14 अगस्त को वन ऑन वन-अनलॉक्ड का ऑनलाइन प्रीमियर होगा

नयी दिल्ली : पेटीएम इनसाइडर ने हाल ही में घोषणा की है कि फ्रंट एंड सेंटर थिएटर अपना अगला प्ले ‘वन ऑन वन-अनलॉक्ड’ लेकर आ रहा है, जिसे रेज प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। डिजिटल माध्यम से लोगों को थिएटर का अनुभव मुहैया कराने वाला फ्रंट एंड सेंटर इस प्ले में 9 विभिन्न प्लेराइट की मदद से 10 अलग-अलग मोनोलॉग प्रदर्शित करेगा। 14 अगस्त को वन ऑन वन-अनलॉक्ड का ऑनलाइन प्रीमियर होगा। इसका टिकट 499 रुपए में प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होगा। 



लॉकडाउन ने हम सभी को विभिन्न प्रकार से प्रभावित किया है- आत्मविश्लेशी, ज्ञानवर्धक, चिड़चिड़ा, गुस्सैल, अकेला। 9 बेहतरीन प्लेराइटर- अभिषेक मजूमदार, अधीर भट, आकर्ष खुराना, अनु मेनन, अशोक मिश्रा, हुसैन दलाल, पूर्व नरेश, राघव दत्त, राहुल दा कुन्हा ने अपने 150 दिनों के शारीरिक न सही मानसिक अकेलेपन के अनुभवों को अपने नजरिए से लिखा है। इन मोनोलॉग के माध्यम से हमें विभिन्न किरदारों से मिलने का मौका मिलेगा, उत्तेजित हवलदार, एक आइसोलेटेड हिप्पी, अपने फ्लैट में कैद एक अभिनेत्री, स्पष्ट बोलने वाला एक हॉस्पिटल इंटर्न, शराब की लत वाला एक दार्शनिक, नई दोस्ती कायम करती एक युवा महिला, एक चिंतित मां, मदरसे में रहने को मजबूर एक स्वछंद लड़का, क्वारंटीन सेंटर में एक कंपाउंडर, एक चिड़चिड़ा केबल टीवी रिपेयर करने वाला। इन कहानियों में हास्य से लेकर दिल खुश करने वाले और कुछ बेहतरीन लम्हों की कल्पना की गई है।


वन ऑन वन-अनलॉक्ड को कुछ बेहतरीन निर्देशकों द्वारा निर्देशित किया गया है- आकर्ष खुराना, आनंद तिवारी, गुरलीन जज, नादिर खान, रजित कपूर, शिखा तलसानियां, सुकांत गोयल और क्यू। इसकी टैलेंटेड कास्ट में अहाना कुम्रा, अनु मेनन, गगन देव रायर, हुसैन दलाल, जॉय फर्नाडीज, नील भूपालम, राघव दत्त, रजित कपूर, सीमा बिश्वास, वेरॉनिका गौतम। ट्वेल्व एंग्री ज्यूरर्स, द सिद्धूस ऑफ अपर जुहू, लव लेटर्स, क्लास ऑफ 84 और हाईवे जैसे देश के कुछ लोकप्रिय प्ले प्रोड्यूज करने वाले रेज प्रोडक्शन ने इस प्ले को प्रोड्यूज किया है। रेज प्रोडक्शन का पहला प्ले 1992 में ‘आर देयर टाइगर्स इन कॉन्गो’ था। इसके बाद से इसने न सिर्फ भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, हॉलैंड, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्री लंका, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिकार में भी प्ले का प्रोडक्शन किया है। 


इस पर बात करते हुए रेज प्रोडक्शन के राहुल दा कुन्हा ने कहा कि “वन ऑन वन-अनलॉक्ड की खाशियत है कि यह थिएटर, टेक्नोलॉजी, काविड जैसी थीम और 22 प्लेराइटर, एक्टर, और डायरेक्टर के मिश्रण लॉकडाउन की कहानियों को प्रदर्शित करता है। इस दौर में प्रेरणा और अकेलेपन दोनों ही देखने को मिली हैं।” इसके बारे में आगे बात करते हुए रेज प्रोडक्शन के रजित कपूर ने कहा कि “यह शो लॉकडाउन के बारे में बेहतरीन क्रिएटिव दिमागों से निकले विभिन्न नजरिए पेश करता है।”


पेटीएम इनसाइडर (आईपी व पार्टनरशिप) लाइव एंटरटेनमेंट, बिजऩेस हेड वरुण खरे ने कहा कि “हम रेज प्रोडक्शन के वन ऑन वन सफल सीरीज के तीसरे एडिशन को प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं। यह कहानियां खास, हास्यादपद, दिल तोड़ने वाली और उत्साहवर्धक हैं। हम ओपनिंग के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि यह ऑनलाइन हाउसपैक होगा।”


पेटीएम इनसाइडर भारत का उभरता हुआ एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसमें ताजा फिल्मों के टिकट लिए जा सकते हैं और साथ ही डिजिटल ईवेंट का अनुभव लिया जा सकता है। कंपनी ने अब देशभर के 65 हजार ईवेंट कवर किए हैं और इसके माध्यम से 11 लाख टिकटों की बिक्री की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले