर कर रहे हों। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो चुकी है तथा देश के 5 अन्य शहरों, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है। ऑटो लाखों भारतीयों के लिए परिवहन का पसंदीदा माध्यम हैं, ऊबर को उम्मीद है कि सामान्य जीवनशैली में यात्रा सेवाएं बहाल होने के साथ वो ऐसे मोबिलिटी समाधान प्रदान कर राईडर का अनुभव बेहतर बना सकेंगे, जो नागरिकों की जरूरत के अनुरूप हों। ऑटो रेंटल राईडर्स को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेंगे। राईडर्स को ज्यादा लचीलापन व सुविधा मिलेगी। वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक सकेंगे और इसके लिए उन्हें बार बार ट्रिप बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेवा द्वारा राईडर्स एक घंटे/दस किलोमीटर के लिए 149 रु. के किफायती शुल्क के साथ अपने हर घंटे का ज्यादा अच्छा उपयोग कर सकेंगे। वो प्

आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली - भोजपुरी के लोकप्रिय रचनाकार जयशंकर प्रसाद द्विवेदी की तीसरी पुस्तक ‘आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण ‘सर्व भाषा ट्रस्ट’ के आभासी मंच पर लाइव किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनी रंजन द्वारा सरस्वती वंदना के हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वभाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने की जबकि मुख्य अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव रहे थे। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन डाॅ. सुमन सिंह द्वारा संपन्न हुआ जबकि मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डाॅ. मुन्ना के पाण्डेय, घाटशिला, झारखंड से डाॅ. रजनी रंजन, सर्वभाषा ट्रस्ट के समन्वयक केशव मोहन पाण्डेय और सुविख्यात भोजपुरी लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने शिरकत की।  सरस्वती वंदना के उपरांत आवरण विमोचन हेतु पुस्तक से गीतों पर आधारित एक विडियो को प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रचनाकार जे पी द्विवेदी जी ने अपनी काव्य-यात्रा से जुड़े कुछ रोचक संस्मरण सुनाये और साथ ही भोजपुरी भाषा के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सबके समक्ष रखी। उसके उपरांत आखर-आखर गीत’ में संकलित ‘बरसेला मेघ जलधार हो’ को लोकगायिका

डॉ. बी०आर० कुमार अग्रवाल बने ‘कैप्सी’ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल समाजसेवा ,पत्रकारिता ,राजनीति तथा देश की अनेक एनजीओ के अलावा सामाजिक कल्याणकारी संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। आप उत्तर मुंबई से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारों / समाचार पत्रों की संस्था में आप नेशनल वाइस प्रेजिडेंट के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई - निजी सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल को सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कैप्सी की महाराष्ट्र शाखा का पुनर्गठन किया गया है। सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई की नई कार्यकारिणी में डॉ. बी.आर. कुमार अग्रवाल को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि बजरंग यादव को समन्यक बनाया गया है। इसके अलावा दर्शन सिंह, कैप्टन उत्तम पी. पाटिल, मनोज कुमार सिंह व प्रदीप भुजाने उपाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह महासचिव, स्त्यानी बर्देकर उपमहासचिव, सुखदीप सिंह अरोरा, विकास अग्रवाल, सचिन करखेले सचिव तथा मकरंद

सीडीएसएल ने मार्जिन ट्रांजेक्‍शंस के लिए मार्जिन प्‍लेज/मार्जिन अनप्‍लेज दरों में 91% तक की कमी की

चित्र
नयी दिल्ली : सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने फरवरी, 2020 के अपने परिपत्र के जरिए मार्जिन प्‍लेज के नये सिस्‍टम को लागू करने के लिए आदेश दिया था, जिसमें निवेशक के खाते में पड़े शेयर्स को ट्रेडिंग सदस्‍य के पास प्‍लेज किया जायेगा और वहां से क्लियरिंग सदस्‍यों एवं क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को। इस सिस्‍टम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मौजूदा अध्‍यादेशित जोखिम नियंत्रण प्रणाली के अनुसार, निवेशक के खाते से सिक्‍योरिटीज को मार्जिन के लिए क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के यहां प्‍लेज करने के उद्देश्‍य से ट्रेडिंग सदस्‍यों या क्लियरिंग सदस्‍यों को ट्रांसफर करने की कोई जरूरत न हो।  वर्तमान में, सीडीएसएल द्वारा प्रत्‍येक प्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु. /- और अनप्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु./- लिया जाता है। मार्जिन प्‍लेज और मार्जिन रीप्‍लेज सिस्‍टम में बाजार प्रतिभागियों द्वारा भी 12 रु./- प्रति ट्रांजेक्‍शन दिया जा रहा था, जो कि 1 अगस्‍त, 2020 से प्रभावी नये विनियमनों के अनुसार एक अनिवार्य आवश्‍यकता है।  सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नेहल वोरा ने बताया, ''हमने ब्रोकिंग कम्‍यून

बंधन बैंक के 5 वर्ष पूरे सफलता के पथ पर अग्रसर

चित्र
नयी दिल्ली : समाज के बैंकिंग सुविधाविहीन एवं अपर्याप्‍त सेवापोषित क्षेत्रों की आवश्‍यकताएं पूरी करने पर केंद्रित वैश्विक बैंक,बंधन बैंक के परिचालन के सफल पांच वर्ष 23 अगस्‍त को पूरे हो गए हैं । जून 2015 में, बंधन ग्रुप को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वैश्विक बैंक की स्‍थापना हेतु मंजूरी दी गयी। बंधन ग्रुप, भारत के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी सेवावंचित एवं अल्‍पसेवित क्षेत्रों की वित्‍तीय आवश्‍यकताएं पूरी करता है। लगभग दो दशकों से, बंधन ग्रुप गरीबों को समयानुकूल माइक्रोक्रेडिट उपलब्‍ध कराकर भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्‍थान के लिए अथक प्रयास करता रहा है। समावेशी बैंकिंग पर प्रमुखता से जोर देने वाले, बंधन बैंक को बैंक लाइसेंस मिल जाने से इसे स्‍वयं को मजबूत और ग्रैन्‍यूलर रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी के रूप में बदलने और बड़े पैमाने पर रिटेल डिपॉजिट्स संग्रहित करने में मदद मिली। इससे इसके ग्राहकों को पैसा बचाने की आदत डालने में मदद मिली और बैंक अपने उधारकर्ताओं के लिए ब्‍याज दर कम करने में सक्षम हो सका। बैंक बनने के बाद, बंधन बैंक भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुका है और इसकी 4,559 ब

ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बढ़ा सकेंगे अपना कारोबार

चित्र
नयी दिल्ली : मेकमायट्रिप ने ट्रैवल एजेन्ट्स के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म मायपार्टनर,लॉन्च किया है, जो उन्हें यात्रियों को यात्रा का सुगम एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा। यह सहज एवं यूज़र-फ्रैंडली प्लेटफॉर्म,ऑफलाईन स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स को ऑनलाईन ट्रैवल इन्वेंटरी की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। मायपार्टनर,प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपने उपभोक्ताओं को यात्रा के बेहतरीन विकल्पों,कस्टमाइजे़शन, पर्सनलाइजे़शन आदि उपलब्ध करा सकेंगे और उनके लिए यात्रा की बुकिंग को बेहद आसान बना सकेंगे। कोविड-19 महामारी के बीच महानगरों एवं छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते यात्रियों के व्यवहार में ज़बरदस्त बदलाव आया है, वे यात्रा संबंधी फैसलों और अन्य जानकारी के लिए ऑनलाईन माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं। तेज़ी से विकसित होते इस वातावरण में ज़रूरी है कि स्थानीय, ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स न्यू नॉर्मल के इस दौर में यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटलीकरण को अपनाएं, ताकि वे यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें। सभी ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अपनी रोज़मर्रा की बुकिंग प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को अप

हत्यारों को गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवज़ा,पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार

चित्र
प्रशासन घटना स्थल नवादा चौराहे पर भारी संख्या में पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात कर गंभीरता दिखाने का प्रयास कर रहा है. पर जिलाधिकारी या पुलिस कप्तान जैसे बड़े अधिकारियों में से किसी का मौके पर नहीं पहुंचना सवाल उठता है कि एक जनप्रतिनिधि मार दिया जाता है और जिले का प्रशासन संवेदना प्रकट करना भी जरूरी नहीं समझता है. बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की चिता की आग अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि नवादा में दो बेटियों और एक बेटे के पिता 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव की सामंतों द्वारा हत्या से वंचित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज़मगढ़ / रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत सुरेंद्र यादव के गांव नवादा का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की. मंच ने दलितों और पिछड़ों पर बढ़ते हमलों और हत्या की घटनाओं को फासीवादी–सामंती विस्तार बताया. प्रतिनिमण्डल में मसीहुद्दीन संजरी, सालिम दाउदी, विनोद यादव, उमेश कुमार, राहुल सिंह, अरविंद शामिल थे.  परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव तेरहीं भोज से वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव से करीब चार सौ मीटर पर स्‍थित नवादा चौराहे पर पहुंचे पहले से घात लगाए हत्यारों न

गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे 

चित्र
सुषमा भंडारी   गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे   जीयेंगे धरती की खातिर धरती पर मिट जाएंगे वंदे मातरम मातरम्  जान से प्यारा हमें तिरंगा उंचा ही लहरायेगा वन्देमातरम का ये नारा अधरों पर मुस्काएगा शीश कटे तो कट जाए पर झन्डा न झुक पायेगा वंदे ------- तिलक लगाकर इस माटी का आगे बढते जायेंगे दुश्मन हों या घर के भेदी सब से लड़ते जायेंगे विश्व गुरु है भारत अपना सबको ये बतलायेंगे वंदे------- गाँधी सुभाष और भगत सिंह ने आजादी दिलवाई है सुखदेव, आजाद झूल गए तब ये धरोहर पाई है जाति- धर्म का भेद नहीं ये धरती सब की माई है वंदे -------- दुश्मन की ललकार सदा ही आगे बढ़कर सुनते हैं  हिन्दुस्तान हमारा है जो आँख उठाए धुनते है स्वप्न सदा ही प्रेम - भाव के हम तो नितदिन बुनते हैं वंदे मातरम्  वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम....   सब अकेले हो गये   गीत अपने गाँव के मैं  गाउँगी क्या अब भला आम-पीपल और बरगद सब अकेले हो गये धूप की अठखेलियाँ बस सूनी राहें देखती  धुंधली नजरें , वृद्ध लाठी  सब अकेले हो गये पंछियों की बोलियाँ भी लाये न मेहमान को जा बसे हैं अब नगर में  सब अकेले हो गये भोर की किरणें सुहानी

ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय परिषद (National Council ) का गठन

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय परिषद का गठन किया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय परिषद का काम होगा कि वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के संबंध में नीतियों,कार्यक्रमों,कानून और परियोजनाओं के निर्माण पर केंद्र सरकार को सलाह देना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समानता और पूर्ण भागीदारी हासिल करने के लिए बनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभाव की निगरानी और मूल्यांकन करना;  ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से संबंधित मामलों से जुड़े सभी सरकारी विभागों और अन्य सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों की समीक्षा और समन्वय करना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की शिकायतों का निवारण करना और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए ऐसे ही अन्य कार्यों को पूरा करना। परिषद के अन्य सदस्यों में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के प्रतिनिधि,ट्रांसजेंडर समुदाय के पांच प्रतिनिधि, एनएचआरसी और एनसीडब्ल्यूके प्रतिनिधि, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत

IAF मोबाइल एप्लिकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ

चित्र
नयी दिल्ली - वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के रूप में वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा। ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप आईएएफ में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। यह आईएएफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से जुड़ा है। यह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।

फिल्म लाइब्रेरी का काम कोरोना की वजह से अब 2023 से

चित्र
जयपुर:   ' जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट '  के द्वारा घोषित "वर्ल्डस लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी" की तैयारियों के लिए कोरोना महामारी एक बहुत बड़ा झटका है. इस साल फिल्म लाइब्रेरी के फंड जुटाने की तमाम गतिविधियां कोरोना महामारी के कारण पिछले छ: महीने से रुकी हुई है. ऐसे में फिल्म लाइब्रेरी का प्रथम राउंड का फाउंडेशन स्टोन आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है. या  दूसरे राउंड के फाउंडेशन स्टोन के साथ  2023  में ये कार्य फिर से शुरू किया जा सकेगा. 2023 से पहले अब फिल्म लाइब्रेरी के लिए सरकार से फंड मिलने पर कार्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा.  हालांकि फिल्म कलेक्शन का कार्य अनवरत जारी रहेगा. आर्थिक सहयोग और जमीन के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार एक प्रपोजल जल्दी ही सब्मिट किया जावेगा. इसके लिए सरकार के साथ प्रथम राउंड की बातचीत हो चुकी है. कोरोना महामारी के चलते  ' जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट '  द्वारा और वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी के तहत आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टीवल "वर्ल्ड्स रिकॉर्ड फिल्म फेस्टीवल"

नारायण सेवा संस्थान असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1000 परिवारों को करेगा भोजन सामग्री का वितरण

चित्र
गुवाहाटी ,असम प्रांत में बाढ़ का कहर झेलने वाले 1000 परिवारों को नारायण सेवा संस्थान की ओर से भोजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। यह सामग्री लाछोन गांव (तिनसुकिया), लाईबिल शिवसागर और मिरीपोठार (जोरहाट) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे वितरित की जाएगी। संस्थान अब तक 1000 परिवारों में से 200 परिवारों को सहायता प्रदान कर चुका है। एनएसएस ने कोविड -19 और लाॅकडाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने और बाढ़ प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से जोमाटो कंपनी का सहयोग लिया। असम में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए, एनएसएस ने अपने बाढ़-राहत अभियान के माध्यम से राशन किट वितरित किए, जिसमें सूखे खाद्य पदार्थ, खाने के लिए तैयार भोजन के पैकेट, सूखा नाश्ता, बिस्कुट के पैकेट, नमकीन, दूध पाउडर और पीने का पानी शामिल हैं। इसके अलावा, संस्थान ने एक अतिरिक्त पहल करते हुए किट में हाइजीन आइटम भी रखे। इनमें कोविड-19 संकट को देखते हुए महिलाआंे के लिए साबुन और सैनिटरी नैपकिन को भी शामिल किया गया। समाज सेवा के उद्देश्य से, नारायण गरीब परिवार योजना के तहत राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र मे

आईआईएम उदयपुर में दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत, कॅरियर में शानदार बदलाव का भरोसा

चित्र
उदयपुर , इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने एक गरिमापूर्ण समारोह में अपने दो साल के एमबीए प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद आगामी 2020-2022 बैच के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 375 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। डिजिटल तौर पर आयोजित समारोह में गोल्डमैन सैक्श इंडिया के चेयरमैन और सीईओ श्री संजय चटर्जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह और संस्थान की एकेडेमिक डीन प्रो. रेजिना सुल्ताना, फैकल्टी सदस्य और नए बैच के छात्रों ने भी इस समारोह में भागीदारी निभाई। 2022 के बैच को संबोधित करते हुए गोल्डमैन सैक्श इंडिया के चेयरमैन और सीईओ श्री संजय चटर्जी ने अपनी काॅर्पोरेट यात्रा को दर्शाते हुए कहा, ‘‘अपने जीवन के अगले दो वर्षों का स्वागत करने के लिए आप सब तैयार रहिए, क्योंकि ये दो साल आपके जीवन में जबरदस्त बदलाव लाने वाले साबित होने वाले हैं, जब आप एक नागरिक से एक कॉर्पोरेट नागरिक, फिर हमारे देश के जिम्मेदार नागरिक और इसके बाद दुनिया के दायित्वपूर्ण नागरिक बन जाएंगे। यही वो वक्त है जब आपको अपने आचरण पर भी

आजमगढ़ दलित परिवार पर हमला ,दबंग बेख़ौफ़

चित्र

उत्तराखंड का विकास राजनैतिक उदासीनता का शिकार

चित्र

लाजपत नगर सब वे को कूड़ा दान बना डाला

चित्र

मसरख छपरा अरना पंचायत मुखिया ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाँटी

चित्र

गाँधी परिवार से होगा अगला कांग्रेस President ?? Election लड़ेगी उत्तराखंड में AAP

चित्र

EWS के छात्रों को सरकारी नौकरी में आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट की मांग

चित्र

एमजी मोटर्स ने भारत में लॉन्च की अपनी प्री-लव्ड कार ‘एमजी रीएश्योर’

चित्र
गुरुग्राम : एमजी ग्राहकों के विश्वास और अनुभव को मजबूती देने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सर्टिफाइड प्री-लव्ड कार वर्टिकल ‘एमजी रीएश्योर’ लॉन्च किया है। एमजी रीएश्योर का उद्देश्य अपने डीलरशिप पर एमजी ग्राहकों को एमजी कारों के लिए तुरंत और बेस्ट वैल्यू प्रदान करना है। प्री-लव्ड वाहनों का आकलन 160+ क्वालिटी चेक्स से गुजरेगा ताकि प्रमुख निरीक्षण मानकों को सुनिश्चित किया जा सके और वाहनों में रीसेल से पहले सभी आवश्यक मरम्मत की जाए।  टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत एमजी पुराने वाहनों के मूल्य निर्धारण के लिए एक मेथोडिकल इवैल्यूएशन करेगा। एमजी मालिक अपनी एमजी कारों को नए एमजी वाहन के लिए एक्सचेंज करने के लिए बिना किसी बाध्यता के भी अपने वाहन बेच सकेंगे।  एमजी मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एमजी रीएश्योर के लॉन्च पर कहा, “एमजी रीएश्योर प्रोग्राम के माध्यम से हम पूरे भारत में एमजी कारों के लिए बेस्ट रीसेल वैल्यू के लिए ट्रांसपेरेंसी, स्पीड, पीस ऑफ माइंड और एश्योरेंस का विस्तार करने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। यह प्रोग्राम हमारे रीएश्य

फ्रंट-रनिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अमेजन पर अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक ऑफर

चित्र
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन से पहले ग्लोबल टॉप-2 टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक पेशकश लेकर आया है। इससे कंज्यूमर्स को अपने टीवी देखने के अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर 24 अगस्त से 25 अगस्त 2020 के बीच उपलब्ध होंगे। TCL 43 "P8 & 55" P8: ये टीवी 4K अल्ट्रा एचडी (3860 x 2160) पैनल के साथ 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। स्मार्ट टीवी होने के कारण यह कई स्मार्ट फीचर भी लाता है, जिसमें एचडीआर, एआई-गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट+ टी-कास्ट, ब्लूटूथ और एंड्रॉइड 9.0 शामिल हैं, जो देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देते हैं। दो वैरिएंट 43 इंच और 55 इंच पर ऑफ़र उपलब्ध है जो अब क्रमशः 24,799 रुपए और 34,499 रुपए कीमत पर उपलब्ध हैं। TCL 55 ”P8S: इस TCL 4K UHD टीवी के साथ इसके 3,840 x 2,160 पिक्सल के कारण वास्तव में इमर्सिव देखने का अनुभव मिलता है जो लाइट के सभी शेड्स दिखाता है। बिल्ट-इन गूगल सहायक और टीसीएल के इंटिग्रेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफ़ॉर्म से इनेबल्ड यह टीवी सभी हाई-टेक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। ऑफर के तहत 55 इंच क